कलर्स टी.वी का सबसे बड़े रीएलिटी शो बिग बौस के सीजन 13 में अब मामला सचमुच गंभीर होता दिखाई दे रहा है. जहां एक तरफ घर में वाइल्डकार्ड एंट्रीज की एंट्री नें दर्शकों को काफी खुश कर दिया है तो वही दूसरी तरफ घर में रह रहे कंटेस्टेंट को इस बात का डर लगा हुआ है कि कब कौन उनकी असलीयत सबके सामने ले आए जो कि अभी तक सब ने सबसे छुपा के रखी हुई है.
हिमांशी खुराना को देख शहनाज गिल के उड़े होश…
इस बात का सीधा असर हमें बीते एपिसोड में देखने को मिला जब पंजाब इंडस्ट्री की जानी मानी मौडल और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना की घर में एंट्री हुई. हिमांशी की एंट्री होती ही पंजाब की कैटरीना कैफ कहे जाने वाली कंटेस्टेंट शहनाज गिल के तो जैसे होश ही उड़ गए. हिमांशी के आते ही शहनाज नें घर के अंदर काफी बवाल मचा दिया और तो और घर छोड़ कर जाने की बात भी कह डाली.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि देसाई को झूठ बोलना पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे सुनाई खरी-खोटी
शहनाज गिल से बात करने से किया साफ इंकार…
जैसे तैसे कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और आरती सिंह के समझाने पर शहनाज गिल शांत हुई और शहनाज नें जब हिमांशी से बात करने की कोशिश की तो हिमांशी नें उनसे बात करने को साफ इंकार कर दिया और कहा कि उनकी मां नें उनहें कसम दी है कि वे शहनाज गिल से बात नहीं करेंगी. खबरों का मानें तो इन दोनों का आपस में वैर काफी समय से चल रहा है और इसका कारण है शहनाज ने हिमांशी की बौडी शेमिंग की थी तो वहीं दूसरी तरफ हिमांशी नें भी उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया था.
हिमांशी खोलेंगी सारी पोल…
घर के अंदर रह रहे कंटेस्टेंट अभी तक इस बात से बेखबर हैं कि आखिर इन दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ था जो इन दोनो नें ऐसा रिएक्ट किया. इसी के चलते बिग बौस के मेकर्स नें एक प्रोमो रिलीज किया जिसमें हिमांशी खुरानी एक एक बात सबको बताती दिखाई दे रही हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि जब घरवालों को इन दोनो की लड़ाई का कारण पता चलेगा तो वे सब कैसा रिएक्ट करेंगे.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss के घर में सिद्धार्थ शुक्ला की एक्स गर्लफ्रेंड की हुई एंट्री, आएगा नया ट्विस्ट
हिमांशी खुराना की शर्त…
बता दें, हिमांशी खुराना नें सबके सामने अपनी एक और शर्ट रखी है कि आगर शहनाज गिल नैशनल टेलिविजन पर उनकी मां से साफी मांग लेती हैं तो वे शहनाज से बात करने को तैयार हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर से बाहर होते ही इस कंटेस्टेट ने किया दिल दहलाने वाला खुलासा