#coronavirus: कोरोना से लड़ने वाले लोगों को सपना ने ऐसे किया सैल्यूट, भर आई आंखे

जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते पूरे विश्व के हालात खराब हैं. ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सभी भारत वासियों से ये अपील की थी कि 22 मार्च यानि की रविवार के दिन कोई भी व्यक्ति अपने घर से नहीं निकलेगा और जो कोरोना वायरस की लड़ाई लड़ने में दिन रात लगे हुए हैं जैसे कि डौक्टर्स, मीडिया कर्मी, पुलिस आदि, उनके लिए शाम 5 बजे सभी अपने घरों की बालकनी या फिर छतों से तालियां या फिर थालियां बजा कर धन्यवाद करेंगे.

ये भी पढ़ें- #Coronavirus: झुंड में लोगों नें बजाई तालियां और थालियां तो इन एक्टर्स को आया गुस्सा

ईमोश्नल होती दिखाई दीं सपना चौधरी…

इस मौके पर हरियाणा कि डांसिंग क्वीन और दर्शकों की फेवरेट सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपनी एक वीडियो फैंस के साथ शेयर की जिसमें वे रोती हुईं और ईमोश्नल होती दिखाई दीं. इस वीडियो को उन्होनें अपने औफिशिल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि, “बूरे समय में भी कुछ अच्छाई होती है, गर्व है हमें एकता और अखंडता पर #emotionalmoments #indian #proudtobeindian #besafe #strongertogether #gocarona”.

ये भी पढ़ें- पारस ने चुनी पार्टनर लेकिन शहनाज को पसंद नहीं आया दुल्हा, कहीं सिद्धार्थ तो नहीं वजह

जनता कर्फयू के बाद भारत लौकडाउन…

इसी वीडियो में सपना चौधरी तालियां बजाते हुए रोती हुईं नजर आईं जिससे पता चलता है कि उन्हें अपने देश से कितना प्यार है. हालांकि वे एक ऐसा दृश्य था कि हर हिंदुस्तानी कि आंखें जरूर नम हुई होंगी. आज जो लड़ाई भारत कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहा है वे वाकई काबिल-ए-तारीफ है. रविवार के जनता कर्फयू के बाद सरकार ने भारत लौकडाउन का भी ऐलान कर दिया जिससे कि कोई भी व्यक्ति अपने घर से नहीं निकल सकता और इस समय किसी के भी संपर्क में आना खतरे से खाली नही है.

ये भी पढ़ें- कार्तिक को मिला अपनी बेटी ‘कायरा’ से जुड़ा ये सबूत, जल्द आ सकता है ये ट्विस्ट

इस शख्स से की थी सपना ने सगाई…

कुछ समय पहले सपना चौधरी को लेकर ऐसी खबरे आ रही थीं कि उन्होनें सगाई कर ली है. खबरो की माने तो सपना ने हरियाणा के मशहूर सिंगर और एक्टर वीर साहू (Veer Sahu) के साथ सगाई रचाई थी. हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस खबर को लेकर औफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. वीर साहू को कई लोग हरियाणा के बब्बू मान के नाम से भी जानते हैं.

ये भी पढ़ें- रैंप पर कहर ढाती नजर आईं Diana Penty, फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

जल्द दुल्हन बनने वाली हैं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, जानें कौन है दुल्हा?

हरियाणा की छोरी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने नए-नए गानों को लेकर दुनिया भर में तहलका मचा रही हैं. साथ ही उनकी ये सफलता आसमान छू रही है. इस सफलता के साथ ही सपना की एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुन कर उनके फैंस के होश उड़ने वाले हैं और साथ ही दिल भी टूटने वाला है. जी हां, आपको बता दें कि हरियाणा की सुपरस्टार डांसर सपना चौधरी ने शादी करने का फैसला ले लिया है.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी का नया हौट फोटशूट आया सामने, अपकमिंग गाने का पोस्टर भी किया शेयर

सपना ने की इस एक्टर से सगाई…

 

View this post on Instagram

 

अपणां ताहीं समझाणा के दूसरा आग्गै थूक बलोऊं क्यूं बेगान्या आग्गै गाणा के आपणा तै लहकोऊं क्यूं बेहूदे(negative) गल्लै खस कै खामखा बेहूदा होऊं क्यूं अहसानमंद मेरे भाईयां का जिन्नै हरदम साथ निभाया है मेरे भाई खडे पाये गैल्लां जित भी #sahu आकेला पाया है भर्मित होण की जरूरत नहीं ना शिश झूखण दूं ना झूकाया है भतेरे बंब पडे डायरी में इबै तै पटाका सा ए बजाया है

A post shared by Veer Sahu (@veersahuofficial) on

खबरों की माने तो सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने सगाई भी कर ली है जिसका पता उन्होंने किसी को लगने नहीं दिया. अब आप सबके मन में ये सवाल तो उठ ही रहा होगी कि आखिर सपना किसको अपना दिल दे बैठी है जिससे उन्होनें चुप-चाप सगाई भी कर ली तो आपको बता दें कि सपना काफी समय से अपने को-स्टार और हरियाणवी एक्टर और सिंगर वीर साहू (Veer Sahu) के डेट कर रही थीं जिससे कि अब सामने आ रहा है कि दोनों ने सगाई कर ली है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta में आएगा नया ट्विस्ट, क्या जिंदा है कार्तिक-नायरा की बेटी ‘कायरा’?

जल्द दे सकती हैं शादी का सरप्राइज…

हरियाणवी एक्टर और सिंगर वीर साहू को हरियाणा का बब्बू मान (Babbu Maan) भी कहा जाता है. ऐसे में कहा जा सकता है कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) और वीर साहू (Veer Sahu) एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे और साथ ही दोनो सगाई के बंधन में भी बंध गए. हालांकि इन दोनो की शादी की खबरें सामने नहीं आई हैं पर उम्मीद की जा सकती है कि सपना बहुत ही जल्द अपने फैंस को अपनी शादी का सरप्राइज भी दे सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Disha Patani की यह Photo हुई Viral, फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

एक इवेंट के दौरान हुई थी मुलाकात…

आपको बता दें कि सपना चौधरी और वीर साहू की मुलाकात साल 2015-16 के एक इवेंट में हुई थी जिसका खुलासा खुद सपना ने अपने एक इंटरव्यू में किया था. ऐसे और भी कई इंटरव्यूज हुए हैं जिसमें सपना और वीर दोनो ने एक दूसरे की जमकर तारीफें की हैं और अब ऐसा सामने आ रहा है कि बात अब काफी आगे बढ़ चुकी है और दोनो एक दूसरे को दिल से अपना मान चुके हैं.

ये भी पढ़ें- एक साथ रोमांस करते दिखे असीम रियाज और हिमांशी खुराना, नए गाने का पोस्टर आउट

सपना चौधरी का नया हौट फोटशूट आया सामने, अपकमिंग गाने का पोस्टर भी किया शेयर

हरियाणा की छोरी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने नए-नए गानों को लेकर दुनिया भर में तहलका मचा रही हैं. साथ ही उनकी ये सफलता आसमान छू रही है. सपना के लास्ट सौंग गजबन (Gajban) ने इंटरनेट पर काफी धमाल मचाया था और यहां तक की फैंस ने उनके इस गाने को इतना प्यार दिया है कि यूट्यूब (Youtube) पर इस गाने को अब तक लगभग 180 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. सिर्फ इसी गाने को नहीं बल्कि सपना चौधरी के फैंस उनके हर गाने को बेशुमार प्यार देते हैं और जैसे ही गाना इंटरनेट पर आता है उसी समय फैंस उनके गाने को वायरल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते.

ये भी पढ़ें- गानों के बिना होली अधूरी – अनन्या सिंह, लोक गायिका

फैंस देते हैं सपना के हर लुक को प्यार…

ये तो हुई गानों की बात, अब बात की जाए सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के फैंस उनके हर लुक पर अपनी जान छिड़कते हैं फिर चाहे वे सपना का साड़ी लुक हो या फिर उनका कोई बोल्ड लुक. सपना अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया द्वारा जुड़ी रहती हैं और अक्सर अपने औफिशियल इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. सपना के फैंस उनकी हर फोटो को काफी प्यार देते हैं और फोटो आते ही लाइक्स और कमेंट्स की तो जैसे बारिश कर देते हैं.

ये भी पढ़ें- अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर फिर ट्रोल हुई दीपिका पादुकोण, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

सपना चौधरी का नया फोटोशूट आया सामने…

हाल ही में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना नया फोटोशूट फैंस के साथ शेयर किया था जिसमें वे किसी अप्सरा से कम नहीं दिख रही. इन फोटोज में सपना ने डार्क ब्लू कलर का वन पीस ड्रैस (Dark Blue One Piece) पहना हुआ है और साथ ही ब्लैक कलर के लौंग बूट (Black Long Boot) पहने हुए हैं. इन फोटोज में सपना वाकई काफी सुंदर दिखाई दे रही हैं और साथ ही अपनी अदाओं से फैंस को और दीवाना कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- होली पर लव-कुश का पर्दाफाश करेंगे कार्तिक-नायरा, ऐसे होगा खुलासा

कैप्शन में किया अपने फैंस का धन्यवाद…

sapna-caption

इन फोटोज के कैप्शन में सपना अपने फैंस का धन्यवाद करते हुए लिखती हैं कि “Dark & Powerful – I would be nothing without your love & support #loveyoufans”. इस कैप्शन को अगर हिंदी में पढ़ा जाए तो इसका मतलब होगा, “मैं आप सब के प्यार और सपोर्ट के बिना कुछ भी नहीं हूं”.

नए गाने का पोस्टर किया रिलीज…

बात करें सपना चौधरी के अप्कमिंग सौंग की तो सपना का अप्कमिंग सौंग ‘बलम अल्टो’ (Balam Alto) बहुत ही जल्द रिलीज होने जा रहा है जिसमें सपना चौधरी के साथ लीड रोल में दिखाई देंगे नवीन नारू (Naveen Naru). जैसा कि आपको पोस्टर में दिख रहा होगा कि इस गाने का टीजर (Teaser) 13 मार्च 2020 को रिलीज किया जाने वाला है और इस गाने को अपनी आवाज़ दे रही हैं वंदना जंगीत (Vandana Jangit).

ये भी पढ़ें- क्या शहनाज के स्वयंवर वाले शो करने से नाराज हैं सिद्धार्थ, जानें एक्टर का जवाब

सपना चौधरी ने शेयर की साड़ी में Photo लेकिन फैंस ने कर दिया ट्रोल, जानें क्यों?

हरियाणा की छोरी सपना चौधरी अपने नए-नए गानों को लेकर दुनिया भर में तहलका मचा रही हैं. साथ ही उनकी ये सफलता आसमान छू रही है. हाल ही में सपना चौधरी ने नए साल पर धमाल मचाया था और आजकल उनका नया गाना ‘गज भर पानी’ भी खूब पौपुलर हो रहा है. वैसे इनदिनों ज्यादातर मौकों पर सपना अपने सूट-सलवार वाले अवतार की बजाय नए मॉडर्न लुक में नजर आती हैं. पिछले काफी वक्त से उनके एक से बढ़कर एक हॉट लुक सामने आ रहे हैं जो फैंस को काफी लुभा रहे हैं. लेकिन कई बार वो अपने वेस्टर्न अवतार की वजह से ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाती हैं.

पहना ट्रांसपैरेट ब्लाउज तो फैंस ने कही ये बात…

हाल ही में सपना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने पिंक साड़ी और ट्रांसपेरेंट ब्लैक ब्लाउज पहन रखा है. इस हॉट लुक में उन्होंने फोटोशूट करवाया था. इन फोटोज में सपना कई तरह के पोज़ देती नज़र आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ को बहू बनाना चाहता है बौलीवुड का ये फेमस सिंगर

सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की फैन्स काफी तारीफ कर रहें हैं और खूब लाइक और कमेंट भी कर रहें हैं लेकिन कुछ फैन्स ने उन्हें बहुत ही नेगेटिव कमेंट भी दिए हैं जो आप यहां पढ़ सकते हैं- एक यूज़र ने कमेंट करते हुए कहा कि ‘मोटी हो गई हो आप’ तो वहीं एक यूज़र ने लिखा ‘बेली फैट दिख रहा है’ हालांकि, सपना को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता और वो बेधड़क अपनी फोटो शेयर कर रही हैं. बाकी अब इस साल सपना कौन सा नया जादू बिखेरेंगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

 

View this post on Instagram

 

The word impossible is not in my dictionary. #desiqueen #positivevibes #positivevibes #workholic #life #thankgod #black

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

शादी की न्यूज आई थी सामने…

एक रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणवी छोरी, सपना चौधरी की शादी तय हो गई है वो 2020 में सात फेरे लेने जा रही है वो भी एक हरियाणी छोरे के साथ लेकिन अभी तक सपना ने अपने होने वाले पति का नाम नहीं बताया है. उनकी शादी की बात सुन कर उनके फैंस के दिल टूट गए है.

ये भी पढ़ें- 46 साल के हुए ऋतिक रोशन, एक्स वाइफ सुजैन ने ऐसे किया विश

एडिट बाय- निशा राय

हरयाणवी छोरी ‘सपना चौधरी’ 2020 में लेने जा रही हैं सात फेरे

‘तेरी आंख्या का यो काजल’ गाने से फेमस हुई हरियाणा की मशहूर सिंगर और जबरदस्त डांसर सपना चौधरी इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में है.

फैंस के टूटे दिल…

एक रिपोर्ट के मुताबिक हरयाणवी छोरी, सपना चौधरी की शादी तय हो गई है वो 2020 में सात फेरे लेने जा रही है वो भी एक हरियाणी छोरे के साथ लेकिन अभी तक सपना ने अपने होने वाले पति का नाम नहीं बताया है. उनकी शादी की बात सुन कर उनके फैंस के दिल टूट गए है.

ये भी पढ़ें- नए साल में भोजपुरी की गोल्डन गर्ल मचाएंगी धमाल

लाखों दिलों की जान ‘सपना चौधरी’…

 

View this post on Instagram

 

आप सबका बोहोत बोहोत शुक्रिया मेरे जन्मदिन पर इतनी सारी शुबकामनाओ के लिए! मेरा जन्मदिन बीत गया, सर्फ़ एक दिन के लिए था, लेकिन आप सबकी दुआए हमेशा रहेंगी, आख़ीरी साँस तक. आप सब से पर्सनल कनेक्शन है, किसी को भी अजनबी नहीं बोल सकती. आप सब मेरे अपने हैं, मेरे परिवार का हिस्सा है. हर एक मेसिज, कॉमेंट, कॉल और ढेर सारी शुबकमनाओ के लिए 🙏 मेरे चेहरे पर इस मुस्कुराहट के लिए, तहें दिल से शुक्रिया! Happy birthday to your Sapna Chaudhary 🌟 #happylife #blessed #gratitude #family #fansarefamily #love #indian #desiqueen #thankgod #positivevibes #thaknamnahai😆😆

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

सपना न सिर्फ हरियाणा बल्कि पंजाबी, भोजपुरी और बौलीवुड में भी अपने डांस के जलवे बिखेरे हैं. ‘वीरे की वेडिंग, के अलावा कई फिल्मों में आइटम सांग भी किया है. सपना ने अपनी डांसिंग अदाओं से लाखों फैंस बना लिए हैं. उनकी फैन फौलोविंग भारत के अलावा दुनिया के कई अन्य देशों में भी है. अब वह अक्सर टीवी चैनलों पर भी नजर आती हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: माहिरा ने सबके सामने मारा चांटा तो पारस ने कह दी ऐसी बात, देखें Video

चर्चा में रहती हैं हर समय सपना चौधरी…

सपना को सुर्खियों में बने रहना आता है. कभी वह गेल के साथ डांस करती नजर आती है तो कभी टैटू की वजह से चर्चा में बनी रहती है. सपना के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. सपना के गाने और डांस सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं. सपना की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके डांस को देखने हजारों लोगों की भीड़ लग जाती है जिसमें बच्चे से लेकर बड़े बूढ़े तक शामिल रहते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर से बाहर होते ही मुश्किल में फंसे अरहान, एक्स गर्लफ्रेंड ने दी पुलिस की धमकी

वीडियो शेयर कर दी नए साल की बधाई…

 

View this post on Instagram

 

राम राम इंडिया🙏 आ गयी है इस साल की वो रात, होने वाली है ख़ुशियों कि बरसात, जम के करो party और स्वागत करो 2020 ka! 🎄🎂 ये साल होगा DhamakeDaar💥 क्यूँकि मैं लाऊँगी आपके लिए नया नया ताज़ा ताज़ा content कुछ मज़ेदार surprises के साथ😀 तो इंतज़ार किस बात का है? शुरू करते है नया साल इस Haryanvi Dictionary के नाए शब्द के साथ! 🙌🥰 comment करो, like करो, share करो और tag करो मुझे और @famefoxbyfmg #famefoxbyfmg ko! धन्यवाद, आप सभी को मेरी तरफ़ से बड़ा सा Happy Newyear! 😘❤

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

न्यू ईयर के मौके पर हरयाणवी क्वीन  सपना चौधरी ने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए बधाई भी दी है और वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “राम राम इंडिया, आ गयी है इस साल की वो रात, होने वाली है खुशियों कि बरसात, जम के करो party और स्वागत करो 2020 ka! ये साल होगा DhamakeDaar क्यूंकि मैं लाऊंगी आपके लिए नया नया ताज़ा ताज़ा content कुछ मज़ेदार surprises के साथ😀 तो इंतज़ार किस बात का है? शुरू करते है नया साल इस Haryanvi Dictionary के नए शब्द के साथ! 🙌🥰 comment करो, like करो, share करो और tag करो मुझे और @famefoxbyfmg #famefoxbyfmg ko! धन्यवाद, आप सभी को मेरी तरफ़ से बड़ा सा Happy Newyear!”

ये भी पढ़ें- पार्थ समथान के साथ ये हौट एक्ट्रेस बनीं 2019 की टौप टेलीविजन एक्टर, देखें फोटोज

अब फैंस को हरियाणवी सिखाएगी सपना चौधरी, वायरल हुआ वीडियो

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी लाखो दिलों की जान बन चुकी हैं. सपना चौधरी ने अब तक कई स्टेज शो किए है और हर स्टेज शो में वे अपने डांस से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. सपना का हर वीडियो इंटरनेट पर बड़ी ही तेज़ी से वायरल होता है फिर चाहे वे उनका डांस वीडियो हो या फिर उनके द्वारा कही गई कोई बात हो.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: टीवी की ‘नागिन’ के सामने पोल डांस करने पर मजबूर हुए सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा

सपना की हरियाणवी डिक्शनेरी…

इन दिनों सपना चौधरी अपने हरियाणवी भाषा को ले कर फैंस को काफी ग्यान देती दिखाई दे रही हैं. दरअसल, कुछ समय पहले सपना ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वे अपने फैंस को कुच हरियाणवी शब्द सिखा रही थीं और इस वीडियो को उन्होनें “हरियाणवी डिक्शनेरी। Week 1” का नाम दिया था. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होनें लिखा कि, “राम राम इंडिया हरियाणवी लोगों की आवाज़ को, हमारा ऐंडी ढंग को, अब दुनिया दुनिया में गूँजवाँना है। प्रस्तुत है हरियाणवी डिक्शनेरी। पेहला शब्द: धब्बन”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss: 13 दिवाली के मौके पर इस कंटेस्टेंट पर भड़क उठे ‘भाईजान’, जानें क्यों

इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की वीडियो…

इस कैप्शन से साफ पता चल रहा है कि उनका अपनी हरियाणवी भाषा से काफी लगाव है और वे चाहती हैं कि पूरे भारत में लोग हरियाणवी भाषा का सम्मान करें. इसी के चलते सपना नें अपनी दूसरी वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होनें लिखा कि, “हरियाणवी डिक्शनेरी। Week 2 राम राम इंडिया। एक शब्द, कयी प्रयोग! आप कैसे बावली बूच का इस्तेमाल करते हो बताओ.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: ‘हिन्दुस्तानी भाऊ’ के साथ-साथ घर में लगेगा भोजपुरी तड़का, पढ़ें खबर

हरियाणवी इतने भी बावले नहीं होते…

इन वीडियोज से सपना चौधरी के फैंस को नए नए शब्द सीखने का मौका तो जरूर मिलेगा, जैसे कि सपना ने अपने पहले वीडियो में शब्द ‘धब्बन’ का मतलब सिखाया. उन्होनें बताया कि, धब्बन का मतलब दोस्त होता है. इसी बीच उनके साथ मौजूद एक शख्स नें कहा कि इसकी परिभाषा भी बताओ, जिसपर सपना चौधरी ने जवाब दिया कि यह उदाहरण भी समझ जाएंगे,  हरियाणवी इतने भी बावले नहीं होते. सपना चौधरी की डिक्शनेरी वीडियो उनके फैंस उनकी हर वीडियो की तरह काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Housefull 4: इस दीवाली ना करें समय और पैसों की बर्बादी, पढ़ें रिव्यू

दुल्हन बनीं सपना चौधरी, फोटोज से उड़ाए फैंस के होश

हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी आज कल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सपना अपनी ग्लैमरस और हौट फोटोज शेयर कर सोशल मीडिया पर गदर मचा रही हैं. सिंपल और सूट सलवार में दिखने वालीं सपना अब काफी ग्लैमरस हो गई हैं. अब हाल ही में सपना ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे एक दुल्हन बनीं नजर आ रही हैं.

इंस्टाग्राम अकाउंट से किया ब्राइडल लुक शेयर…

जी हां हाल ही में सपने चौधरी ने अपना एक ब्राइडल लुक शेयर किया है जिसमें वे बेहद सुदर लग रही हैं. बीते दिन सपना ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना एक ब्राइडल फोटोशूट शेयर किया है. अपने डांस से सबका दिल जीतने वाली सपने चौधरी इन दिनों अपने फोटोशूट से भी सबके होश उडा रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: शो से बाहर होते ही कोएना ने सुनाई सलमान को खरी-खोटी

फैंस दे रहे हैं जमकर प्यार…

सपना चौधरी का चाहे डांस वीडियो हो या फिर उनकी फोटोज, सपना के फैंस उनकी हर अदा पर अपनी जान छिडकते हैं. सपना अपने इस ब्राइडल लुक में इतनी सुंदर दिखाई दे रही हैं कि वे किसी को भी अपने प्यार में डाल सकती हैं. सपना के फैंस उनकी हर फोटो पर जमकर प्यार बरसाते हैं और लाइक्स और कमेंट्स में तो जैसे उनके पास शब्द ही कम पड जाते हैं सपना की तारीफ के लिए. और हो भी क्यों ना आखिर सपना चौधरी है ही तारीफ के काबिल.

ये भी पढ़ें- महारानी बनीं भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे, फोटोज

ब्राइडल लुक शेयर कर कैप्शन में लिखा…

अपना ब्राइडल लुक शेयर करते हुए सपने ने कैप्शन में लिखा कि,- “क़ेसे कह दूं की थक गयी हूं मैं” ना ज़ाने किसका होसला हूं मैं….”. कुछ दिनों पहले हमें सपना चौधरी का ग्लैमरस अवतार भी देखने को मिला था जिसमें वे ट्रांसपेरेंट टौप और शौर्ट्स पहने दिखाई दी थीं. इस लुक में तो सपना ने जैसे लोगों के दिलों में हलचल ही पैदा कर दी थी.

ये भी पढ़ें- ‘‘खुद को ग्लोबली स्थापित करना है’’- नीतू चंद्रा

ब्राइडल लुक के साथ ये लुक भी किया शेयर…

ब्राइडल लुक के साथ सपना चौधरी ने अपना एक बोल्ड लुक भी फैंस के साथ शेयर किया जिसमें उन्होनें लाइट पिंक कलर की मिडी पहनी हुई है. इस लुक में सपना की अदाएं देख कोई भी अपने होश खो सकता है.

बता दें, सपना को पौपुलैरिटी बिग बौस शो में आने के बाद से मिली है. सपना भले ही ये शो नहीं जीत पाईं लेकिन इस शो के बाद से उनकी पौपुलैरिटी काफी बढ़ गई थी. बिग बौस से निकलते ही सपना एक के बाद एक कामयाबी की सीढियां चढ़ती गईं.

ये भी पढ़ें- मैथिली भाषा की फिल्म ‘लव यू दुल्हिन’ की आखिर क्यों

29 साल की हुईं सपना चौधरी, असली नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी लाखो दिलों की जान बन चुकी हैं. सपना चौधरी  ने अब तक कई स्टेज शो किए है और हर स्टेज शो में वे अपने डांस से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. सपना चौधरी का नाम सुनते ही उनके फैंस के दिलों में हलचल मच जाती है. सपना आज अपना 29वां बर्थ-डे सैलिब्रेट कर रही हैं और उसी के साथ आज हम आपको सपना चौधरी से जुड़ी की एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.

सपना चौधरी का असली नाम है…

 

View this post on Instagram

 

every pain gives a lesson and every lesson changes a person. #life #workholic #loveyourself #positivevibes #desiqueen #goforit #albums

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

रोहतक शहर में जन्मी सपना चौधरी इस समय कामयाबी के शिखर पर हैं. आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी की जिस सपना चौधरी के डांस की दुनिया दीवानी है उसका असली नाम सपना चौधरी नहीं बल्कि कुछ और है. जी हां यह जानकर आपको काफी हैरानी होगी की सपना चौधरी का असली नाम कुछ और है जो कि अब तक सामने नहीं आया था. दरअसल जब सपना बिग बौस सीजन 11 की शूटिंग में व्यस्त थीं तब उनकी मां नीलम चौधरी से हुए एक इंटरव्यू में हमें पता लगा कि उनका असली नाम सपना नहीं बल्कि सुष्मिता है और उनका ये नाम उनकी भुआ ने रखा था.

ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर के बच्चों की इस फोटो पर आ जाएगा आपका दिल, मीरा ने की शेयर

सुष्मिता सेन को देख रखा ये नाम…

जिस समय सपना का जन्म हुआ उस समय बौलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी कामयाबी की सीढ़ियां चड़ चकीं था और उसी समय एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने फेमिना मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स का अवार्ड हासिल किया था और यही सब देख सपना चौधरी की भुआ ने उनका नाम सुष्मिता रख दिया पर सपना की मां को यह नाम बिल्कुल पसंद ना आया शायद इसीलिए उनकी मां ने स्कूल में उनका नाम सुष्मिता से बदलकर सपना रख दिया.

ये भी पढ़ें- करीना कपूर को पसंद नहीं भांजी की ये आदत, दी ये

सरनेम भी किया चेंज…

इतना ही नहीं बल्कि आपको यह भी बता दें की सपना चौधरी का सरनेम चौधरी नहीं ‘अटरी’ (Attri) था पर जैसे जैसे सपना कामयाब होती गईं तो उन्होनें अपनी कामयाबी को देखते हुए सरनेम ‘अटरी’ से बदलकर चौधरी रख लिया. हाल ही में सपना चौधरी ने एंटरटेनमेंट की दुनिया के साथ-साथ राजनीती में भी अपने कदम रखे हैं. कुछ समय पहले ही सपना ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है.

ये भी पढ़ें- बिकिनी में दिखीं कपिल शर्मा की औनस्क्रीन वाइफ

बता दें, सपना चौधरी ने अपनी फैमिली को सपोर्ट करने के चक्कर में बहुत ही छोटी उम्र से नाचना और गाना शुरू कर दिया था और फिर उन्होने अपने टेलेंट के दम पर काफी फैन फौलोविंग हासिल की. हाल ही में सपना ने म्यूजिक वीडियो में काम किया है जिसका नाम है ‘लूटेरा’ और इस गाने को पंजाबी सिंगर आर.नेत और अफसाना खान ने गाया है.

सपना चौधरी का ऐसा डांस देख फैंस बोले वन्स-मोर, वीडियो वायरल

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी लाखो दिलों की जान बन चुकी हैं. सपना चौधरी  ने अब तक कई स्टेज शो किए है और हर स्टेज शो में वे अपने डांस से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. सपना का हर हांस वीडियो इंटरनेट पर बड़ी ही तेज़ी से वायरल होता है और हर बार की तरह इस बार भी उनके लेटेस्ट डांस वीडियो ने तबाही मचा दी है. हाल ही में हुए सपना चौधरी के स्टेज शो में उनका डांस फैंस लोग पागल हो गए.

फैंस ने की वन्स मोर की रिक्वेस्ट…

सपना चौधरी इस वीडियो में ऐसा डांस कर रही हैं जिसे देख लोगो ने अपने होश खो दिए और उनके डांस में ही झूम उठे. इस दौरान अनके फैंस ने उन्से एक बार फिर डांस करने रिक्वेस्ट की और हर बार उनके फैंस वन्स मोर-वन्स मोर कहते गए. सपना चौधरी की फैन फौलोविंग देख हर कोई हैरान रह जाता है और उनकी इतनी ज्यादा फैन फौलोविंग का राज़ उनके डांस का टेलेंट ही तो है. सपना को अपने फैंस को खुश करना अच्छे से आता है और सिर्फ खुश करना ही नहीं बल्कि वे अपने फैंस को अपने साथ नचाना भी अच्छे से जानती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Tu sabne hi hot laage🔥🔥@itssapnachoudhary #sapnachaudhary #sapna #sapnachoudhary

A post shared by SAPNA FAN CLUB (@sapna__choudhary___) on

ये भी पढ़ें- मेकअप रुम में इस गाने पर झूमती दिखीं हिना खान, देखें वीडियो

जोश में ठुमके लगाती दिखीं सपना चौधरी…

सपना चौधरी जिस अंदाज में डांस करती हैं वे वाकई में काबिल-ए-तारीफ है. उनका इतना जोश देख हर कोई हैरान रह जाता है और उनके इसी जोश के साथ वे फैंस को सब कुछ भुला कर अपने डांस में खोने पर मजबूर कर देती हैं. उनके इस नए डांस वीडियो में वे काफी जोश में ठुमके लगा रही हैं और उनके ठुमके लगाने के अंदाज ने तो हर किसी को पागल किया हुआ है. सपना जैसे ही स्टेज हर डांस करने उतरती हैं, उसी समय उनके फैंस उनकी वीडियो बनाने में ज़रा भी देर नही करते, और शायद यही कारण है कि उनकी हर वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल जाती है.

 

View this post on Instagram

 

🔥🔥🔥🔥 @itssapnachoudhary #sapnachaudhary #sapna #sapnachoudhary #desiqueen

A post shared by SAPNA FAN CLUB (@sapna__choudhary___) on

फैन फौलोविंग के चलते आईं बिग बौस में नज़र…

बता दें, सपना चौधरी ने अपनी फैमिली को सपोर्ट करने के चक्कर में बहुत ही छोटी उम्र से नाचना और गाना शुरू कर दिया था और फिर उन्होने अपने टेलेंट के दम पर काफी फैन फौलोविंग हासिल की. सपना की फैन फौलोविंग इतनी बढ़ गई थी कि उन्हें कलर्स टी.वी के सबसे बड़े रीएलिटी शो बिग बौस सीजन 11 में आने का मौका मिला और वहां भी सपना ने दर्शको को काफी एंटरटेन किया.

ये भी पढ़ें- ‘कुंडली भाग्य’ की इस एक्ट्रेस ने दिखाया बोल्ड

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें