स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों 'नायरा और कार्तिक' का रोमांस फैंस को पसंद आ रहा है तो वहीं 'वेदिका' का दोनों के बीच रहना फैंस को खल रहा है. हाल ही में हमने आपको बताया था कि 'वेदिका' गोयनका हाउस में एंट्री करने के बाद 'कार्तिक-नायरा' को अलग करने की कोशिश करेगी. पर अब ऐसा लग रहा है कि 'वेदिका' की चालें कामयाब होती नजर आ रही हैं.
सिंघानिया हाउस पहुंची 'वेदिका'
'वेदिका' अपने प्लान के मुताबिक जल्द ही 'नायरा' के साथ उसके घर यानी सिंघानिया सदन रहने आ गई है, जिसके बाद उसने अपनी चाले चलते हुए 'नायरा' के शादी के जोड़े में आग भी लगा दी थी.
ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी और विद्या महासंगम: सलमान के साथ एक्सपीरियंस को शेयर करते दिखे शो के सितारे
संगीत सेरेमनी में चलेगी ये चाल
खबरों के मुताबिक, संगीत सेरेमनी में 'कार्तिक' 'नायरा' को प्रपोज करने की प्लानिंग करेगा. लेकिन 'वेदिका' 'कार्तिक' की मेहनत पर पानी फेरते हुए 'नायरा' को प्रपोज करने से रोक देगी. दरअसल जब 'कार्तिक' 'नायरा' को प्रपोज करने जाएगा तो 'नायरा' से पहले 'वेदिका' ही स्पौटलाइट में एंट्री मार देगी और 'कार्तिक' गलती से 'नायरा' की बजाय 'वेदिका' को प्रपोज कर देगा. ये देखकर 'वेदिका' मन ही मन तो काफी खुश होगी लेकिन वह दिखावा करते हुए 'कार्तिक' से माफी मांगने का नाटक करेगी.