करीना कपूर खान अपनी बहन करिश्मा कपूर और उनकी बेटी समायरा के काफी क्लोज हैं. वो दोनों के साथ पार्टी और वेकेशन पर जाती रहती हैं. लेकिन हाल ही में करीना ने अपनी भांजी समायरा को लेकर कुछ बातें बताई हैं. जिसमें उन्होंने ये बताया है कि आखिर भांजी की कौन सी आदत उन्हें पसंद नहीं है.
करीना ने दी ये सलाह...
दरअसल, करीना हाल ही में एक चैट शो में पहुंचीं थीं, जहां उनसे पूछा गया कि वो अपनी भांजी को क्या सलाह देना चाहेंगी तो करीना ने कहा कि इस समय सबकी लाइफ पर सोशल मीडिया का बहुत असर पड़ रहा है इसलिए उन्होंने करिश्मा को समझाया है कि समायरा को भी ज्यादा सोशल मीडिया यूज ना करने दें.
ये भी पढ़ें- बिकिनी में दिखीं कपिल शर्मा की औनस्क्रीन वाइफ सुमोना, फैंस हुए दिवाने
14 साल की है समायरा...
करीना ने कहा, समायरा अभी 14 साल की है लेकिन वो स्नैपचैट और बाकी चीजों के जरिए सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. मैंने लोलो (करिश्मा) से कहा है कि ये सब कम करने की जरूरत है क्योंकि इससे आप एक ही जगह पर घंटों बैठे रहते हैं. किसी से बात नहीं करते, घर से बाहर नहीं जाते जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है. सोशल मीडिया को कम से कम यूज करना चाहिए.
View this post on Instagram
Happy birthday to my precious baby girl❤️ #birthdaygirl #mylife #myworld🌎 #happybirthday
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल