बेहद मादक म्यूज़िक वीडियो वैमबैम को आज मुम्बई के सहारा होटल के लाइनक्राफ्ट में लौन्च किया गया. वैमबैम एक पश्चिमी थीम पर आधारित गाना है, जिसमें गीतल पटेल, प्रीयम गुज्जर, विकेड सन्नी और रेखा अपनी अदाओं से लोगों को लुभाएंगे.
बोल्ड सेक्स कौन्सेप्ट पर बने म्यूजिक वीडियो वैमबैम में थ्रीसम को मादक अंदाज में पेश किया गया है. इसमें कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की असिस्टेंट रह चुकीं गीतल पटेल, कलर्स चैनल के शो श्रीमद भागवत और औल्ट बालाजी की गंदी बात में नजर आनेवाले प्रियोम और रैपर विकेड सन्नी का एक अलहदा अंदाज नजर आएगा.
ये भी पढ़ें- Street Dancer 3D ने सच किया HOT हसीना नोरा फतेही का ये सपना
वैमबैम के रचयिता हैं जेडी और इसे गीतल पटेल ने प्रोड्यूस किया है. प्रोड्यूसर गीतल पटेल इस वीडियो को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, "सेंक्सुएलिटी को एक्सप्लोर किया जाना चाहिए. एक तरफ हमने ही भारत ने दुनिया के सामने कामसूत्र को लोगों के सामने पेश किया है और दूसरी तरफ हम लोग ही सेक्स को टैबू मानते हैं. हम एक ऐसी दुनिया में जीना चाहते हैं जहां सेक्सुअल होने को किसी तरह की समस्या न माना जाए. उन्होंने आगे कहा कि ये एक बेहद बोल्ड विषय पर आधारित है और मैं बाकियों से इसमें दिखने की उम्मीद नहीं कर रही थी."
वैमबैम वीडियो के थ्रीसम कौन्सेप्ट के बारे में उन्होंने कहा, "यह आइडिया डायरेक्टर की तरफ से आया था, जो मुझे बेहद पसंद आया. उन्होंने आगे कहा, "वास्तविकता को ट्विस्ट देकर इस वीडियो में पेश किया गया है. हम किसी भी मीडिया प्लेटफौर्म पर जो कुछ भी देखते हैं, दरअसल वो सबकुछ हमारे आसपास हो रहा होता है." उन्होंने उम्मीद जताई कि लोगों को यह वीडियो पसंद आएगा.