बिग बौस के घर में हर सदस्य अपने आप को कैप्टन के रूप में देखना चाहता है और इसी वजह से हर कैप्टेंसी टास्क में घर के अंदर काफी हंगामा खड़ा हो जाता है. इस हफ्ते हर कोई टास्क को रद्द करने में लगा था तो वहीं बिग बौस ने गेम की बाज़ी पलटते हुए कैप्टेंसी के 2 दावेदार चुने जिसमें से विशाल आदित्य सिंह और शहनाज गिल का नाम शामिल था. इन दोनो की रेस में पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल को मौका मिला घर की अगली कैप्टन बनने का.
जैसा कि हम सबने बीते एपिसोड में देखा कि शहनाज गिल की कैप्टेंसी का पहला दिल ही हंगामों से भरा था और इन हंगामों का सबसे बड़ा कारण थीं कंटेस्टेंट मधुरिमा तुली. बिग बौस और शहनाज के बार बार मना करने के बाद भी मधुरिमा शो में सो रही थीं और इसी वजह से बिग बौस बार बार कुकडूकू का सायरन भी बजा रहे थे. मधुरिमा के अलावा रश्मि देसाई और पारस छाबड़ा भी सोते दिखाई दिए पर मधुरिमा का कहना ये था कि शहनाज सिर्फ उन्हें ही टारगेट कर रही हैं और इसी के चलते मधुरिमा और शहनाज के बीच काफी बहस भी हुई.
इसके बाद मधुरिमा ने घर का काम करने से मना कर दिया और इसका कारण उन्होनें ये बताया कि उनका काम करने का मन नहीं है जिस वजह से शहनाज और ज्यादा गुस्से में आ गई और सबको अपने काम करने से मना कर दिया और कहा कि आज लंच भी नहीं बनेगा क्योंकि मधुरिमा की टीम से कोई काम करने के लिए तैय्यार नहीं है. विशाल आदित्य सिंह और अरहान खान के बार बार समझाने के बाद भी मधुरिमा अपना बात पर अड़ी रहीं की वे काम नहीं करेंगी.
इसके बाद शहनाज गिल का गुस्सा सांतवे आस्मान पर पहुंच चुका था और उन्होनें मधुरिमा की मेक-अप किट छिपा दी. इसके बाद मधुरिमा थोड़ी शांत हुईं और अपनी ड्यूटी निभाने आईं पर इसके बाद भी शहनाज ने उनकी मेक-अप किट वापस नहीं की. मधुरिमा का कहना ये था कि शहनाज गिल कैप्टन बनते ही उन्हें टारगेट कर रही हैं और ज्यादा हुक्म चला रही हैं.
बिग बौस का सीजन 13 काफी दिलचस्प होता जा रहा है और इस गेम को इंट्रस्टिंग कर रही है सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की लड़ाई. बीते दिनो हमने देखा की सिद्धार्थ और रश्मि के बीच काफी भयंकर लड़ाई हुई और लड़ाई इस कदर बढ़ गई की दोनो ने एक दूसरे पर चाय तक फेंक दी. भले ही चाय फेंकने की शुरूआत रश्मि ने की हो लेकिन इस लड़ाई में एक कंटेस्टेंट ऐसा भी था जो बिना किसी मतलब के सिद्धार्थ से लड़ता दिखाई दिया और उस कंटेस्टेंट का नाम है अरहान खान.
जी हां जब रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला आपस में लड़ रहे थे तो इतना तो सबको समझ में आ रहा था पर बिना किसी मतलब के अरहान ने भी सिद्धार्थ पर चाय फेंक दी जिस वजह से सिद्धार्थ का गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया और वे आपे से बाहर हो गए. वैसे तो रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला दोनो ही टेलिवीजन इंडस्ट्री का जाना माना नाम है पर ऐसा देखने में आ रहा है कि रश्मि के इस तरह के बिहेवियर को देख उनकी फैन फौलोविंग घटती जा रही है.
रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई को देख उन्के फैन क्लब्स भी दो हिस्सो में बट गए हैं. पर ज्यादातर लोगों का कहना यही है कि रश्मि देसाई जान बूझ कर सिद्धार्थ को टारगेट कर उन्हें गुस्सा दिलाती हैं और गर्लकार्ड प्ले करती हैं. इसी बीच उनके सीरियल “दिल से दिल तक” में रश्मि के साथ काम कर चुकीं उनकी को-स्टार जैसमीन भसीन का एक बयान भी सामने आया है.
एक इंटरव्यू के दौरान जैसमीन भसीन ने बताया कि, ‘सिद्धार्थ कभी भी किसी लड़की के साथ बदतमीजी नहीं कर सकते हैं. मैं उनके साथ काम कर चुकी हूं तो मुझे अच्छे से पता है कि वह कैसे इंसान हैं. रश्मि आए दिन उन पर निशाना साध रही है, जोकि बिल्कुल गलत है.’ इसी विषय पर आगे बात करते हुए जैसमीन ने बताया कि, ‘सिद्धार्थ सिर्फ गेम के लिए ऐसी बातें नहीं कहेंगे, उनका दिल दुखा है और इसी वजह से वह आपे से बाहर हो गए. रश्मि को सोच-समझकर इस गेम में आगे बढ़ने की जरुरत है.’
बीते एपिसोड में आपने देखा कि शो के होस्ट सलमान खान ने सभी घरवालों की गलतफहमियां दूर करवाईं और असीम को एक अच्छी खबर सुनाई कि वे कैप्टन होने की वजह से नोमिनेट होने से बच गए हैं. बीते वीकेंड के वौर में घर से कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं हुआ और यही नोमिनेटिज सदस्य अगले हफ्ते के लिए भी नोमिनेटिड ही रहेंगे जिसमें से सिद्धार्थ शुक्ला, अरहान खान, विशाल अदित्य सिंह, मधुरिमा तुली, शेफाली बग्गा और आरती सिंह का नाम शामिल है.
बिग बौस के फैंस को बीते दिनों काफी बड़ा झटका लगा जब उन्होनें सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई को इतनी बुरी तरह आपस में भिड़ते हुए देखा. जैसे जैसे रश्मि और सिद्धार्थ की लड़ाई बढ़ती गई वैसे वैसे फैंस के दिलों की धड़कनें भी बढ़ती गईं क्योंकि इन दोनों के बीच लड़ाई सिर्फ मुंह से नहीं बल्कि हाथापाई पर पहुंच गई थी और हाथापाई की शुरूआत और सुद्धार्थ शुक्ला को उक्साने में सबसे बड़ा हाथ रश्मि देसाई का ही रहा.
जैसा की हम सबने देखा की चाय फेंकने की शुरूआत रश्मि देसाई ने की और जैसे ही रश्मि ने चाय का कप फेंका उसके बाद सिद्धार्थ अपना आपा खो बैठे और उन्होनें भी रश्मि पर पानी फेंका. पर इस बीच रश्मि के बेहद करीबी दोस्त अरहान खान ने आकर बात और आगे बढ़ा दी. बीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें कंटेस्टेंट अरहान खान सिद्धार्थ शुक्ला के मुंह पर तेजाब फेंकने की बीत कर रहे हैं.
जब रश्मि और अरहान की लड़ाई हो रही थी तो जबरदस्ती ही अरहान बीच में कूद पड़े और सिद्धार्थ के आगे आ गए और तभी सिद्धार्थ का गुस्सा सांतवें आस्मान पर पहुंच गया और उन्होनें अरहान को पकड़ कर अपनी तरफ खींचते हुए कहा, “तेरा क्या लेना देना था इसमें” और इसी के चलते अरहान की शर्ट फट जाती है जिस बात का वे इतना बड़ा मुद्दा बना लेते हैं.
बीते वीकेंड के वौर में सलमान ने रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की जमकर क्लास लगाई और रश्मि के कहा कि वे सिद्धार्थ को बार बार पोक कर रही थी “कैसी लड़की, कैसी लड़की” पूछ कर और वे अपना मजाक खुद बना रही थीं जबकी सिद्धार्थ का वे मतलब बिल्कुल नहीं था जैसा वे सोच रही थीं और जैसा उन्होनें खुद के करैक्टर को उछाला है.
बिग बौस सीजन 13 जबसे शुरू हुआ है तब से ही घर में आए दिन कोई ना कोई नया हंगामा खड़ा हो जाता है और यही कारण है कि दर्शकों को ये सीजन काफी पसंद आ रहा है और बाकी सीजन के मुकाबले बिग बौस का सीजन 13 सबसे सफल सीजन रहा है. इस सीजन में हर चीज भरपूर देखने को मिली है फिर चाहे वे पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल का दर्शकों को एंटरटेन करना हो या फिर रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई हो. असीम और पारस का टास्क के दौरान गेम प्लैन भी काफी दिलचस्प दिखाई दिया.
इस सीजन के होस्ट सलमान खान ने भी घर में रह रहे सदस्यों की जमकर क्लास लगाई और शायद इस वीकेंड के वौर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. बिग बौस के मेकर्स ने आज के एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें दो पुराने दुश्मनों के बीच फिर से लड़ाई होती दिखाई देने वाली है. जी हां आज के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच काफी भयंकर लड़ाई दर्शकों को देखने मिलेगी.
लड़ाई के चलते ही रश्मि देसाई सिद्धार्थ के ऊपर चाय फेंक देंगी और इसी वक्त सिद्धार्थ भी अपनी चाय इन पर फेंक देंगे. इसके बाद सिद्धार्थ का गुस्सा सांतवे आस्मान पर पहुंच जाएगा और जैसे ही अरहान लड़ाई के बीच में आएंगे तब सिद्धार्थ उन्हें भी शर्ट से पकड़ कर अपनी तरफ खीचेंगे जिससे की अरहान की शर्ट फट जाएगी. इस दौरान सिद्धार्थ की दोस्त शहनाज गिल सिद्धार्थ को शांत करती नजर आएंगी.
इसके बाद रश्मि देसाई सलमान खान को ये कहती दिखाई देंगी कि ‘’अगर ऐसे 2 कोड़ी की सोच रखने वाला आदमी मुझे ऐसे बोलेगा को मैं शो से ऊपर खुद को रखूंगी.” अब देखने वाली बात ये होगी सलमान खान आज के एपिसोड में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ की लड़ाई को लेकर क्या एक्शन लेंगे.
अमूमन लोग सफल फिल्म की फ्रेंचाइजी के सिक्वअल बनाकर दर्शकों को अपनी तरफ खींचने का काम करते हैं. दर्शक सोचता है कि यह पिछली फिल्म का सिक्वअल है, तो इस बार ज्यादा अच्छी बनी होगी, मगर अफसोस ‘दबंग’ फ्रेंचाइजी के साथ ऐसा नहीं कहा जा सकता.हर सिक्वअल के साथ इसका स्तर गिरता ही जा रहा है. 2010 की सफल फिल्म ‘दबंग’का निर्दैशन अभिनव कष्यप ने किया था.और इस फिल्म ने सफलता के कई रिकार्ड बना डाले थे.उसके बाद इस फिल्म से अभिनव कश्यप को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.इसका सिक्वअल ‘‘दबंग 2’’ 2012 में आयी थी,जिसे खुद अरबाज खान ने निर्देषित किया था,मगर पहले के मुकाबले यह कमजोर थी.पर सलमान खान के प्रशंसकों ने इसे सफल बना दिया था. अब पूरे सात वर्ष बाद इस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म ‘‘दबंग 3’’आयी है,जिसका निर्देषन सलमान खान के खास प्रभु देवा ने किया है,जो कि ‘दबंग 2’ से भी निचले स्तर की है. वैसे यह ‘दबंग’ सीरीज की प्रिक्वअल फिल्म है.
‘‘दबंग’’ फ्रेंचाइजी की यह तीसरी फिल्म ‘प्रिक्वअल’ है, इसीलिए कहानी अतीत में चलती है. फिल्म के शुरू होने पर एक षादी समारोह में पहुंचकर चुलबुल पांडे,माफिया डौन बाली सिंह के लिए काम करने वाले स्थानीय गुंडे द्वारा लूटे गए सोने के जेवर वापस दिलाते हैं. इसी केस के चलते चुलबुल पांडे की मुलाकात बाली सिंह से होती है और उन्हे अपने पुराने घाव याद आते हैं. फिर कहानी अतीत में चली जाती है.
चुलबुल पांडे को याद आता है कि वह धाकड़ पांडे से पुलिस इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे कैसे बने थे.फिर खुशी(साईं मांजरेकर)का चुलबुल पांडे(सलमान खान)के संग रोमांस की कहानी षुरू होती है.दरअसल चुलबुल की मां नैनी देवी (डिंपल कपाड़िया) ने खुशी को चुलबुल के भाई मक्खी (अरबाज खान) के लिए पसंद किया था, मगर मक्खी को शादी करने में कोई रुचि नहीं थी.उधर चुलबुल और दहेज परंपरा के खिलाफ जाकर अपनी मंगेतर खुशी को डौक्टर बनाने के लिए कटिबद्ध है, मगर तभी उनके प्यार पर ग्रहण लग जाता है. बाली की नजर खुशी पर पड़ती है और वह खुशी को पाने के लिए उतावला होकर कुछ भी करने पर आमादा है. खुशी के लिए ही धाकड़ बदलते हैं, दुनिया के लिए कुछ अच्छा करने से लेकर एक निश्चित तरीके से अपने धूप का चश्मा लगाने तक,खुशी में सब कुछ शामिल हो जाता है और चुलबुल पांडे बन जाते हैं. मगर बाली सिंह (किच्चा सुदीप )का दिल खुशी पर आ जाता है, इसलिए बाली गुस्से व ईष्र्या के चलते खुशी के साथ उसके परिवार का खात्मा कर देता है. फिर पूरी फिल्म की कहानी चुलबुल पांडे और बाली सिंह के बीच बदला लेने की कहानी बन जाती है.
लेखनः
फिल्म की पटकथा स्वयं अभिनेता सलमान खान ने दूसरे लेखकों के साथ मिलकर लिखा है,इसलिए सलमान खान के प्रशंसक तो ताली बजाएंगे,मगर फिल्म की पटकथा खामियां का पिटारा है.फिल्म में चुलबुल पांडे अपनी पत्नी रज्जो को खुशी के साथ अपनी प्रेम कहानी सुनाते हैं, जबकि रज्जो पांडे और खुशी एक दूसरे से परिचित थीं. यह बहुत अजीब सा है.कुछ अपमान जनक संवाद व दृश्य भी हैं.फूहड़ हास्य दृश्य भी हैं.‘दबंग 3’में कुछ भी नया नही है. इंटरवल से पहले फिल्म काफी धीमी है. फिल्म का सबसे बड़ा नकारात्मक पक्ष इसकी लंबाई है. क्लामेक्स जरुर रोचक बन गया है.
फिल्म के निर्देशक प्रभू देवा मूलतः नृत्य निर्देषक हैं,इसलिए फिल्म में बेवजह छह गाने ठूंसे गए हैं, जो कि फिल्म में लगभग 30 मिनट ले जाते हैं.
निर्देशनः
प्रभू देवा पूरी तरह से विफल रहे हैं. उनका सारा ध्यान सलमान खान को हीरो के रूप में चित्रित करने में ही रहा. उन्होंने फिल्म में वह सब दिखाया है,जो कि सलमान खान के प्रशंसक देखना चाहते हैं. इस चक्कर में वह खुद को दोहराने में भी पीछे नही रहे. फिल्म के तमाम मसालों में प्रभु ने दहेज, नोटबंदी, पानी के सरंक्षण जैसे मुद्दों को भी पिरोया है. सलमान खान ने जब जबभी सामाजिक संदेश जबरदस्ती फिल्म के अंदर पिरोया है तब तब फिल्म बरबाद कर दी.
अभिनयः
सलमान खान को अभिव्यक्ति की कला में महारत हासिल है.वह अपने चेहरे पर शरारत और प्यार को उतनी ही आसानी से दर्ज कराते हैं,जितना कि यह खून की लालसा और गुस्सा को करते है.
रज्जो पांडे किरदार में सोनाक्षी सिन्हा महज सेक्सी नजर आयी हैं, अन्यथा वह अपने अभिनय से इस फिल्म को डुबाने में कोई कसर बाकी नहीं रखती.
खुशी के किरदार में सांई मांजरेकर जरुर कुछ उम्मीदें जगाती हैं. सुंदर दिखने के साथ कुछ भावनात्मक दृश्यों में सांई मांजरेकर ने अपनी अभिनय प्रतिभा का अच्छा परिचय दिया है.पर उनके किरदार के साथ भी न्याय नही हुआ.
फिल्म के खलनायक बाली सिंह के किरदार में दक्षिण भारतीय अभिनेता किच्चा सुदीप ने जबरदस्त परफार्मेंस दी है. पर फिल्म सलमान खान की है, सलमान खान ने ही पटकथा व संवाद भी लिखे हैं,ऐसे में सुदीप के बाली सिंह के किरदार को ठीक से रेखांकित नह किया गया. वैसे सुदीप इससे पहले बहुभाषी एक्शन ड्रामा वाली फिल्म ‘‘पहलवान’’ में अपने अभिनय का जलवा दिखाकर हिंदी भाषी दर्शर्कों के बीच अपनी पैठ बना चुके हैं.
फिल्म के सारे एक्षन दृश्य अतार्किक और सलमान खान की स्टाइल के ही हैं. मारधाड़, विस्फोट, अति हिंसा सब कुछ है. एक्शन दृश्यों में सलमान खान की उम्र जरुर बाधा बनती है.
यदि आप सलमान खान के धुर प्रशंसक नहीं हैं, तो आपके लिए इस फिल्म को सहन करना मुश्किल है.
बिग बौस में कुछ दिनों पहले ही आपने देखा कि कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा की धमाकेदार एंट्री के साथ साथ घर में खूब हंगामा भी हुआ जब धीरे धीरे पारस ने वापस आ कर सबकी असलीयत सामने रखी. बीते एपिसोड में घर के फैंस के सबसे चहीते शख्स की एंट्री हुई है जिसका नाम है सिद्धार्थ शुक्ला. दरअसल, सिद्धार्थ अपनी तबीयत को लेकर कुछ दिनो के लिए बिग बौस के घर से बाहर हो गए थे. सबसे पहले तो उन्हें बिग बौस ने सीक्रेट रूम में रखा जिससे की वे घर में हो रही सारी चीजों पर नजर रखे हुए थे लेकिन उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण उन्हें हौस्पीटल में शिफ्ट कर दिया गया.
फैंस सिद्धार्थ शुक्ला को शो में वापसी देख कर काफी खुश हैं, और सबसे ज्यादा खुश तो पंजाब की कैटरीना कैफ यानी की शहनाज गिल हुईं जब उन्होनें सिद्धार्थ को देखा और देखते ही उन्हें अच्छे से गले लगा लिया. आखिर जब से सिद्धार्थ शुक्ला शो से गए थे तब से ही शहनाज काफी अकेला महसूस कर रही थीं और सिद्धार्थ को काफी याद भी कर रहीं थी.
आने वाले एपियोड में दर्शकों को फिर से घर में एक बड़ा धमाका देखने को मिलने वाला है. दरअसल बिग बौस ने सभी कंटेस्टेंट को कैप्टेंसी टास्क दिया है जिसका नाम है चूहा और बिल्ली टास्क. इस टास्क में घर के सभी सदस्य दो टीमों में बट जाएंगे, एक होगी रेड टीम और दूसरी होगी ब्लू टीम. इस टास्क में जब बारी आएगी कैप्टेंसी के दावेदारी के लिए नाम देने की तो पारस छाबड़ा अपनी करीबी दोस्त माहिरा का नाम देंगे जिस बात से शहनाज का दिल टूट जाएगा.
शहनाज कैमरे के आगे ये कहती नजर आ रही हैं कि वे पारस को हमेशा सबसे आगे रखती हैं लेकिन पारस उन्हें हमेशा माहिरा के बाद ही रखते हैं. इसी दौरान सभी कंटेस्टेंट मिल कर पारस को समझाते हैं कि शहनाज उनसे प्यार करती है लेकिन पारस छूटते ही जवाब देते हैं कि वे माहिरा से प्यार करते हैं और उन्हें ही कैप्टन बनाएंगे.
इसी बात पर आज घर में काफी बड़ा हंगामा देखने को मिलने वाला है और देखने वाली बात ये भी होगी की कौन बनेगा घर का अगला कैप्टन.
बिग बॉस 13 में आए दिन कोई न कोई बड़ी फाइट या कोई नया ट्विस्ट देखने को मिल जाता है. आज के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है जहां विशाल आदित्य सिंह को जेल जाने से पहले रश्मि देसाई के गुस्से का सामना करना पड़ेगा.
पारस छाबड़ा ने लगाई आग…
ये सब पारस छाबड़ा की वजह से होगा जो इन दिनों घर में मौजूद हैं और फैंस को सिद्धार्थ शुक्ला की कमी महसूस नहीं होने दे रहे हैं. बीते रोज ही पारस छाबड़ा ने घर में दोबारा एंट्री की थी और वापस आने के बाद से ही पारस छाबड़ा घरवालों की पोल खोलने में लगे हुए हैं. सबसे पहले तो उन्होंने पूरे घर के सामने रश्मि देसाई और अरहान खान की पोल पट्टी खोली और फिर इस बात का खुलासा किया कि, विशाल आदित्य सिंह ने रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के वीडियो को देखकर क्या कमेंट किया था.
दरअसल, विशाल ने सिद्धार्थ और रश्मि का रोमांटिक वीडियो देखकर कहा था कि ये वीडियो काफी घटिया था क्योंकि, पूरे वीडियो में दोनों एक-दूसरे में ही घुसे हुए थे.
ऐसे फूटा रश्मि का गुस्सा…
ये बात सामने आते ही रश्मि देसाई का गुस्सा विशाल पर फूट पड़ा और उन्होंने उसे जमकर खरी खोटी सुनाई. शो के नए प्रोमो में आप साफ देख सकते हैं कि रश्मि किस तरह विशाल पर भड़क रही हैं.
रश्मि ने विशाल को कहा ‘बेवकूफ’…
इस वीडियो में रश्मि बोल रही हैं कि, तुम मेरे किरदार पर कैसे सवाल उठा सकते हो. मैंने कभी तुम्हारे और माहिरा के वीडियो के बारे में कुछ बोला है क्या? रश्मि की ये बात सुनकर विशाल ने कहा कि उन्होंने वीडियो के बारे में कुछ गलत नहीं कहा था और ये बस उनकी राय थी लेकिन रश्मि उनकी कोई बात नहीं सुनती और विशाल पर चिल्लाती हैं. यहां तक की उन्होंने विशाल को बेवकूफ भी कह दिया. वहीं घरवाले इन दोनों के झगड़े को देखकर हैरान नजर आ रहे हैं. (यहां देखें वीडियो)
बिग बौस के घर में हर दिन दर्शकों को कोई ना कोई ड्रामा जरूर देखने को मिलता है. इस सीजन की सबसे खास बात ये है कि दर्शकों को ना सिर्फ टास्क देखने में बल्कि कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने का मौका भी मिल रहा है. बीते वीकेंड के वौर में सलमान ने अरहान खान से जुड़ी कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया था जिसे सुनकर सारे दंग रह गए थे. जी हां शो के होस्ट सलमान खान ने सभी को ये बता कर चौंका दिया था कि अरहान खान पहले से ही शादीशुदा हैं और इतना ही नहीं बल्कि उनका एक बच्चा भी है. ये सब सुनकर तो जैसे रश्मि के पैरों तले जमीन ही खिसक गई.
बीते एपिसोड में हमने देखा बिग बौस ने सिद्धार्थ की तबीयत का ख्याल रखते हुए उन्हें अलग से एक सीक्रेट रूम में कुछ दिन आराम करने को कहा जहां थोड़ी देर बाद ही पारस छाबड़ा की एंट्री हुई. दरअसल, पारस छाबड़ा को चोट लगने की वजह से कुछ दिन बाहर जाने को कहा गया था उनकी सर्जरी के लिए पर अब वे लौट आए हैं और सिद्धार्थ के साथ सीक्रेट रूम में बैठ कर सभी कंटेस्टेंट्स को देख रहे हैं.
कल राल के एपिसोड में बिग बौस ने सभी सदस्यों को नोमिनेशन से बचने का एक टास्क दिया जिसमें उन्हें ज्यादा से ज्यादा फुटेज लेनी थी. इस टास्क के वीजेता कौन होंगे इसका फैसला सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा को अपसी सेहमती से लेना था. टास्क के दौरान मधुरिमा तुली और विशास आदित्य सिंह के बीच काफी बहस हुई और मधुरिमा ने विशाल को बहुत खरी खोटी भी सुनाई जिसका अंदाजा विशाल को बिल्कुल भी नहीं था.
इसी दौरान माहिरा शर्मा को सबी लोग इग्नोर कर रहे थो मगर फिर भी वे सबके पास जाकर बात कर रहीं थी तो इसलिए सिद्धार्थ और पारस ने इस टास्क का वीजेता माहिरा को चुना. मधुरिमा और विशाल की टकरार के बाद विशाल काफी इमोशनल दिखाई दिए. घर के नए कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने काफी कोशिश की दोनो के बीच सुलह करवाने की और कह सकते हैं की के कामयाब भी हुए. मधुरिमा खुद विशाल के पास आईं और उनसे माफी मांगी और कहा कि जो भी उन्होनें टास्क के दौरान कहा वे वो सब नहीं कहना चाहती थीं.
इसके बाद दोनो एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिताते नजर आए और इतना ही नहीं बल्कि मधुरिमा ने विशाल को किस भी किया. अब देखने वाली बात ये होगी की क्या इस दोनो के बीच फिर से सब कुछ ठीक हो पाएगा या नहीं. आपको बता दें. इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जो सदस्य नोमिनेटिड हैं उनका नाम है सिद्धार्थ शुक्ला, विकास पाठक यानी हिंदुस्तानी भाऊ, शहनाज गिल और मधुरिमा तुली.
बिग बौस में आए दिन कोई ना कोई नया हंगामा दर्शकों को देखने को मिलता ही रहते है लेकिन जो बात इस वीकेंड के वौर में हुई वो शायद आज तक के बिग बौस के इतिहास में कभी देखने को नहीं मिली. इस वीकेंड के वौर में शो के होस्ट यानी सलमान खान का गुस्सा सांतवे आस्मान पर था. जहां एक तरफ सभी घरवालों की सलमान ने जमकर क्लास लगाई तो वहीं दूसरी तरफ सलमान ने अरहान खान की कुछ ऐसी असलीयत सामने रखी जिसे सुनकर सभी लोग दंग रह गए और यहां तक की रश्मि देसाई का दिल चूर चूर हो गया.
सबसे पहले तो सलमान खान ने घर में हो रही धक्का मुक्की और हाथापाई को लेकर सबकी क्लास लगाई और कहा कि किसी को यहां कोई गेम खेलना नहीं आता और सभी लोग बस एक दूसरे को अपनी ताकत दिखाने में लगे हुए हैं. सलमान ने गुस्से में आकर ये तक बोला कि अगर मैं बिग बौस होता तो सभी को इस घर से बेघर कर देता. इसके बाद जो सलमान ने अहरान के बारे में जो बात बताई उसे सुनकर ना सिर्फ दर्शक हैरान हो गए बल्कि घर में रह रहे सदस्यों को भी काफी झटका लगा.
सलमान ने अरहान से शुरूआत करते हुए पूछा कि उसकी फैमिली में कौन कौन हैं. ये सवाल सुनते ही अरहान ने होश उड़ गए और अरहान ने सलमान से कहा कि ये सब पर्सनल बातें इस शो में क्यों की जा रही हैं. पर सलमान ने अरहान की एक ना सुनी और फिर से वही सवाल पूछा जिसका जवाब देते हुए अरहान ने सिर्फ अपने माता पिता और भाई का नाम लिया. इस बात से सलमान और गुस्से में आ गए और रश्मि से पूछा कि क्या उन्हें पता है कि अरहान की शादी हो चुकी थी और उनका एक बच्चा भी है.
इस बात पर सभी के होश उड़ गए और रश्मि को जैसे ये सुनकर दंग ही रह गईं. अरहान ने बताया कि उन्होनें रश्मि से इस बारे में बात की हुई है कि उनकी शादी हो चुकी थी पर बाद में वे दोनों अलग हो गए थे पर रश्मि ने सलमान को बताया कि अरहान ने उन्हें बच्चे के बारे में कुछ नहीं बताया था. इसके बाद सलमान ने बोला कि वे ये बात इस शो में नहीं करना चाहते थे पर जब अरहान खान ने इस शो में वापसी लौट कर रश्मि को सबके सामने नैशनल टेलिवीजन पर प्रोपोज किया तो सलमान को लगा कि रश्मि को इन सब बातों के बारे में पता होना चाहिए.
इसके बाद सलमान ने अरहान को कहा कि वे रश्मि से सारी बातें क्लीयर करें और जो भी रश्मि को पता होना चाहिए वे उन्हें बताएं. इसी दौरान जब रश्मि को इतना बड़ा झटका लगा इस बात पर तो खुद सलमान खान घर के अंदर आए और रश्मि और अरहान के साथ बैठ कर कुछ बातें क्लीयर की और कुछ उन दोनो को अकेले में करने के लिए कहा. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या अरहान खान और रश्मि देसाई का रिश्ता पहले जैसा सही हो पाएगा या नहीं.
कलर्स टीवी के बेहद पौपुलर रिएलिटी शो बिग बौस का सीजन 13 दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. जहां एक तरफ घर में लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बिग बौस के घर में प्यार के फूल भी खिल रहे हैं. जी हां, जैसा कि हम सबने देखा कि सोमवार के एपिसोड में 3 वाइल्डकार्ड एंट्रीज हुई हैं जिसमें से विशाल आदित्य सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली, रश्मि देसाई के बेहद करीबी दोस्त अरहान खान और बिग बौस सीजन 13 की ही एक्स कंटेंस्टेंट शेफाली बग्गा का नाम शामिल है.
अरहान खान ने घर में एंट्री मारते ही सबसे पहले रशमि देसाई से अपने प्यार का इजहार किया और उन्हें बताया कि वे उनके लिए कुछ लाए हैं. इसके बाद माहिरा के कहने पर अरहान ने रश्मि को अपने घुटनों पर बैठ कर प्रोपोज किया और उन्हें वे रिंग दिखाई जो वे उनके लिए लाए थे. वो बात अलग है कि ना अरहान ने रश्मि को रिंग पहनाई और ना ही रश्मि ने रिंग पहनी पर इतना तो तय है कि रश्मि और अरहान के प्यार की शुरूआत तो हो ही चुकी है.
इसी के चलते बीते एपिसोड में रश्मि देसाई अपनी दोस्त आरती सिंह से अपनी शादी की बात करती नजर आईं. आरती सिंह रश्मि देसाई से उनकी शादी की प्लैनिंग के बारे में बात करते हुए पूंछती हैं कि क्या वे गर्मियों में शादी करने वाली हैं तो इसका जवाब देते हुए रश्मि कहती हैं कि फरवरी तक तो हम यहीं बिग बौस के घर में फंसे हुए हैं तो वे इस बारे में घर जाने के बाद ही सोचेंगी. रश्मि अपने दिल की बात आरती सिंह से कहती हैं की वे काफी खुश हैं.
इसी दौरान जब आरती उनके आगे की प्लैनिंग के बारे में पूंछती हैं तो रश्मि कहती हैं कि वे इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लेना चाहतीं. रश्मि आरती को बताती हैं कि जो रिंग अरहान लाए हैं वो उनकी बहन ने ही उनके लिए डिजाइन की है. रश्मि के बयान से पता चल रहा है कि अभी वे अपनी शादी को लेकर कोई खुलासा नहीं करना चाहतीं.