हमेशा सुर्खियों में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस हिना खान हमेशा फैंस के लिए कुछ नया लेकर आती हैं फिर वो चाहे उनकी लाइफ की नई अपडेट हो या फिर उनके नये काम वो हमेशा सोशल मीडिया पर अप टू डेट रहती है जिसके चलते फैंस उनसे काफी कनेक्ट फील करते है. इसी के साथ ही हिना ने कुछ घंटे पहले ही अपनी क्यूट फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जिसे कुछ ही घंटों में फैंस ने कमेट्स भर दिया. हिना इन फोटोज काफी क्यूट लग रही हैं.
फैशन दीवा है हिना खान
हिना को ऐसे ही फैशन दीवा नहीं कहा गया है. आप सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि हर समय उन्हें स्टाइलिश अंदाज में रहना पसंद है. इन फोटोज को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि हिना एक डौल है. हिना का औफ बन वाला अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. हिना इन फोटोज में काफी बब्ली लग रही हैं.
View this post on Instagram
कैनरा फ्रेंडली है हिना
हिना को अच्छे से पता है कि कैमरे के साथ किस तरह से खेलना है. हिना ने आसमान की ओर देखते हुए भी कई फोटोज क्लिक करवाई. इन पोटोज में हिना की हेयरस्टाइल काफी अच्छी लग रही हैं. आपको बता दे की हिना को फोटो क्लिक करवाना काफी पसंद है और उनकी खुशी को देखकर साफ लग रहा है कि इस फोटोशूट को करवाते हुए उन्हें कितना मजा आया.