हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी आज कल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सपना अपनी ग्लैमरस और हौट फोटोज शेयर कर सोशल मीडिया पर गदर मचा रही हैं. सिंपल और सूट सलवार में दिखने वालीं सपना अब काफी ग्लैमरस हो गई हैं. अब हाल ही में सपना ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं.
साड़ी में भी दिखा हौट अवतार...
इन तस्वीरों में सपना ने भले ही साड़ी पहनी हुई है, लेकिन इसमें भी वो बेहद हौट लग रही हैं. सपना ने ब्राउन कलर की साड़ी पहनी हुई है. सपना ने इसके साथ ही अपने बैक की फोटो शेयर की है जिसमें वो अपना बैक टैटू फ्लौंट करती नजर आ रही हैं. सपना की ये फोटो शेयर होते ही तेजी से वायरल हो रही है.
ट्रांसपेरेंट टौप पहनें शेयर की थी फोटो...
इससे पहले सपना ने ट्रांसपेरेंट टौप पहने अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं. सपना इन फोटोज में काफी हौट लग रही थीं. वैसे सपना के इस ग्लैमरस अवतार को फैन्स से मिक्स रिस्पौंन्स मिल रहे हैं. कुछ को सपना का ये हौट अवतार पसंद आ रहा है तो कुछ का कहना है कि वो सिर्फ सूट सलवार में अच्छी लगती हैं.