बिग बौस 13 के फैंस पिछले कुछ वक्त से घर में सिद्धार्थ शुक्ला को काफी मिस कर रहे थे. वहीं घरवालों को भी सिद्धार्थ की कमी महसूस हो रही थी. अगर आप भी सिद्धार्थ के फैंस है तो हम आपके लिए एक गुड न्यूज लेकर आए है. जी हां, सिद्धार्थ आज रात ही बिग बौस के घर में दोबारा एंट्री लेने वाले हैं.
शो के नए प्रोमो में हुआ खुलासा...
कुछ देर पहले ही शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें बिग बौस शहनाज गिल को कन्फेशन रुम में बुलाते है और वहां जाते ही शहनाज खुशी से झूम उठती है क्योंकि अंदर सिद्धार्थ मौजूद थे.
शहनाज हुईं खुश...
शहनाज यहां सिद्धार्थ को गले लगाती है और घर में उनका वेलकम करती है. इस दौरान शहनाज की खुशी देखने लायक होती है उन्हें यकीन ही नहीं होता कि सिद्धार्थ सच में घर में मौजूद है. कन्फेशन रुम के जरिए सिद्धार्थ जैसे ही घर में आते है, असीम रियाज भी काफी खुश दिखते है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: विशाल पर फूटेगा रश्मि देसाई का गुस्सा
रश्मि दिखीं नाखुश...
प्रोमो में रश्मि देसाई की झलक भी देखने को मिलती है जो सिद्धार्थ की वापसी नाखुश नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल