Bigg Boss 13: हौट इंग्लिश टीचर बनीं पंजाब की कैटरीना कैफ, उड़े सिद्धार्थ के होश

पंजाब इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर और बिग बौस सीजन 13 की सबसे फेवरेट कंटस्टेंट शहनाज गिल को शुरू से ही लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस सीजन की सबसे एंटरटेनिंग कंटेंस्टेंट भी शहनाज गिल ही रही हैं. ना सिर्फ दर्शकों ने उन्हे पसंद किया है बल्कि बौलीवुड के भाईजान यानी बिग बौस शो के होस्ट सलमान खान खुद शहनाज से काफी इन्प्रेस हैं. पिछला हफ्ता शहनाज के लिए काफी मुश्किल भरा रहा क्योंकि इस बीच घर के अंदर काफी हंगामा दर्शकों को देखने मिला.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: असीम को हुआ हिमांशी से प्यार, सबके सामने ऐसे करेंगे इजहार

हौट अंदाज में सबकी क्लास लगाएंगी शहनाज…

हाल ही में बिग बौस शो के मेकर्स ने एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल को एक हौट टीचर की भूमिका निभानी है. बिग बौस द्वारा दिए गए इस टास्क का नाम है “बीबी क्लासरूम”. इस टास्क में शहनाज गिल खूब मजे लेती दिखाई देंगी और अपने हौट अंदाज से सबकी क्लास लगाएंगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर के अंदर सिद्धार्थ और रश्मि ने किया जमकर रोमांस, देखें वीडियो

भड़क उठेंगे असीम रियाज और शेफाली जरीवाला…

प्रोमो देख के साफ पता लग रहा है कि शहनाद सबसे पहले अपने करीबी दोस्त पारस छाबड़ा के पास जाएंगी और उनके साथ जमकर फ्लर्ट करेंगी. इसके बाद एक एक करके सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगी और सभी से उनसे जुड़ी नेगेटिविटी के बारे में पूछेंगी. इस दौरान असीम रियाज और शेफाली जरीवाला काफी भड़क जाएंगे और इस टास्क में हिस्सा लेने से साफ मना कर देंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: आखिर क्यों इस कंटेस्टेंट को फैंस ने बताया आतंकवादी, पढ़ें ट्वीट

ये 6 सदस्य हैं इस हफ्ते नोमिनेटिड…

इसी के चलते शहनाज गिल को कोई फर्क नहीं पड़ेगा और वे अपने नौटी अंदाज से टास्क आगे खेलती रहेगी. प्रोमो के हिसाब से असीम रियाज और शहनाज गिस के बीच आज के एपिसोड में काफी ज्यादा लड़ाई होती दिखाई देगी. आपको बता दें, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 6 सदस्य नोमिनेटिड हैं जिनमे से पारस छाबड़ा, शहनाज गिल, शेफाली जरीवाला, माहिरा शर्मा, आरती सिंह और हिन्दुस्तानी भाऊ का नाम शामिल है. अब देखने वाली बात ये होगी की इस हफ्ते किसका होगा इस घर से सफर खत्म यानी कौन होगा घर से बेघर.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बिग बौस ने दिया घरवालों को ‘शौकिंग इविक्शन’ का नया झटका, ये सदस्य होंगे घर से बेघर

Bigg Boss 13: असीम को हुआ हिमांशी से प्यार, सबके सामने ऐसे करेंगे इजहार

बिग बौस सीजन 13 के घर में आए दिन कुछ ना कुछ नया दर्शकों को देखने को मिलता रहता है. जहां एक तरफ पिछले हफ्ते घर के अंदर काफी लड़ाई झगड़े हुए वहीं इस हफ्ते घर में प्यार भरा माहौल दिख रहा है. बीते दिनों बिग बौस ने सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के सीरियल ‘दिल से दिल तक’ का एक वीडियो घर की स्क्रीन पर दिखाया और सिद्धार्थ और रश्मि को एक टास्क दिया जिसमें दोनों को एक दूसरे के साथ कुछ रोमांटिक पल बिताने थे और वहीं पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल को उन दोनों के प्यार भरे पल एक मोबाईल में रिकौर्ड करने थे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर के अंदर सिद्धार्थ और रश्मि ने किया जमकर रोमांस, देखें वीडियो

असीम करेंगे हिमांशी के सामने अपने प्यार का इजहार…

सिद्धार्थ और रश्मि ने काफी अच्छे ठंग से बिग बौस का ये टास्क पूरा किया और घर में काफी अच्छे से रोमांस किया. यहां तक की दोनों ने बिग बौस के घर के अंदर बने स्वीमिंग पूल में भी एक दूसरे के साथ रोमांस किया. अगर बात करें असीम रियाज और हिमांशी खुराना कि तो बिग बौस के मेकर्स ने ट्वीटर के जरिए फैंस को बताया कि आज के एपिसोड में असीम हिमांशी के सामने अपने प्यार का इजहार करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: आखिर क्यों इस कंटेस्टेंट को फैंस ने बताया आतंकवादी, पढ़ें ट्वीट

‘अगर प्यार है तो बोल दे ना’…

बीते कुछ एपिसोड्स में दर्शकों को असीम के इस प्यार के बारे में तक पता चला जब शेफाली जरीवाला ने असीम को ये कहा कि, ‘अगर प्यार है तो बोल दे ना’, लेकिन उस समय असीम ने शरमाते हुए कहा कि ‘ऐसा कुछ नहीं है और वो हिमांशी के कुछ नहीं बोलेगा’. लेकिन बिग बौस के मेकर्स से आई जानकारी के अनुसार आज के एपिसोड में असीम आरती सिंह को ये कहते नजर आएंगे कि वो हिमांशी खुराना से प्यार करते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बिग बौस ने दिया घरवालों को ‘शौकिंग इविक्शन’ का नया झटका, ये सदस्य होंगे घर से बेघर

‘क्यूं होता है प्यार, ना तुम जानो ना हम’…

इतना ही नहीं बल्कि असीम हिमांशी के लिए एक गाना भी गाएंगे जिसके नाम है, ‘क्यूं होता है प्यार, ना तुम जानो ना हम’. जैसा कि आप सब को पता है कि हिमांशी खुराना इस बात का खुलासा पहले ही कर चुकी हैं कि वे पहले से ही रिलेशनशिप मे हैं, तो अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर असीम अपने प्यार को पाने के लिए किस हद तक जाएंगे और हिमांशी असीम के प्यार को अपनाएंगी या फिर दोनों घर के अंदर सिर्फ एक दोस्त बन कर ही रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: देवोलीना के बाद इस कंटेस्टेंट पर आया सिद्धार्थ का दिल, की होठों की तारीफ

Bigg Boss 13: देवोलीना के बाद इस कंटेस्टेंट पर आया सिद्धार्थ का दिल, की होठों की तारीफ

बिग बौस सीजन 13 के पिछले एप्सोड्स में अपने देखा कि कैसे दो जिगरी दोस्त यानी कि सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच काफी ज्यादा लड़ाई हुई और इन दोनों की ये लड़ाई हाथापाई तक पर उतर आई थी. इसी बीच जब पंजाब की कैटरीना कैफ कहे जाने वाली एक्ट्रेस यानी शहनाज गिल ने सिद्धार्थ को सपोर्ट किया था तो बिग बौस के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया था और फैंस ने शहनाज को ट्वीटर पर जमकर खरी खोटी सुनाई थी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ और असीम के बीच आईं शहनाज गिल तो भड़क उठे फैंस, किए ऐसे-ऐसे ट्वीट्स

शेफाली नें किया माहिरा के होठों पर कमेंट…

इन सब लड़ाई झगड़ों के बीच कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना भट्टाचार्या में कुछ प्यार भरे पल भी दर्शकों को देखने को मिले. इन प्यार भरे पलों ने ना सिर्फ सबको एंटरटेन किया बल्कि सिद्धार्थ और देवोलीना के रिश्ते पर भी काफी असर पड़ा. अगर बात करें ‘स्वयंवर’ टास्क की तो उस टास्क में जैसे ही शहनाज ने शेफाली को बुलाकर फल खिलाने को कहा तभी, माहिरा शर्मा बीच में कूद कर उनके आने-जाने और स्टाइल पर कमेंट करने लगी और ये बात शेफाली को बिल्कुल पसंद नहीं आई और शेफाली नें माहिरा के होठों पर कमेंट कर दिया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: आखिर कौन 5 सदस्य हुए घर से बेघर होने के लिए नोमिनेटिड, पढ़ें खबर

सिद्धार्थ ने भी कहा ‘बड़े होठ वाली छिपकली’…

शेफाली के इस कमेंट पर माहिरा काफी परेशान नजर आईं और इस दौरान माहिरा ने वहां बैठे सिद्धार्थ शुक्ला से पूछा कि क्या उनके होठ वाकई में खराब हैं? बिना देरी किए सिद्धार्थ शुक्ला ने जवाब दिया, ‘मैं वही कहूंगा जो हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा था, बड़े होठ वाली छिपकली.’ सिद्धार्थ के इस कमेंट पर माहिरा काफी शौक्ड हो गईं पर उन्होनें कुछ रिएक्ट नहीं किया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बाहर होते ही अरहान ने किया ये बड़ा खुलासा, क्या होगा रश्मि का रिएक्शन

सिद्धार्थ को माहिरा के होंठ आए पसंद…

इसके बाद सिद्धार्थ जब बेडरूम में लेटे हुए थे तब फिर से माहिरा उनके पास आईं और एक बार फिर से अपने होठों को लेकर उनसे सवाल किया ‘कि क्या उनका वही मतलब था जो उन्होंने उस वक्त कहा था’? इस पर सिद्धार्थ कहते हैं कि वो झूठ बोल रहे थे और उन्हें माहिरा के होठ पसंद हैं. इसके बाद सिद्धार्थ माहिरा की तारीफ करते हुए कहते हैं कि “लड़कियां ऐसे बड़े होठ पाने के लिए इंजेक्शन्स लेती है. आपके तो नैचुरली ऐसे है, आपको तो इस पर गर्व होना चाहिए.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: हिंदुस्तानी भाऊ पर भड़कीं माहिरा शर्मा की मां, गुस्से में कही ये बात

पीछे से आकर लगाया गले…

इसके बाद माहिरा ने सिद्धार्थ के साथ अपने पुराने झगड़े सुलझाए और उन्हें अपनी टीम में आने का भी औफर दिया. इससे पहले जब माहिरा शेफाली पर किचन में गुस्सा हो रही थीं तो सिद्धार्थ ने उन्हें पीछे से आकर गले भी लगाया था. सिद्धार्थ शुक्ला और माहिरा शर्मा की इन बातों पर दर्शक काफी हैरान हो रहे हैं कि आखिर ये इन दोनों का गेम प्लैन है या फिर सच में दोनों को बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल को मिला नया लुक, फोटोज हुईं वायरल

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ और असीम के बीच आईं शहनाज गिल तो भड़क उठे फैंस, किए ऐसे-ऐसे ट्वीट्स

कुछ दिनों पहले कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच जमकर लड़ाई दर्शकों को देखने को मिली. लेकिन बीते वीकेंड के वौर के बाद ये दोनों फिर से गले लग कर दोस्त बन गए थे. लेकिन एक बार फिर इनकी दोस्ती में दरार पड़ती दिखाई दे रही है. दरअसल बीते एपिसोड में सिद्धार्थ और रश्मि देसाई के बीच काफी लड़ाई झगड़ा हुआ जिसमें असीम नें बीच में आ कर रश्मि के सपोर्ट में बोल कर सिद्धार्थ को लड़ाई खत्म करने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: आखिर कौन 5 सदस्य हुए घर से बेघर होने के लिए नोमिनेटिड, पढ़ें खबर

सिद्धार्थ और रश्मि की लड़ाई के बीच आए असीम रियाज…

जब सिद्धार्थ और रश्मि की लड़ाई के बीच असीम रियाज आए तो सिद्धार्थ को ये बिल्कुल अच्छा नहीं लगा और वे गुस्से में आग बबूला हो गए. इसी दोरान सिद्धार्थ और असीम के बीच लड़ाई काफी बढ़ गई और बात हाथापाई तक जा पहुंची. इसी दौरान सिद्धार्थ शुक्ला का साथ देने पहुंची पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल. शहनाज सिद्धार्थ को ही सपोर्ट करती दिखाई दीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बाहर होते ही अरहान ने किया ये बड़ा खुलासा, क्या होगा रश्मि का रिएक्शन

फैंस को पसंद नहीं आया शहनाज का सिद्धार्थ को सपोर्ट…

यही नहीं बल्कि ‘स्वंयवर’ टास्क के चलते भी जब सिद्धार्श शुक्ला और असीम रियाज का झगड़ा हुआ था तब भी शहनाज ने सिद्धार्थ को ही सपोर्ट किया था. पर लगता है सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई में शहनाज का कूदना दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. इसी मुद्दे पर बिग बौस के फैंस नें उन्हें ट्विटर पर बुरा भला बोलना शुरू कर दिया. चलिए आपको दिखाते हैं कुछ ट्वीट्स…

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल को मिला नया लुक, फोटोज हुईं वायरल

शहनाज को ही नहीं बल्कि सिद्धार्थ शुक्ला को भी मिल रहे हैं ऐसे कमेंट्स…

असीम रियाज के सपोर्ट में उतरे फैंस और किए ऐसे ट्वीट्स…

Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट पर भड़के फैंस, सिद्धार्थ शुक्ला को दिखाया जूता

बिग बौस के घर में आए दिने कुछ ना कुछ अलग और नया दर्शकों को देखने को मिलता ही रहता है. हाल ही में कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को माहिरा शर्मा के साथ हाथापाई करने के लिए बिग बौस नें उन्हें 2 हफ्ते तक नोमिनेट रहनें की सजा सुनाई. अगर बात करें बिग बौस के लक्जरी बजट टास्क बीबी ट्रांसपोर्ट की तो टास्क के दौरान दर्शकों को कंटेस्टेंट के बीच काफी लड़ाई झगड़े देखने को मिले.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस दिन होगी घर के अंदर बहुओं की एंट्री, जानें किसकी लगेगी वाट

सिद्धार्थ नें उड़ाया माहिरा की हार का मजाक…

टास्क के पहले राउंड में सिद्धार्थ की टीम जीत जाती है जिसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का खूब मजाक उड़ाते हैं. टास्क के बीच सिद्धार्थ और उनकी टीम माहिरा के सामनें बैठ जाती है और माहिरा का जमकर मजाक बनाती है. इसी के चलते माहिरा को काफी गुस्सा आता है और वे एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला को अपना जूता दिखाती हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: हिमांशी से लड़ाई के चलते पंजाब की कैटरीना नें कर डाला कुछ ऐसा, पढ़ें खबर

शहनाज गिल माहिरा को कहती हैं कि…

इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला की सबसे अच्छी दोस्त और पंजाब की कैटरीना कैफ यानी कि शहनाज गिल माहिरा को कहती हैं कि, ‘जब दिखाना ही है तो ढंग से दिखा’. लेकिन इस बात का माहिरा पर कोई असर ना पड़ा और उन्होनें लगातार अपना जूता सिद्धार्थ की ओर ही रखा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस वाइल्डकार्ड एंट्री नें उडाए पंजाब की कैटरीना के होश, खोल डाली पोल

माहिरा पर भड़के बिग बौस के फौलोवर्स…

इतना ही नहीं बल्कि माहिरा सिद्धार्थ के सामने काफी बेढंगे तरीके से आवाजें निकालती हैं जिस तरह से लोग कुत्ते को बुलाते हैं जिसके जवाब में सिद्धार्थ बोलते हैं कि,- “उसको घर पे ऐसे बुलाते होंगे”. इस सब के चलते बिग बौस के फैंस माहिरा के इस बिहेवियर से काफी गुस्सा होते दिखाई दिए और सबसे माहिरा के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ लिखना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: एक्स गर्लफ्रेंड शेफाली को देख सिद्धार्थ ने दिया ऐसा रिएक्शन, कह डाली ये बात

चलिए देखते हैं फैंस के कुछ ट्वीट्स-

Bigg Boss 13: हिमांशी से लड़ाई के चलते पंजाब की कैटरीना नें कर डाला कुछ ऐसा, पढ़ें खबर

बिग बौस के घर में हमेशा से ही रिश्ते बनते बिगड़ते देखने को मिलते रहते हैं और इसी के चलते बिग बौस के 13वें सीजन में एक ऐसा रिश्ता जुड़ता देखने को मिलने वाला है जो लंबे समय से टूटा हआ था. हाल ही में हुईं वाइल्डकार्ड एंट्रीज में एक नाम पंजाब इंडस्ट्री की मशहूर मौडल और एकट्रेस हिमांशी खुराना का था. हिमांशी के घर के अंदर आते ही पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल के तो जैसे होश ही उड़ गए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस वाइल्डकार्ड एंट्री नें उडाए पंजाब की कैटरीना के होश, खोल डाली पोल

हिमांशी खुराना की मां ने दी कसम…

दरअसल, हिमांशी खुराना और शहनाज गिल की काफी समय से बातचीत बंद है और जब बिग बौस के घर में हिमांशी के आते ही शहनाज नें उनसे बात करने की कोशिश की तो हिमांशी ने शहनाज से बात करने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि उनकी मां ने उन्हें कसम देकर भेजा है कि वे शहनाज से बात नहीं करेंगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: एक्स गर्लफ्रेंड शेफाली को देख सिद्धार्थ ने दिया ऐसा रिएक्शन, कह डाली ये बात

शहनाज नें की हिमांशी की बौडी शेमिंग…

 

View this post on Instagram

 

Ab hoga asli Tedha game shuru, TUNE IN NOW! Anytime on @voot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

शहनाज गिल इस दौरान बहुत रोईं और यहां तक की हिमांशी खुराना के आते ही उन्होनें घर छोड़ कर जाने की भी बात कही. सभी दर्शकों को और यहां तक की घर में रह रहे कंटेस्टेंटस् को ये बात जाननी थी कि आखिर इन दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ था जो इनकी लडाई इस हद तक बढ़ गई. हिमांशी खुराना ने इस बात पर से पर्दा उठाते हुए कंटेंस्टेंट्स को बताया कि शहनाज ने एक बार उनकी बौडी शेमिंग की थी तो वहीं दूसरी तरफ उन्होनें भी शहनाज को मुंह तोड़ जवाब दिया था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि देसाई को झूठ बोलना पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे सुनाई खरी-खोटी

पारस के कहने पर मांगी माफी…

इसके बाद हिमांशी खुराना नें अपनी एक शर्त सबके सामने रखी थी कि अगर शहनाज गिल उनकी मां से नैशनल टी.वी. पर मांफी मांग लेती हैं तो वे उनसे बात करने की सोचेंगी. तो वहीं दूसरी तरफ शहनाज नें हिमांशी की ये शर्त मानते हुए बीते एपिसोड में हिमांशी की मां से माफी मांग ली है. हालांकि शहनाज नें ये माफी कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के कहने पर मांगी है. लेकिन अभी तक हिमांशी की तरफ से कोई रिस्पौंस नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बेघर होते ही सिद्धार्थ डे ने खोली इन सदस्यों की पोल, जानें कौन हैं ‘डबल ढोलकी’

अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या हिमांशी खुराना और शहनाज गिल इस शो के जरिए एक अच्छे दोस्त बन पाएंगे या नहीं

Bigg Boss 13: इस वाइल्डकार्ड एंट्री नें उडाए पंजाब की कैटरीना के होश, खोल डाली पोल

कलर्स टी.वी का सबसे बड़े रीएलिटी शो बिग बौस के सीजन 13 में अब मामला सचमुच गंभीर होता दिखाई दे रहा है. जहां एक तरफ घर में वाइल्डकार्ड एंट्रीज की एंट्री नें दर्शकों को काफी खुश कर दिया है तो वही दूसरी तरफ घर में रह रहे कंटेस्टेंट को इस बात का डर लगा हुआ है कि कब कौन उनकी असलीयत सबके सामने ले आए जो कि अभी तक सब ने सबसे छुपा के रखी हुई है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: एक्स गर्लफ्रेंड शेफाली को देख सिद्धार्थ ने दिया ऐसा रिएक्शन, कह डाली ये बात

हिमांशी खुराना को देख शहनाज गिल के उड़े होश…

इस बात का सीधा असर हमें बीते एपिसोड में देखने को मिला जब पंजाब इंडस्ट्री की जानी मानी मौडल और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना की घर में एंट्री हुई. हिमांशी की एंट्री होती ही पंजाब की कैटरीना कैफ कहे जाने वाली कंटेस्टेंट शहनाज गिल के तो जैसे होश ही उड़ गए. हिमांशी के आते ही शहनाज नें घर के अंदर काफी बवाल मचा दिया और तो और घर छोड़ कर जाने की बात भी कह डाली.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि देसाई को झूठ बोलना पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे सुनाई खरी-खोटी

शहनाज गिल से बात करने से किया साफ इंकार…

जैसे तैसे कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और आरती सिंह के समझाने पर शहनाज गिल शांत हुई और शहनाज नें जब हिमांशी से बात करने की कोशिश की तो हिमांशी नें उनसे बात करने को साफ इंकार कर दिया और कहा कि उनकी मां नें उनहें कसम दी है कि वे शहनाज गिल से बात नहीं करेंगी. खबरों का मानें तो इन दोनों का आपस में वैर काफी समय से चल रहा है और इसका कारण है शहनाज ने हिमांशी की बौडी शेमिंग की थी तो वहीं दूसरी तरफ हिमांशी नें भी उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बेघर होते ही सिद्धार्थ डे ने खोली इन सदस्यों की पोल, जानें कौन हैं ‘डबल ढोलकी’

हिमांशी खोलेंगी सारी पोल…

 

View this post on Instagram

 

Ab hoga asli Tedha game shuru, TUNE IN NOW! Anytime on @voot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

घर के अंदर रह रहे कंटेस्टेंट अभी तक इस बात से बेखबर हैं कि आखिर इन दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ था जो इन दोनो नें ऐसा रिएक्ट किया. इसी के चलते बिग बौस के मेकर्स नें एक प्रोमो रिलीज किया जिसमें हिमांशी खुरानी एक एक बात सबको बताती दिखाई दे रही हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि जब घरवालों को इन दोनो की लड़ाई का कारण पता चलेगा तो वे सब कैसा रिएक्ट करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के घर में सिद्धार्थ शुक्ला की एक्स गर्लफ्रेंड की हुई एंट्री, आएगा नया ट्विस्ट

हिमांशी खुराना की शर्त…

बता दें, हिमांशी खुराना नें सबके सामने अपनी एक और शर्ट रखी है कि आगर शहनाज गिल नैशनल टेलिविजन पर उनकी मां से साफी मांग लेती हैं तो वे शहनाज से बात करने को तैयार हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर से बाहर होते ही इस कंटेस्टेट ने किया दिल दहलाने वाला खुलासा

Bigg Boss 13: घर से बाहर होते ही इस कंटेस्टेट ने किया दिल दहलाने वाला खुलासा

बिग बौस सीजन 13 की शुरूआत से ही दर्शकों को लड़ाई झगड़े देखने को मिले और इसका सबसे बड़ा कारण था कि इस सीजन का फिनाले सिर्फ 4 ही हफ्तों में आने वाला है. फिनाले के चलते हर कंटेस्टेंट इसी उम्मीद में लगे हैं कि उन्हें हर हाल में सबको पीछे छोड़ फिनाले तक पहुंचना है. हाल ही में हुए वीकेंड के वौर में दिवाली के मौके पर सलमान खान के किसी को भी घर से बेघर नहीं किया था. पर इतना तय था कि इस हफते कोई ना कोई तो घर से बेघर होगा ही.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के घर में होगी ‘कांटा लगा’ फेम इस हौट एक्ट्रेस की एंट्री, आने से पहले से किया ये ऐलान

सिद्धार्थ डे हुए घर से बेघर…

घर से बेघर होने के लिए 3 सदस्य आखिर तक नोमिनेटिड रहे जिसमें से माहिरा शर्मा, आरती सिंह और सिद्धार्थ डे का नाम शामिल था. मिड वीक एविक्शन में कौन घर से बेघर होगा ये सवाल इन तीनों के साथ साथ सभी के दिलों में था. उसके बाग बिग बौस नें तीनों कंटेस्टेंट को अंदर बुलाया और बताया कि बजर बजने पर जिसके नाम के आगे सेफ नहीं लिखा होगा वो घर से बेघर हो जाएगा. बिग बौस की इस प्रक्रिया में सिद्धार्थ डे के सबसे कम वोट्स मिलने के चलते घर से बेघर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: टीवी की ‘नागिन’ के सामने पोल डांस करने पर मजबूर हुए सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा

आरती सिंह और शहनाज गिल का खुलासा…

बिग बौस के घर से बाहर आ कर सिद्धार्थ डे नें टास्क के दौरान आरती सिंह और शहनाज गिल द्वारा की गई करतूत का खुलासा किया. दरअसल नोमिनेशन टास्क के चलते जब आरती सिंह और शहनाज गिल को पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ डे का हाख छुड़वाना था तो दोनों नें मिर्ची पाउडर और ब्लीच पाउडर का इस्तमाल काफी ज्यादा मात्रा में किया जिस वजह से सिद्धार्थ डे की गरदन जल गई.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss: 13 दिवाली के मौके पर इस कंटेस्टेंट पर भड़क उठे ‘भाईजान’, जानें क्यों

सिद्धार्थ डे ने कहा…

एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ डे ने बताया कि, “मैं अभी ठीक हूं और इसका इलाज कराऊंगा. अगर ये सब सेलिब्रिटीज़ ही अपनी इस तरह की वायलेंट साइड दिखा रहे हैं तो यूथ में यह गलत संदेश जा रहा है. पहले टास्क में उन्होंने मुझ पर कीचड़ और मिर्ची डाली लेकिन जब मेरी बारी आई तो मैंने ऐसा नहीं किया क्योंकि मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं।”

बता दें, सिद्धार्थ डे नें अपनी गरदन के जले हुए निशान की फोटो भी सोशल मीडियो पर शेयर की जिसे देख सिद्धार्थ डे के फैंस को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. बिग बौस में जो सबसे खास बात जो अब दर्शकों को देखने को मिलेगी वो ये होगी की इस बार की वाइल्डकार्ड एंट्रीज घर के अंगर कैसा हंगामा मचाने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: ‘हिन्दुस्तानी भाऊ’ के साथ-साथ घर में लगेगा भोजपुरी तड़का, पढ़ें खबर

Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट ने बिकिनी पहनने से किया इंकार, कहा- परिवार में नहीं है इजाजत

बिग बौस शो के कंटेस्टेंट्स हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस बार तो शो को लेकर काफी विवाद भी हुआ है और इसी बीच शो की कंटेस्टेंट माहिरा का बिकिनी को लेकर एक बयान सामने आया है. दरअसल, माहिरा का बिग बौस शो में एंट्री लेने से पहले का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वो शो को लेकर बात कर रही हैं. माहिरा ने इंटरव्यू में कहा कि वो शो में बिकिनी नहीं पहनेंगी.

शो में कभी बिकिनी नहीं पहनूंगी…

 

View this post on Instagram

 

Jalwe hai toh dikhenge he!! @colorstv #MahiraSharma #BigBoss13 #BB13

A post shared by Mahira Sharma (mau) ماهرة (@officialmahirasharma) on

इंटरव्यू में बात करते हुए माहिरा ने कहा था, मैं शो में कभी बिकिनी नहीं पहनूंगी. मैंने औनस्क्रीन कभी बिकिनी नहीं पहनी. मैं इसमें कंफर्टेबल नहीं हूं, इसके साथ ही मेरे परिवार में भी इसकी इजाजत नहीं है.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 13’ के घर में मचा घमासान, लेकिन ‘मालकिन’ अमीषा हैं जिम में बिजी

बिग बौस के घर में किसी को प्यार मिल सकता…

 

View this post on Instagram

 

And everybody’s watching her but she’s looking at u 🖤💫

A post shared by Mahira Sharma (mau) ماهرة (@officialmahirasharma) on

बिग बौस में एक दूसरे के साथ कनेक्शन पर माहिरा ने कहा, हम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करते हैं. यहां पर फ्लर्ट करना तो ठीक है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि बिग बौस के घर में किसी को प्यार मिल सकता है.

नो बौयफ्रेंड…

माहिरा ने आगे कहा, मैं कश्मीर से हूं तो वहां ये सब चीजों की परमिशन नहीं है तो इसलिए मेरा घर में सिर्फ एक रूल होगा और वो ये कि नो बौयफ्रेंड.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने साड़ी में शेयर की अपनी ऐसी फोटो,

पारस को लेकर हुआ झगड़ा…

वैसे बिग बौस के घर में माहिरा को ज्यादातर पंजाबी सिंगर शहनाज गिल से झगड़ते हुए देखा दया है. दोनों के बीच पारस को लेकर झगड़े होते रहते हैं. पारस दोनों के साथ दोस्ती निभाते हैं जिससे शहनाज को माहिरा से दिक्कत होती है.

बता दें, माहिरा ने अपना करियर बतौर मौडल शुरू किया था. इसके बाद माहिरा ने शो ‘यारों का टशन’ से एक्टिंग शुरू किया. लेकिन 1 साल बाद माहिरा ने ये शो छोड़ दिया था. वैसे माहिरा टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, ‘पार्टनर- ट्रबल हो गई डबल’ और ‘नागिन 3’ में भी नज़र आ चुकी हैं. टीवी सीरियल्स के साथ-साथ माहिरा शर्मा फेमस पंजाबी म्यूजिक एलबम ‘निक्स रिलेशन’, ‘लहंगा’, ‘लव यू ओए’ और ‘गल करके’ में भी नज़र आ चुकी हैं. माहिना को इन एलबम में खूब पसंद किया गया है.

ये भी पढ़ें- बौलीवुड एक्ट्रेसेस को मात देने के लिए तैयार हैं बिग

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें