‘‘आशिक उस्मान प्रोडक्शंस’’ द्वारा निर्मित तथा मिथुन मैनुअल थॉमस के लेखन और निर्देशन में बनी मलयालम फिल्म ‘‘अंजाम पथिरा’’ने काफी अच्छी सफलता दर्ज करायी थी,अब उसी का हिंदी रीमेक बनने जा रहा है,जिसके निर्माण के लिए ‘आशिक उस्मान प्रोडक्शंस’ के साथ ‘रिलायंस इंटरटनमेंट’ और ए पी इंटरनेशनल ने हाथ मिलाया है.
‘आशिक उस्मान प्रोडक्शंस’ भारत का पहला प्रोडक्शन हाउस है, जिसने ‘‘कोविड 19’’महामारी के दौरान ‘लव’ नामक फीचर फिल्म की शूटिंग की,जो जल्द प्रदर्शित होगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस से लड़ाई जीत कर ‘बिग बी’ पहुंचे केबीसी के सेट पर
मलयालम फिल्म‘‘अंजाम पथिरा’’ की कहानी एक सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है.यह उसके अंदर का क्रोध है,जो पुलिस कर्मियों को निर्दयता से हत्या कर रहा है.बॉक्स-ऑफिस पर सफल इस फिल्म की आकर्षक कहानी के साथ साथ कुंचको बोबन,शराफ यू धीन, उन्नीमाया प्रसाद, जिनु जोसेफ और श्रीनाथ खासी के अभिनय की फिल्म आलोचकों ने काफी तारीफ की थी.
मलयालम फिल्म‘‘अंजाम पथिरा’’ के हिंदी रीमेक की चर्चा करते हुए रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिवाशीष सरकार कहते हैं-‘‘यह एक ऐसी रोमांचक फिल्म है,जो आपको सीट से बांधकर रखती है.हम देश और दुनिया भर के दर्शकों के लिए इसा फिल्म का रीमेक बनाने को लेकर खुश हैं!”
‘‘आशिक उस्मान प्रोडक्शंस’’ के मैनेजिंग पार्टनर आशिक उस्मान ने कहा-‘‘ फिल्म ‘अंजाम पथिरा’ एक रीवेटिंग सायको मर्डर थ्रिलर है. मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि यह साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर थी.और मैं इस फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए रिलायंस एंटरटेनमेंट और एपी इंटरनेशनल के साथ जुड़कर खुश हूं. ”
एपी इंटरनेशनल के मैनेजिंग पार्टनर संजय वाधवा ने कहा, ‘‘हम इस मणि को फिल्म जगत से लेकर दुनिया के दर्शकों के लिए प्रदर्शित कर खुश हैं.‘‘