बौलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल इन दिनों कलर्स टी.वी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस सीजन 13 से जुड़ी हुई हैं. बीते दिनों अमीषा ने बिग बौस के घर में सलमान खान और घरवालों के साथ काफी अच्छा समय बिताया था. ऐसा देखने में आया है कि अमीषा इस बार घर की मालकिन की भूमिका निभा रही हैं और समय समय पर वे घरवालों का हाल चाल पूंछने व घरवालों पर अपना हुक्म चलाने आ जाती हैं. लेकिन इस समय जहां एक तरफ बिग बौस के घर में कंटेस्टेंट के बीच गरमा-गरमी का माहौल बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ घर की मालकिन अमीषा इन सब से बेखबर जिम में पसीना बहाने में लगी हुई हैं.
बीज़ी स्कैड्यूल से टाइम निकाल कर दे रही हैं बौडी पर ध्यान...
ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने साड़ी में शेयर की अपनी ऐसी फोटो, सोशल मीडिया पर हुईं वायरल
काफी समय से अमीषा पटेल बिग बौस में घरवालों से रूबरू नहीं हो पा रहीं और इसका कारण हैं उनका फिटनेस फ्रीक होना. इन दिनों अमीषा काफी जोश से जिम में एक्सरसाइज़ करती दिखाई दे रहीं हैं. अमीषा अपने बीज़ी स्कैड्यूल से टाइम निकाल कर अपनी बौडी पर ध्यान दे रहीं हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की फोटोज और वीडियोज...
बीते दिनों अमीषा ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ फोटोज शेयर की थी जिससे इस बात का खुलासा हो गया था कि वे इन दिनों बिना कुछ सोचे समझे लगकर अपनी बौडी पर ध्यान दे रही हैं. इन फोटोज में अमीषा हेवी वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. फोटोज के साथ साथ उन्होनें एक्सरसाइज़ करते हुए अपनी कुछ वीडियो भी शेयर की जिसमें वे अपने जिम कोच के साथ वर्कआउट कर रही हैं.