हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी आज कल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सपना अपनी ग्लैमरस और हौट फोटोज शेयर कर सोशल मीडिया पर गदर मचा रही हैं. सिंपल और सूट सलवार में दिखने वालीं सपना अब काफी ग्लैमरस हो गई हैं. अब हाल ही में सपना ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे एक दुल्हन बनीं नजर आ रही हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट से किया ब्राइडल लुक शेयर...
जी हां हाल ही में सपने चौधरी ने अपना एक ब्राइडल लुक शेयर किया है जिसमें वे बेहद सुदर लग रही हैं. बीते दिन सपना ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना एक ब्राइडल फोटोशूट शेयर किया है. अपने डांस से सबका दिल जीतने वाली सपने चौधरी इन दिनों अपने फोटोशूट से भी सबके होश उडा रही हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: शो से बाहर होते ही कोएना ने सुनाई सलमान को खरी-खोटी
फैंस दे रहे हैं जमकर प्यार...
सपना चौधरी का चाहे डांस वीडियो हो या फिर उनकी फोटोज, सपना के फैंस उनकी हर अदा पर अपनी जान छिडकते हैं. सपना अपने इस ब्राइडल लुक में इतनी सुंदर दिखाई दे रही हैं कि वे किसी को भी अपने प्यार में डाल सकती हैं. सपना के फैंस उनकी हर फोटो पर जमकर प्यार बरसाते हैं और लाइक्स और कमेंट्स में तो जैसे उनके पास शब्द ही कम पड जाते हैं सपना की तारीफ के लिए. और हो भी क्यों ना आखिर सपना चौधरी है ही तारीफ के काबिल.