पार्थ समथान के साथ ये हौट एक्ट्रेस बनीं 2019 की टौप टेलीविजन एक्टर, देखें फोटोज

यह साल छोटे पर्दे के अभिनेताओं के लिए काफी यादगार और आकर्षक रहा है. कई रिएलिटी शो, डेली सोप और कौमेडी सीरियल्स की पौपुलैरिटी की वजह से अभिनेताओं और अभिनेत्रीयों की लोकप्रियता में उतार चढाव दिखें. 2019 में सोशल मीडिया प्लेटफौर्म, वायरल समाचार और न्यूजप्रिंट पर धूम मचानेवाले टेलीविजन हस्तियों की स्कोर ट्रेंड्स इंडिया ने सूची जारी की हैं.

इस रेटिंग के अनुसार, टेलीविज़न सीरियल ‘कसौटी ज़िन्दगी की 2’  के अभिनेता पार्थ समथान और अभिनेत्री हिना खान ने 2019 के स्कोर ट्रेंड्स के ईयर एंडर लिस्ट में 100 अंको से अव्वल स्थान हासिल किया हैं.

ये भी पढ़ें- अलविदा 2019: इस साल बौलीवुड में रही इन गानों की धूम, देखें Video

इस धारावाहिक में ‘पार्थ’, ‘अनुराग बासु’ का किरदार निभा रहें थे. तो हिना, ‘कमौलिका’ के किरदार में नजर आई थी. इन दोनों को लोकप्रियता में ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पूरे अंक मिले हैं. दोनों की इस पूरे साल में बढी लोकप्रियता की वजह से न्यूज़प्रिंट और वायरल समाचारों में भी इन दोनों के बारे में काफी लिखा गया.

टेलिविजन स्टार दिव्यंका त्रिपाठी की धारावाहिक ‘ये है मोहब्बतें’ की वजह से वह लोकप्रियता में बनी हुई हैं. फैन्स की फेवरेट डा. इशिता भल्ला 32.7 स्कोर्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वही फैन्स के फेवरेट मिस्टर बजाज यानी की लोकप्रिय अभिनेता करण सिंह ग्रोवर 92.5 रैंकिंग से दूसरे स्थान पर हैं. कहा जा रहा हैं, की, ‘कसौटी ज़िन्दगी की 2’ से करण बाहर होने की वजह से ही उनकी रैंकिंग में गिरावट आई है. यह आंकड़े अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित और संशोधित किए गयें हैं.

करण के बाद ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कार्तिक याने की अभिनेता मोहसिन खान 72 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. वही, ‘ये है मोहब्बतें’ के रमन भल्ला अभिनेता करण पटेल ने 52.4 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया.

अभिनेत्रियों की फेहरिस्त में, ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में प्रेरणा शर्मा की भूमिका में नजर आईं, अभिनेत्री एरिका फर्नांडीस 31 अंकों के साथ तीसरे और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की नायरा, अभिनेत्री शिवांगी जोशी 22.8 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने शेयर किया ये VIDEO, बार-बार देख रहे हैं फैन्स

‘इश्कबाज़’ के शिवाय सिंह औबरौय याने की अभिनेता नकुल मेहता 43.44 स्कोर के साथ और ‘नागिन-3’ में दिखी सुरभि ज्योति को 19.8 स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर बनें हुए हैं.

छठे स्थान पर ‘इश्क में मरजावां’ के राज दीप सिंह याने की अभिनेता अर्जुन बिजलानी तो सातवें स्थान पर ‘बेपनाह प्यार’ के रघुबीर मल्होत्रा याने की पर्ल वी पुरी हैं. तो, ये है मोहब्बतें के आदी, अभिषेक वर्मा 8 वें स्थान पर और ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ के मोहित मलिक 9वें रैंकिंग पर हैं. तो ‘भाभीजी घर पे हैं’ के अभिनेता आसिफ शेख 10वें पायदान पर रहें हैं.

टेलीविजन अभिनेत्रीयों में, ‘नागिन 3’, ‘यें है मोहब्बतें’, ‘नच बलिए 9’ और किचन चैंपियन की वजह से अनीता हसनंदानी नें चार्ट पर एक छठा स्थान हासिल किया. जिनके बाद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम दिशा वाखानी  सातवें स्थान पर हैं. ‘काहा हम कहा तुम’ फेम दिपीका कक्कड़ नौवें स्थान पर हैं. तो ‘नच बलिए 9’ की वजह से श्रद्धा आर्या रैंकिंग में 10 वें स्थान पर है.

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल बतातें हैं, “हम मीडिया का विश्लेषण करने के लिए भारत में 14 भाषाओं में 600 से अधिक समाचार स्रोतों से डेटा एकत्र करते हैं. इनमें फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, सोशल मीडिया, वायरल खबरें, प्रसारण और डिजिटल प्लेटफॉर्म शामिल हैं. विभिन्न परिष्कृत एल्गोरिदम तब डेटा की इस भारी मात्रा को संसाधित करने और हस्तियों के स्कोर और रैंकिंग पर पहुंचने में हमारी मदद करते हैं.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: गुस्से में सलमान ने खुद साफ किया बाथरूम-किचन तो यूं माफी मांगने लगे घरवाले, देखें

पहनी बार बिकिनी में नजर आईं हिना खान, Maldives में दिखा हौट अवतार

हमेशा सुर्खियों में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस हिना खान हमेशा फैंस के लिए कुछ नया लेकर आती हैं फिर वो चाहे उनकी लाइफ की नई अपडेट हो या फिर उनके नए काम की. वे हमेशा सोशल मीडिया पर अप टू डेट रहती है जिसके चलते फैंस उनसे काफी कनेक्टिड फील करते है. इसी के साथ ही हिना ने बीते दिनों कुछ फोटोज अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की जिसमें उन्होनें ओरेंज कलर की बिकिनी पहनी हुई है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: ‘नागिन’ एक्ट्रेस ने किया सिद्धार्थ शुक्ला का सपोर्ट, रश्मि देसाई पर लगाए ये इल्जाम

वायरल हुआ ओरेंज बिकिनी फोटोशूट…

 

View this post on Instagram

 

Aaahhhh this smell of salt and sand.. I am wild, beautiful within and free.. just like the sea 🌊 @kurumba_maldives PC- @rockyj1

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

समुंदर किनारे ओरेंज कलर की बिकिनी पहनीं हिना खान सचमुच कयामत ढ़ा रही हैं. वैसे तो उनकी हर फोटो सोशल मीडियो पर इतनी वायरल होती है की क्या ही कहें और उनके फैंस उनकी हर फोटो को काफी प्यार भी देते हैं. हर बार की तरह इस बार भी हिना के फैंस ने उनके इस ओरेंज बिकिनी फोटोशूट को भी काफी प्यार दिया है और लगातार लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: अरहान ने दी सिद्धार्थ पर एसिड फेंकने की धमकी, देखें वीडियो

फैंस ने की जमकर तारीफ…

 

View this post on Instagram

 

A few more😀

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

हिना खान के इस बिकिनी फोटोशूट में उनकी अदाएं देख कोई भी उनका दीवाना हो जाएगा. ऐसे में ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि हिना को अपने फैंस को खुश करना बेहद अच्छे से आता है. जैसे ही हिना अपनी कोई भी फोटो सोशल मीडियो पर शेयर करती हैं उनके फैंस बिना देर किए उन फोटोज को वायरल कर देते हैं और खूब सारा प्यार देते हैं.

ये भी पढ़ें- कामसूत्र स्वीकार्य है, मगर सेक्स से परहेज: गीतल पटेल

अप्सरा से कम नही लग रहीं हिना खान…

 

View this post on Instagram

 

Smelling the sea, Feeling the sky @kurumba_maldives

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

वैसे हिना खान है हीं इतनी प्यारी की कोई भी उनकी तोरीफ किए बिना रह ही नहीं पाता और उनकी एक झलक देख ही उनको दिल दे बैठता है. अब इन्हीं फोटाज की बात करें तो हिना की इन फोटोज ने तो तहलका ही मचा रखा है. ओरेंज बिकिनी में इतनी हौट अदाएं दिखाती हिना खान किसी अप्सरा से कम नही लग रहीं.

ये भी पढ़ें- Street Dancer 3D ने सच किया HOT हसीना नोरा फतेही का ये सपना

हिना खान की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होनें कलर्स टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस सीजन 11 में हिस्सा लिया था और उनको पौपुलैरिटी स्टार प्लर के फेमस सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से मिली थी जिसमें उन्होनें अक्षरा सिंघानिया की भूमिका निभाई थी.

बौलीवुड एक्ट्रेसेस को मात देने के लिए तैयार हैं बिग बौस की ये कंटेस्टेंट, कराया ऐसा फोटोशूट

स्टार प्लस के खासा पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की वजह से ही वे अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. देखा जाए तो यह समय हिना खान के लिए उनका गोल्डन पीरियड है और वे एक के बाद एक सफलता की सीढियां चड़ती जा रही हैं.

बौलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती हैं हिना खान…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

हाल ही में हिना खान ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस के साथ अपना एक फोटोशूट शेयर किया है जिसमें वे काफी हौट नजर आ रही हैं. वैसे तो हिना खान अपने हर फोटोशूट की वजह से चर्चा का विषय बन ही जाती हैं लेकिन उनकी इस फोटोज को देख कर ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वे अपने लुक्स से किसी भी बौलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने ब्लैक बिकिनी में दिखाया जलवा, देखें हौट फोटोज

लगातार लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं फैंस…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

इन फोटोज में हिना खान की अदाएं देख कोई भी अपने होश खो सकता है. हिना का हर फोटोशूट इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल होता है और उनकी हर फोटो पर उनके फैंस जमकर प्यार बरसाते हैं. हिना की इन फोटोज पर भी उनके फैंस लगातार लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर उनकी तारीफ करने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- ‘साहो’ की इस एक्ट्रेस ने की सगाई की अनाउंसमेंट, KISS

कैप्शन में की अपने फिगर की तारीफ…

 

View this post on Instagram

 

Any idiot can drive a straight line, But it takes an expert to handle these curves 😉😉😉 📸 @rishabhkphotography

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

इस फोटोशूट में हिना खान नें रेड कलर का वन पीस कैरी किया हुआ है और ऊपर से उनकी अदाएं सचमुच कहर बरसा रही हैं. इन फोटोज के शेयर करते हुए हिना ने अपने फिगर की तारीफ करते हुए कैप्शन में लिखा कि,- “Any idiot can drive a straight line, But it takes an expert to handle these curves.”

साल 2020 में दो फिल्मो में आएंगी नजर…

बता दें, हाल ही में हिना खान बिग बौस सीजन 13 में एक गेस्ट के रूप में दिखाई दी थीं जहां उन्होनें सलमान खान और बाकी घरवालों के साथ समय बिताया. हिना खान साल 2020 में दो फिल्मो में नजर आने वाली हैं जिसमें से एक फिल्म का नाम है ‘हैक्ड’ और दूसरी फिल्म का नाम है ‘द कंट्री औफ ब्लाइंड’ तो अब देखने वाली बात ये होगी कि, क्या हिना खान बड़े पर्दे पर भी अपने जलवे बिखेरने में कामयाब हो पाएंगी या नही.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों बिग बौस की इस कंटेस्टेंट ने शेयर की

हौटनेस के मामले में हिना खान से कम नहीं आमना शरीफ, क्या बनेंगी ‘कोमोलिका’?

स्टार प्लस का सबसे पौपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी की’ इस समय अपनी स्टारकास्ट को लेकर काफी चर्चा में हैं. खबरों की मानें तो शो में ‘कोमोलिका’ का रोल करने वाली एक्ट्रेस हिना खान अब शो में वापसी नहीं करना चाहतीं और इसी के चलते प्रोड्यूसर एकता कपूर नई ‘कोमोलिका’ के रोल के लिए परफेक्ट एक्ट्रेस ढ़ूंढ रही हैं. अब लगा रहा है कि एकता कपूर की तलाश खत्म हो गई है. खबरों की माने तो एकता ने इस रोल के लिए ‘कही तो होगा’ फेम एक्ट्रेस आमना शरीफ को सेलेक्ट कर लिया है.

 

View this post on Instagram

 

Sky above, sand below, peace within.. ❤

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों को लेकर इस बिहारी एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात

हिना खान से कम नहीं है आमना शरीफ…

वैसे अभी तक इस बात की औफिशियली अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन फैंस ने दोनों एक्ट्रेसेस की तुलना शुरू कर दी है. देखा जाए तो आमना शरीफ भी हौटनेस के मामले में हिना खान से कम नहीं है. आमना और हिना के बीच खूबसूरती को लेकर बराबर की टक्कर है तो अब देखने वाली बात ये होगी कि दर्शक आमना को ‘कोमोलिका’ के रोल मे कितना पसंद करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

💞💞

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

किसी का भी दिल चुरा सकती हैं आमना…

बात करें अगर खूबसूरती की तो आइए आपको दिखाते हैं आमना शरीफ की कुछ फोटोज जिसनें उनके फैंस के दिलों में तबाही मचा रखी है. इन फोटोज में आमना इतनी सुंदर लग रही हैं कि किसी का भी दिल ने आराम से चुरा सकती हैं. आमना की हर फोटो को उनके फैंस बेहद प्यार देते हैं और जमकर कमेंट्स कर उनके हर अवतार की तारीफ करते हैं फिर चाहे वो उनका बोल्ड और हौट अवतार हो या फिर उनका सिंपल अंदाज.

 

View this post on Instagram

 

💗

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

ये भी पढ़ें- असल जिंदगी में काफी हौट है ‘जेठालाल’ की ‘बबीता

इंस्टाग्राम पर हैं 6 लाख फौलोवर्स…

इंटरनेट पर उनकी फोटो काफी तेजी से वायरल होती है और साथ ही उन्होनें कम समय में काफी अच्छी फैन फौलोविंग गेन कर ली है. उनके औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 6 लाख फौलोवर्स हैं और इसकी वजह सिर्फ और सिर्फ उनकी खूबसूरती और फैंस को अपने से जोड़े और खुश रखने की आदत है.

 

View this post on Instagram

 

@mohitmulchandaniphoto @makeupbyurmikaur @kaushal9dsouza

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

बता दें, हिना खान ने अपने बौलीवुड प्रोजेक्टस की वजह से शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में वापस आने से मना किया है. वहीं बात करें आमना शरीफ कि तो वो इससे पहले कई सीरीयल्स और ‘एक विलेन’, ‘आलू चाट’, जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं हैं.

ये भी पढ़ें- बिग बौस 13: घर में होगी अमीषा पटेल की एंट्री, बोल्ड

मेकअप रुम में इस गाने पर झूमती दिखीं हिना खान, देखें वीडियो

स्टार प्लस के खासा पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की वजह से ही वे अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. देखा जाए तो यह समय हिना खान के लिए काफी अच्छा चल रहा है और वे एक के बाद एक सफलता की सीढियां चड़ती जा रही हैं और साथ ही अपनी लाइफ खुलकर एंजौय करती नजर आ रही हैं.

हाल ही में हिना खान ने अपनी अप्कमिंग फिल्म ‘हैक्ड’ की शूटिंग शुरू की है और इसी फिल्म के सेट से वे कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. हिना ने सब कुछ ध्यान मे रखते हुए इस फिल्म के लिए अपना नया शेड्यूल बनाया है और इसी के साथ ही वे आज सुबह ही फिल्म की शूटिंग के लिए निकली हैं. इस सफर के दौरान उनका साथ उनकी गाड़ी से लेकर उनके मेकअप रूम तक कई खूबसूरत गानें ने दिया पर इन सब में से एक गाना ऐसा था जिसे सुन कर हिना अपना दिल खो बैठी.

ये भी पढ़ें- ‘कुंडली भाग्य’ की इस एक्ट्रेस ने दिखाया बोल्ड अंदाज, फोटोज वायरल

जिस गोने ने हिना खान का दिल जीत लिया उस गाने का नाम है ‘ए जिंदगी गले लगा ले’ जो कि श्रीदेवी और कमल हासन की सुपरहिट फिल्म ‘सदमा’ से है. इस गाने को हिना ने कई बार सुना और इसी गाने पर उन्होने कई वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर की. इन वीडियो से साफ पता चलता है कि हिना खान को गाने सुनना काफी पसंद है और खास तौर पर जब गाने पुराने हों. हिना अपने इस वीडियो में ‘ए जिंदगी गले लगा ले’ गाने पर खूब मस्ती में झूमती दिखाई दे रही हैं.

बता दें, हिना खान साल 2020 में दो फिल्मो में नजर आने वाली हैं जिसमें से एक फिल्म का नाम है ‘हैक्ड’ और दूसरी फिल्म का नाम है ‘द कंट्री औफ ब्लाइंड’ तो अब देखने वाली बात ये होगी कि, क्या हिना खान बड़े पर्दे पर भी अपने जलवे बिखेरने में कामयाब हो पाएंगी या नही. हिना ने छोटे पर्दे पर कई रिएलिटी शो में भी भाग लिया है जैसे कि, ‘बिग बौस’ सीजन 11 और ‘खतरो के खिलाड़ी’ सीजन 8.

ये भी पढ़ें- ‘नागिन’ की एक्ट्रेस ने समुंदर किनारे किया टौपलेस हो कर

क्यूट अंदाज में दिखीं हिना खान, फोटोज हुई Viral

हमेशा सुर्खियों में  रहने वाली टीवी एक्ट्रेस हिना खान हमेशा फैंस के लिए कुछ नया लेकर आती हैं फिर वो चाहे उनकी लाइफ की नई अपडेट हो या फिर उनके नये काम वो हमेशा सोशल मीडिया पर अप टू डेट रहती है जिसके चलते फैंस उनसे काफी कनेक्ट फील करते है. इसी के साथ ही हिना ने कुछ घंटे पहले ही अपनी क्यूट फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जिसे कुछ ही घंटों में फैंस ने कमेट्स भर दिया. हिना इन फोटोज काफी क्यूट लग रही हैं.

फैशन दीवा है हिना खान

हिना को ऐसे ही फैशन दीवा नहीं कहा गया है. आप सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि हर समय उन्हें स्टाइलिश अंदाज में रहना पसंद है. इन फोटोज को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि हिना एक डौल है. हिना का औफ बन वाला अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. हिना इन फोटोज में काफी बब्ली लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

Imperfectly Perfect what say 😉

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

 

View this post on Instagram

 

Life is so much better when you are laughing… 😬😬

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

 

View this post on Instagram

 

Be careful with that look you give, it steals heart beats🥰 She blushingly said☺️ #NoMkup #MorningPhotography

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

कैनरा फ्रेंडली है हिना

हिना को अच्छे से पता है कि कैमरे के साथ किस तरह से खेलना है. हिना ने आसमान की ओर देखते हुए भी कई फोटोज क्लिक करवाई. इन पोटोज में हिना की  हेयरस्टाइल काफी अच्छी लग रही हैं.  आपको बता दे की हिना को फोटो क्लिक करवाना काफी पसंद है और उनकी खुशी को देखकर साफ लग रहा है कि इस फोटोशूट को करवाते हुए उन्हें कितना मजा आया.

Cannes के बाद स्विट्जरलैंड पहुंचीं टीवी की “कोमोलिका”

Cannes फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखेरने के बाद टीवी की कोमोलिका यानी हिना खान इन दिनों मस्ती के मूड में हैं. पेरिस की सैर करने के बाद हिना स्विट्जरलैंड जा पहुंची हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी ट्रिप की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसे फैंस खासा पसंद कर रहें हैं देखें फोटोज-

ये भी पढ़ें- कपिल के शो में कैटरीना ने लगाएं ठुमके, वायरल हुआ

सनग्लासेज वाली हिना

हिना खान स्विट्जरलैंड की स्ट्रीट में पिंक, वाइट और ब्लेक स्ट्रीप वाले जम्प सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने स्ट्रीप जम्प सूट के साथ कैट आइ वाला सनग्लासेज भी पहना हैं जो उनके लुक को और कौम्प्लीमेंट दे रहा हैं.

 

View this post on Instagram

 

Vibe high and the magic around you will unfold🙃

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

हिना ने दिए पोज

स्विट्जरलैंड की स्ट्रीट में पिंक, वाइट और ब्लेक स्ट्रिप वाले जम्पसूट में हिना खान बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने स्ट्रिप जम्पसूट के साथ कैटआइ वाला सनग्लासेज भी पहना हैं जो उनके लुक को और कौम्प्लीमेंट दे रहा हैं.

 

View this post on Instagram

 

Seas the day 🌊 #BeachVibes #Cannes2019

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

Cannes के बाद वेकेशन

बता दे की हिना अपने बौयफ्रेंड रौकी के साथ ‘cannes 2019’ में हिस्सा लेने गई थीं. इस इवेंट से फ्री होने के बाद अब हिना और रौकी अपना वेकेशन इंजौय कर रही हैं. स्विट्जरलैंड की सड़कों पर हिना वहां के सुहाने मौसम का मजा लेती नजर आईं.

ये भी पढ़ें- असल जिंदगी में इतनी हौट है ‘प्यार का पंचनामा’ की ये

कोमोलिका से cannes तक

छोटे परदे के सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता हैं” से हिना खान ने डेब्यू करा. इस छोटे परदे की बहू को लोगों ने बेहद पसंद किया. हाल ही में “कसौटी जिंदगी 2” में कोमोलिका के रोल में नजर आई हिना खान को काफी पौपुलेरिटी मिली. बता दे की हिना एक फिल्म में भी नजर आने वाली है, जिसे प्रमोट करने वो cannes गई थी.

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में भी कम नहीं हुई एमी जैक्सन की Hotness

 

View this post on Instagram

 

Because Hotties hang out at the pool🌴🌴 @iam_ejf @poojabanerjeee what a day girls..what fun #BossBabe #Hotties #SwimTeam

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

Cannes के रेड कार्पेट पर छाईं हिना खान…

छोटे परदे की कोमोलिका यानी हिना खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में धमाकेदार एन्ट्री की. सोशल मीडिया पर सभी ने उनकी ड्रेसस की बेहद तारीफ की,  उनकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल का बौलीवुड की सभी एक्ट्रसेस को बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन इन सब के बीच छोटे परदे की इस बहुरानी ने विदेश में खूब वहवाही बटोरी. हिना ने इस खास मौके के लिए इंटरनेशलन डिजाइनर जायद नाकड़ को चुना.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर उड़ा सोनम, दीपिका और ऐश्वर्या का मजाक

हिना की ड्रेस

हिना खान पहले दिन सिल्वर कलर की  ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी. सोशल मीडिया पर उनके फैंस  ने इस लुक को काफी  पसंद किया. हिना ने जायद नाकड़  का सिल्वर कलर का सिमरी गाउन पहना था. जिसमें वो बेहद कौन्फिडेंट नजर आ रही थीं. रेड कारपेट पर वौक करते हुए हिना खान ने अलग-अलग अंदाज में पौज दिए.  वही दूसरे दिन हिना परपल कलर की ड्रेस में नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

#Cannes2019

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

 

ये भी पढ़ें- सोफी चौधरी ने शेयर की बिकिनी में फोटोज, लोगों ने 

हिना की हेयरस्टाइल

हिना खान की हेयरस्टाइल को भी खूब पसंद किया गया. उन्होंने अपने बालों का बन बनाया हुआ था और कुछ घुंघराली लटें उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थीं. हिना खान ने पिंक कलर की न्यूड लिपस्टिक लगा रखी थी. जो हमेशा कि तरह उनको एक ऐलिगेंट लुक दे रही थी.

 

View this post on Instagram

 

Day 3 @festivaldecannes

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

 

ये भी पढ़ें- लाल बालों में नजर आईं बिग बौस फेम जसलीन, फोटोज 

फिल्म को प्रमोट करने पहुंची हिना

हिना खान अपनी आने वाली फिल्म “लाईनस” को प्रोमोट करने कान्स फिल्म फेस्टिवल पहुंची थी. इसके साथ ही फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया, जिसमें हिना इंडियन लुक में नजर आ रही हैं. फिल्म प्रमोशन इवेंट में हिना ग्रीन कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी.

छोटे परदे की क्वीन

बता दें हाल ही में हिना खान ने ‘कसौटी जिंदगी की 2’  शो किया था. जिसमें उन्होंने कोमोलिका का किरदार निभाया. हिना का ये लुक फैन्स को बहुत पसंद आया और ‘कसौटी जिंदगी की 2’ शो टीआरपी लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गया. हालांकि हिना ने अपनी अपकमिंग फिल्म के चलते शो से ब्रेक ले लिया है और इस समय हिना अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. हिना खान ने बिग बौस में अपनी पारी से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी, उनका अंदाज फैन्स को खूब पसंद आया था.

‘प्रेरणा’ और ‘कोमोलिका’ का बिकिनी अवतार, फोटोज हुईं वायरल

कुछ वक्त पहले ही ये खबरें सामने आई थीं कि, एकता कपूर के पौपुलर टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की-2’ की ‘प्रेरणा’ और ‘कोमोलिका’ यानी हिना खान और एरिका फर्नांडिस के बीच कोल्ड वार चल रही है. जिसकी वजह से दोनों आपस में बात भी करना पसंद नहीं करती हैं. लेकिन हाल ही में इनकी जो फोटोज सामने आई है, उससे ये साफ हो गया है कि दोनों के बीच कोई कोल्ड वार नहीं है और दोनों के बीच काफी अच्छी बान्डिंग है.

बिकिनी में छाई ‘प्रेरणा’ और ‘कोमोलिका’…

जी हां, टीवी की ‘प्रेरणा’ और ‘कोमोलिका’ ने अपने इंस्टाग्राम पर कई पूल फोटोज शेयर की हैं, जिसमें इनका हौट बिकिनी अवतार देखने को मिला. इतना ही नहीं इनके साथ अनुराग की बहन यानी की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी भी इन फोटोज में नजर आईं. ये फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं. पूल किनारे इन तीनों हसीनाओं ने काफी मस्ती की. अब हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें ये तीनों अदाकाराएं स्वीमिंग पूल के गोते लगाती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें-पानी में आग लगा रही हैं अलाना पांडे, देखें तस्वीरें

हिना खान का हौटेस्ट अवतार…
जलपरी बनी हिना हिना खान स्वीमिंग पूल में डुबकियां लगाते हुए किसी जलपरी से कम नहीं लग रही थीं. इनके साथ फर्नांडिस और पूजा बनर्जी भी पानी के मजे लेती नजर आईं. जहां हिना और पूजा बिकिनी में नजर आई वहीं एरिका ने मोनोकिनी पहनकर हौटनेस में कोई कसर नहीं छोड़ी.

ये भी पढ़ें- ‘नागिन’ का ये हौट अवतार नहीं देखा होगा आपने

प्रेरणा और कोमोलिका का धमाल…

स्वीमिंग पूल में मस्ती करने के अलावा हिना और एरिका ने एक दूसरे के साथ बेहतरीन समय भी बिताया. ये तीनों अदाकाराएं पानी के अंदर खूब पोज देती नजर आई. तस्वीरों से साफ है कि, ‘कसौटी जिंदगी के’ इन तीनों अदाकाराओं ने अपने हौलीडे को बखूबी इंजौय किया है. जब मौका मिला तो तीनों ने स्वीमिंग पूल में खूब मस्ती की. मस्ती मस्ती में पूजा ने कई बार हिना के पोज खराब किए. इस बात का खुलासा खुद हिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर किया है.

ये भी पढ़ें- आमिर खान की बेटी ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें, जरा आप भी देखें

edited by-nisha rai

हिना खान ने कराया हौट फोटोशूट, देखें तस्वीरें

छोटे पर्दे की धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ से लाखों दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री हिना खान जल्दी ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. हाल ही में हिना खान ने एक फोटोशूट कराया है, जिसकी वजह से वो काफी चर्चा में हैं.

फोटो में हिना काले रंग लौन्जरी टौप पहनी हुई हैं और उसके उपर वो लाल रंग का ब्लेजर पहनी हुई हैं. अपने इस लुक में वो बेहद हौट दिख रही हैं. उनकी इन तस्वीरों को एक फैन पेज ने शेयर किया है.

हिना अपने फैशन सेंस के लिए काफी पौपुलर हैं. ट्रेडिशनल से  लिए वेस्टर्न आउटफिट, वो दोनों में काफी जंचती हैं. खुद वह भी काफी फोटोशूट्स कराती रहती हैं और अपने फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.

आपको बता दें कि हिना ‘कसौटी जिंदगी की’ के बात काफी बोल्ड हो गई हैं. इस सीरियल में उन्होंने नेगेटिव रोल निभाया है. अपने डेब्यू शो में हिना खान को ‘गर्ल नेक्स्ट डोर’ और ‘आदर्श बहू व पत्नी’ वाली छवि में देखा गया था, लेकिन कोमोलिका के किरदार में वह हर रोज चौंका रही हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें