टेलिविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. रश्मि ने बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के घर में खूब सुर्खियां बटोरी और फैंस ने भी रश्मि को काफी पसंद किया और साथ ही सपोर्ट भी किया. रश्मि देसाई का उनके एक्स बौयफ्रेंड अरहान खान (Arhaan Khan) के साथ रिश्ता काफी कौन्ट्रोवर्शियल (Controversial) रहा और अब एक बार फिर से रश्मि और अरहान सुर्खियों में बने दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
All I do is upgrade . #rythmicrashami💃 #immagice🧚🏻♀️ #rashami #rashamidesai
दरअसल रश्मि का ये कहना है कि अरहान खान ने उनके काफी सारे पैसे वापस करने हैं जो कि वे नहीं कर रहा और तो और जब वे बिग बौस के घर में थी तक अरहान ने रश्मि के अकाउंट से 15 लाख रुपए निकाले थे. जबकि इस बारे में अरहान का कहना ये है कि उन दोनों ने साथ मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस (Production House) खोला था जिसमें वे दोनों पार्टनर्स थे तो जो रश्मि की बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) का स्क्रीनशौट लीक हुआ है वो उसी वक्त का है.
ये भी पढ़ें- Rashmi के बाद अब Arhaan ने लगाया आरोप, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
अरहान का कहना ये भी है कि रश्मि उनको जान बूझ के बदनाम करना चाहती हैं. इसी बीच रश्मि देसाई की सबसे अच्छी दोस्त और जानी मानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) का बयान सामने आया है. देवोलीना ने एक इंटरव्यू में रश्मि और अरहान के बारे में बात करते हुए कहा कि,- 'रश्मि देसाई मेरी अच्छी दोस्त है और वो अपनी लड़ाई खुद लड़ सकती है. मैं उसे सपोर्ट करती हूं लेकिन मैं उसे स्पेस दे रही हूं. उसने एक फ्रौड पर भरोसा किया और उसका खामियाजा उसे भरना पड़ रहा है. उसने अरहान पर भरोसा करके अपनी चीजें उसे दी थीं लेकिन उसने रश्मि को धोखा दिया है. रश्मि को अरहान की असली नियत के बारे में पता ही नहीं था.'