बिग बौस के घर में आए दिन कोई ना कोई हंगामा दर्शकों को देखने को जरूर मिलता है. इस घर की सबसे खास बात ये है कि यहां सभी कंटेस्टेंट्स जीतने की दौड़ में इतना आगे निकल जाते हैं की कब उनका बना बनाया रिश्ता टूट जाता है उन्हें खुद पता नहीं चलता. अगर बात करें सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज की तो खेल के शुरुआती दिनों में दोनों एक दूसरे के बेहद करीबी दोस्त थे पर जैसे जैसे एक दूसरे असलीयत सामने आती गई वैसे वैसे उनकी दोस्ती पर भी असर पड़ता गया और अब दोनों एक दूसरे के इतने खिलाफ हैं कि बिग बौस का ऐसा कोई एपिसोड नहीं जाता जब दोनों आपस में ना लड़ाई करें.
आपस में भिड़े दो प्यार करने वाले...
यहां तक की शो के होस्ट सलमान खान ने काफी कोशिश की सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई खत्म करवाने की पर कोई फर्क नहीं पड़ा. आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें घर के दो प्यार करने वाले सदस्यों के बीच घमासान लड़ाई होती दर्शकों को दिखाई देने वाली है. दर्शकों को इस बात की बिल्कुल उम्मीद नहीं होगी की ये दो सदस्य भी आपस में लड़ सकते हैं.