कलर्स टीवी के बेहद पौपुलर रिएलिटी शो बिग बौस का सीजन 13 दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. बीते दिनों घर में हुए मिड-वीक इविक्शन में बिग बौस ने कंटेस्टेंट अरहान खान को घर से बेघर कर दिया. अरहान के बेघर होते ही रश्मि देसाई काफी इमोश्नल होती दिखाई दीं पर वे बिग बौस के आदेश के अनुसार कुछ नहीं कर पाईं. अरहान खान ने इस शो के जरिए कई कौन्ट्रोवर्सीज को जन्म दिया पर इसमे से सबसे बड़ी कौन्ट्रोवर्सी थी कि उनका एक बच्चा भी है और उन्होनें ये बाद रश्मि दासई से छिपा के रखी.
केस करने को तैय्यार हैं अरहान की एक्स गर्लफ्रेंड...
नैशनल टेलिविजन पर रश्मि को प्रोपोज करने के बाद भी उन्होनें कुछ बातें रश्मि से क्लीयर नहीं की जिस वजह से शो के होस्ट सलमान खान काफी गुस्सा भी होते दिखाई दिए थे. कुछ दिनों पहले अरहान खान की एक्स गर्लफ्रेंड अमृता धनोआ ने उनके ऊपर केस करने की धमकी दी थी और बताया था कि वे और अरहान 5 साल लिव इन रिलेशनशिप में थे और उस दौरान अरहान ने उनसे कुछ पैसे लिए थे जो उन्होनें अभी तक नहीं लौटाए हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां
1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्स
पुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशन
प्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्स
चटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिप
सरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरस सलिल से और