सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'नायरा-कार्तिक' को अलग करने के लिए 'वेदिका' की चालें खत्म होने का नाम ही नही ले रही है. वहीं 'वेदिका' इस हद तक बढ़ गई है कि वह अब सभी के सामने 'नायरा' के खिलाफ चालें चल रही है. आइए आपको बताते हैं अब क्या करेगी 'वेदिका' आगे...

'वेदिका' संगीत सेरेमनी में डाल चुकी है अंड़चने

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि 'नायरा' को झूठ कहकर की एकेडमी भेजती है. साथ ही उसे लंबे रास्ते से ले जाने की कोशिश करती है.


ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ की संगीत सेरेमनी बर्बाद करने के लिए नई चाल चलेगी ‘वेदिका’, पढ़ें खबर

प्रोमो में दिखाया नया ट्विस्ट

लेटेस्ट प्रोमो की बात की जाए तो उसमें 'वेदिका' और 'नायरा' 'कार्तिक' के लिए भिड़ते हुए दिखाया गया है. प्रोमो में दरअसल, 'नायरा और कार्तिक' एक-दूसरे से शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन घर में लौट चुकी 'वेदिका' इनके खिलाफ है. वो नहीं चाहती है कि 'कार्तिक-नायरा' एक-दूसरे के हो जाएं. वहीं, 'नायरा' भगवान के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रही है, इसी दौरान 'वेदिका' वहां पहुंच जाती है. 'वेदिका', 'नायरा' से कहती है कि वो चाहें 'कार्तिक' के लिए कितनी भी पूजा कर ले लेकिन वो केवल उसका है. 'नायरा', 'वेदिका' को जवाब देते हुए कहती है कि, वो 'कार्तिक' के लिए नहीं बल्कि उसी के लिए पूजा कर रही थी. 'नायरा', 'वेदिका' को इसी दौरान यह भी कहती है कि वो जल्द ही समझ जाएगी कि 'कार्तिक' उसे शेरनी क्यों कहता है ?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...