स्टार प्लस का सबसे पौपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी की’ इस समय अपनी स्टारकास्ट को लेकर काफी चर्चा में हैं. खबरों की मानें तो शो में ‘कोमोलिका’ का रोल करने वाली एक्ट्रेस हिना खान अब शो में वापसी नहीं करना चाहतीं और इसी के चलते प्रोड्यूसर एकता कपूर नई 'कोमोलिका' के रोल के लिए परफेक्ट एक्ट्रेस ढ़ूंढ रही हैं. अब लगा रहा है कि एकता कपूर की तलाश खत्म हो गई है. खबरों की माने तो एकता ने इस रोल के लिए 'कही तो होगा' फेम एक्ट्रेस आमना शरीफ को सेलेक्ट कर लिया है.

 

View this post on Instagram

 

Sky above, sand below, peace within.. ❤

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों को लेकर इस बिहारी एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात

हिना खान से कम नहीं है आमना शरीफ...

वैसे अभी तक इस बात की औफिशियली अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन फैंस ने दोनों एक्ट्रेसेस की तुलना शुरू कर दी है. देखा जाए तो आमना शरीफ भी हौटनेस के मामले में हिना खान से कम नहीं है. आमना और हिना के बीच खूबसूरती को लेकर बराबर की टक्कर है तो अब देखने वाली बात ये होगी कि दर्शक आमना को 'कोमोलिका' के रोल मे कितना पसंद करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

💞💞

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

किसी का भी दिल चुरा सकती हैं आमना...

बात करें अगर खूबसूरती की तो आइए आपको दिखाते हैं आमना शरीफ की कुछ फोटोज जिसनें उनके फैंस के दिलों में तबाही मचा रखी है. इन फोटोज में आमना इतनी सुंदर लग रही हैं कि किसी का भी दिल ने आराम से चुरा सकती हैं. आमना की हर फोटो को उनके फैंस बेहद प्यार देते हैं और जमकर कमेंट्स कर उनके हर अवतार की तारीफ करते हैं फिर चाहे वो उनका बोल्ड और हौट अवतार हो या फिर उनका सिंपल अंदाज.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...