बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के सबसे चहीते कंटेस्टेंट और फर्स्ट रनर-अप रह चुके असीम रियाज (Asim Riaz) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में असीम रियाज बौलीवुड की जानी मानी एक्टेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे जिसका नाम था मेरे अंगने में (Mere Angne Mein). यह वीडियो होली पार्टी (Holi Party) की थीम पर बेस्ड था जिसको असीम और जैकलीन के फैंस ने खूब प्यार दिया.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी का नया हौट फोटशूट आया सामने, अपकमिंग गाने का पोस्टर भी किया शेयर

लगातार यू-ट्यूब ट्रेंडिंग पर बना हुआ है असीम और जैकलीन का गाना…

 

View this post on Instagram

 

On set Day2, super excited for this song dropping out soon with @jacquelinef143 @tseries.official @toabhentertainment

A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on

असीम और जैकलीन की यह वीडियो होली से 1 दिन पहने यानी 9 मार्च को रिलीज किया गया था और तब से अब तक यह म्यूजिक वीडियो लगातार यू-ट्यूब ट्रेंडिंग (Youtube Trending) में बनी हुई है. इस वीडियो को अब तक 30 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. असीम की इस पौपुलैरिटी को देख लगता है कि आने वाले दिनों में असीम अपने काम लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे.

ये भी पढ़ें- अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर फिर ट्रोल हुई दीपिका पादुकोण, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

साथ नजर आने वाले हैं असीम और हिमांशी…

 

View this post on Instagram

 

Tu kalli sohni hai 🎥Music video coming out soon with @iamhimanshikhurana Pic credit @nidhe_k @aliwarofficial

A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on

बात करें असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की तो कौन इस जोड़ी को नहीं जानता है. बिग बौस 13 (Bigg Boss 13) में बनी असीम और हिमांशी की जोड़ी को दर्शकों और इनके फैंस ने खूब प्यार दिया है और यहां तक की फैंस इन दोनो को फिर से साथ देखने के लिए काफी एक्साइटिड हैं. आपको बता दें कि अब इस जोड़ी के फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है और एक बार फिर असीम रियाज और हिमांशी खुराना अपने फैंस का दिल जीतने को तैय्यार हैं.

ये भी पढ़ें- क्या शहनाज के स्वयंवर वाले शो करने से नाराज हैं सिद्धार्थ, जानें एक्टर का जवाब

गाने को पोस्टर हुआ रिलीज…

असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) एक साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं जिसका पोस्टर दोनो ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. यह एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो है जिसमें असीम और हिमांशी लीड रोल में दिखाई देंगे और इस गाने का नाम है “कल्ला सोहणा नई” (Kalla Sohna Nai). इस गाने को अपनी सुरिली आवाज दी है बौलीवुड की सिंगिंग क्वीन नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने.

ये भी पढ़ें- जैकलीन के बाद हिमांशी खुराना के साथ रोमांस करेंगे असीम रियाज, पोस्टर हुआ रिलीज

रोमांटिक अंदाज में दिखाई दिए असीम और हिमांशी…

 

View this post on Instagram

 

Tu kalla hi sohna nai 😊 @asimriaz77.official Pic credit @nidhe_k 💀 Outfit @hinabhullarofficial

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

असीम और हिमांशी के फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि उन्हें इस गाने का ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जैसा कि आब पोस्टर में देख सकते हैं कि इस गाने की रिलीज डेट 19 मार्च है. पोस्टर में असीम और हिमांशी बिल्कुल रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे के साथ बैठे हुए हैं. यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगी कि असीम और हिमांशी के फैंस इस गाने को भरपूर प्यार देने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल से शादी करने आए कंटेस्टेंट ने कहा, आप मुझे पसंद नहीं आई

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...