टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पौपुलर शो बिग बौस सीजन 13 काफी रोमांचक होता दिखाई दे रहा है. जहा एक तरफ दर्शकों को लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ घर में होते मस्ती मजाक भी खूब एंटरटेन कर रहे हैं. बीते एपिसोड में घर के अंदर 3 वाइल्डकार्ड एंट्रीज का स्वागत हुआ है जिसमें मधुरिमा तुली, अरहान खान और शेफाली बग्गा शामिल हैं. अरहान खान और शेफाली बग्गा को तो आप जानते ही होगे पर आपको बता दें, मधुरिमा तुली विशाल आदित्य सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड हैं और दोनो के बीच 36 का आंकड़ा है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर में एंट्री के साथ ही शुरू हुई विशाल और मधुरिमा की लड़ाई, देखें Video
असीम सिद्धार्थ की कैप्टेंसी को करेंगें boycott...
हाल ही में बने घर के नए कैप्टन सिद्धार्थ शुक्ला की कैप्टेंसी पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं. जैसे जैसे असीम रियाज सिद्धार्थ के खिलाफ जाते जा रहे हैं वैसे वैसे वे एक भी मौका नहीं छोड़ रहे सिद्धार्थ के खिलाफ चाल चलने के लिए. बीते एपिसोड में असीम विशाल आदित्य सिंह को ये कहते हैं कि अगर सिद्धार्थ हमारा लग्जरी बजट नहीं लौटाते तो वे सब मिलकर घर का कोई भी काम नहीं करेंगे यानी कि सब मिलकर सिद्धार्थ की कैप्टेंसी को boycott कर देंगे.