स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों ‘कार्तिक-नायरा’ की सगाई के बाद संगीत सेरेमनी की तैयारियां चल रही हैं. दूसरी तरफ ‘वेदिका’ भी अपनी चालें चलने से बाज नही आ रही है. वहीं अब संगीत सेरेमनी में ‘वेदिका’ ने ‘नायरा और कार्तिक’ की खुशियों पर ग्रहण लगाने के लिए एक और प्लान बना लिए हैं. आइए आपको बताते हैं संगीत सेरेमनी में क्या करेगी ‘वेदिका’…

‘कार्तिक’ के लिए चली ये चाल

हाल ही में हमने आपको बताया था कि अपकमिंग एपिसोड में ‘वेदिका’ को प्रपोज करेगा. पर दरअसल ‘कार्तिक’ ‘नायरा’ को प्रपोज करने वाला होता है और ‘वेदिका’ अंधेरा का फायदा उठा कर ‘नायरा’ की जगह खड़ी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों ‘कार्तिक’ ने किया ‘वेदिका’ को प्रपोज, क्या करेगी ‘नायरा’

‘नायरा’ को करेगी संगीत सेरेमनी से दूर

अपकमिंग आप देखेंगे कि ‘वेदिका’ ‘नायरा’ से कहेगी कि लैंडलाइन पर कोई फोन आया था और उस फोन पर किसी ने कहा है कि डांसिंग एकाडमी में कुछ गलत हुआ है. ‘वेदिका’ की बातें सुनकर ‘नायरा’ परेशान हो जाएगी और वह जल्द से जल्द डांसिंग एकाडमी जाने की बात करेगी.

क्या संगीत सेरेमनी में पहुंच पाएगी ‘नायरा’


‘वेदिका’ ‘नायरा’ साथ जाएगी और डांसिंग एकाडमी तक जाने के लिए लम्बा रस्ता चुनेगी, जिसके साथ वह ‘नायरा’ के रास्ते में काफी मुश्किलें खड़ी करेगी. जिससे ‘नायरा’ ना तो समय पर डांसिंग एकाडमी पहुंच पाए और ना ही वह अपनी संगीत सेरेमनी पर टाइम पर.

ये भी पढ़े- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ की एंट्री होते ही टूटा शहनाज का दिल, पारस ने की ऐसी हरकत

‘कार्तिक’ होगा परेशान

‘नायरा’ के संगीत सेरेमनी में न पहुंचने से ‘कार्तिक’ के साथ-साथ सभी घरवाले परेशान होंगे और ‘कार्तिक’ ‘नायरा’ को ढूंढने लग जाएगा.

अब देखना ये है कि क्या ‘नायरा’ इन बातों से ‘वेदिका’ की असलियत जान पाएगी और ‘कार्तिक’ की हो पाएगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...