हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी लाखो दिलों की जान बन चुकी हैं. सपना चौधरी ने अब तक कई स्टेज शो किए है और हर स्टेज शो में वे अपने डांस से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. सपना का हर हांस वीडियो इंटरनेट पर बड़ी ही तेज़ी से वायरल होता है और हर बार की तरह इस बार भी उनके लेटेस्ट डांस वीडियो ने तबाही मचा दी है. हाल ही में हुए सपना चौधरी के स्टेज शो में उनका डांस फैंस लोग पागल हो गए.
फैंस ने की वन्स मोर की रिक्वेस्ट...
सपना चौधरी इस वीडियो में ऐसा डांस कर रही हैं जिसे देख लोगो ने अपने होश खो दिए और उनके डांस में ही झूम उठे. इस दौरान अनके फैंस ने उन्से एक बार फिर डांस करने रिक्वेस्ट की और हर बार उनके फैंस वन्स मोर-वन्स मोर कहते गए. सपना चौधरी की फैन फौलोविंग देख हर कोई हैरान रह जाता है और उनकी इतनी ज्यादा फैन फौलोविंग का राज़ उनके डांस का टेलेंट ही तो है. सपना को अपने फैंस को खुश करना अच्छे से आता है और सिर्फ खुश करना ही नहीं बल्कि वे अपने फैंस को अपने साथ नचाना भी अच्छे से जानती हैं.
View this post on Instagram
Tu sabne hi hot laage🔥🔥@itssapnachoudhary #sapnachaudhary #sapna #sapnachoudhary
ये भी पढ़ें- मेकअप रुम में इस गाने पर झूमती दिखीं हिना खान, देखें वीडियो
जोश में ठुमके लगाती दिखीं सपना चौधरी...
सपना चौधरी जिस अंदाज में डांस करती हैं वे वाकई में काबिल-ए-तारीफ है. उनका इतना जोश देख हर कोई हैरान रह जाता है और उनके इसी जोश के साथ वे फैंस को सब कुछ भुला कर अपने डांस में खोने पर मजबूर कर देती हैं. उनके इस नए डांस वीडियो में वे काफी जोश में ठुमके लगा रही हैं और उनके ठुमके लगाने के अंदाज ने तो हर किसी को पागल किया हुआ है. सपना जैसे ही स्टेज हर डांस करने उतरती हैं, उसी समय उनके फैंस उनकी वीडियो बनाने में ज़रा भी देर नही करते, और शायद यही कारण है कि उनकी हर वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल जाती है.