बिग बौस सीजन 13 का माहौल दिन ब दिन रोमांचक होता जा रहा है. हर कोई घर के अंदर बने रहने के लिए अपने सर से एड़ी तक को जोर लगाता दिखाई दे रहा है. बात करें अगर विकास पाठक यानी हिंदुस्तानी भाऊ की तो उन्होनें घर में आते ही सबका एंटरटेन्मेंट करना शुरू कर दिया था और उन्होनें अपने मजाक से घरवालों का ही नहीं बल्कि दर्शकों का भी खूब मनोरंजन किया. इसी के साथ उन्होनें घर वालों के कुछ निक नेम्स भी रखे जिससे कि लोग काफी हंसे थे.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट नें दी हिन्दुस्तानी भाऊ को जमकर गालियां, जानें यहां
बड़े होठों वाली छिपकली...
इसी के चलते हिंदुस्तानी भाऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें बीते एपिसोड में उन्होनें कैमरे के आगे घरवालों को खूब मजाक बनाया और यही नहीं बल्कि उन्होनें कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा को कुछ ऐसा बोल दिया जो किसी को भी पसंद नहीं आया. जी हां, हिंदुस्तानी भाऊ नें माहिरा को बड़े होठों वाली छिपकली बताया जिसे सुनने के बाद माहिरा खूब रोती नजर आईं.
माहिरा शर्मा की मां सानिया शर्मा नें कहा...