टेलिविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. रश्मि ने बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के घर में खूब सुर्खियां बटोरी और फैंस ने भी रश्मि को काफी पसंद किया और साथ ही सपोर्ट भी किया. रश्मि देसाई का उनके एक्स बौयफ्रेंड अरहान खान (Arhaan Khan) के साथ रिश्ता काफी कौन्ट्रोवर्शियल (Controversial) रहा और अब एक बार फिर रश्मि और अरहान सुर्खियों में आ गए हैं.
ये भी पढ़ें- Lockdown में बढ़े घरेलू हिंसा पर रोक लगाने के लिए सामने आए ये बड़े कलाकार, देखें Video
दरअसल कुछ दिनों से रश्मि देसाई की बैंक स्टेटमेंट का एक स्क्रीनशौट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरस हो रहा है वायरल हो रहा है और खबरों की माने तो उस बैंक स्टेटमेंट के स्क्रीनशौट में साफ दिखाई दे रहा है कि अरहान खान ने रश्मि देसाई के अकाउंट से अपने अकाउंट में 15 लाख रुपए ट्रांस्फर किए थे और ये बात तब की है जब रश्मि देसाई बिग बौस के घर में थी.
We need justice for @TheRashamiDesai. She has earned money with lot of her hardwork and #FraudArhaanKhan misused her money.
What a shame to society. pic.twitter.com/K3pkralpng— The Khabri 🕗 (@RashamiDesaiT) April 20, 2020
इन सब खबरों के चलते रश्मि देसाई के द्वारा दिया गया एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वे ये कहती दिखाई दे रही हैं कि 15 लाख क्या अरहान ने उनके इससे भी ज्यादा पैसे लौटाने हैं. रश्मि कहती हैं कि,- “जब मैं बिग बौस के घर में थी तब अरहान ने मेरे अकाउंट से 15 लाख रुपए ट्रांस्फर किए थे और मैं उन लोगों को भी नहीं जानती जिसे अरहान ने आगे पैसे ट्रांस्फर किए. 15 लाख के अलावा अरहान को मुझे और भी पैसे वापस करने हैं. स्क्रीनशौट में जो पैसा दिख रहा है उससे भी ज्यादा पैसा उसे वापस करना है, लेकिन वह वापस करने से मना कर रहा है.”