Bigg Boss 13: असीम को हुआ हिमांशी से प्यार, सबके सामने ऐसे करेंगे इजहार

बिग बौस सीजन 13 के घर में आए दिन कुछ ना कुछ नया दर्शकों को देखने को मिलता रहता है. जहां एक तरफ पिछले हफ्ते घर के अंदर काफी लड़ाई झगड़े हुए वहीं इस हफ्ते घर में प्यार भरा माहौल दिख रहा है. बीते दिनों बिग बौस ने सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के सीरियल ‘दिल से दिल तक’ का एक वीडियो घर की स्क्रीन पर दिखाया और सिद्धार्थ और रश्मि को एक टास्क दिया जिसमें दोनों को एक दूसरे के साथ कुछ रोमांटिक पल बिताने थे और वहीं पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल को उन दोनों के प्यार भरे पल एक मोबाईल में रिकौर्ड करने थे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर के अंदर सिद्धार्थ और रश्मि ने किया जमकर रोमांस, देखें वीडियो

असीम करेंगे हिमांशी के सामने अपने प्यार का इजहार…

सिद्धार्थ और रश्मि ने काफी अच्छे ठंग से बिग बौस का ये टास्क पूरा किया और घर में काफी अच्छे से रोमांस किया. यहां तक की दोनों ने बिग बौस के घर के अंदर बने स्वीमिंग पूल में भी एक दूसरे के साथ रोमांस किया. अगर बात करें असीम रियाज और हिमांशी खुराना कि तो बिग बौस के मेकर्स ने ट्वीटर के जरिए फैंस को बताया कि आज के एपिसोड में असीम हिमांशी के सामने अपने प्यार का इजहार करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: आखिर क्यों इस कंटेस्टेंट को फैंस ने बताया आतंकवादी, पढ़ें ट्वीट

‘अगर प्यार है तो बोल दे ना’…

बीते कुछ एपिसोड्स में दर्शकों को असीम के इस प्यार के बारे में तक पता चला जब शेफाली जरीवाला ने असीम को ये कहा कि, ‘अगर प्यार है तो बोल दे ना’, लेकिन उस समय असीम ने शरमाते हुए कहा कि ‘ऐसा कुछ नहीं है और वो हिमांशी के कुछ नहीं बोलेगा’. लेकिन बिग बौस के मेकर्स से आई जानकारी के अनुसार आज के एपिसोड में असीम आरती सिंह को ये कहते नजर आएंगे कि वो हिमांशी खुराना से प्यार करते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बिग बौस ने दिया घरवालों को ‘शौकिंग इविक्शन’ का नया झटका, ये सदस्य होंगे घर से बेघर

‘क्यूं होता है प्यार, ना तुम जानो ना हम’…

इतना ही नहीं बल्कि असीम हिमांशी के लिए एक गाना भी गाएंगे जिसके नाम है, ‘क्यूं होता है प्यार, ना तुम जानो ना हम’. जैसा कि आप सब को पता है कि हिमांशी खुराना इस बात का खुलासा पहले ही कर चुकी हैं कि वे पहले से ही रिलेशनशिप मे हैं, तो अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर असीम अपने प्यार को पाने के लिए किस हद तक जाएंगे और हिमांशी असीम के प्यार को अपनाएंगी या फिर दोनों घर के अंदर सिर्फ एक दोस्त बन कर ही रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: देवोलीना के बाद इस कंटेस्टेंट पर आया सिद्धार्थ का दिल, की होठों की तारीफ

Bigg Boss 13: घर के अंदर सिद्धार्थ और रश्मि ने किया जमकर रोमांस, देखें वीडियो

बीते वीकेंड के वौर में सलमान खान ने सभी घरवालों की अच्छे से क्लास लगाई और वे इसलिए क्योंकि पिछले हफ्ते घरवालों ने कई बार ऐसी हरकतें की जो बिग बौस के नियमों के सख्त खिलाफ है. पिछले हफ्ते जैसा कि आपने देखा कि कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीज काफी ज्यादा लड़ाई बढ़ गई और इसी के चलते दोनों के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली. इसी को लेकर सलमान खान ने इन वीकेंड के वौर में दोनों को काफी कुछ सुनाया और समझाया जिसके बाद सिद्धार्थ और असीम ने अपने बीत चल रहीं गलतफहमियों को खत्म करने की भी कोशिश की.

रोमांस कर रहे हैं सिद्धार्थ और रश्मि…

जहां एक तरफ घर में गरमा-गरमी का माहौल चल रहा है वहीं दूसरी तरफ बिग बौस शो के मेकर्स ने आज के एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें जो जानी दुश्मन एक दूसके के साथ वाइन पीते और स्वीमिंग पूल में रोमांस करते नजर आ रहे हैं. जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की. प्रोमो में साफ दिखाई दे रहा है कि सिद्धार्थ और रश्मि अपने सारे गिले शिकवे भुला कर एक दूसरे के साथ रोमांस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बिग बौस ने दिया घरवालों को ‘शौकिंग इविक्शन’ का नया झटका, ये सदस्य होंगे घर से बेघर

सिद्धार्थ करने लगे रश्मि को किस…

इसी के चलते सिद्धार्थ रश्मि के किस करने लगते हैं तभी रश्मि उन्हें धक्का देकर बेड पर दिरा देती हैं जो पहले से ही लाल गुलाबों से सजा होता है. इस दौरान पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल दोनो के प्यार भरे पलों की वीडियो एक मोबाईल में रिकौर्ड कर रही होती हैं. कभी बेडरूम में तो कभी स्वीमिंग पूल में, आखिर ये गहरी दुश्मनी प्यार में कैसे बदल गई.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: देवोलीना के बाद इस कंटेस्टेंट पर आया सिद्धार्थ का दिल, की होठों की तारीफ

ऐसा भी कह सकते हैं कि बिग बौस ने इन दोनो को कोई टास्क दिया हो ये सब करने के लिए पर जो भी है. इस टास्क के बाद ही सही सिद्धार्थ और रश्मि के बीच शायद एक दूसरे के लिए प्यार पैदा हो जाए और वे अपनी सारी गलतफहमियां अपने-अपने दिलों से मिता दें.

Bigg Boss 13: बिग बौस ने दिया घरवालों को ‘शौकिंग इविक्शन’ का नया झटका, ये सदस्य होंगे घर से बेघर

बिग बौस सीजन 13 जब से शुरू हुआ है तब से घर में रह रहे सदस्यों और दर्शकों को एक के बाद एक झटकों का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों जहां एक तरफ कैप्टेंसी टास्क में सभी सदस्य अपनी जी जान लगा रहे हैं घर का कैप्टन बनने के लिए तो वहीं दूसरी तरफ बिग बौस ने घर वालों को एक और झटका दे दिया है. सबसे पहले बिग बौस ने घर के सदस्यों को वो नाम लेने को कहा जिसका योगदान घर में सबसे कम रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: देवोलीना के बाद इस कंटेस्टेंट पर आया सिद्धार्थ का दिल, की होठों की तारीफ

ये दोनों सदस्य हो सकते हैं घर से बेघर…

इसके बाद बिग बौस शो के मेकर्स ने एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें बिग बौस ने बताया कि जिन सदस्यों का भी उन्होनें नाम लिया है वो सदस्य घर से बेघर हो जाएगा. इसी के चलते प्रोमो में साफ दिखाई दे रहा है कि घरवालों ने सबसे ज्यादा नाम भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का और टेलिवीजन क्वीन रश्मि देसाई का लिया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ और असीम के बीच आईं शहनाज गिल तो भड़क उठे फैंस, किए ऐसे-ऐसे ट्वीट्स

किन सदस्यों का रहा घर में योगदान सबसे कम…

दरअसल पहले तो बिग बौस ने घरवालों को सिर्फ वो नाम लेने को कहा जिनका योगदान घर में सबसे कम रहा है, पर इसके बाद घरवालों को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब बिग बौस ने इस बात का ऐलान किया कि ये प्रक्रिया घर से बेघर होने के लिए है. सबसे ज्यादा नाम जो सामने आए हैं वो सिर्फ खेसारी लाल यादव और रश्मि देसाई के ही हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: आखिर कौन 5 सदस्य हुए घर से बेघर होने के लिए नोमिनेटिड, पढ़ें खबर

कब होगा ये शौकिंग इविक्शन…

अब देखना ये होगा कि इस शौकिंग इविक्शन में खेसारी लाल यादव और रश्मि देसाई में से कौन होगा घर से बेघर. ये अभी तक तय नहीं हुआ है कि ये इविक्शन आज के आने वाले एपिसोड में होगा या फिर सलमान खान खुद वीकेंड के वौर में इन दोनो में से किसी एक को करेंगे घर से बेघर.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बाहर होते ही अरहान ने किया ये बड़ा खुलासा, क्या होगा रश्मि का रिएक्शन

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ और असीम के बीच आईं शहनाज गिल तो भड़क उठे फैंस, किए ऐसे-ऐसे ट्वीट्स

कुछ दिनों पहले कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच जमकर लड़ाई दर्शकों को देखने को मिली. लेकिन बीते वीकेंड के वौर के बाद ये दोनों फिर से गले लग कर दोस्त बन गए थे. लेकिन एक बार फिर इनकी दोस्ती में दरार पड़ती दिखाई दे रही है. दरअसल बीते एपिसोड में सिद्धार्थ और रश्मि देसाई के बीच काफी लड़ाई झगड़ा हुआ जिसमें असीम नें बीच में आ कर रश्मि के सपोर्ट में बोल कर सिद्धार्थ को लड़ाई खत्म करने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: आखिर कौन 5 सदस्य हुए घर से बेघर होने के लिए नोमिनेटिड, पढ़ें खबर

सिद्धार्थ और रश्मि की लड़ाई के बीच आए असीम रियाज…

जब सिद्धार्थ और रश्मि की लड़ाई के बीच असीम रियाज आए तो सिद्धार्थ को ये बिल्कुल अच्छा नहीं लगा और वे गुस्से में आग बबूला हो गए. इसी दोरान सिद्धार्थ और असीम के बीच लड़ाई काफी बढ़ गई और बात हाथापाई तक जा पहुंची. इसी दौरान सिद्धार्थ शुक्ला का साथ देने पहुंची पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल. शहनाज सिद्धार्थ को ही सपोर्ट करती दिखाई दीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बाहर होते ही अरहान ने किया ये बड़ा खुलासा, क्या होगा रश्मि का रिएक्शन

फैंस को पसंद नहीं आया शहनाज का सिद्धार्थ को सपोर्ट…

यही नहीं बल्कि ‘स्वंयवर’ टास्क के चलते भी जब सिद्धार्श शुक्ला और असीम रियाज का झगड़ा हुआ था तब भी शहनाज ने सिद्धार्थ को ही सपोर्ट किया था. पर लगता है सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई में शहनाज का कूदना दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. इसी मुद्दे पर बिग बौस के फैंस नें उन्हें ट्विटर पर बुरा भला बोलना शुरू कर दिया. चलिए आपको दिखाते हैं कुछ ट्वीट्स…

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल को मिला नया लुक, फोटोज हुईं वायरल

शहनाज को ही नहीं बल्कि सिद्धार्थ शुक्ला को भी मिल रहे हैं ऐसे कमेंट्स…

असीम रियाज के सपोर्ट में उतरे फैंस और किए ऐसे ट्वीट्स…

Bigg Boss 13: आखिर कौन 5 सदस्य हुए घर से बेघर होने के लिए नोमिनेटिड, पढ़ें खबर

बिग बौस सीजन 13 का माहौल दिन ब दिन रोमांचक होता जा रहा है. हर कोई घर के अंदर बने रहने के लिए अपने सर से एड़ी तक को जोर लगाता दिखाई दे रहा है. इसी दौड़ में बीते वीकेंड के वौर में सलमान खान नें इस रेस से एक कंटेस्टेंट को घर से बेघर कर दिया और उस कंटेंस्टेंट का नाम है अरहान खान. इसी के चलते बीते एपिसोड में बिग बौस नें सभी घरवालों को एक नोमिनेशन टास्क दिया जिसमें सभी घरवालों को 2 ऐसे नाम बताने थे जिन्हें वे घर से बेघर नहीं होने देना चाहते.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बाहर होते ही अरहान ने किया ये बड़ा खुलासा, क्या होगा रश्मि का रिएक्शन

माहिरा ने लिया विशाल आदित्य सिंह का नाम…

इसी टास्क के दौरान घर में कई लड़ाई-झगड़े दर्शकों को देखने को मिले. कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा और रश्मि देसाई की दोस्ती के बीच भी नोमिनेशन की दीवार देखने को मिली. दरअसल इस टास्क में माहिरा ने कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह का नाम लिया तो रश्मि इसी बात से माहिरा से नाराज होती दिखाई दीं कि उन्होनें दो हफ्ते पहले आए कंटेंस्टेंट का नाम ले लिया और उनका नहीं लिया.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल को मिला नया लुक, फोटोज हुईं वायरल

ये 5 सदस्य हैं नोमिनेटिड…

साथ ही कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शिक्ला को बिग बौस ने सजा के तौर पर 2 हफ्ते तक नोमिनेट रहने की सजा सुनाई थी तो वे इस हफ्ते भी नोमिनेट ही रहने वाले हैं. सिद्धार्थ शुक्ला के साथ घर में 4 सदस्य और नोमिनेट हुए हैं जिनमें से रश्मि देसाई, आरती सिंह, खेसारी लाल यादव और देवोलीना भट्टाचार्या का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें- आमिर खान की बेटी ने करवाया अब तक का सबसे बोल्ड फोटोशूट, देखें फोटोज

अब देखने वाली वात ये होगी कि अरहान खान के बाद आने वाले वीकेंड के वौर में इन 5 सदस्यों में से कौन होगा घर से बेघर.

Bigg Boss 13: बाहर होते ही अरहान ने किया ये बड़ा खुलासा, क्या होगा रश्मि का रिएक्शन

बिग बौस सीजन 13 का माहौल दिन ब दिन रोमांचक होता जा रहा है. हर कोई घर के अंदर बने रहने के लिए अपने सर से एड़ी तक को जोर लगाता दिखाई दे रहा है. इसी दौड़ में बीते वीकेंड के वौर में सलमान खान नें इस रेस से एक कंटेस्टेंट को घर से बेघर कर दिया और उस कंटेंस्टेंट का नाम है अरहान खान. जी हां, बीते एपिसोड में कंटेंस्टेंट अरहान खान शो से बेघर हो गए जिसके बाद रश्मि देसाई अपने आंसू रोक ना पाई और नेशनल टेलिविजन पर सबसे सामने फूट फूट कर रोने लगीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: हिंदुस्तानी भाऊ पर भड़कीं माहिरा शर्मा की मां, गुस्से में कही ये बात

‘मैं रश्मि देसाई से प्यार करते हूं…’

भले ही रश्मि देसाई और अरहान खान नें अपने रिलेशलशिप को लेकर शो के अंदर ज्यादा बातचीत नहीं की और सबको यही बताया कि वे दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं लेकिन अरहान नें शो से बाहर आते ही एक ऐसा खुलासा कर दिया जिसका रश्मि को कोई अंदाजा भी नहीं होगा. एक इंटरव्यू के दौरान अरहान खान नें बताया कि वह रश्मि देसाई से बेहद प्यार करते हैं और उन्हें शादी के लिए प्रोपोज करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल को मिला नया लुक, फोटोज हुईं वायरल

‘प्रपोज करने से पहने ही हो गया इविक्शन…’

इंटरव्यू में अरहान नें कहा कि, “मैंने आजतक कभी रश्मि और अपने रिश्ते की खबरों पर हामी नहीं भरी है. मैने हमेशा से ही रश्मि को अपना दोस्त बताया है लेकिन बिग बौस के घर में मुझको रश्मि के साथ काफी समय बिताने को मिला. इस दौरान मैं रश्मि को काफी अच्छे तरीके से समझ पाया हूं. रश्मि के साथ रहने के बाद मुझको ये बात समझ आई है कि, हम दोनों का रिश्ता दोस्ती से बढ़ कर है. तभी तो मैं बिग बौस के घर में रश्मि देसाई को प्रपोज करने का प्लैन बना रहा था, लेकिन उससे पहले ही मेरा इविक्शन हो गया.”

ये भी पढ़ें- आमिर खान की बेटी ने करवाया अब तक का सबसे बोल्ड फोटोशूट, देखें फोटोज

‘मैं दोबारा घर में जाकर रश्मि से प्यार का इजहार करना चाहता हूं…’

इसके आगे अरहान खान नें बताया, “अगर मैं ज्यादा समय बिग बौस के घर में रहता तो दर्शकों को हमारे बारे में काफी नई चीजें जानने को मिलती. मैं दोबारा बिग बौस के घर में जाना चाहता हूं. ऐसे में अगर मेकर्स ने दोबारा मौका दिया तो मैं घर में दोबारा जा कर रश्मि देसाई से अपने प्यार का इजहार करना चाहता हूं.” अरहान खान के इस बयान से साफ पता चल रहा है कि वे रश्मि देसाई से काई प्यार करते हैं और उनसे शादी करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट नें दी हिन्दुस्तानी भाऊ को जमकर गालियां, जानें यहां

क्या बिग बौस देंगे मौका…

तो अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या बिग बौस शो के मेकर्स अरहान खान को दोबारा मौका देंगे घर के अंदर जाने का और रश्मि से अपने दिल की बात कहने का.

Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट नें बोला सिद्धार्थ शुक्ला को ‘नामर्द’, भड़क उठीं नताशा सिंह

बिग बौस सीजन 13 के घर में इन दिनों काफी गरम माहौल दर्शकों को नजर आ रहा है. सभी सदस्य कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को टारगेट करते दिखाई दे रहे हैं, और ये सिलसिला तब से ज्यादा बढ़ गया जब से घर की बहुएं यानी कि देबोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई नें घर के अंदर दोबारा एंट्री मारी. रश्मि देसाई देसाई तो शो की शुरूआत से ही सिद्धार्थ के पीछे हाथ धो के पड़ी हुईं थी ते वहीं आब दूसरी तरफ जब से वे दोबारा शो के अंदर आईं है तब से इस काम में उनका साथ पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सभी घरवाले हुए सिद्धार्थ के खिलाफ, गुस्सा में कही ये बात

रश्मि देसाई नें सिद्धार्थ शुक्ला को कहा ‘नामर्द’

सिद्धार्थ को प्रोवोक करने के लिए और उन्हें हर बार पर टारगेट करने के चलते रश्मि देसाई नें सिद्धार्थ शुक्ला को नामर्द कह दिया तो वहीं दूसरी तरफ माहिरा शर्मा नें उन्हें बूढ़ा कह कर बुलाया. इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्त नताशा सिंह काफी गुस्से में आ गईं. जी हां एक इंटरव्यू के चलते नताशा सिंह नें कहा कि, “बिग बौस के घर में लगातार सिद्धार्थ शुक्ला के लिए भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में किसी भी इंसान को गुस्सा तो आएगा ही.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सबसे ज्यादा रकम चार्ज करने वाला कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर

सिद्धार्थ और रश्मि के रिश्ते की बात करते हुए बताया कि…

नताशा सिंह नें आगे कहा कि, “पिछले कुछ दिनों में सिद्धार्थ शुक्ला पर काफी घटिया कमेंट्स किए गए हैं. इसके बाद भी वह चुप रहने की कोशिश करता है. ये बात अलग है कि उसकी तिलमिहालट गुस्से में साफ झलकती है.” नताशा सिंह नें सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के रिश्ते की बात करते हुए बताया कि “मुझे इस दोनों की पर्रसनल लाइफ के बारे में ज्यादा नहीं पता लेकिन अगर सिद्धार्थ शुक्ला इतना ही बुरा था तो रश्मि देसाई उसके इतने करीब क्यों आई. सीरियल ‘दिल से दिल तक’ खत्म होने के बाद भी ये दोनों काफी अच्छे दोस्त थे और अब रश्मि देसाई सिद्धार्थ को नामर्द बताती है.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट पर भड़के फैंस, सिद्धार्थ शुक्ला को दिखाया जूता

माहिरा को अपनी जुबान पर लगाम लगानी चाहिए…

नताशा सिंह नें अपनी नाराजगी माहिरा शर्मा की ओर भी जताते हुए कहा कि, “40 साल का होने का मतलब ये नहीं है कि, इसांन बूढ़ा हो गया है. माहिरा को अपनी जुबान पर लगाम लगानी चाहिए”. नताशा नें आगे बताया कि इनकी इमेज सबके सामने एक प्ले बौय की तरह बनी हुई है पर सिद्धार्थ ऐसा बिल्कुल नहीं है. इन सब के चलते इतना तो तय है कि घर के अंदर भले ही सब सिद्धार्थ के खिलाफ हों पर बाहर के लोग उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस दिन होगी घर के अंदर बहुओं की एंट्री, जानें किसकी लगेगी वाट

Bigg Boss 13: इस दिन होगी घर के अंदर बहुओं की एंट्री, जानें किसकी लगेगी वाट

बिग बौस के घर में आए दिने कुछ ना कुछ अलग और नया दर्शकों को देखने को मिलता ही रहता है. हाल ही में कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बौस नें घर से बेघर कर दिया था जिसके बाद से सभी घरवाले और दर्शकों को काफी दुख हुआ था. लेकिन बाद में पता चला कि सिद्धार्थ शुक्ला घर से बेघर नहीं हुए हैं बल्कि कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा को चोट पहुंचाने के लिए बिग बौस नें उनको 2 हफ्तों के लिए नोमिनेट रहने की सजा सुनाई है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: हिमांशी से लड़ाई के चलते पंजाब की कैटरीना नें कर डाला कुछ ऐसा, पढ़ें खबर

घर की बहुएं घर के अंदर…

अब बात करते हैं घर की बहुएं यानी रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्य की तो जब उन्हें बिग बौस नें सबसे कम वोट्स मिलने के चलते घर से बेघर किया था तो घरवालो को काफी बड़ा झटका लगा था. लेकिन खबरें कुछ ऐसी आने लगीं कि रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्य घर से बेघर नहीं हुए हैं बल्कि उनहें बिग बौस नें एक सीक्रेट रूम में रखा गया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस वाइल्डकार्ड एंट्री नें उडाए पंजाब की कैटरीना के होश, खोल डाली पोल

रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्य की वापसी…

हाल ही में आईं खबरों के अनुसार घर की बहुएं घर में वापस लौट रही हैं. जी हां, रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्य बिग बौस के घर में बुद्धवार या फिर गुरुवार तक वापसी कर सकती हैं. ये कहना अभी मुश्किल होगा कि क्या वाकई कंटेस्टेंट रश्मि और देवोलीना को किसी सीक्रेट रूम नें रखा गया था या नहीं. पर इतना तय है कि जब इन दोनों बहुओं की बिग बौस के घर में एंट्री होगी तब काफी हंगामें दर्शकों को देखने को मिलने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: एक्स गर्लफ्रेंड शेफाली को देख सिद्धार्थ ने दिया ऐसा रिएक्शन, कह डाली ये बात

सिद्धार्थ शुक्ला को केरेंगे टारगेट…

जहां एक तरफ वाइल्डकार्ड एंट्री अरहान खान बात बात पर सिद्धार्थ शुक्ला को टारगेट करते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं जब रश्मि देसाई घर के अंदर होंगी तब सिद्धार्थ का क्या हाल होगा. इन सब के चलते ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि अरहान खान और रश्मि देसाई मिलकर सिद्धार्थ का घर में जीना हराम करने में कोई कसर नहीं छोडेंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि देसाई को झूठ बोलना पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे सुनाई खरी-खोटी

Bigg Boss 13: रश्मि देसाई को झूठ बोलना पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे सुनाई खरी-खोटी

बिग बौस सीजन 13 की शुरूआत से ही दर्शकों को लड़ाई झगड़े देखने को मिले और इसका सबसे बड़ा कारण था कि इस सीजन का फिनाले सिर्फ 4 ही हफ्तों में आने वाला है. फिनाले के चलते हर कंटेस्टेंट इसी उम्मीद में लगे हैं कि उन्हें हर हाल में सबको पीछे छोड़ फिनाले तक पहुंचना है. ये बात तो हम सब जानते हैं कि बिग बौस का ऐसा कोई एपिसोड नहीं जाता जब घर में लड़ाई झगड़े देखने को ना मिलें, लेकिन इस बार कंटेस्टेंट रश्मि देसाई पर काफी बड़ा बोम्ब गिरा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बेघर होते ही सिद्धार्थ डे ने खोली इन सदस्यों की पोल, जानें कौन हैं ‘डबल ढोलकी’

पारस छाबड़ा ने जीता टिकेट टू फिनाले…

दरअसल बीते एपिसोड में हुए टिकेट टू फिनाले ‘बीबी होम डिलीवरी’ टास्क के विनर पारस छाबड़ा रहे और इसी के साथ उन्होंने शो के अगले पड़ाव के लिए अपनी दोस्त माहिरा शर्मा को साथ ले जाने का वादा किया. टिकेट टू फिनाले टास्क में सभी घरवालों के बीच काफी अनबन होती नजर आई और इसका एकमात्र कारण था कि सभी घरवालों के बीच फिनाले तक पहुंचने की दौड़ लगी हुई है. इसी के चलते इस टास्क के बाद कंटेस्टेंट रश्मि देसाई इंटरनेट पर काफी ट्रोल होती नजर आईं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के घर में सिद्धार्थ शुक्ला की एक्स गर्लफ्रेंड की हुई एंट्री, आएगा नया ट्विस्ट

#rashmidesai हुईं ट्रोल…

टास्क के चलते आरती सिंह और रश्मि देसाई के बीच काफी लड़ाई हुई और इसका कारण ये था कि रश्मि ने डिलीवरी गर्ल के लिए आरती का नाम नहीं लिया, जिसके बादे से आरती रश्मि पर बुरी तरह गुस्सा हो गईं. इसी वजह से सोशल मीडियो पर लोगों ने रश्मि को ट्रोल करना शुरू कर दिया और #rashmidesai लिख लोगों ने उनके खिलाफ बुरा भला बोलना शुरू कर दिया. एक इंटरनेट यूजर नें तो रश्मि को लोमड़ी तक बोल दिया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर से बाहर होते ही इस कंटेस्टेट ने किया दिल दहलाने वाला खुलासा

चलिए आपको दिखाते हैं वो ट्वीट्स जिसमें लोगों नें कंटेस्टेंट रश्मि देसाई को बुरी तरह ट्रोल किया है.

Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट ने दी सिद्धार्थ शुक्ला को ‘Me Too’ की धमकी, पढ़ें खबर

बिग बौस सीजन 13 की शुरूआत से ही दर्शकों को लड़ाई झगड़े देखने को मिले और इसका सबसे बड़ा कारण था कि इस सीजन का फिनाले सिर्फ 4 ही हफ्तों में आने वाला है. फिनाले के चलते हर कंटेस्टेंट इसी उम्मीद में लगे हैं कि उन्हें हर हाल में सबको पीछे छोड़ फिनाले तक पहुंचना है. ये बात तो हम सब जानते हैं कि बिग बौस का ऐसा कोई एपिसोड नहीं जाता जब घर में लड़ाई झगड़े देखने को ना मिलें, लेकिन इस बार कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला पर काफी बड़ा बोम्ब गिरा है.

सिद्धार्थ शुक्ला ने तोड़ीं सभी घरवालों की सीढियां…

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने दी सिध्दार्थ शुक्ला को मात, पढ़ें पूरी खबर

दरअसल, बीते एपिसोड में बिग बौस नें सभी घरवालों को सांप-सीढ़ी का टास्क दिया था जिसे पूरा करने के लिए सभी घरवाले अपनी सारी हदें पार करते दिखाई दिए. इस दौरान कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला काफी गुस्से में आ गए और उन्होनें सभी घरवालों की सीढियां तोड़ दीं और इतनी ही नहीं बल्कि उन्होनें टेबल तक पलत दी. इस बार सिद्धार्थ के गुस्से की वजह टेलिविजन क्वीन देवोलीना भट्टाचार्य बनीं.

माहिरा के साथ मिलकर रश्मि और शेफाली ने सुनाई खूब खरी-खोटी…

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: पारस की इस हरकत पर भड़के फैंस, ट्वीट कर बोला ‘फट्टू’

जहां एक तरफ घर की लड़कियां पारस छाबड़ा से खफा थीं तो इस दौरान सभी ने पारस की गलतियां भुला कर सिद्धार्थ शुक्ला को टारगेट किया. टास्क के दौरान घर की सबसे हौट कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा सिद्धार्थ तो धक्का मारती दिखाई देती हैं और सिद्धार्थ उन्हें साइड करने की कोशिश करते हैं और इसी कोशिश में माहिरा को सिद्धार्थ का धक्का लग जाता है. इसके बार घर की सभी लड़कियां सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ हो जाती हैं और माहिरा के साथ मिलकर रश्मि देसाई और शेफाली बग्गा उनको खूब खरी-खोटी सुनाती हैं.

देवोलीना ने दी ‘Me Too’ की धमकी…

बता दें, जब सिद्धार्थ शुक्ला ने टास्क में देवोलीना भट्टाचार्य की सीढियां तोड़ी थीं तब कंटेस्टेंट आसिम रियाज ने सिद्धार्थ को रोकने की खूब कोशिशें की पर वे सिद्धार्थ के गुस्से के आगे कुछ ना कर पाए. इसी दौरान सिद्धार्थ और देवोलीना में खूब लड़ाई होती नजर आती है और गुस्से में देवोलीना कहती हैं कि,- “अगर सिद्धार्थ ने मुझे दोबारा टच किया तो मैं उस पर Me Too लगा दूंगी”. अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर ये लड़ाई अब किस मोड़ पर जा कर रुकती है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: स्वीमिंग पूल में उतरी घर की हसीनाएं, लड़कों का हुआ ये हाल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें