साउथ फिल्मों के जाने माने एक्टर राणा दग्गूबाती (Rana Daggubati) इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं और उनके इस चर्चा में बने रहने का कारण कुछ और नहीं बल्कि उनकी शादी ही है. पिछले कुछ दिनों से राणा दग्गूबाती (Rana Daggubati) और उनकी मंगेतर मिहीका बजाज (Miheeka Bajaj) की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन दिनों वे अपनी शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं.
हाल ही में मिहीका बजाज (Miheeka Bajaj) मेहंदी की रस्में पूरी करती दिखाई दीं और उनकी ये फोटोज फैंस द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद की जा रही हैं. मिहीका अपने इस अंदाज में इतनी सुंदर दिख रही हैं कि कोई भी उन्हें देख उनसे प्यार करने लगे. इन फोटोज में राणा दग्गूबाती (Rana Daggubati) और मिहीका बजाज (Miheeka Bajaj) दोनों साथ में बैठे मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं जो कि फैंस का दिल जीत रही हैं.
राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और मिहीका बजाज (Miheeka Bajaj) की इन फोटोज पर फैंस के खूब सारे रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं. फैंस राणा और मिहीका की इन फोटोज पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट्स कर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. शादी की रस्मों के दौरान राणा दग्गुबाती की खुशियों में शामिल होने के लिए साउथ अदाकारा सामन्था अक्कीनेनी (Samantha Akkineni) भी पहुंची और खूब मस्ती की.