Cannes फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखेरने के बाद टीवी की कोमोलिका यानी हिना खान इन दिनों मस्ती के मूड में हैं. पेरिस की सैर करने के बाद हिना स्विट्जरलैंड जा पहुंची हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी ट्रिप की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसे फैंस खासा पसंद कर रहें हैं देखें फोटोज-
ये भी पढ़ें- कपिल के शो में कैटरीना ने लगाएं ठुमके, वायरल हुआ
सनग्लासेज वाली हिना
हिना खान स्विट्जरलैंड की स्ट्रीट में पिंक, वाइट और ब्लेक स्ट्रीप वाले जम्प सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने स्ट्रीप जम्प सूट के साथ कैट आइ वाला सनग्लासेज भी पहना हैं जो उनके लुक को और कौम्प्लीमेंट दे रहा हैं.
हिना ने दिए पोज
स्विट्जरलैंड की स्ट्रीट में पिंक, वाइट और ब्लेक स्ट्रिप वाले जम्पसूट में हिना खान बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने स्ट्रिप जम्पसूट के साथ कैटआइ वाला सनग्लासेज भी पहना हैं जो उनके लुक को और कौम्प्लीमेंट दे रहा हैं.
Cannes के बाद वेकेशन
बता दे की हिना अपने बौयफ्रेंड रौकी के साथ 'cannes 2019' में हिस्सा लेने गई थीं. इस इवेंट से फ्री होने के बाद अब हिना और रौकी अपना वेकेशन इंजौय कर रही हैं. स्विट्जरलैंड की सड़कों पर हिना वहां के सुहाने मौसम का मजा लेती नजर आईं.