छोटे परदे की कोमोलिका यानी हिना खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में धमाकेदार एन्ट्री की. सोशल मीडिया पर सभी ने उनकी ड्रेसस की बेहद तारीफ की, उनकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल का बौलीवुड की सभी एक्ट्रसेस को बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन इन सब के बीच छोटे परदे की इस बहुरानी ने विदेश में खूब वहवाही बटोरी. हिना ने इस खास मौके के लिए इंटरनेशलन डिजाइनर जायद नाकड़ को चुना.
COMMENT