‘स्ट्रीट डांसर 3-डी’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. फिल्म की स्टारकास्ट यानी वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही ने इस फिल्म में अपने डांस के खूब मूव्स दिखाए है. ट्रेलर में तीनों ही कलाकार बहुत शानदार नजर आ रहे है लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित कर रही है नोरा फ़तेही.
नोरा के फैन्स उनकी इस फिल्म का ट्रेलर देख कर बहुत खुश है और नोरा की काफी तारीफ कर रहे है. नोरा का सोशल मीडिया पूरी तरह तारीफों से भरा पड़ा है. ट्रेलर लॉन्च पर भी नोरा बेहद खुश और उत्साहित नजर आयी.
सच हुआ नोरा का सपना
इस दौरान नोरा ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि "यह फिल्म मेरा सपना है, दरअसल मैं बचपन से ही ये चाहती थी कि किसी डांसिंग फिल्म में काम करूं और आज वह सपना सच हो हुआ है.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने रेड साड़ी में शेयर की अपनी ऐसी फोटोज, नहीं हटा पाएंगे अपनी नजरें
सभी डांसर्स का सम्मान करती है ये फिल्म
नोरा ने आगे कहा- यह फिल्म सभी डांसर्स का सम्मान करती है, यह दिखाती है की सभी डांसर्स कितनी मेहनत और कोशिशों से यहां तक पहुंचे है. सभी डांसर्स के लिए मेरे दिल में बहुत आदर है. मैं कैनेडा, मोरक्को और भारत के सभी डांसर्स का प्रतिनिधित्व इस स्टेज पर कर रही हूं. इसकी मुझे ख़ुशी है. नोरा ने फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, मैंने उनके साथ एक अलबम शूट किया था तब मैंने उनसे कहा था की मुझे आपकी फिल्म में काम करना है, उन्होंने मुझे मौका दिया इसलिए उनकी बहुत ही आभारी हूं.