जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते पूरे विश्व के हालात खराब हैं. ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सभी भारत वासियों से ये अपील की थी कि 22 मार्च यानि की रविवार के दिन कोई भी व्यक्ति अपने घर से नहीं निकलेगा और जो कोरोना वायरस की लड़ाई लड़ने में दिन रात लगे हुए हैं जैसे कि डौक्टर्स, मीडिया कर्मी, पुलिस आदि, उनके लिए शाम 5 बजे सभी अपने घरों की बालकनी या फिर छतों से तालियां या फिर थालियां बजा कर धन्यवाद करेंगे.
ये भी पढ़ें- #Coronavirus: झुंड में लोगों नें बजाई तालियां और थालियां तो इन एक्टर्स को आया गुस्सा
ईमोश्नल होती दिखाई दीं सपना चौधरी…
इस मौके पर हरियाणा कि डांसिंग क्वीन और दर्शकों की फेवरेट सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपनी एक वीडियो फैंस के साथ शेयर की जिसमें वे रोती हुईं और ईमोश्नल होती दिखाई दीं. इस वीडियो को उन्होनें अपने औफिशिल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि, “बूरे समय में भी कुछ अच्छाई होती है, गर्व है हमें एकता और अखंडता पर #emotionalmoments #indian #proudtobeindian #besafe #strongertogether #gocarona”.
ये भी पढ़ें- पारस ने चुनी पार्टनर लेकिन शहनाज को पसंद नहीं आया दुल्हा, कहीं सिद्धार्थ तो नहीं वजह
जनता कर्फयू के बाद भारत लौकडाउन…
इसी वीडियो में सपना चौधरी तालियां बजाते हुए रोती हुईं नजर आईं जिससे पता चलता है कि उन्हें अपने देश से कितना प्यार है. हालांकि वे एक ऐसा दृश्य था कि हर हिंदुस्तानी कि आंखें जरूर नम हुई होंगी. आज जो लड़ाई भारत कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहा है वे वाकई काबिल-ए-तारीफ है. रविवार के जनता कर्फयू के बाद सरकार ने भारत लौकडाउन का भी ऐलान कर दिया जिससे कि कोई भी व्यक्ति अपने घर से नहीं निकल सकता और इस समय किसी के भी संपर्क में आना खतरे से खाली नही है.
ये भी पढ़ें- कार्तिक को मिला अपनी बेटी ‘कायरा’ से जुड़ा ये सबूत, जल्द आ सकता है ये ट्विस्ट
इस शख्स से की थी सपना ने सगाई…
कुछ समय पहले सपना चौधरी को लेकर ऐसी खबरे आ रही थीं कि उन्होनें सगाई कर ली है. खबरो की माने तो सपना ने हरियाणा के मशहूर सिंगर और एक्टर वीर साहू (Veer Sahu) के साथ सगाई रचाई थी. हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस खबर को लेकर औफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. वीर साहू को कई लोग हरियाणा के बब्बू मान के नाम से भी जानते हैं.
ये भी पढ़ें- रैंप पर कहर ढाती नजर आईं Diana Penty, फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स