रश्मि और अरहान की Controversy के चलते देवोलीना ने कही ये बड़ी बात, पढ़ें खबर

टेलिविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. रश्मि ने बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के घर में खूब सुर्खियां बटोरी और फैंस ने भी रश्मि को काफी पसंद किया और साथ ही सपोर्ट भी किया. रश्मि देसाई का उनके एक्स बौयफ्रेंड अरहान खान (Arhaan Khan) के साथ रिश्ता काफी कौन्ट्रोवर्शियल (Controversial) रहा और अब एक बार फिर से रश्मि और अरहान सुर्खियों में बने दिखाई दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

All I do is upgrade . #rythmicrashami💃 #immagice🧚🏻‍♀️ #rashami #rashamidesai

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

दरअसल रश्मि का ये कहना है कि अरहान खान ने उनके काफी सारे पैसे वापस करने हैं जो कि वे नहीं कर रहा और तो और जब वे बिग बौस के घर में थी तक अरहान ने रश्मि के अकाउंट से 15 लाख रुपए निकाले थे. जबकि इस बारे में अरहान का कहना ये है कि उन दोनों ने साथ मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस (Production House) खोला था जिसमें वे दोनों पार्टनर्स थे तो जो रश्मि की बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) का स्क्रीनशौट लीक हुआ है वो उसी वक्त का है.

ये भी पढ़ें- Rashmi के बाद अब Arhaan ने लगाया आरोप, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

अरहान का कहना ये भी है कि रश्मि उनको जान बूझ के बदनाम करना चाहती हैं. इसी बीच रश्मि देसाई की सबसे अच्छी दोस्त और जानी मानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) का बयान सामने आया है. देवोलीना ने एक इंटरव्यू में रश्मि और अरहान के बारे में बात करते हुए कहा कि,- ‘रश्मि देसाई मेरी अच्छी दोस्त है और वो अपनी लड़ाई खुद लड़ सकती है. मैं उसे सपोर्ट करती हूं लेकिन मैं उसे स्पेस दे रही हूं. उसने एक फ्रौड पर भरोसा किया और उसका खामियाजा उसे भरना पड़ रहा है. उसने अरहान पर भरोसा करके अपनी चीजें उसे दी थीं लेकिन उसने रश्मि को धोखा दिया है. रश्मि को अरहान की असली नियत के बारे में पता ही नहीं था.’

 

View this post on Instagram

 

🌼 . . . Outfit by @prinkfit #devoleenabhattacharjee #devoleena #devotheomggirl #gratitude

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

इससे आगे देवोलीना ने कहा कि,- ‘मैं सलमान खान (Salman Khan) सर का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने अरहान को सही समय पर एक्सपोज किया. उन्होंने रश्मि देसाई की आंखें खोल दी. अरहान खान ने रश्मि देसाई का फायदा उठाया है. उसने रश्मि के नाम पर ही पब्लिसिटी हासिल की और खूब पैसे उड़ाए. अब वो मेरी दोस्त को मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहा है.’

ये भी पढ़ें- अरहान ने निकाले रश्मि देसाई के अकाउंट से इतने लाख, फैंस ने लिखा

अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर रश्मि देसाई और अरहान खान की ये लड़ाई कहां तक जाएगी और साथ ही ये पता चलना बेहद जरूरी है कि आखिर अरहान ने सच में रश्मि के साथ धोखा किया है या नहीं.

अरहान ने निकाले रश्मि देसाई के अकाउंट से इतने लाख, फैंस ने लिखा #FraudArhaanKhan

टेलिविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. रश्मि देसाई की फैन फौलोविंग शुरूआत से ही काफी अच्छी रही है लेकिन इस फैन फौलोविंग को चार चांद तक लगे जब उन्होनें टेलिविजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) में एंट्री ली और सिर्फ एंट्री ही नहीं बल्कि वे इस शो की टौप 5 फाइनलिस्ट (Top 5 Finalist) में से एक रहीं. रश्मि देसाई ने बिग बौस के घर में खूब सुर्खियां बटोरी और फैंस ने भी रश्मि को काफी पसंद किया और साथ ही सपोर्ट भी किया.

ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच Hip-Hop डांस करती नजर आईं Disha Patani, Video Viral

बिग बौस (Bigg Boss) के घर में रश्मि देसाई एक ऐसा इंसिडेंट हुआ जिसे देख सभी घरवालों और दर्शकों की आंखें खुली की खुली रह गई. दरअसल, जब इस शो में रश्मि के खास दोस्त अरहान खान (Arhaan Khan) ने एंट्री मारी तो रश्मि काफी खुश हुईं और उन्हें ऐसा लगा कि उनके सपोर्ट में और उनकी स्टैंड लेने कोई आ गया है. शो के चलते अरहान खान ने नैशलन टी.वी. (National TV) पर सबके सामने रश्मि देसाई को प्रोपोज तक कर दिया.

यह सब देख कर वीकेंड के वौर में इस शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने अरहान खान की ऐसी-ऐसी पोलें खोली कि सभी के होश उड़ गए. दरअसल सलमान खान नहीं चाहते थे कि रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अपनी जिंदगी का इतना बड़ा फैसला बिना सच्चाई जाने ही ले लें और तभी सलमान खान ने सभी के सामने अरहान खान की पोल खोली की वे पहले से ही शादीशुदा हैं और इतना ही नहीं बल्कि उनका एक बच्चा भी है.

ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच ऐक्ट्रेस एली एवराम नें डांस कर मचाया धमाल, देखें Video

सलमान खान के मुंह से अरहान खान की ये बातें सुनकर रश्मि देसाई के तो जैसा होश ही उड़ गए लेकिन रश्मि देसाई शो के दौरान काफी स्ट्रौंग बनी रही जिसकी तारीफ दर्शकों ने खूब की. रश्मि देसाई और अरहान खान का ये विवाद काफी कौंट्रोवर्शियल रहा.

एक बार फिर रश्मि देसाई और अरहान खान सुर्खियों में आ गए हैं और इस बार भी मामला काफी सीरियस दिखाई दे रहा है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से रश्मि देसाई की बैंक स्टेटमेंट वायरल हो रही है और खबरों की माने तो उस बैंक स्टेटमेंट में ये साफ साफ नजर आ रहा है कि अरहान खान ने रश्मि देसाई के अकाउंट से काफी ज्यादा पैसे निकाले हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown के चलते Ileana D’cruz का हौट लुक हुआ वायरल, देखें Photos

रश्मि देसाई की बैंक स्टेटमेंट की फोटोज देख रश्मि के फैंस काफी भड़क उठे हैं और अरहान खान को काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि रश्मि के फैंस ने सोशल मीडिया पर #FraudArhaanKhan भी ट्रेंड किया. अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा तो खुद रश्मि देसाई ही कर सकती हैं.

Bigg Boss 13: सलमान ने खोली अरहान की पोल, फूट फूट कर रोईं रश्मि देसाई

बिग बौस में आए दिन कोई ना कोई नया हंगामा दर्शकों को देखने को मिलता ही रहते है लेकिन जो बात इस वीकेंड के वौर में हुई वो शायद आज तक के बिग बौस के इतिहास में कभी देखने को नहीं मिली. इस वीकेंड के वौर में शो के होस्ट यानी सलमान खान का गुस्सा सांतवे आस्मान पर था. जहां एक तरफ सभी घरवालों की सलमान ने जमकर क्लास लगाई तो वहीं दूसरी तरफ सलमान ने अरहान खान की कुछ ऐसी असलीयत सामने रखी जिसे सुनकर सभी लोग दंग रह गए और यहां तक की रश्मि देसाई का दिल चूर चूर हो गया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट की वजह से टूटी रश्मि देसाई की उंगली, क्या छोड़ेंगी शो?

सलमान ने खोली अरहान की पोल…

सबसे पहले तो सलमान खान ने घर में हो रही धक्का मुक्की और हाथापाई को लेकर सबकी क्लास लगाई और कहा कि किसी को यहां कोई गेम खेलना नहीं आता और सभी लोग बस एक दूसरे को अपनी ताकत दिखाने में लगे हुए हैं. सलमान ने गुस्से में आकर ये तक बोला कि अगर मैं बिग बौस होता तो सभी को इस घर से बेघर कर देता. इसके बाद जो सलमान ने अहरान के बारे में जो बात बताई उसे सुनकर ना सिर्फ दर्शक हैरान हो गए बल्कि घर में रह रहे सदस्यों को भी काफी झटका लगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: नहीं रुक रही सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई, पारस हुए घर से बेघर

सलमान का गुस्सा सांतवे आस्मान पर…

सलमान ने अरहान से शुरूआत करते हुए पूछा कि उसकी फैमिली में कौन कौन हैं. ये सवाल सुनते ही अरहान ने होश उड़ गए और अरहान ने सलमान से कहा कि ये सब पर्सनल बातें इस शो में क्यों की जा रही हैं. पर सलमान ने अरहान की एक ना सुनी और फिर से वही सवाल पूछा जिसका जवाब देते हुए अरहान ने सिर्फ अपने माता पिता और भाई का नाम लिया. इस बात से सलमान और गुस्से में आ गए और रश्मि से पूछा कि क्या उन्हें पता है कि अरहान की शादी हो चुकी थी और उनका एक बच्चा भी है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि के साथ रिश्ते को लेकर भड़कीं अरहान की गर्लफ्रेंड, पुलिस में दर्ज की शिकायत

रश्मि का दिल हुआ चखनाचूर…

इस बात पर सभी के होश उड़ गए और रश्मि को जैसे ये सुनकर दंग ही रह गईं. अरहान ने बताया कि उन्होनें रश्मि से इस बारे में बात की हुई है कि उनकी शादी हो चुकी थी पर बाद में वे दोनों अलग हो गए थे पर रश्मि ने सलमान को बताया कि अरहान ने उन्हें बच्चे के बारे में कुछ नहीं बताया था. इसके बाद सलमान ने बोला कि वे ये बात इस शो में नहीं करना चाहते थे पर जब अरहान खान ने इस शो में वापसी लौट कर रश्मि को सबके सामने नैशनल टेलिवीजन पर प्रोपोज किया तो सलमान को लगा कि रश्मि को इन सब बातों के बारे में पता होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि ने की अरहान के साथ शादी की प्लैनिंग, इस कंटेस्टेंट से की दिल की बात

सलमान आए घर के अंदर…

इसके बाद सलमान ने अरहान को कहा कि वे रश्मि से सारी बातें क्लीयर करें और जो भी रश्मि को पता होना चाहिए वे उन्हें बताएं. इसी दौरान जब रश्मि को इतना बड़ा झटका लगा इस बात पर तो खुद सलमान खान घर के अंदर आए और रश्मि और अरहान के साथ बैठ कर कुछ बातें क्लीयर की और कुछ उन दोनो को अकेले में करने के लिए कहा. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या अरहान खान और रश्मि देसाई का रिश्ता पहले जैसा सही हो पाएगा या नहीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: खतरे में पड़ी सिद्धार्थ की कैप्टेंसी, असीम ने चली ये चाल

Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट नें बोला सिद्धार्थ शुक्ला को ‘नामर्द’, भड़क उठीं नताशा सिंह

बिग बौस सीजन 13 के घर में इन दिनों काफी गरम माहौल दर्शकों को नजर आ रहा है. सभी सदस्य कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को टारगेट करते दिखाई दे रहे हैं, और ये सिलसिला तब से ज्यादा बढ़ गया जब से घर की बहुएं यानी कि देबोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई नें घर के अंदर दोबारा एंट्री मारी. रश्मि देसाई देसाई तो शो की शुरूआत से ही सिद्धार्थ के पीछे हाथ धो के पड़ी हुईं थी ते वहीं आब दूसरी तरफ जब से वे दोबारा शो के अंदर आईं है तब से इस काम में उनका साथ पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सभी घरवाले हुए सिद्धार्थ के खिलाफ, गुस्सा में कही ये बात

रश्मि देसाई नें सिद्धार्थ शुक्ला को कहा ‘नामर्द’

सिद्धार्थ को प्रोवोक करने के लिए और उन्हें हर बार पर टारगेट करने के चलते रश्मि देसाई नें सिद्धार्थ शुक्ला को नामर्द कह दिया तो वहीं दूसरी तरफ माहिरा शर्मा नें उन्हें बूढ़ा कह कर बुलाया. इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्त नताशा सिंह काफी गुस्से में आ गईं. जी हां एक इंटरव्यू के चलते नताशा सिंह नें कहा कि, “बिग बौस के घर में लगातार सिद्धार्थ शुक्ला के लिए भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में किसी भी इंसान को गुस्सा तो आएगा ही.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सबसे ज्यादा रकम चार्ज करने वाला कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर

सिद्धार्थ और रश्मि के रिश्ते की बात करते हुए बताया कि…

नताशा सिंह नें आगे कहा कि, “पिछले कुछ दिनों में सिद्धार्थ शुक्ला पर काफी घटिया कमेंट्स किए गए हैं. इसके बाद भी वह चुप रहने की कोशिश करता है. ये बात अलग है कि उसकी तिलमिहालट गुस्से में साफ झलकती है.” नताशा सिंह नें सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के रिश्ते की बात करते हुए बताया कि “मुझे इस दोनों की पर्रसनल लाइफ के बारे में ज्यादा नहीं पता लेकिन अगर सिद्धार्थ शुक्ला इतना ही बुरा था तो रश्मि देसाई उसके इतने करीब क्यों आई. सीरियल ‘दिल से दिल तक’ खत्म होने के बाद भी ये दोनों काफी अच्छे दोस्त थे और अब रश्मि देसाई सिद्धार्थ को नामर्द बताती है.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट पर भड़के फैंस, सिद्धार्थ शुक्ला को दिखाया जूता

माहिरा को अपनी जुबान पर लगाम लगानी चाहिए…

नताशा सिंह नें अपनी नाराजगी माहिरा शर्मा की ओर भी जताते हुए कहा कि, “40 साल का होने का मतलब ये नहीं है कि, इसांन बूढ़ा हो गया है. माहिरा को अपनी जुबान पर लगाम लगानी चाहिए”. नताशा नें आगे बताया कि इनकी इमेज सबके सामने एक प्ले बौय की तरह बनी हुई है पर सिद्धार्थ ऐसा बिल्कुल नहीं है. इन सब के चलते इतना तो तय है कि घर के अंदर भले ही सब सिद्धार्थ के खिलाफ हों पर बाहर के लोग उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस दिन होगी घर के अंदर बहुओं की एंट्री, जानें किसकी लगेगी वाट

Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट पर भड़के फैंस, सिद्धार्थ शुक्ला को दिखाया जूता

बिग बौस के घर में आए दिने कुछ ना कुछ अलग और नया दर्शकों को देखने को मिलता ही रहता है. हाल ही में कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को माहिरा शर्मा के साथ हाथापाई करने के लिए बिग बौस नें उन्हें 2 हफ्ते तक नोमिनेट रहनें की सजा सुनाई. अगर बात करें बिग बौस के लक्जरी बजट टास्क बीबी ट्रांसपोर्ट की तो टास्क के दौरान दर्शकों को कंटेस्टेंट के बीच काफी लड़ाई झगड़े देखने को मिले.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस दिन होगी घर के अंदर बहुओं की एंट्री, जानें किसकी लगेगी वाट

सिद्धार्थ नें उड़ाया माहिरा की हार का मजाक…

टास्क के पहले राउंड में सिद्धार्थ की टीम जीत जाती है जिसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का खूब मजाक उड़ाते हैं. टास्क के बीच सिद्धार्थ और उनकी टीम माहिरा के सामनें बैठ जाती है और माहिरा का जमकर मजाक बनाती है. इसी के चलते माहिरा को काफी गुस्सा आता है और वे एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला को अपना जूता दिखाती हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: हिमांशी से लड़ाई के चलते पंजाब की कैटरीना नें कर डाला कुछ ऐसा, पढ़ें खबर

शहनाज गिल माहिरा को कहती हैं कि…

इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला की सबसे अच्छी दोस्त और पंजाब की कैटरीना कैफ यानी कि शहनाज गिल माहिरा को कहती हैं कि, ‘जब दिखाना ही है तो ढंग से दिखा’. लेकिन इस बात का माहिरा पर कोई असर ना पड़ा और उन्होनें लगातार अपना जूता सिद्धार्थ की ओर ही रखा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस वाइल्डकार्ड एंट्री नें उडाए पंजाब की कैटरीना के होश, खोल डाली पोल

माहिरा पर भड़के बिग बौस के फौलोवर्स…

इतना ही नहीं बल्कि माहिरा सिद्धार्थ के सामने काफी बेढंगे तरीके से आवाजें निकालती हैं जिस तरह से लोग कुत्ते को बुलाते हैं जिसके जवाब में सिद्धार्थ बोलते हैं कि,- “उसको घर पे ऐसे बुलाते होंगे”. इस सब के चलते बिग बौस के फैंस माहिरा के इस बिहेवियर से काफी गुस्सा होते दिखाई दिए और सबसे माहिरा के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ लिखना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: एक्स गर्लफ्रेंड शेफाली को देख सिद्धार्थ ने दिया ऐसा रिएक्शन, कह डाली ये बात

चलिए देखते हैं फैंस के कुछ ट्वीट्स-

Bigg Boss 13: इस दिन होगी घर के अंदर बहुओं की एंट्री, जानें किसकी लगेगी वाट

बिग बौस के घर में आए दिने कुछ ना कुछ अलग और नया दर्शकों को देखने को मिलता ही रहता है. हाल ही में कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बौस नें घर से बेघर कर दिया था जिसके बाद से सभी घरवाले और दर्शकों को काफी दुख हुआ था. लेकिन बाद में पता चला कि सिद्धार्थ शुक्ला घर से बेघर नहीं हुए हैं बल्कि कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा को चोट पहुंचाने के लिए बिग बौस नें उनको 2 हफ्तों के लिए नोमिनेट रहने की सजा सुनाई है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: हिमांशी से लड़ाई के चलते पंजाब की कैटरीना नें कर डाला कुछ ऐसा, पढ़ें खबर

घर की बहुएं घर के अंदर…

अब बात करते हैं घर की बहुएं यानी रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्य की तो जब उन्हें बिग बौस नें सबसे कम वोट्स मिलने के चलते घर से बेघर किया था तो घरवालो को काफी बड़ा झटका लगा था. लेकिन खबरें कुछ ऐसी आने लगीं कि रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्य घर से बेघर नहीं हुए हैं बल्कि उनहें बिग बौस नें एक सीक्रेट रूम में रखा गया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस वाइल्डकार्ड एंट्री नें उडाए पंजाब की कैटरीना के होश, खोल डाली पोल

रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्य की वापसी…

हाल ही में आईं खबरों के अनुसार घर की बहुएं घर में वापस लौट रही हैं. जी हां, रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्य बिग बौस के घर में बुद्धवार या फिर गुरुवार तक वापसी कर सकती हैं. ये कहना अभी मुश्किल होगा कि क्या वाकई कंटेस्टेंट रश्मि और देवोलीना को किसी सीक्रेट रूम नें रखा गया था या नहीं. पर इतना तय है कि जब इन दोनों बहुओं की बिग बौस के घर में एंट्री होगी तब काफी हंगामें दर्शकों को देखने को मिलने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: एक्स गर्लफ्रेंड शेफाली को देख सिद्धार्थ ने दिया ऐसा रिएक्शन, कह डाली ये बात

सिद्धार्थ शुक्ला को केरेंगे टारगेट…

जहां एक तरफ वाइल्डकार्ड एंट्री अरहान खान बात बात पर सिद्धार्थ शुक्ला को टारगेट करते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं जब रश्मि देसाई घर के अंदर होंगी तब सिद्धार्थ का क्या हाल होगा. इन सब के चलते ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि अरहान खान और रश्मि देसाई मिलकर सिद्धार्थ का घर में जीना हराम करने में कोई कसर नहीं छोडेंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि देसाई को झूठ बोलना पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे सुनाई खरी-खोटी

Bigg Boss 13: एक्स गर्लफ्रेंड शेफाली को देख सिद्धार्थ ने दिया ऐसा रिएक्शन, कह डाली ये बात

टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा टी.आर.पी गेन करने वाला कलर्स टी.वी का रीएलिटी शो बिग बौस के सीजन 13 में अब मामला गंभीर होता दिखाई दे रहा है. बिग बौस में रह रहे घरवालों को एक के बाद एक झटकों का सामना करना पड़ रहा है. बीते वीकेड के वौर में घर के अंगर 6 सदस्यों की वाइल्डकार्ड एंट्री हुई जिसमें से एक थीं शेफाली जरीवाला जो कि कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि देसाई को झूठ बोलना पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे सुनाई खरी-खोटी

शेफाली जरीवाला की बिग बौस के घर में एंट्री…

दर्शकों के मन में सिर्फ एक ही बात चल रही थी कि शेफाली जरीवाला को देख सिद्धार्थ शुक्ला का किस तरह का रिएक्शन होगा. खबरों के अनुसार शेफाली नें अपनी शादी से पहले सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपने सारे संबंधों को खत्म कर दिया था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बेघर होते ही सिद्धार्थ डे ने खोली इन सदस्यों की पोल, जानें कौन हैं ‘डबल ढोलकी’

सिद्धार्थ नें की शेफाली जरीवाला की जमकर तारीफ…

शेफाली जरीवाला नें जैसे ही मेन गेट से घर के अंदर एंट्री ली और कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला से मीलीं तो सिद्धार्थ ने ऐसा रिएक्शन दिया जिसका किसी को कोई अंदाजा भी नहीं होगा. उन्होनें शेफाली जरीवाला को देखते ही उनकी तारीफ करना शुरू कर दिया और वो कहा जो हर लड़की सुनने को बेताब रहती है और सुनते ही काफी खुश हो जाती है. सिद्धार्थ शुक्ला नें शेफाली जरीवाला की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘तुम पहले से ज्यादा पतली हो गई हो’.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के घर में सिद्धार्थ शुक्ला की एक्स गर्लफ्रेंड की हुई एंट्री, आएगा नया ट्विस्ट

शेफाली जरीवाला और सिद्धार्थ शुक्ला कर चुके हैं मूव औन…

सिद्धार्थ शुक्ला के कोम्पलीमेंट से शेफाली जरीवाला काफी खुश नजर आईं और बदले में उन्होनें सिद्धार्थ को थैंक्स बोला. इसके बाद शेफाली घर के हर कंटेस्टेट से मिलीं और सबको हाल चाल पूछा. इस दौरान जब उन्होनें सिद्धार्थ से उनके बारे में पूछा को उन दोनों के बीच काफी अच्छी बातचीत हुई और दोनों को देख ऐसा लग रहा था कि दोनों नें सारी पुरानी बातों को छोड़कर अपनी अपनी लाइफ में मूव औन कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर से बाहर होते ही इस कंटेस्टेट ने किया दिल दहलाने वाला खुलासा

आरती सिंह बनीं घर की पहली कैप्टन…

बता दें, बीते वीकेंड को वौर में कंटेस्टेंट आरती सिंह को घर की कैप्टन बनाया गया और उन्हें एक आलीशान कमरा दिया गया जो वाकई काफी खूबसूरत था. अब देखने वाली बात ये होगी की ये वाइल्डकार्ड एंट्रीड से घर के माहौल में क्या उतार चड़ाव दर्शकों को देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के घर में होगी ‘कांटा लगा’ फेम इस हौट एक्ट्रेस की एंट्री, आने से पहले से किया ये ऐलान

Bigg Boss 13: बेघर होते ही सिद्धार्थ डे ने खोली इन सदस्यों की पोल, जानें कौन हैं ‘डबल ढोलकी’

बिग बौस सीजन 13 की शुरूआत से ही दर्शकों को लड़ाई झगड़े देखने को मिले और इसका सबसे बड़ा कारण था कि इस सीजन का फिनाले सिर्फ 4 ही हफ्तों में आने वाला है. फिनाले के चलते हर कंटेस्टेंट इसी उम्मीद में लगे हैं कि उन्हें हर हाल में सबको पीछे छोड़ फिनाले तक पहुंचना है. हाल ही में हुए वीकेंड के वौर में जहां एक तरफ दिवाली के मौके पर सलमान खान ने किसी को भी घर से बेघर नहीं किया था तो वहीं दूसरी तरफ मिड वीक एविक्शन में कंटेस्टेंट सिद्धार्थ डे को रातों रात घर से बेघर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के घर में सिद्धार्थ शुक्ला की एक्स गर्लफ्रेंड की हुई एंट्री, आएगा नया ट्विस्ट

सोशल मीडिया पर शेयर किया गरदन का घाव…

कंटेस्टेंट सिद्धार्थ डे नें बिग बौस के घर से बाहर आते ही एक के बाद एक घरवालों पर वार करने शुरू कर दिए. सबसे पहले तो उन्होनें आरती सिंह और शहनाज गिल को निशाना बनाया और अपनी गरदन का घाव सोशल मीडिया पर शेयर किया. उनका ये घाव तब का है जब नोमिनेशन टास्क के चलते आरती और शहनाज ने उन पर भारी मात्रा में मिर्ची पाउडर और ब्लीच पाउडर का इस्तमाल किया था जिससे कि उनकी गरदन जल गई थी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर से बाहर होते ही इस कंटेस्टेट ने किया दिल दहलाने वाला खुलासा

असीम रियाज और शहनाज गिल पर साधा निशाना…

इसके बाद सिद्धार्थ डे की एक वीडियो सोशल मीडियो पर काफी वायरल हो रही है जिसमें सिद्धार्थ ने असीम रियाज और शहनाज गिल पर निशाना साधा है. सिद्धार्थ डे ने असीम रियाज को बिग बौस 13 के घर का सबसे शातिर सदस्य बताया तो वहीं दूसरी तरफ उन्होनें शहनाज गिल के बारे में बात करते हुए बताया कि वे डबल ढ़ोलकी हैं और समय के साथ अपनी टीम बदल लेती हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के घर में होगी ‘कांटा लगा’ फेम इस हौट एक्ट्रेस की एंट्री, आने से पहले से किया ये ऐलान

सिद्धार्थ शुक्ला को बताया चालाक…

इसके चलते, सिद्धार्थ डे का मानना है कि, असीम की जगह सबसे शातिर सिद्धार्थ शुक्ला को कहा जाना चाहिए. वह हमेशा गेम खेलते हैं. वह बात अलग है कि, लोगों का ध्यान उसकी चालाकी पर नहीं जाता. उन्होनें शेफाली बग्घा के बारे में बात करते हुए उन्हे अपना बेस्ट फ्रेंड बताया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: टीवी की ‘नागिन’ के सामने पोल डांस करने पर मजबूर हुए सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा

4 वाइल्डकार्ड एंट्रीज…

बता दें, बिग बौस के घर के अंदर 4 वाइल्डकार्ड एंट्रीज हो चुकी हैं जिसमें से भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, शेफाली जरीवाला, विकास पाठक (हिंदुस्तानी भाउ), और तेहसीन पूनावाला का नाम शामिल है. वो बात अलग है कि इनमें से कोई भी अभी तक घरवालों से रू-ब-रू नहीं हुआ है लेकिन देखने वाली बात अब ये होगी कि घरवाले जब इन वाइल्डकार्ड एंट्रीज से मिलेंगे तो उनका कैसा रिएक्शन होगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss: 13 दिवाली के मौके पर इस कंटेस्टेंट पर भड़क उठे ‘भाईजान’, जानें क्यों

Bigg Boss के घर में सिद्धार्थ शुक्ला की एक्स गर्लफ्रेंड की हुई एंट्री, आएगा नया ट्विस्ट

टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा टी.आर.पी गेन करने वाला कलर्स टी.वी का रीएलिटी शो बिग बौस के सीजन 13 में अब मामला गंभीर होता दिखाई दे रहा है. जहां एक तरफ बीते दिनों मिड वीक एविक्शन में कंटेस्टेंट सिद्धार्थ डे को घर से बेघर कर दिया गया तो वहीं दूसरी तरफ 4 लोगों ने घर के अंदर वाइल्डकार्ड एंट्री भी मारी है जिसमें से भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, शेफाली जरीवाला, विकास पाठक (हिंदुस्तानी भाउ), और तेहसीन पूनावाला का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर से बाहर होते ही इस कंटेस्टेट ने किया दिल दहलाने वाला खुलासा

इन हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है सिदधार्थ शुक्ला का नाम…

टेलिविजन के मोस्ट एलिजिबल बैचलर कहे जाने वाले एक्टर सिदधार्थ शुक्ला लड़कियों के बीच काफी पौपुलर है और इस बात का अंदाजा को आप इसी से लगा सकते हैं कि इतनी ज्यादा दुश्मनी के बाद भी रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला से दोस्ती करने की कोशिश की. रश्मि देसाई के अलावा सिदधार्थ शुक्ला का नाम दृष्टि धामी, स्मिता बंसल और आरती सिंह जैसी हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के घर में होगी ‘कांटा लगा’ फेम इस हौट एक्ट्रेस की एंट्री, आने से पहले से किया ये ऐलान

कैसे करेंगे सिदधार्थ शुक्ला रिएक्ट…

खबरों के उनुसार, बिग बौस के घर के अंदर एक ऐसी एक्ट्रेस की एंट्री हो चुकी है जो मोस्ट एलिजिबल बैचलर यानी सिदधार्थ शुक्ला की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. अभी तक वे घर में किसी से रू-ब-रू नहीं हुई हैं लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को देख सिद्धार्थ शुक्ला कैसे रिएक्ट करेंगे, और उस एक्स गर्लफ्रेंड का नाम है शेफाली जरीवाला. जी हां, एक इंटरव्यू के दौरान ये सामने आया है कि शेफाली सिदधार्थ शुक्ला की एक्स गर्लफ्रेंड कह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: टीवी की ‘नागिन’ के सामने पोल डांस करने पर मजबूर हुए सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा

शादी से पहले किया ब्रेक-अप…

बता दें, शेफाली जरीवाला नें सौन्ग कांटा लगा से काफी पौपुलैरिटी गेन की थी और वे हरमीत म्यूजिक बैंड ‘मीत ब्रोज’ का हिस्सा भी रह चुकी हैं. खबरों की माने तो काफी लंबे समय तक शेफाली जरीवाला और सिदधार्थ शुक्ला का रिलेशन चला था पर शेफाली ने हरमीत से शादी करने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला के साथ ब्रेक-अप कर लिया था. ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी कि, जब सिद्धार्थ शुक्ला और शेफाली का आमना सामना होगा तो, शो में क्या नया बदलाव दर्शकों को देखने को मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss: 13 दिवाली के मौके पर इस कंटेस्टेंट पर भड़क उठे ‘भाईजान’, जानें क्यों

Bigg Boss 13: घर से बाहर होते ही इस कंटेस्टेट ने किया दिल दहलाने वाला खुलासा

बिग बौस सीजन 13 की शुरूआत से ही दर्शकों को लड़ाई झगड़े देखने को मिले और इसका सबसे बड़ा कारण था कि इस सीजन का फिनाले सिर्फ 4 ही हफ्तों में आने वाला है. फिनाले के चलते हर कंटेस्टेंट इसी उम्मीद में लगे हैं कि उन्हें हर हाल में सबको पीछे छोड़ फिनाले तक पहुंचना है. हाल ही में हुए वीकेंड के वौर में दिवाली के मौके पर सलमान खान के किसी को भी घर से बेघर नहीं किया था. पर इतना तय था कि इस हफते कोई ना कोई तो घर से बेघर होगा ही.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के घर में होगी ‘कांटा लगा’ फेम इस हौट एक्ट्रेस की एंट्री, आने से पहले से किया ये ऐलान

सिद्धार्थ डे हुए घर से बेघर…

घर से बेघर होने के लिए 3 सदस्य आखिर तक नोमिनेटिड रहे जिसमें से माहिरा शर्मा, आरती सिंह और सिद्धार्थ डे का नाम शामिल था. मिड वीक एविक्शन में कौन घर से बेघर होगा ये सवाल इन तीनों के साथ साथ सभी के दिलों में था. उसके बाग बिग बौस नें तीनों कंटेस्टेंट को अंदर बुलाया और बताया कि बजर बजने पर जिसके नाम के आगे सेफ नहीं लिखा होगा वो घर से बेघर हो जाएगा. बिग बौस की इस प्रक्रिया में सिद्धार्थ डे के सबसे कम वोट्स मिलने के चलते घर से बेघर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: टीवी की ‘नागिन’ के सामने पोल डांस करने पर मजबूर हुए सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा

आरती सिंह और शहनाज गिल का खुलासा…

बिग बौस के घर से बाहर आ कर सिद्धार्थ डे नें टास्क के दौरान आरती सिंह और शहनाज गिल द्वारा की गई करतूत का खुलासा किया. दरअसल नोमिनेशन टास्क के चलते जब आरती सिंह और शहनाज गिल को पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ डे का हाख छुड़वाना था तो दोनों नें मिर्ची पाउडर और ब्लीच पाउडर का इस्तमाल काफी ज्यादा मात्रा में किया जिस वजह से सिद्धार्थ डे की गरदन जल गई.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss: 13 दिवाली के मौके पर इस कंटेस्टेंट पर भड़क उठे ‘भाईजान’, जानें क्यों

सिद्धार्थ डे ने कहा…

एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ डे ने बताया कि, “मैं अभी ठीक हूं और इसका इलाज कराऊंगा. अगर ये सब सेलिब्रिटीज़ ही अपनी इस तरह की वायलेंट साइड दिखा रहे हैं तो यूथ में यह गलत संदेश जा रहा है. पहले टास्क में उन्होंने मुझ पर कीचड़ और मिर्ची डाली लेकिन जब मेरी बारी आई तो मैंने ऐसा नहीं किया क्योंकि मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं।”

बता दें, सिद्धार्थ डे नें अपनी गरदन के जले हुए निशान की फोटो भी सोशल मीडियो पर शेयर की जिसे देख सिद्धार्थ डे के फैंस को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. बिग बौस में जो सबसे खास बात जो अब दर्शकों को देखने को मिलेगी वो ये होगी की इस बार की वाइल्डकार्ड एंट्रीज घर के अंगर कैसा हंगामा मचाने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: ‘हिन्दुस्तानी भाऊ’ के साथ-साथ घर में लगेगा भोजपुरी तड़का, पढ़ें खबर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें