टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टी.आर.पी गेन करने वाला कलर्स टी.वी का रीएलिटी शो बिग बौस का सीजन 13 इन दिनों काफी सुर्खियों में है. दरअसल ऐसा हर बार देखने को मिलता है कि बिग बौस के घर में लड़ाई झगडे और एंटरटेनमेंट का तड़का लगता ही रहता है लेकिन इस बार सीजन की शुरूआत से ही घरवालों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहां. बिग बौस सीजन 13 की शुरूआत से ही घरवालों ने अपने असली रूप दिखाने शुरू कर दिए थे.

कोएना मित्रा को है सलमान से शिकायत...

हाल ही में बिग बौस के घर से दो सदस्य बाहर निकल हए थे जिनके नाम हैं दलजीत कौर और कौएना मित्रा. लेकिन खबरों की मानें तो कंटेस्टेंट कोएना मित्रा को सलमान खान ने कुछ शिकायतें रह गई हैं जिसे वे शो से बाहर आ कर सबको बता रही हैं. कोएना ने बताया कि सलमाल खान शुरू से ही उनके खिलाफ रहे हैं और वीकेंड के वार में उन्हें कुछ बोलने का मौका नहीं दिया जाता था.

 

View this post on Instagram

 

Sofia Maria Hayat Message For #bigboss13 & Unfair Eviction Of #koenamitra

A post shared by Team Koena Mitra (@koenaofficial) on

ये भी पढ़ें- महारानी बनीं भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे, फोटोज देखकर फैन्स ने किए ये कमेंट्स

मुझे नहीं मिला बोलने का मौका- कोएना मित्रा

एक एंटरव्यू के दौरान कोएना ने इस बात का विस्तार से खुलासा करते हुए कहा कि,- “पहले वीकेंड के वार में मुझे लगा कि सलमान मुझसे दूरी बनाकर रखना चाहते थे. जब सिद्धार्थ डे ने मेरे खिलाफ बातें करना शुरु की और झूठ बोला तो मैं लगातार अपना प्वाइंट रखने की कोशिश करती रही लेकिन सलमान ने मुझे मेरी बात रखने का मौका नहीं दिया. उनके मेरे खिलाफ ऐसे बिहेवियर से मैं काफी दुखी हुई थी, मुझे लगा कि वो एकतरफा व्यवहार कर रहे हैं.”

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...