बिग बौस शो के कंटेस्टेंट्स हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस बार तो शो को लेकर काफी विवाद भी हुआ है और इसी बीच शो की कंटेस्टेंट माहिरा का बिकिनी को लेकर एक बयान सामने आया है. दरअसल, माहिरा का बिग बौस शो में एंट्री लेने से पहले का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वो शो को लेकर बात कर रही हैं. माहिरा ने इंटरव्यू में कहा कि वो शो में बिकिनी नहीं पहनेंगी.
शो में कभी बिकिनी नहीं पहनूंगी...
इंटरव्यू में बात करते हुए माहिरा ने कहा था, मैं शो में कभी बिकिनी नहीं पहनूंगी. मैंने औनस्क्रीन कभी बिकिनी नहीं पहनी. मैं इसमें कंफर्टेबल नहीं हूं, इसके साथ ही मेरे परिवार में भी इसकी इजाजत नहीं है.
ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 13’ के घर में मचा घमासान, लेकिन ‘मालकिन’ अमीषा हैं जिम में बिजी
बिग बौस के घर में किसी को प्यार मिल सकता...
बिग बौस में एक दूसरे के साथ कनेक्शन पर माहिरा ने कहा, हम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करते हैं. यहां पर फ्लर्ट करना तो ठीक है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि बिग बौस के घर में किसी को प्यार मिल सकता है.
नो बौयफ्रेंड...
माहिरा ने आगे कहा, मैं कश्मीर से हूं तो वहां ये सब चीजों की परमिशन नहीं है तो इसलिए मेरा घर में सिर्फ एक रूल होगा और वो ये कि नो बौयफ्रेंड.