Bigg Boss 13: हाथापाई तक पहुंची सिद्धार्थ-रश्मि की लड़ाई, अरहान की फटी शर्ट

बिग बौस सीजन 13 जबसे शुरू हुआ है तब से ही घर में आए दिन कोई ना कोई नया हंगामा खड़ा हो जाता है और यही कारण है कि दर्शकों को ये सीजन काफी पसंद आ रहा है और बाकी सीजन के मुकाबले बिग बौस का सीजन 13 सबसे सफल सीजन रहा है. इस सीजन में हर चीज भरपूर देखने को मिली है फिर चाहे वे पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल का दर्शकों को एंटरटेन करना हो या फिर रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई हो. असीम और पारस का टास्क के दौरान गेम प्लैन भी काफी दिलचस्प दिखाई दिया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ की एंट्री होते ही टूटा शहनाज का दिल, पारस ने की ऐसी हरकत

सिद्धार्थ और रश्मि के बीच होगी भयंकर लड़ाई…

इस सीजन के होस्ट सलमान खान ने भी घर में रह रहे सदस्यों की जमकर क्लास लगाई और शायद इस वीकेंड के वौर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. बिग बौस के मेकर्स ने आज के एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें दो पुराने दुश्मनों के बीच फिर से लड़ाई होती दिखाई देने वाली है. जी हां आज के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच काफी भयंकर लड़ाई दर्शकों को देखने मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर में दोबारा होगी सिद्धार्थ शुक्ला की एंट्री, ऐसे गले लगा लेगीं शहनाज गिल

सिद्धार्थ और अरहान के बीच होगी हाथापाई…

लड़ाई के चलते ही रश्मि देसाई सिद्धार्थ के ऊपर चाय फेंक देंगी और इसी वक्त सिद्धार्थ भी अपनी चाय इन पर फेंक देंगे. इसके बाद सिद्धार्थ का गुस्सा सांतवे आस्मान पर पहुंच जाएगा और जैसे ही अरहान लड़ाई के बीच में आएंगे तब सिद्धार्थ उन्हें भी शर्ट से पकड़ कर अपनी तरफ खीचेंगे जिससे की अरहान की शर्ट फट जाएगी. इस दौरान सिद्धार्थ की दोस्त शहनाज गिल सिद्धार्थ को शांत करती नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: विशाल पर फूटेगा रश्मि देसाई का गुस्सा, भद्दे कमेंट से भड़की

“मैं शो से ऊपर खुद को रखूंगी…”

इसके बाद रश्मि देसाई सलमान खान को ये कहती दिखाई देंगी कि ‘’अगर ऐसे 2 कोड़ी की सोच रखने वाला आदमी मुझे ऐसे बोलेगा को मैं शो से ऊपर खुद को रखूंगी.” अब देखने वाली बात ये होगी सलमान खान आज के एपिसोड में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ की लड़ाई को लेकर क्या एक्शन लेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ की संगीत सेरेमनी बर्बाद करने के लिए नई चाल चलेगी ‘वेदिका’, पढ़ें खबर

Bigg Boss 13: घर में हुई पारस की धमाकेदार एंट्री, रश्मि के सामने फिर खुली अरहान की पोल

बिग बौस के घर में हर कोई अपने आप को कैप्टन के रूप में देखना चाहता है और इसीलिए सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने सर से एड़ी तक का जोर लगाया कि वे घर के अगले कैप्टन बन पाएं. कैप्टेंसी टास्क बीबी पोस्ट औफिस के चलते घर में खूब हंगामा देखने को मिला जिसके बाद बिग बौस ने 4 सदस्यों को एक और टास्क दिया जिसमें वे सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा के इशारों पर नाचते दिखाई दिए जो कि सीक्रेट रूम में बैठ कर घरवालों को आदेश दे रहे हैं. इस 4 सदस्यों के नाम हैं, असीम रियाज, रश्मि देसाई, शेफाली जरीवाला और विकास गुप्ता.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: कैप्टेंसी टास्क के चलते घर में हुआ हंगामा, असीम के खिलाफ हुए ये सेलेब्स

सिद्धार्थ और पारस ने नचाया घरवालों को अपने इशारों पर…

कठपुतली टास्क के दौरान जहां एक तरफ सिद्धार्थ और पारस ने असीम और शेफाली जरीवाला को आपस में भिड़वाया तो वहीं दूसरी तरफ रश्मि देसाई को जोकर का मेकअप कर असीम और शैफाली की मिमिकरी करने को कहा. इस टास्क के दौरान पारस ने रश्मि देसाई को उनकी दोस्त माहिरा शर्मा से मांफी मांगने का कहा और तभी असीम रियाज और रश्मि को शहनाज की भरपूर तारीफ करने का भी आदेश दिया. इसी के चलते शहनाज आपने आंसू रोक ना पाई और ये कहते हुए रो पड़ीं की वैसे तो हर कोई उनसे दूर रहता है पर टास्क के चलते हर कोई उनकी झूठी तारीफें कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: झगड़े के बाद बढ़ीं नजदीकियां, मधुरिमा ने किया विशाल को Kiss

पारस खोलेंगे सबकी पोल…

बिग बौस शो के मेकर्स ने आप के एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें पारस छाबड़ा घर के अंदर धमाकेदार एंट्री मारते दिखाई दे रहे हैं और साथ ही सभी कंटेस्टेंट की पोल खोलते नजर आ रहे हैं. बीते दिनों अरहान खान ने रश्मि देसाई को लेकर एक बात कही थी कि एक समय पर रश्मि बिल्कुल रोड़ पर आ गईं थी और उनका बैंक अकाउंट भी बिल्कुल खाली हो गया था तो अरहान खान ने उनकी काफी मदद की थी. पारस छाबड़ा ने सबसे पहले आते ही रश्मि के सामने इस बात की पोल खोली की अरहान ने उनके लिए ये सब बोला है तभी यो सब सुनते ही रश्मि को अरहान पर काफी गुस्सा भी आया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सलमान ने खोली अरहान की पोल, फूट फूट कर रोईं रश्मि देसाई

कौन होगा घर का अगला कैप्टन…

इसी के साथ पारस विशाल आदित्य सिंह पर भी गुस्सा होते दिखाई दिए की उनकी गैरमौजूदगी में वे माहिरा के साथ कुछ ज्यादा ही नजदीकियां बढ़ा रहे थे. अब देखने वाली बात ये होगी की पारस छाबड़ा के आने से घर में और कौन कौन से हंगामे दर्शकों को देखने को मिलने वाले हैं और कौन होगा घर का अगला कैप्टन.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट की वजह से टूटी रश्मि देसाई की उंगली, क्या छोड़ेंगी शो?

Bigg Boss 13: कैप्टेंसी टास्क के चलते घर में हुआ हंगामा, असीम के खिलाफ हुए ये सेलेब्स

बिग बौस का लास्ट एपिसोड हर रोज की तरह काफी हंगामों भरा रहा. बीते एपिसोड में बिग बौस ने सभी घरवालों को कैप्टेंसी टास्क दिया जिसका नाम था बीबी पोस्ट औफिस. इस टास्क में कुछ कंटेंस्टेंस के घर से चिट्ठियां आईं थी और चिट्ठी आई है गाना बजते ही सभी घरवालों को इस कंटेस्टेंट के पोस्ट बौक्स का पास जाकर वो चिट्ठी लेनी है पर उस चिट्ठी के साथ कुछ खाली कागज़ भी आए. उसके बाद जिस भी सदस्य के पास उस कंटेस्टेंट के घर से आई चिट्ठी होगी वो उसका फैसला होगा कि उस कंटेस्टेंट को वापस देनी है या फिर वहीं मौजूद एक मशीन के जरिए फाड़ देनी है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: झगड़े के बाद बढ़ीं नजदीकियां, मधुरिमा ने किया विशाल को Kiss

विकास गुप्ता ने फाड़ी रश्मि की चिट्ठी…

इसी के चलते अगर वे कंटेस्टेंट इस सदस्य को चिट्ठी वापस कर देता है तो वो कैप्टन बनने का एक मौका छोड़ देगा पर अगर वे कंटेस्टेंट चिट्ठी फाड़ देता है तो वे कैप्टन बन सकता है. इसी दौरान रश्मि देसाई की चिट्ठी हिंदुस्तानी भाऊ को मिली और उन्होनें ये फैसला किया कि वे रश्मि को चिट्ठी देंगे पढ़ने के लिए पर जैसे ही भाऊ रश्मि को चिट्ठी दे रहे थे इतने में विकास गुप्ता ने उनके हाथ से चिट्ठी छीन कर फाड़ डाली जिस पर रश्मि को काफी बुरा लगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सलमान ने खोली अरहान की पोल, फूट फूट कर रोईं रश्मि देसाई

असीम ने तोड़ा माहिरा का दिल…

इस दौरान जब असीम  के घर की चिट्ठी माहिरा शर्मा को मिली तो उन्होनें भी असीम  को चिट्ठी पढ़ने के लिए दे दी पर जब माहिरा की चिट्ठी असीम को मिली को उन्होनें चिट्ठी को फाड़ दिया और कहा कि वे यहां इमोशनली खेलने नहीं आए हैं और वे कैप्टन भी बनना चाहते इसलिए वे माहिरा को चिट्ठी नहीं दे रहे. इस बात पर माहिरा काफी रोईं और उदास दिखाई दीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट की वजह से टूटी रश्मि देसाई की उंगली, क्या छोड़ेंगी शो?

असीम  के इस रवय्ये को देख कर फैंस को माहिरा शर्मा के लिए काफी बुरा लगा और बिग बौस के फैंस ने इसी मुद्दे पर ट्वीटर के जरिए ट्वीट्स भी किए. जिसमें से कुछ ट्वीट्स हैं-

असीम और शेफाली के बीच होने वाली है भयंकर लड़ाई…

अब देखने वाली बात ये होगी की इस कैप्टेंसी टास्क में और कितने कंटेस्टेंटस् के दिल टूटेंगे और सबसे बड़ी बात जो शो के मेकर्स ने आज के एपिसोड के प्रोमो के जरिए हमें बताई है कि आज के एपिसोड में असीम रियाज और शेफाली जरीवाला के बीच जमकर लड़ाई होने वाली है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: नहीं रुक रही सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई, पारस हुए घर से बेघर

Bigg Boss 13: नहीं रुक रही सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई, पारस हुए घर से बेघर

बिग बौस के घर में हर सदस्य अपने आप को कैप्टन के रूप में देखना चाहता है और अगर ऐसा नहीं हो पाता तो वे अपने किसी खास दोस्त को कैप्टन बनाने के पूरी कोशिश करता है. सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज की दोस्ती एस समय पर जितनी गहरी थी उतनी ही गहरी अब दोनों की दुश्मनी होती दिखाई दे रही है. ऐसा कोई टास्क नहीं जाता जब ये दोनो कंटेस्टेंट्स आपस में ना भिड़ें. ऐसा ही कुछ हमें बीते ऐपिसोड के कैप्टेंसी टास्क में देखने को मिला.

ये भी पढ़ें- “पानीपत”: एक खास सोच के साथ बनी फिल्म

सिद्धार्थ ने गुस्से में आ कर असीम को दिया धक्का…

दरअसल बिग बौस ने सभी घरवालों को कैप्टेंसी टास्क दिया जिसका नाम था बीबी जंक्शन. इस टास्क में सभी को अपने अपने बैग एक दूसरे से बचा कर रखने थे और बज़र बजते ही प्लेटफोर्म से ट्रेन की ओर दौड़ना था. इस टास्क के चलते घरवालों के बीच कई लड़ाई झगड़े होते नजर आए, और इसी दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज भी एक दूसरे के आमने-सामने आ गए. असीम और सिद्धार्थ के बीच इस कदर लड़ाई हुई कि सिद्धार्थ ने गुस्से में आ कर असीम को धक्का दे दिया.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर रवि किशन की खूबसूरत बेटी ने इस फिल्म में किया डेब्यू, ट्रेलर हुआ लौन्च

सिद्धार्थ को किया दो हफ्तों के लिए नोमिनेट…

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब इन दोनों के बीच हाथापाई हुई हो, इससे पहले भी दोनो एक दूसरे के साथ हाथापाई कर चुके हैं. इसी के चलते सिद्धार्थ को बल को प्रयोग करने के लिए बिग बौस ने 2 हफ्तो तक नोमिनेट रहने की सजा सुना दी. टास्क के चलते सभी पारस छाबड़ा पर भी काफी गुस्सा होते नजर आए क्योंकि सभी सदस्यों का मानना ये था की पारस टास्क में चीटिंग कर रहे हैं और सही से फैसला नहीं ले पा रहे. इसी बीच पारस की भी काफी सदस्यों से लड़ाई होती दिखाई दी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि के साथ रिश्ते को लेकर भड़कीं अरहान की गर्लफ्रेंड, पुलिस में दर्ज की शिकायत

टास्क को कर दिया गया रद्ध…

गुस्से में आकर रश्मि देसाई के साथ मिलकर कई सदस्यों ने टास्क की कुछ चीजों को नुकसान पहुंचाया और तोड़ फोड़ की तो इसी कारण टास्क को रद्ध कर दिया गया. जब पारस ने सिद्धार्थ से उनकी असीम के साथ लड़ाई की बात की तो सिद्धार्थ ने बताया कि जिस तरह से असीम उनके कान के पास आकर चिल्लाता है तो उनसे बरदाश्त नहीं होता. अब देखने वाली बात ये होगी की इन दोनों की दुश्मनी कहां पर जाकर खत्म होगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि ने की अरहान के साथ शादी की प्लैनिंग, इस कंटेस्टेंट से की दिल की बात

पारस हुए घर से बाहर…

आपको बता दें. बीते एपिसोड में कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा को कुछ दिनों के लिए घर से बाहर कर दिया गया क्योंकि टास्क के चलते उनकी उंगली पर चोट लग गई थी और उसकी सर्जरी के लिए उन्हें घर से बाहर जाना पड़ेगा. इसी दौरान पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल काफी रोती हुईं दिखाई दी और उन्होनें असीम को बताया कि वे पारस से बेहद प्यार करती हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: खतरे में पड़ी सिद्धार्थ की कैप्टेंसी, असीम ने चली ये चाल

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ और असीम ने किया शहनाज का मुंह काला, देखें वीडियो

बिग बौस के घर में आए दिन कुछ ना कुछ नया होता दर्शकों को दिखाई दे रहा है और यही वजह है कि बिग बौस के इतिहास में बिग बौस का सीजन 13 बाकी सीजन के मुकाबले काफी आगे पहुंच गया है और इसका खुलासा खुद बिग बौस ने शो के चलते किया था. बीते वीकेंड के वौर में जहां एक तरफ शो के होस्ट सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट की क्लास लगाई तो वहीं दूसरी तरफ उन्होनें सभी घरवालों के साथ खूब मस्ती मजाक भी किया. इसी के चलते बिग बौस के घर में फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ की स्टार कास्ट यानी कार्तिक आर्यन, भूमी पेडनेकर और अनन्या पांडे ने भी घर के अंदर एंट्री मारी और खूब मस्ती की.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: कैप्टन बनते ही सिद्धार्थ करने लगे रश्मि से Flirting, देखें वीडियो

सिद्धार्थ और असीम ने किया शहनाज का मुंह काला…

इस दौरान घर के अंदर खूब हंगामा होता दर्शकों को देखने को मिला और वे इसलिए क्योंकि सभी कंटेंस्टेंट को बिग बौस द्वारा एक टास्क दिया गया था जिसमें कार्तिक आर्यन घरवालों से कुछ सवाल करेंगे और इसमें से दो लोगों को आपसी सहमति से फैसला लेते हुए किसी एक सदस्य का मुंह काला करना था. इस टास्क में सबसे चौंका देने वाला सीन ये था कि सिद्धार्थ शुकला और असीम रियाज दोनो ने मिलकर आपसी सहमती से पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल को गद्दार कहकर उनका मुंह काला कर दिया.

ये भी पढ़ें- सनी लिओनी बनीं फेसबुक पर ‘मोस्ट एंगेजिंग एक्ट्रेस औफ बौलीवुड’, पढ़ें खबर

सिद्धार्थ ने क्यों मानी असीम की बात…

किसी को भी इस बात की उम्मीद नहीं थी कि सिद्धार्थ शुक्ला असीम रियाज की बात मानते हुए अपनी इतनी अच्छी दोस्त शहनाज गिल का मुंह काला कर देंगे. सिद्धार्थ और शहनाज की खट्टी-मीठी नोंक झोंक दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही थीं पर ऐसे में सिद्धार्थ का असीम की बात मान शहनाज को गद्दार कह उनका मुंह काला करना किसी को भी पसंद नहीं आया. शहनाज खुद इस बात से हैरान थीं कि सिद्धार्थ ऐसा कैसे कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सबके सामने सिद्धार्थ ने किया शहनाज को किस, रश्मि ने दिया ऐसा रिएक्शन

शहनाज कैसे देंगी सिद्धार्थ को जवाब…

दरअसल, जैसे ही कार्तिक आर्यन ने घर के अंदर एंट्री मारी तो शहनाज गिल तो जैसे सांतवे आसमान पर थीं और ऐसे में कार्तिक आर्यन के सामने ही सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज ने शहनाज गिल का मुंह काला कर दिया. अब देखने वाली बात ये होगी कि शहनाज कैसे सिद्धार्थ और असीम के इस हरकत का जवाब देंगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: हौट इंग्लिश टीचर बनीं पंजाब की कैटरीना कैफ, उड़े सिद्धार्थ के होश

Bigg Boss 13: सबके सामने सिद्धार्थ ने किया शहनाज को किस, रश्मि ने दिया ऐसा रिएक्शन

इन दिनों बिग बौस सीजन 13 काफी एंटरटेनिंग होता दिखाई दे रहा है. जहां एक तरफ दर्शकों को लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कंटेस्टेंट्स के मन में एक दूसरे के लिए बढ़ता प्यार भी सामने आ रहा है. हाल ही में असीम रियाज को हिंमाशी खुराना से प्यार हुआ था तो वहीं सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का रिश्ता भी गहरा होता दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: हौट इंग्लिश टीचर बनीं पंजाब की कैटरीना कैफ, उड़े सिद्धार्थ के होश

फिर से दिखा शहनाज और सिद्धार्थ का प्यार…

जब से शो के होस्ट सलमान खान ने सिद्धार्थ और शहनाज को बताया है कि उनकी दोस्ती को घर के बाहर काफी किया जा रहा है तभी से ही दोनों ने एक दूसरे के साथ सारे गिले शिकवे दूर कर एक बार फिर एक दूसरे का हाथ थाम लिया था. बीते कुछ एपिसोड्स में जैसे हमें देखने को मिला कि शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला के माथे पर सबके सामने किस किया था. तो वहीं आज के एपिसोड में फिर इन दोनो के बीच का प्यार दर्शकों के सामने आने वाला है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: असीम को हुआ हिमांशी से प्यार, सबके सामने ऐसे करेंगे इजहार

सिद्धार्थ ने किया शहनाज को किस…

हाल ही में बिग बौस शो के मेकर्स ने आज के एपिसोज का एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल एक दूसरे के साथ पिल्लो फाइट कर रहे हैं. उसके बाद सिद्धार्थ शहनाज को पकड़ने उनके पीछे दौड़ते हैं और आखिर में वे शहनाज को पकड़ ही लेते हैं. उसके बाद शहनाज सिद्धार्थ को कहती हैं कि, मैं तुझे बहुत प्यार करती हूं, प्लीज मुझे छोड़ दे. इसके बाद सिद्धार्थ शहनाज को किस करते नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर के अंदर सिद्धार्थ और रश्मि ने किया जमकर रोमांस, देखें वीडियो

ये 6 सदस्य हैं इस हफ्ते नोमिनेटिड…

इसी दौरान किचन एरिया में खड़ी रश्मि देसाई सिद्धार्थ और शहनाज की ऐसी मीठी नोकझोंक को देख काफी खुश होती हैं और वे भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पातीं. आपको बता दें, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 6 सदस्य नोमिनेटिड हैं जिनमे से पारस छाबड़ा, शहनाज गिल, शेफाली जरीवाला, माहिरा शर्मा, आरती सिंह और हिन्दुस्तानी भाऊ का नाम शामिल है. अब देखने वाली बात ये होगी की इस हफ्ते किसका होगा इस घर से सफर खत्म यानी कौन होगा घर से बेघर.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: आखिर क्यों इस कंटेस्टेंट को फैंस ने बताया आतंकवादी, पढ़ें ट्वीट

Bigg Boss 13: असीम को हुआ हिमांशी से प्यार, सबके सामने ऐसे करेंगे इजहार

बिग बौस सीजन 13 के घर में आए दिन कुछ ना कुछ नया दर्शकों को देखने को मिलता रहता है. जहां एक तरफ पिछले हफ्ते घर के अंदर काफी लड़ाई झगड़े हुए वहीं इस हफ्ते घर में प्यार भरा माहौल दिख रहा है. बीते दिनों बिग बौस ने सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के सीरियल ‘दिल से दिल तक’ का एक वीडियो घर की स्क्रीन पर दिखाया और सिद्धार्थ और रश्मि को एक टास्क दिया जिसमें दोनों को एक दूसरे के साथ कुछ रोमांटिक पल बिताने थे और वहीं पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल को उन दोनों के प्यार भरे पल एक मोबाईल में रिकौर्ड करने थे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर के अंदर सिद्धार्थ और रश्मि ने किया जमकर रोमांस, देखें वीडियो

असीम करेंगे हिमांशी के सामने अपने प्यार का इजहार…

सिद्धार्थ और रश्मि ने काफी अच्छे ठंग से बिग बौस का ये टास्क पूरा किया और घर में काफी अच्छे से रोमांस किया. यहां तक की दोनों ने बिग बौस के घर के अंदर बने स्वीमिंग पूल में भी एक दूसरे के साथ रोमांस किया. अगर बात करें असीम रियाज और हिमांशी खुराना कि तो बिग बौस के मेकर्स ने ट्वीटर के जरिए फैंस को बताया कि आज के एपिसोड में असीम हिमांशी के सामने अपने प्यार का इजहार करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: आखिर क्यों इस कंटेस्टेंट को फैंस ने बताया आतंकवादी, पढ़ें ट्वीट

‘अगर प्यार है तो बोल दे ना’…

बीते कुछ एपिसोड्स में दर्शकों को असीम के इस प्यार के बारे में तक पता चला जब शेफाली जरीवाला ने असीम को ये कहा कि, ‘अगर प्यार है तो बोल दे ना’, लेकिन उस समय असीम ने शरमाते हुए कहा कि ‘ऐसा कुछ नहीं है और वो हिमांशी के कुछ नहीं बोलेगा’. लेकिन बिग बौस के मेकर्स से आई जानकारी के अनुसार आज के एपिसोड में असीम आरती सिंह को ये कहते नजर आएंगे कि वो हिमांशी खुराना से प्यार करते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बिग बौस ने दिया घरवालों को ‘शौकिंग इविक्शन’ का नया झटका, ये सदस्य होंगे घर से बेघर

‘क्यूं होता है प्यार, ना तुम जानो ना हम’…

इतना ही नहीं बल्कि असीम हिमांशी के लिए एक गाना भी गाएंगे जिसके नाम है, ‘क्यूं होता है प्यार, ना तुम जानो ना हम’. जैसा कि आप सब को पता है कि हिमांशी खुराना इस बात का खुलासा पहले ही कर चुकी हैं कि वे पहले से ही रिलेशनशिप मे हैं, तो अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर असीम अपने प्यार को पाने के लिए किस हद तक जाएंगे और हिमांशी असीम के प्यार को अपनाएंगी या फिर दोनों घर के अंदर सिर्फ एक दोस्त बन कर ही रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: देवोलीना के बाद इस कंटेस्टेंट पर आया सिद्धार्थ का दिल, की होठों की तारीफ

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ और असीम के बीच आईं शहनाज गिल तो भड़क उठे फैंस, किए ऐसे-ऐसे ट्वीट्स

कुछ दिनों पहले कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच जमकर लड़ाई दर्शकों को देखने को मिली. लेकिन बीते वीकेंड के वौर के बाद ये दोनों फिर से गले लग कर दोस्त बन गए थे. लेकिन एक बार फिर इनकी दोस्ती में दरार पड़ती दिखाई दे रही है. दरअसल बीते एपिसोड में सिद्धार्थ और रश्मि देसाई के बीच काफी लड़ाई झगड़ा हुआ जिसमें असीम नें बीच में आ कर रश्मि के सपोर्ट में बोल कर सिद्धार्थ को लड़ाई खत्म करने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: आखिर कौन 5 सदस्य हुए घर से बेघर होने के लिए नोमिनेटिड, पढ़ें खबर

सिद्धार्थ और रश्मि की लड़ाई के बीच आए असीम रियाज…

जब सिद्धार्थ और रश्मि की लड़ाई के बीच असीम रियाज आए तो सिद्धार्थ को ये बिल्कुल अच्छा नहीं लगा और वे गुस्से में आग बबूला हो गए. इसी दोरान सिद्धार्थ और असीम के बीच लड़ाई काफी बढ़ गई और बात हाथापाई तक जा पहुंची. इसी दौरान सिद्धार्थ शुक्ला का साथ देने पहुंची पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल. शहनाज सिद्धार्थ को ही सपोर्ट करती दिखाई दीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बाहर होते ही अरहान ने किया ये बड़ा खुलासा, क्या होगा रश्मि का रिएक्शन

फैंस को पसंद नहीं आया शहनाज का सिद्धार्थ को सपोर्ट…

यही नहीं बल्कि ‘स्वंयवर’ टास्क के चलते भी जब सिद्धार्श शुक्ला और असीम रियाज का झगड़ा हुआ था तब भी शहनाज ने सिद्धार्थ को ही सपोर्ट किया था. पर लगता है सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई में शहनाज का कूदना दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. इसी मुद्दे पर बिग बौस के फैंस नें उन्हें ट्विटर पर बुरा भला बोलना शुरू कर दिया. चलिए आपको दिखाते हैं कुछ ट्वीट्स…

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल को मिला नया लुक, फोटोज हुईं वायरल

शहनाज को ही नहीं बल्कि सिद्धार्थ शुक्ला को भी मिल रहे हैं ऐसे कमेंट्स…

असीम रियाज के सपोर्ट में उतरे फैंस और किए ऐसे ट्वीट्स…

Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट पर भड़के फैंस, सिद्धार्थ शुक्ला को दिखाया जूता

बिग बौस के घर में आए दिने कुछ ना कुछ अलग और नया दर्शकों को देखने को मिलता ही रहता है. हाल ही में कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को माहिरा शर्मा के साथ हाथापाई करने के लिए बिग बौस नें उन्हें 2 हफ्ते तक नोमिनेट रहनें की सजा सुनाई. अगर बात करें बिग बौस के लक्जरी बजट टास्क बीबी ट्रांसपोर्ट की तो टास्क के दौरान दर्शकों को कंटेस्टेंट के बीच काफी लड़ाई झगड़े देखने को मिले.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस दिन होगी घर के अंदर बहुओं की एंट्री, जानें किसकी लगेगी वाट

सिद्धार्थ नें उड़ाया माहिरा की हार का मजाक…

टास्क के पहले राउंड में सिद्धार्थ की टीम जीत जाती है जिसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का खूब मजाक उड़ाते हैं. टास्क के बीच सिद्धार्थ और उनकी टीम माहिरा के सामनें बैठ जाती है और माहिरा का जमकर मजाक बनाती है. इसी के चलते माहिरा को काफी गुस्सा आता है और वे एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला को अपना जूता दिखाती हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: हिमांशी से लड़ाई के चलते पंजाब की कैटरीना नें कर डाला कुछ ऐसा, पढ़ें खबर

शहनाज गिल माहिरा को कहती हैं कि…

इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला की सबसे अच्छी दोस्त और पंजाब की कैटरीना कैफ यानी कि शहनाज गिल माहिरा को कहती हैं कि, ‘जब दिखाना ही है तो ढंग से दिखा’. लेकिन इस बात का माहिरा पर कोई असर ना पड़ा और उन्होनें लगातार अपना जूता सिद्धार्थ की ओर ही रखा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस वाइल्डकार्ड एंट्री नें उडाए पंजाब की कैटरीना के होश, खोल डाली पोल

माहिरा पर भड़के बिग बौस के फौलोवर्स…

इतना ही नहीं बल्कि माहिरा सिद्धार्थ के सामने काफी बेढंगे तरीके से आवाजें निकालती हैं जिस तरह से लोग कुत्ते को बुलाते हैं जिसके जवाब में सिद्धार्थ बोलते हैं कि,- “उसको घर पे ऐसे बुलाते होंगे”. इस सब के चलते बिग बौस के फैंस माहिरा के इस बिहेवियर से काफी गुस्सा होते दिखाई दिए और सबसे माहिरा के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ लिखना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: एक्स गर्लफ्रेंड शेफाली को देख सिद्धार्थ ने दिया ऐसा रिएक्शन, कह डाली ये बात

चलिए देखते हैं फैंस के कुछ ट्वीट्स-

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें