जैसा की हम सब जानते हैं कि साल 2019 के अब कुछ ही दिन बचे हैं और जल्द ही हम नए साल यानी 2020 में जाने वाले हैं. 2020 में जाने से पहले हम आपको 2019 के कुछ ऐसे सुपरहिट म्यूजिक वीडियोज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होनें आपके दिलों पर जरूर एक बहतरीन छाप छोड़ी है. हर साल की तरह इस साल भी कई ऐसे गाने आए जिन्होनें हमें हसाया, रुलाया और साथ ही नचाया भी. तो चलिए देखते हैं 2019 का कौन सा गाना सबसे ज्यादा हिट रहा.
1. फिलहाल (Filhall):-
9 नवम्बर 2019 को रिलीज हुआ ये गाना लोगों के दिलों में तबाही मचा चुका है. इस म्यूजिक वीडियो के लीड रोल में हमारे बौलीवुड इंडस्ट्री के सबसे फिटेस्ट एक्टर अक्षय कुमार रहे और उनका साथ दिया बौलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने. इस गाने को लिखा है पौपुलर लिरिसिस्ट “जानी (Jaani)” ने जिनके गाने बेहद पौपुलर हैं और इस गाने के पीछे आवाज है मशहूर गायक “बी प्राक (B Praak)” की जिनकी आवाज का आज की तारीख में हर कोई दीवाना है. इस गाने को यू-ट्यूब पर अभी तक 420 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=hMy5za-m5Ew
ये भी पढ़ें- डिप्रेशन का शिकार हो गई थी ये HOT एक्ट्रेस, अब ‘गुड न्यूज’ से होगी वापसी
2. ओ साकी साकी (O Saki Saki):-
फिल्म बाटला हाउस का ये पार्टी सौंग इस साल काफी हिट साबित हुआ. 14 जुलाई 2019 को रिलीज हुए इस गाने को अभी तक 328 मिलियन से भी ज्यादा यू-ट्यूब व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने के हिट होने के पीछे आवाज है बौलीवुड इंडस्ट्री की क्यूटेस्ट सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), तुलसी कुमार (Tulsi Kumar) और बी प्राक (B Praak) ने.