कपिल शर्मा शो में ‘भूरी’ के किरदार में नजर आ रहीं सुमोना चक्रवर्ती को आपने शो में हमेशा सिंपल स्टाइल में देखा होगा, लेकिन अब जो उनकी तस्वीरें सामने आई उन्हें देखकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल, सुमोना इन दिनों छुट्टियां एंजौय कर रही हैं. इसी वेकेशन की उन्होंने बीच की फोटो शेयर की है. इस फोटो में सुमोना बिकिनी पहनी हुई नजर आ रही हैं जिसमें वो काफी हौट लग रही हैं. फोटो में उनके पैर पर बना हुआ टैटू काफी अच्छा लग रहा है. सुमोना की ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

Hello Sunday ⭐️💛🌼🌻

A post shared by Sumona Chakravarti (@sumonachakravarti) on

दुल्हन लुक से बनाया था लोगों को दीवाना...

इससे पहले सुमोना ने अपने दुल्हन के लुक वाली फोटो शेयर की थी. इस फोटो में वो बिल्कुल दुल्हन की तरह सजी हुई थीं और बेहद खूबसूरत भी लग रही थीं. उनकी फोटो को फैन्स ने खूब लाइक किया. हालांकि उन्होंने ये लुक कपिल के शो के लिए ही कैरी किया था.

 

View this post on Instagram

 

दुल्हन तैयार है। . 💄👠💍🦄🌹🌈🍒🍭🍷🧨🎈❣️♦️♥️

A post shared by Sumona Chakravarti (@sumonachakravarti) on


ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस ने पानी के अंदर दिया बेटी को जन्म, शेयर की फोटो

बड़े अच्छे लगते हैं से मिली थी पहचान...

सुमोना को साल 2011 में एकता कपूर के सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में ‘नताशा’ के किरदार से बड़ी पहचान मिली. बालाजी टेलीफिल्म्स के इस सीरियल के बाद सुमोना ने एक्टिंग की दुनिया में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...