असीम रियाज और हिमांशी खुराना ने दिया फैंस को सरप्राइज, आज रिलीज होगा नया म्यूजिक वीडियो

बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के सबसे पौपुलर और सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की जोड़ी एक बार फिर चर्चा में आ गई है. बीते दिन ही असीम रियाज और हिमांशी खुराना ने अपने फैंस को सरप्राइज देने के लिए अपने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए गाने का पोस्टर शेयर किया है. असीम और हिमांशी के इस नए म्यूजिक वीडियो का नाम है ‘अफसोस करोगे’ (Afsos Karoge) जो कि आज ही के दिन रिलीज होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें- रश्मि देसाई से लेकर प्रियांक शर्मा तक सभी ने किए Bigg Boss के जरिए अपने सपने सच, खरीदीं ऐसी महंगी कार

जैसा कि हम पोस्टर में देख सकते हैं कि असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का ये नया म्यूजिक वीडियो ‘देसी म्यूजिक फैक्टरी’ (Desi Music Factory) के औफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर ही रिलीज किया जाएगा. इस पोस्टर में असीम और हिमांशी बड़े ही रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि इस म्यूजिक वीडियो को पौपुलर सिंगर स्टेबिन बेन (Stebin Ben) ने अपनी आवाज दी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

इससे पहले भी असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के कई म्यूजिक वीडियोज आ चुके हैं जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया था. हाल ही में हिमांशी और असीम का एक म्यूजिक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसका नाम है ‘दिल को मैने दी कसम’ (Dil Ko Maine Di Kasam). इस म्यूजिक वीडियो पर अब तक 43 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में कदम रखने से पहले पारस छाबड़ा की एक्स-गर्लफ्रेंड का दिखा बोल्ड अंदाज, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

“DISTANCE” ✨✨Track is out now guys show some love and support to @iamhimanshikhurana @tseries.official

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

अब देखने वाली बात ये होगी कि बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की सबसे चर्चित जोड़ी असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का नया म्यूजिक वीडियो ‘अफसोस करोगे’ (Afsos Karoge) को फैंस का कितना प्यार मिलता है.

ये भी पढ़ें- मलयालम रोमांचक फिल्म‘‘ अंजाम पथिरा’’का रिलायंस इंटरटेनमेंट कर रहा है हिंदी रीमेक

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में नजर आएंगी ‘इश्कबाज’ फेम मानसी श्रीवास्तव, इंटर्व्यू के दौरान कही ये बात

Bigg Boss 13 फेम असीम रियाज और हिमांशी खुराना का नया गाना हुआ वायरल, देखें Video

बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के सबसे पौपुलर और सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट्स में से एक असीम रियाज (Asim Riaz) एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. आपको बता दें कि असीम रियाज (Asim Riaz) बिग बॉस सीजन 13 के पहले रनर-अप रह चुके हैं. भले ही असीम इस शो के विजेता ना रहे हों लेकिन असीम फैंस का भरपूर प्यार और इज्जत कमा कर बाहर निकले थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

ये भी पढ़ें- रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरे आयुष्मान तो भड़कीं कंगना रनौत, केआरके के साथ ऐसे लगाई क्लास

बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से निकलने के बाद असीम कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुके हैं और तो और असीम और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की जोड़ी को जितना प्यार बिग बॉस के घर में मिलता था उतना प्यार फैंस ने दोनों की म्यूजिक वीडियोज को भी दिया है. ऐसे में हाल ही में आया असीम रियाज और हिमांशी खुराना का नया म्यूजिक वीडिया ‘दिल को मैने दी कसम’ (Dil Ko Maine Di Kasam) रिलीज हुआ है.

आप सब असीम रियाज (Asim Riaz) की फैन फौलोविंग का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हो सिर्फ 2 दिन में ही इस म्यूजिक वीडियो पर 20 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और यूट्यूब पर यह वीडिया लगातार ट्रेंडिंग नंबर 1 पर बनी हुई है. हर बार की तरह ही इस म्यूजिक वीडियो में भी असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें- ‘नागिन 5’ में हिना खान के साथ नजर आने वाली हैं Bigg Boss 13 फेम देवोलीना भट्टाचार्जी, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

“DISTANCE” ✨✨Track is out now guys show some love and support to @iamhimanshikhurana @tseries.official

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

इस म्यूजिक वीडियो से पहले भी असीम रियाज और हिमांशी खुराना के 2 म्यूजिक वीडियोज आ चुके हैं जिसे फैंन ने खूब पसंद किया था. इससे पहले आए दोनों म्यूजिक वीडियोज पंजाबी थे जिनका नाम था ‘कल्ला सोहणा नहीं’ (Kalla Sohna Nai) और ‘ख्याल रखेया कर’ (Khyaal Rakhya Kar).

ये भी पढ़ें- जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं मिहीका बजाज, राणा दग्गूबाती के साथ शेयर की Photos

Bigg Boss 13 फेम असीम रियाज पर किया गुंडों ने हमला, इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर कही ये बात

बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के सबसे पौपुलर और सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट्स में से एक असीम रियाज (Asim Riaz) एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि असीम रियाज (Asim Riaz) बिग बॉस सीजन 13 के पहले रनर-अप रह चुके हैं. भले ही असीम इस शो के विजेता नहीं रहे हों लेकिन असीम फैंस का भरपूर प्यार और इज्जत कमा कर बाहर निकले थे.

 

View this post on Instagram

 

✨✨❤️EID MUBARAK TO ALL..!!!

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

ये भी पढ़ें- ‘नागिन’ एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपने इस मुंहबोले भाई के साथ मनाया रक्षा बंधन, देखें Photos

बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से निकलने के बाद असीम कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुके हैं और तो और असीम और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की जोड़ी को जितना प्यार बिग बॉस के घर में मिलता था उतना ही दोनों की म्यूजिक वीडियोज को भी मिला है. हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार असीम रियाज (Asim Riaz) ईद के मौके पर अपने घरवालों के पास गए हुए थे जिस दौरान एक बेहद ही बुरी खबर सामने आई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि असीम रियाज (Asim Riaz) अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं और कसरत करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते तो इस दौरान जब वे अपने होमटाउन में साइकिल चला रहे थे तो पिछे से मोटरसाइकिल पर कुछ गुंडो ने आकर उनपर हमला कर दिया और उन्हें काफी चोट पहुंचाई.

ये भी पढ़ें- सितम्बर की इस तारीख से शुरू होगा Bigg Boss का अगला सीजन, जाने क्या होने वाला है खास

 

View this post on Instagram

 

“DISTANCE” ✨✨Track is out now guys show some love and support to @iamhimanshikhurana @tseries.official

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

असीम रियाज (Asim Riaz) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ये बात अपने फैंस को बताई है और यहां तक की उस वीडियो में असीम ने उन गुंडो को कायर भी बोला है क्योंकि उन गुंडो ने असीम पर पीछे से आकर हमला किया है ना कि आगे से. इस दौरान उन्होनें अपने शरीर पर लगे चोट के निशान भी दिखाए हैं जो कि उनके कंधों पर, घुटनों पर और पीठ पर हैं.

ये भी पढ़ें- लूटकेस: रबर की तरह खींची गयी कहानी

इस दौरान फैंस ने उनके जल्दी ठीक होने की मनोकामना की है और सोशल मीडिया पर लगातार उनका सपोर्ट कर रहे हैं.

एक साथ रोमांस करते दिखे असीम रियाज और हिमांशी खुराना, नए गाने का पोस्टर आउट

बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के सबसे चहीते कंटेस्टेंट और फर्स्ट रनर-अप रह चुके असीम रियाज (Asim Riaz) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में असीम रियाज बौलीवुड की जानी मानी एक्टेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे जिसका नाम था मेरे अंगने में (Mere Angne Mein). यह वीडियो होली पार्टी (Holi Party) की थीम पर बेस्ड था जिसको असीम और जैकलीन के फैंस ने खूब प्यार दिया.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी का नया हौट फोटशूट आया सामने, अपकमिंग गाने का पोस्टर भी किया शेयर

लगातार यू-ट्यूब ट्रेंडिंग पर बना हुआ है असीम और जैकलीन का गाना…

 

View this post on Instagram

 

On set Day2, super excited for this song dropping out soon with @jacquelinef143 @tseries.official @toabhentertainment

A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on

असीम और जैकलीन की यह वीडियो होली से 1 दिन पहने यानी 9 मार्च को रिलीज किया गया था और तब से अब तक यह म्यूजिक वीडियो लगातार यू-ट्यूब ट्रेंडिंग (Youtube Trending) में बनी हुई है. इस वीडियो को अब तक 30 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. असीम की इस पौपुलैरिटी को देख लगता है कि आने वाले दिनों में असीम अपने काम लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे.

ये भी पढ़ें- अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर फिर ट्रोल हुई दीपिका पादुकोण, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

साथ नजर आने वाले हैं असीम और हिमांशी…

 

View this post on Instagram

 

Tu kalli sohni hai 🎥Music video coming out soon with @iamhimanshikhurana Pic credit @nidhe_k @aliwarofficial

A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on

बात करें असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की तो कौन इस जोड़ी को नहीं जानता है. बिग बौस 13 (Bigg Boss 13) में बनी असीम और हिमांशी की जोड़ी को दर्शकों और इनके फैंस ने खूब प्यार दिया है और यहां तक की फैंस इन दोनो को फिर से साथ देखने के लिए काफी एक्साइटिड हैं. आपको बता दें कि अब इस जोड़ी के फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है और एक बार फिर असीम रियाज और हिमांशी खुराना अपने फैंस का दिल जीतने को तैय्यार हैं.

ये भी पढ़ें- क्या शहनाज के स्वयंवर वाले शो करने से नाराज हैं सिद्धार्थ, जानें एक्टर का जवाब

गाने को पोस्टर हुआ रिलीज…

असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) एक साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं जिसका पोस्टर दोनो ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. यह एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो है जिसमें असीम और हिमांशी लीड रोल में दिखाई देंगे और इस गाने का नाम है “कल्ला सोहणा नई” (Kalla Sohna Nai). इस गाने को अपनी सुरिली आवाज दी है बौलीवुड की सिंगिंग क्वीन नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने.

ये भी पढ़ें- जैकलीन के बाद हिमांशी खुराना के साथ रोमांस करेंगे असीम रियाज, पोस्टर हुआ रिलीज

रोमांटिक अंदाज में दिखाई दिए असीम और हिमांशी…

 

View this post on Instagram

 

Tu kalla hi sohna nai 😊 @asimriaz77.official Pic credit @nidhe_k 💀 Outfit @hinabhullarofficial

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

असीम और हिमांशी के फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि उन्हें इस गाने का ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जैसा कि आब पोस्टर में देख सकते हैं कि इस गाने की रिलीज डेट 19 मार्च है. पोस्टर में असीम और हिमांशी बिल्कुल रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे के साथ बैठे हुए हैं. यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगी कि असीम और हिमांशी के फैंस इस गाने को भरपूर प्यार देने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल से शादी करने आए कंटेस्टेंट ने कहा, आप मुझे पसंद नहीं आई

जैकलीन के बाद हिमांशी खुराना के साथ रोमांस करेंगे असीम रियाज, पोस्टर हुआ रिलीज

बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के सबसे चहीते कंटेस्टेंट और फर्स्ट रनर-अप रह चुके असीम रियाज (Asim Riaz) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. कुछ दिनों पहले खबरे आई थीं कि असीम रियाज बौलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के साथ एक म्यूजित वीडियो में दिखाई देने वाले हैं. हाल ही में असीम रियाज और जैकलीन फर्नांडीज की एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें दोनों अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर काफी एक्साइटिड नजर आ रहे हैं.

असीम और जैकलीन के नए गाने का नाम है…

आपको बता दें कि असीम रियाज (Asim Riaz) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के नए गाने का नाम है ‘मेरे अंगने में’ (Mere Angne Mein) जो कि होली (Holi) के दिनों में रिलीज किया जाएगा. असीम इस वीडियो में स्कूल ड्रैस पहने दिखाई दे रहे हैं तो वहीं जैकलीन ने साड़ी पहनी हुई है. खबरों की माने को असीम और जैकलीन के इस म्यूजिक वीडियो की थीम होली पर बेस्ड है, और तो और यह म्यूजिक वीडियो 1981 में बनी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘लावारिस’ (Laawaris) के गाने ‘मेरे अंगने में’ का रीमेक है.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल से शादी करने आए कंटेस्टेंट ने कहा, आप मुझे पसंद नहीं आई

बिग बौस में शुरू हुआ असीम और हिमांशी का रिलेशन…

 

View this post on Instagram

 

Meri Rani❤️ @iamhimanshikhurana

A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on

असीम रियाज के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है जिसे सुन असीम के फैंस बेहद खुश हो जाएंगे. बिग बौस (Bigg Boss) के घर में बना असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का रिलेशन काफी कौन्ट्रोवर्शियल (Controversial) रहा और उसके बाद भी असीम लास्ट तक यही कहते दिखाई दिए कि वे हिमांशी से बेहद प्यार करते हैं. फैंस ने भी असीम और हिमांशी के रिलेशन को प्यार दिया और सोशल मीडियो पर #ASIMANSHI भी काफी ट्रेंड हुया.

ये भी पढ़ें- सुरेखा ने कायरव पर लगाया चोरी का इल्जाम, दादी ने नायरा को किया ब्लैकमेल

एक साथ नजर आने वाले हैं असीम रियाज और हिमांशी खुराना…

 

View this post on Instagram

 

Something really special coming out on @desimusicfactory with @iamhimanshikhurana @nehakakkar @anshul300 on 18th March 2020 ❤️

A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on

आपको बता दें कि हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और असीम रियाज (Asim Riaz) ने अपने औफिशिल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को ये खुशखबरी दी है कि वे दोनों साथ में एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई देने वाले हैं. गाने के पोस्टर में इस गाने की रिलीज डेट 18 मार्च लिखी हुई है. इससे भी ज्यादा खुशी की बात ये है कि इस गाने को अपनी सुरिली आवाज दे रही हैं बौलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar).

ये भी पढ़ें- लव-कुश की वजह से कार्तिक-नायरा ने छोड़ा घर, कायरव से भी हुए दूर

ऐसा देखने में आ रहा है कि बिग बौस के घर से बाहर आते है असीम रियाज का करियर बड़ी ही तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. असीम इन दिनों काफी प्रोजेक्ट्स पर काम रहे हैं.

Bigg Boss 13: घर में हुई पारस की धमाकेदार एंट्री, रश्मि के सामने फिर खुली अरहान की पोल

बिग बौस के घर में हर कोई अपने आप को कैप्टन के रूप में देखना चाहता है और इसीलिए सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने सर से एड़ी तक का जोर लगाया कि वे घर के अगले कैप्टन बन पाएं. कैप्टेंसी टास्क बीबी पोस्ट औफिस के चलते घर में खूब हंगामा देखने को मिला जिसके बाद बिग बौस ने 4 सदस्यों को एक और टास्क दिया जिसमें वे सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा के इशारों पर नाचते दिखाई दिए जो कि सीक्रेट रूम में बैठ कर घरवालों को आदेश दे रहे हैं. इस 4 सदस्यों के नाम हैं, असीम रियाज, रश्मि देसाई, शेफाली जरीवाला और विकास गुप्ता.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: कैप्टेंसी टास्क के चलते घर में हुआ हंगामा, असीम के खिलाफ हुए ये सेलेब्स

सिद्धार्थ और पारस ने नचाया घरवालों को अपने इशारों पर…

कठपुतली टास्क के दौरान जहां एक तरफ सिद्धार्थ और पारस ने असीम और शेफाली जरीवाला को आपस में भिड़वाया तो वहीं दूसरी तरफ रश्मि देसाई को जोकर का मेकअप कर असीम और शैफाली की मिमिकरी करने को कहा. इस टास्क के दौरान पारस ने रश्मि देसाई को उनकी दोस्त माहिरा शर्मा से मांफी मांगने का कहा और तभी असीम रियाज और रश्मि को शहनाज की भरपूर तारीफ करने का भी आदेश दिया. इसी के चलते शहनाज आपने आंसू रोक ना पाई और ये कहते हुए रो पड़ीं की वैसे तो हर कोई उनसे दूर रहता है पर टास्क के चलते हर कोई उनकी झूठी तारीफें कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: झगड़े के बाद बढ़ीं नजदीकियां, मधुरिमा ने किया विशाल को Kiss

पारस खोलेंगे सबकी पोल…

बिग बौस शो के मेकर्स ने आप के एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें पारस छाबड़ा घर के अंदर धमाकेदार एंट्री मारते दिखाई दे रहे हैं और साथ ही सभी कंटेस्टेंट की पोल खोलते नजर आ रहे हैं. बीते दिनों अरहान खान ने रश्मि देसाई को लेकर एक बात कही थी कि एक समय पर रश्मि बिल्कुल रोड़ पर आ गईं थी और उनका बैंक अकाउंट भी बिल्कुल खाली हो गया था तो अरहान खान ने उनकी काफी मदद की थी. पारस छाबड़ा ने सबसे पहले आते ही रश्मि के सामने इस बात की पोल खोली की अरहान ने उनके लिए ये सब बोला है तभी यो सब सुनते ही रश्मि को अरहान पर काफी गुस्सा भी आया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सलमान ने खोली अरहान की पोल, फूट फूट कर रोईं रश्मि देसाई

कौन होगा घर का अगला कैप्टन…

इसी के साथ पारस विशाल आदित्य सिंह पर भी गुस्सा होते दिखाई दिए की उनकी गैरमौजूदगी में वे माहिरा के साथ कुछ ज्यादा ही नजदीकियां बढ़ा रहे थे. अब देखने वाली बात ये होगी की पारस छाबड़ा के आने से घर में और कौन कौन से हंगामे दर्शकों को देखने को मिलने वाले हैं और कौन होगा घर का अगला कैप्टन.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट की वजह से टूटी रश्मि देसाई की उंगली, क्या छोड़ेंगी शो?

Bigg Boss 13: आखिर क्यों इस कंटेस्टेंट को फैंस ने बताया आतंकवादी, पढ़ें ट्वीट

बिग बौस सीजन 13 जब से शुरू हुआ है तब से ही दर्शकों को इसमें लड़ाइयां देखने को मिल रही हैं. वैसे तो बिग बौस शो के हर सीजन में ही लड़ाई झगड़े दर्शकों को देखने को मिलते हैं लेकिन इस सीजन की बात थोड़ी अलग है. बीते दिनों आपने देखा कि कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच की लड़ाई खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही. इन दोनों की लड़ाई के चलते बाहर इनके फैंस तक आपस में भिड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बिग बौस ने दिया घरवालों को ‘शौकिंग इविक्शन’ का नया झटका, ये सदस्य होंगे घर से बेघर

असीम रियाज को बताया आतंकवादी…

जब से सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच हाथापाई हुई थी तब से ही दोनो के फैंस आए दिन कोई ना कोई नया हैशटैग सोशल मीडियो पर ट्रेंड करते नजर आ जाते हैं. इसी के चलते सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने असीम रियाज को आतंकवादी कहना शुरू कर दिया जिसकी वजह से टेलिवीजन के कई सितारे असीम रियाज के सपोर्ट में खड़े दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: देवोलीना के बाद इस कंटेस्टेंट पर आया सिद्धार्थ का दिल, की होठों की तारीफ

करणवीर बोहरा ने असीम रियाज का सपोर्ट करते हुए कहा…

बिग बौस फैमिली के एक्स कंटेंस्टेंट और टेलिवीजन इंडस्ट्री का जाना माना नाम करणवीर बोहरा ने असीम रियाज का सपोर्ट करते हुए एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था कि, ‘इंटरनेट पर जो हैशटैग ट्रेंड कर रहा है अगर वो सही है तो मैं बिग बौस 13 के सभी दर्शकों से यह गुजारिश करना चाहूंगा कि आप परिवार और धर्म को बीच में ना लाएं. इस शो को सिर्फ शो के रूप में देखें और निजी कमेंट ना करें. मैं सोच भी नहीं सकता कि आसीम रियाज का परिवार किस भावनात्मक लड़ाई से गुजर रहा होगा.’

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ और असीम के बीच आईं शहनाज गिल तो भड़क उठे फैंस, किए ऐसे-ऐसे ट्वीट्स

असीम रियाज के भाई ने दी चेतावनी…

करणवीर बोहरा के अलावा असीम रियाज के भाई उमर रियाज ने भी ट्वीटर पर एक ट्वीट कर सभी को चेतावनी देते हुए कहा है कि, ‘जो लोग और फैन क्लब असीम रियाज के धर्म पर कमेंट कर रहे हैं और उसे आतंकवादी कह रहे हैं मैं उन सबको चेतावनी देना चाहता हूं. मैंने इसके खिलाफ साइबर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. आप अपने ट्वीट्स को डिलीट कर दीजिए या फिर अपने आपको जेल के अंदर देखने के लिए तैयार हो जाइए.’

अब देखने वाली बात ये होगी की क्या सच में सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस अपने ट्वीट्स डिलीट करेंगे या नहीं. पर जो असीम रियाज के खिलाफ ट्वीट्स आ रहे हैं वे सब वाकई काफी चौंका देने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: आखिर कौन 5 सदस्य हुए घर से बेघर होने के लिए नोमिनेटिड, पढ़ें खबर

Bigg Boss 13: देवोलीना के बाद इस कंटेस्टेंट पर आया सिद्धार्थ का दिल, की होठों की तारीफ

बिग बौस सीजन 13 के पिछले एप्सोड्स में अपने देखा कि कैसे दो जिगरी दोस्त यानी कि सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच काफी ज्यादा लड़ाई हुई और इन दोनों की ये लड़ाई हाथापाई तक पर उतर आई थी. इसी बीच जब पंजाब की कैटरीना कैफ कहे जाने वाली एक्ट्रेस यानी शहनाज गिल ने सिद्धार्थ को सपोर्ट किया था तो बिग बौस के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया था और फैंस ने शहनाज को ट्वीटर पर जमकर खरी खोटी सुनाई थी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ और असीम के बीच आईं शहनाज गिल तो भड़क उठे फैंस, किए ऐसे-ऐसे ट्वीट्स

शेफाली नें किया माहिरा के होठों पर कमेंट…

इन सब लड़ाई झगड़ों के बीच कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना भट्टाचार्या में कुछ प्यार भरे पल भी दर्शकों को देखने को मिले. इन प्यार भरे पलों ने ना सिर्फ सबको एंटरटेन किया बल्कि सिद्धार्थ और देवोलीना के रिश्ते पर भी काफी असर पड़ा. अगर बात करें ‘स्वयंवर’ टास्क की तो उस टास्क में जैसे ही शहनाज ने शेफाली को बुलाकर फल खिलाने को कहा तभी, माहिरा शर्मा बीच में कूद कर उनके आने-जाने और स्टाइल पर कमेंट करने लगी और ये बात शेफाली को बिल्कुल पसंद नहीं आई और शेफाली नें माहिरा के होठों पर कमेंट कर दिया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: आखिर कौन 5 सदस्य हुए घर से बेघर होने के लिए नोमिनेटिड, पढ़ें खबर

सिद्धार्थ ने भी कहा ‘बड़े होठ वाली छिपकली’…

शेफाली के इस कमेंट पर माहिरा काफी परेशान नजर आईं और इस दौरान माहिरा ने वहां बैठे सिद्धार्थ शुक्ला से पूछा कि क्या उनके होठ वाकई में खराब हैं? बिना देरी किए सिद्धार्थ शुक्ला ने जवाब दिया, ‘मैं वही कहूंगा जो हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा था, बड़े होठ वाली छिपकली.’ सिद्धार्थ के इस कमेंट पर माहिरा काफी शौक्ड हो गईं पर उन्होनें कुछ रिएक्ट नहीं किया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बाहर होते ही अरहान ने किया ये बड़ा खुलासा, क्या होगा रश्मि का रिएक्शन

सिद्धार्थ को माहिरा के होंठ आए पसंद…

इसके बाद सिद्धार्थ जब बेडरूम में लेटे हुए थे तब फिर से माहिरा उनके पास आईं और एक बार फिर से अपने होठों को लेकर उनसे सवाल किया ‘कि क्या उनका वही मतलब था जो उन्होंने उस वक्त कहा था’? इस पर सिद्धार्थ कहते हैं कि वो झूठ बोल रहे थे और उन्हें माहिरा के होठ पसंद हैं. इसके बाद सिद्धार्थ माहिरा की तारीफ करते हुए कहते हैं कि “लड़कियां ऐसे बड़े होठ पाने के लिए इंजेक्शन्स लेती है. आपके तो नैचुरली ऐसे है, आपको तो इस पर गर्व होना चाहिए.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: हिंदुस्तानी भाऊ पर भड़कीं माहिरा शर्मा की मां, गुस्से में कही ये बात

पीछे से आकर लगाया गले…

इसके बाद माहिरा ने सिद्धार्थ के साथ अपने पुराने झगड़े सुलझाए और उन्हें अपनी टीम में आने का भी औफर दिया. इससे पहले जब माहिरा शेफाली पर किचन में गुस्सा हो रही थीं तो सिद्धार्थ ने उन्हें पीछे से आकर गले भी लगाया था. सिद्धार्थ शुक्ला और माहिरा शर्मा की इन बातों पर दर्शक काफी हैरान हो रहे हैं कि आखिर ये इन दोनों का गेम प्लैन है या फिर सच में दोनों को बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल को मिला नया लुक, फोटोज हुईं वायरल

Bigg Boss 13: कैप्टेंसी टास्क हारने के बाद सिद्धार्थ नें उठाया इस कंटेस्टेंट पर हाथ, पढ़ें खबर

बिग बौस सीजन 13 के घर में इन दिनों काफी गरम माहौल दर्शकों को नजर आ रहा है. जहां एक तरफ सभी सदस्य कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को टारगेट करते दिखाई दे रहे थे तो वहीं अब बिग बौस द्वारा दिए गए कैप्टेंसी टास्क के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज की जमकर लड़ाई हुई. दरअसल बिग बौस नें बीते दिनों घरवालों को एक कैप्टेंसी टास्क दिया था जिसका नाम था ‘तीन राक्षस’. टास्क के दौरान सभी कंटेंस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़े होते दिखाई दिए तो वहीं विशाल आदित्य सिंह नें किसी भी टीम का साथ ना देकर खुद से ही टास्क पूरा किया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट नें बोला सिद्धार्थ शुक्ला को ‘नामर्द’, भड़क उठीं नताशा सिंह

सिद्धार्थ नें दिया असीम को जोरदार धक्का…

 

View this post on Instagram

 

Sid aur Asim ka Badhta Jaaraha hai Jhagda Aagey Kya Hoga jaan ne ke liye Dekhye…. @biggboss13__khabri @biggboss.13___

A post shared by TRENDGYAN 🌐 (@biggboss13official_) on

टास्क खत्म होने के बाद बिग बौस नें बताया कि, विशाल आदित्य सिंह के अलावा देवोलीना भट्टाचार्य, माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा कैप्टेंसी के दावेदार रहेंगे. बीते एपिसोड के बाद शो के मेकर्स नें एक प्रोमो रिलीज किया जिसमें असीम सिद्धार्थ को दोषी बता रहे हैं टीम की हार को लेकर तो वहीं उन दोनों की ये बहस हाथापाई पर उतर आती है. गुस्से में लाल सिद्धार्थ असीम को जोरदार धक्का मारते हैं तो उसी समय असीम सिद्धार्थ पर काफी झड़क जाते हैं और काफी खरी खोटी सुनाते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सभी घरवाले हुए सिद्धार्थ के खिलाफ, गुस्सा में कही ये बात

माहिरा शर्मा और शेफाली जरीवाला के बीच भी हुई लड़ाई…

कैप्टेंसी टास्क ‘तीन राक्षस’ के दौरान माहिरा शर्मा और शेफाली जरीवाला के बीच भी दर्शकों को काफी लड़ाई देखने को मिली. माहिरा नें शेफाली को काफी जोर से धक्का मारा और उसी के चलते शेफाली नें भी माहिरा को काफी कुछ सुनाया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सबसे ज्यादा रकम चार्ज करने वाला कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर

ये 11 सदस्य हैं नोमिनेटिड…

बता दें, इस हफते घर से बेघर होने के लिए जो सदस्य नोमिनेटिड हैं उनका नाम है, सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, देवोलीन भट्टचार्य, असीम रियाज, माहिरा शर्मा, आरती सिंह, पारस छाबड़ा, विशाल आदित्य सिंह, अरहान खान, हिमांशी खुराना, खेसारी लाल यादव. अब देखने वाली बात ये होगी कि इन 11 सदस्यों में से कौन इस हफ्ते शो छोड़ के अपने घर जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट पर भड़के फैंस, सिद्धार्थ शुक्ला को दिखाया जूता

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें