देश के सबसे अमीर और उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का 10 अप्रैल यानी आज बर्थडे है, इससे पहले अनंत अंबानी के जामनगर में प्री-वेडिंग फंक्शन हुए थे. जहां बौलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए और अब अनंत अपना 29वां बर्थडे मना रहे हैं. जन्मदिन के खास मौके पर सलमान खान एक दिन पहले जामनगर में नजर आएं. यहां सलमान खान ने गाना गा कर रंग जमाया हैं.
आपको बता दें कि अनंत अंबानी बुधवार को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा हैं. कि अनंत अंबानी के बर्थ डे में शामिल होने के लिए तमाम सितारे जामनगर पहुंचे हैं. जहां एक जिन पहले ही सलमान खान पहुंच चुके हैं. जहां का उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जी हां, इस वीडियो में सलमान खान गाना गाते दिख रहे है. सलमान बी प्राक के साथ फिल्म ‘एनिमल’ से अपना गाना ‘सारी दुनिया जला देंगे’ गा रहे हैं. सलमान खान का वीडियो वायरल होने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘तुम से ना हो पाएगा.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘अब बस करो.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘मेरा ईयरफोन दो.’ एक यूजर ने लिखा है,’ गाना सुनकर ही दुनिया जल जाएगी.
बताते चलें कि अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में सलमान खान सहित तमाम सितारों ने शिरकत की थी. फंक्शन के दौरान सलमान खान की स्टेज परफॉर्मेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहे थे. सलमान खान ने शाहरुख खान और आमिर खान के साथ परफॉर्म किया था. सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे. अब सलमान खन की पाइपलाइन में ‘टाइगर वर्सेज पठान’, ‘शेर खान’, ‘प्रेम की शादी’, ‘दबंग 4’, ‘बजरंगी भाईजान 2’, ‘किक 2’ जैसी फिल्में हैं.
इन दिनों IIFA अवार्ड 2023 सुर्खियों में बना हुआ है जहां कई सितारे पहुंच रहे है ऐसे में सलमान खान से लेकर विक्की कौशल भी पहुंचे थे, लेकिन यहां कुछ ऐसा वाक्या हुआ कि सलमान और विक्की को लेकर खबरें छपने लगी है. जी हां, दोनों का एक वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया था कि सलमान, विक्की को इग्नोर कर देते है और उनके बॉडीगार्ड विक्की को आम लोगों की तरह धक्का भी मार देते है लेकिन अब इस वीडियों पर विक्की ने चुप्पी तोड़ी है. आइए जानते है पूरा मामला क्या था.
आपको बता दें, कि आईफा अवार्ड में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहुंची है जहां विक्की कौशल औऱ सलमान खान भी दिखाई दिए. ऐसे में जब विक्की फैंस के साथ सेल्फी लेने में बीजी थे, तभी सलमान खान वहा पहुंच जाते है विक्की हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ाते है कि सलमान खान उन्हे इग्नोर कर देते है जिसके बाद सलमान के बॉडीगार्ड विक्की को आम लोगों की तरह धक्का मार देते है जिसपर लोगों का गुस्सा भी फूंटा औऱ सलमान को ट्रोल करना शुरु कर दिया. लेकिन अब इस मामले में एक ओर वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान खान, विक्की कौशल को गले लगाते हुए नजर आ रहे है, साथ ही विक्की ने इस पूरे मामले पर कुछ वाक्या कहे है.
#WATCH कई बार कुछ बातें बहुत बढ़ जाती हैं, चीज़ें बहुत बार वैसी होती नहीं हैं जैसी दिखती हैं इसलिए उस बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है: सलमान खान के बॉडीगार्ड द्वारा धक्का दिए जाने वाले अपने वायरल वीडियो पर अभिनेता विक्की कौशल, अबू धाबी pic.twitter.com/bXj3hEGBF7
विक्की कौशल ने कहा कि ‘कई बार बहुत बातें बढ़ जाती हैं. चीजों को लेकर फालतू बकवास हो रही हैं. और चीजें वैसी नहीं होतीं, जैसी वे वीडियो में दिखाई देती हैं. इसके बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है’. बाद में आईफा के ग्रीन कार्पेट पर सलमान खान खुद विक्की कौशल के पास गए और उन्हें गले लगाया, जिससे सभी अटकलों पर विराम लग गया. विक्की शनिवार को अभिषेक बच्चन के साथ आईफा अवॉर्ड्स सेरेमनी को होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं’
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल को सारा अली खान के साथ ‘जरा हटके जरा बचके’ में देखा जाएगा. ये फिल्म 2 जून 2023 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.
फिल्म कलाकारों का कोई जवाब नहीं. यहां अपने हर काम में अपने प्रचार का रास्ता ढूंढ ही लेते हैं. इतना ही नहीं हर कलाकार अपने प्रचार और लोगों की नजर में बने रहने के लिए कुछ भी करते रहते हैं. 2 दिन पहले सलमान खान (Salman Khan) के पद चिन्हों पर चलते हुए भोजपुरी गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने अपने गांव के खेत पर धान की रोपाई करने का वीडियो वायरल किया था. अब दो दिन बाद ही उन्होंने मुंबई पहुंच कर अपने प्रशंसकों से माफी मांगते हुए एक नया वीडियो जारी किया है.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस वीडियो को जारी करने के पीछे उनकी सोच यह है कि पिछले कुछ दिनों से जब अपने गांव में खेतों के तमाम प्रशंसक हर दिन उनसे मिलने उनके घर आया करते थे, आज जब खेसारी लाल यादव स्वयं मुंबई पहुंच गए हैं, तो भी उनके प्रशंसक उनके गांव के उनके घर पर उनसे मिलने के लिए आ रहे हैं और निराश होकर वापस जा रहे हैं. इसी संदर्भ में खेसारीलाल ने एक वीडियो जारी किया और कहा, ‘मैं धान रोपने के बाद एक बेहद जरूरी काम से मुंबई आ गया हूं.आपके आ रहे फोन से पता चला कि आप लोग मुझसे मिलने मेरे गांव आ रहे हैं. तो आप सभी से कहना चाहूंगा कि बिहार में लॉक डाउन है. आप लॉक डाउन के नियमों का पालन करें. अभी मेरे घर पर न आयें, क्योंकि आप परेशान होंगे जब मैं नहीं मिलूंगा. क्योंकि मैं अभी मुंबई आ गया हूं. मैं जब फिर गांव आउंगा, तब तक आप अपने घरों में ही रहें. इसके लिए मैं आपसे क्षमाप्रार्थी हूं.”
इतना ही नहीं खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने इस वीडियो में अपने खेती के अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि लोग आज खेती से दूर हैं. दूसरी जगहों पर जाकर काम कर रहे हैं. लेकिन मेरा मानना है कि हमें अपने जड़ों को भूलना नहीं चाहिए. खेती किसानी ने ही हमें बनाया है. यह हमारे मां – बाप की तरह है. इसलिए हम कितने भी बड़े क्यों न हो जायें, हमें अपने से जुड़कर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि जय जवान,जय किसान, जय विज्ञान यह तीनों चीज हमारे जीवन के सूत्रधार हैं.किसान बनना सौभाग्य का बात है. हम आज भले ही आप लोगों के लिए एक गायक और कलाकार हों, पर मैं स्वयं को आप लोगों के बीच का इंसान मानता कलाकार व गायक बनने से पहले मैं भी खेती किया था. इतना ही नहीं इस बार गांव में रहते हुए जब मैंने धान की रोपाई की तो आनंद की अनुभूति हुई.”
लॉकडाउन में ढील देने के बावजूद भी अभी न तो फिल्मों की शूटिंग शुरू की जा रही हैं और न ही सिनेमा हॉल शुरू किये जा रहे हैं. ऐसे में सभी एक्टर्स खुद को अपनें घरों में कैद कर कोरोना से खुद के बचाव के प्रयास कर रहें हैं. COVID-19 के चलते बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के स्टार सलमान खान (Salman Khan) लॉकडाउन के दौरान से ही पनवेल स्थित फार्म हाउस अपना समय बिता रहें हैं. इस फार्म हॉउस पर उनके साथ इन दिनों परिवार के कुछ सदस्यों के अलावा यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) भी कोरोना से खुद को सुरक्षित रखने के लिए रह रहे हैं.
ऐसे में सलमान खान (Salman Khan) अपने पनवेल फार्म हाउस में खुद को व्यस्त और स्वस्थ्य रखने के लिए किये जा रहें प्रयासों से जुड़ी तस्वीरों को अपनें इन्स्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर शेयर कर अपनें फैन्स को रूबरू कराते रहतें हैं.
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on
सलमान खान नें हाल ही में इन्स्टाग्राम (Instagram) पर अपनी जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वह अपने फार्म पर रोपे जा रहे धान की फसल में खड़े नजर आ रहें हैं. वह जिस खेत में खड़े हैं उसमें बारिश की वजह से पानी भरा हुआ नजर आ रहा है. वह इस तस्वीर में खेत के बीच में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में उन्होंने सिर पर टोपी लगा रखी है साथ ही उन्होंने ग्रे कलर की टी-शर्ट और हाफ पैन्ट पहन रखा है. उनकी यह तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. इसका एक कारण यह भी है की सलमान खान इस तरह की तस्वीरों में कम ही नजर आते रहें हैं.
इसके पहले भी सलमान खान के फार्म हाउस से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो को को वूम्प्ला के इंस्टाग्राम पेज द्वारा शेयर किया गया था जिसमें वह मौसम का मजा लेते नजर आ रहे थे.
इसके पहले सलमान खान (Salman Khan) नें लॉकडाउन के दौरान 12 मई को जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) के साथ Video Song ‘तेरे बिना’ (Tere Bina Song) रिलीज किया था. इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया था.
लॉकडाउन के दौरान यह गाना सलमान खान (Salman Khan) के पनवेल फॉर्महाउस पर ही शूट किया गया था. सलमान खान (Salman Khan) और जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) के इस Video Song को अब तक 3 करोड़ 88 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक काजल राघवानी (Kajal Raghwani) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. काजल राघवानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इसी के साथ ही वे अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. काजल अब तक कई भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और ना सिर्फ भोजपुरी फिल्में बल्कि काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के म्यूजिक वीडियोज भी काफी वायरल होते रहते हैं.
हाल ही में काजल राघवानी (Kajal Raghwani) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है और इस बार काजल के सुर्खियों में आने का कारण हैं बौलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपर स्टार सलमान खान (Salman Khan). जी हां सलमान खान (Salman Khan) ने भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी का दिल जीत लिया है और इस बात का खुलासा उन्होनें खुद किया है. काजल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि ‘सलमान खान हमेशा से मेरे क्रश रहे हैं. 90 के दशक में उनकी कई फिल्में आई थीं, जिनमें वो प्रेम के रूप में दिखे थे. मुझे उनका वो क्यूट अंदाज काफी पसंद था. मुझे निजी तौर पर भी ऐसा ही पति चाहिए, जो सलमान खान की तरह क्यूट हो.’
इस दौरान उन्होनें ये तो साफ साफ बता दिया की उन्हें अपनी जिंदगी में सलमान खान (Salman Khan) जैसा पति चाहिए. वैसे देखा जाए तो सलमान खान की पर्सनैलिटी ही ऐसी है कि उन पर लाखों लड़कियां जान देती हैं लेकिन सलमान ने अब तक किसी भी लड़की को अपना हमसफर नहीं चुना है. ऐसे में सलमान के फैंस को इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि वे कब और किस लड़की को अपना दिल देकर सात फेरे लेंगे.
बात की जाए भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की तो जब उनसे पूछा गया कि सलमान खान का नाम सुनकर उनके मन में क्या ख्याल आता है तो इस बात का जवाब उन्होनें ये दिया कि, ‘सलमान खान बहुत अच्छे इंसान हैं, जो अपने परिवार को काफी प्यार करते हैं. वो लोगों की मदद करते हैं, जो उनकी खासियत है और उन्हें वैसा ही बने रहना चाहिए.’
Lockdown के बीच बौलीवुड (Bollywood) में इन दिनों सन्नाटा छाया हुआ है. फिल्म इंडस्ट्री में सभी तरह के फिल्मों और वीडियो सौंग की शूटिंग बंद है. ऐसे में बौलीवुड (Bollywood) फिल्म इंडस्ट्री के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) नें अपने फैंस के लिए एंटरटेनमेंट का एक जबरदस्त तड़का दिया है.
उन्होंने अपने फार्म हाउस में रहते हुए जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के साथ “तेरे बिना” (Tere Bina) नाम से एक रोमांटिक वीडियो सौंग (Romantic Video Song) रिलीज किया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं. गाने में सलमान खान (Salman Khan) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के केमेस्ट्री को भी खूब पसंद किया जा रहा है.
गाने की पूरी शूटिंग सलमान ने सरकार द्वारा जारी किए गए सभी आवश्यक दिशा-निदेशों को पूरा करते हुए अपने पनवेल वाले फार्म हाउस पर ही पूरी की हैं. पनवेल फार्म पर फिल्माए गए इस गाने को पहले किसी फिल्म के लिए लिखा गया था जो उस फिल्म में फिट नहीं बैठा था. तो सलमान खान (Salman Khan) नें इसे Lockdown के दौरान इसे शूट कर रिलीज करने का प्लान किया. इस गाने को बेहद कम संसाधनों में महज 4 दिन में ही पूरा किया गया है. इस वीडियो सौंग को सलमान खान (Salman Khan) के औफिसियल यूट्यूब चैनल पर ही रिलीज किया गया है. जिसे चौबीस घंटों के भीतर 10 मिलियन के करीब देखा जा चुका है.
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on
सबसे बड़ी बात है की इस एल्बम के गाने को सलमान खान (Salman Khan) नें खुद ही गाया है और इसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया है. गाने की म्यूजिक कम्पोजिंग अजय भाटिया (Ajay Bhatia) नें की है. इसके गीत शब्बीर अहमद (Shabbir Ahmed) द्वारा लिखे गए हैं और संगीत दिया गया आदित्य देव (Aditya Dev) नें. इस गाने में लीड गिटार की जिम्मेदारी रिदमसॉ (Rhythmsaw) द्वारा निभाई गई है. वीडियो एल्बम में एसोसिएट डायरेक्टर की जिम्मेदारी अभिराज मिनावाला (Abhiraj Minawala) नें और संपादन रितेश सोनी (Ritesh Soni) की है. इसके कोरियोग्राफर और डीओपी साजन सिंह (Saajan Singh) और पोस्ट स्टूडियो मंत्र पिक्सेल (Mantra Pixels) हैं. औनलाइन की जिम्मेदारी देवेंद्र प्रजापति आरके (Devendra Prajapati RK) नें निभाई है.
Maine yeh gaana banaya, gaya, shoot kiya aur post kiya aap ke liye, ab aap bhi yeh gaana suno, gaao, aur aap ke swag mai shoot karo ghar pe, post karo, share karo, tag karo n enjoy karo…#TereBinahttps://t.co/YtqtBX1wIS
इस गाने को लेकर सलमान खान नें इंस्टाग्राम (Instagram) और ट्विटर (Twitter) पर पोस्ट कर उसके कैप्शन में लिखा, है “मैंने यह गाना बनाया, गाया, शूट किया और पोस्ट किया आपके लिए, अब आप भी यह गाना सुनो, गाओ और आप के स्वैग में शूट करो घर पे, पोस्ट करो, शेयर करो, टैग करो और इंजॉय करो.. ”
इस गाने को गाने, फिल्माने और रिलीज करनें का विचार सलमान खान को तब आया जब वह अपने परिवार के कुछ सदस्यों व इंडस्ट्री के कुछ करीबी मित्रों के साथ पिछले सात हफ्तों से अपने पनवेल के फार्महाउस में रह रहे थे.
गाने में इस छोटी बच्चे के किरदार को भी किया जा रहा है पसंद
सलमान खान (Salman Khan) के इस गाने में एक छोटी बच्ची के निभाये रोल को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है. लोग सलमान से कमेन्ट कर इस बच्ची के बारे में पूंछ रहें हैं की “यह बच्ची कौन है? और कई लोग इस क्यूट बच्ची की तारीफ भी कर रहे हैं. गाने के अंत में कुछ देर के सीन में बच्ची मुंह पर रंग लगाए दर्शकों को आकर्षित कर रही है. वैसे बच्ची का नाम Sienna है और यह Waluscha De Sousa की छोटी बेटी है जो इस गाने से इंटरनेट पर इस बच्ची की काफी चर्चा में हैं. Waluscha De Sousa नें गाने में अपने बच्ची के सीन का एक फोटो भी अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. बता दें की Waluscha De Sousa भी अपने परिवार के साथ सलमान खान के पनवेल फार्म पर समय बिता रही है.
बिग बौस में आए दिन कोई ना कोई नया हंगामा दर्शकों को देखने को मिलता ही रहते है लेकिन जो बात इस वीकेंड के वौर में हुई वो शायद आज तक के बिग बौस के इतिहास में कभी देखने को नहीं मिली. इस वीकेंड के वौर में शो के होस्ट यानी सलमान खान का गुस्सा सांतवे आस्मान पर था. जहां एक तरफ सभी घरवालों की सलमान ने जमकर क्लास लगाई तो वहीं दूसरी तरफ सलमान ने अरहान खान की कुछ ऐसी असलीयत सामने रखी जिसे सुनकर सभी लोग दंग रह गए और यहां तक की रश्मि देसाई का दिल चूर चूर हो गया.
सबसे पहले तो सलमान खान ने घर में हो रही धक्का मुक्की और हाथापाई को लेकर सबकी क्लास लगाई और कहा कि किसी को यहां कोई गेम खेलना नहीं आता और सभी लोग बस एक दूसरे को अपनी ताकत दिखाने में लगे हुए हैं. सलमान ने गुस्से में आकर ये तक बोला कि अगर मैं बिग बौस होता तो सभी को इस घर से बेघर कर देता. इसके बाद जो सलमान ने अहरान के बारे में जो बात बताई उसे सुनकर ना सिर्फ दर्शक हैरान हो गए बल्कि घर में रह रहे सदस्यों को भी काफी झटका लगा.
सलमान ने अरहान से शुरूआत करते हुए पूछा कि उसकी फैमिली में कौन कौन हैं. ये सवाल सुनते ही अरहान ने होश उड़ गए और अरहान ने सलमान से कहा कि ये सब पर्सनल बातें इस शो में क्यों की जा रही हैं. पर सलमान ने अरहान की एक ना सुनी और फिर से वही सवाल पूछा जिसका जवाब देते हुए अरहान ने सिर्फ अपने माता पिता और भाई का नाम लिया. इस बात से सलमान और गुस्से में आ गए और रश्मि से पूछा कि क्या उन्हें पता है कि अरहान की शादी हो चुकी थी और उनका एक बच्चा भी है.
इस बात पर सभी के होश उड़ गए और रश्मि को जैसे ये सुनकर दंग ही रह गईं. अरहान ने बताया कि उन्होनें रश्मि से इस बारे में बात की हुई है कि उनकी शादी हो चुकी थी पर बाद में वे दोनों अलग हो गए थे पर रश्मि ने सलमान को बताया कि अरहान ने उन्हें बच्चे के बारे में कुछ नहीं बताया था. इसके बाद सलमान ने बोला कि वे ये बात इस शो में नहीं करना चाहते थे पर जब अरहान खान ने इस शो में वापसी लौट कर रश्मि को सबके सामने नैशनल टेलिवीजन पर प्रोपोज किया तो सलमान को लगा कि रश्मि को इन सब बातों के बारे में पता होना चाहिए.
इसके बाद सलमान ने अरहान को कहा कि वे रश्मि से सारी बातें क्लीयर करें और जो भी रश्मि को पता होना चाहिए वे उन्हें बताएं. इसी दौरान जब रश्मि को इतना बड़ा झटका लगा इस बात पर तो खुद सलमान खान घर के अंदर आए और रश्मि और अरहान के साथ बैठ कर कुछ बातें क्लीयर की और कुछ उन दोनो को अकेले में करने के लिए कहा. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या अरहान खान और रश्मि देसाई का रिश्ता पहले जैसा सही हो पाएगा या नहीं.
बिग बौस के घर में आए दिने कुछ ना कुछ अलग और नया दर्शकों को देखने को मिलता ही रहता है. हाल ही में कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को माहिरा शर्मा के साथ हाथापाई करने के लिए बिग बौस नें उन्हें 2 हफ्ते तक नोमिनेट रहनें की सजा सुनाई. अगर बात करें बिग बौस के लक्जरी बजट टास्क बीबी ट्रांसपोर्ट की तो टास्क के दौरान दर्शकों को कंटेस्टेंट के बीच काफी लड़ाई झगड़े देखने को मिले.
टास्क के पहले राउंड में सिद्धार्थ की टीम जीत जाती है जिसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का खूब मजाक उड़ाते हैं. टास्क के बीच सिद्धार्थ और उनकी टीम माहिरा के सामनें बैठ जाती है और माहिरा का जमकर मजाक बनाती है. इसी के चलते माहिरा को काफी गुस्सा आता है और वे एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला को अपना जूता दिखाती हैं.
इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला की सबसे अच्छी दोस्त और पंजाब की कैटरीना कैफ यानी कि शहनाज गिल माहिरा को कहती हैं कि, ‘जब दिखाना ही है तो ढंग से दिखा’. लेकिन इस बात का माहिरा पर कोई असर ना पड़ा और उन्होनें लगातार अपना जूता सिद्धार्थ की ओर ही रखा.
इतना ही नहीं बल्कि माहिरा सिद्धार्थ के सामने काफी बेढंगे तरीके से आवाजें निकालती हैं जिस तरह से लोग कुत्ते को बुलाते हैं जिसके जवाब में सिद्धार्थ बोलते हैं कि,- “उसको घर पे ऐसे बुलाते होंगे”. इस सब के चलते बिग बौस के फैंस माहिरा के इस बिहेवियर से काफी गुस्सा होते दिखाई दिए और सबसे माहिरा के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ लिखना शुरू कर दिया.
टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा टी.आर.पी गेन करने वाला कलर्स टी.वी का रीएलिटी शो बिग बौस के सीजन 13 में अब मामला गंभीर होता दिखाई दे रहा है. बिग बौस में रह रहे घरवालों को एक के बाद एक झटकों का सामना करना पड़ रहा है. बीते वीकेड के वौर में घर के अंगर 6 सदस्यों की वाइल्डकार्ड एंट्री हुई जिसमें से एक थीं शेफाली जरीवाला जो कि कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं.
दर्शकों के मन में सिर्फ एक ही बात चल रही थी कि शेफाली जरीवाला को देख सिद्धार्थ शुक्ला का किस तरह का रिएक्शन होगा. खबरों के अनुसार शेफाली नें अपनी शादी से पहले सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपने सारे संबंधों को खत्म कर दिया था.
शेफाली जरीवाला नें जैसे ही मेन गेट से घर के अंदर एंट्री ली और कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला से मीलीं तो सिद्धार्थ ने ऐसा रिएक्शन दिया जिसका किसी को कोई अंदाजा भी नहीं होगा. उन्होनें शेफाली जरीवाला को देखते ही उनकी तारीफ करना शुरू कर दिया और वो कहा जो हर लड़की सुनने को बेताब रहती है और सुनते ही काफी खुश हो जाती है. सिद्धार्थ शुक्ला नें शेफाली जरीवाला की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘तुम पहले से ज्यादा पतली हो गई हो’.
सिद्धार्थ शुक्ला के कोम्पलीमेंट से शेफाली जरीवाला काफी खुश नजर आईं और बदले में उन्होनें सिद्धार्थ को थैंक्स बोला. इसके बाद शेफाली घर के हर कंटेस्टेट से मिलीं और सबको हाल चाल पूछा. इस दौरान जब उन्होनें सिद्धार्थ से उनके बारे में पूछा को उन दोनों के बीच काफी अच्छी बातचीत हुई और दोनों को देख ऐसा लग रहा था कि दोनों नें सारी पुरानी बातों को छोड़कर अपनी अपनी लाइफ में मूव औन कर लिया है.
बता दें, बीते वीकेंड को वौर में कंटेस्टेंट आरती सिंह को घर की कैप्टन बनाया गया और उन्हें एक आलीशान कमरा दिया गया जो वाकई काफी खूबसूरत था. अब देखने वाली बात ये होगी की ये वाइल्डकार्ड एंट्रीड से घर के माहौल में क्या उतार चड़ाव दर्शकों को देखने को मिलेंगे.
बिग बौस सीजन 13 की शुरूआत से ही दर्शकों को लड़ाई झगड़े देखने को मिले और इसका सबसे बड़ा कारण था कि इस सीजन का फिनाले सिर्फ 4 ही हफ्तों में आने वाला है. फिनाले के चलते हर कंटेस्टेंट इसी उम्मीद में लगे हैं कि उन्हें हर हाल में सबको पीछे छोड़ फिनाले तक पहुंचना है. ये बात तो हम सब जानते हैं कि बिग बौस का ऐसा कोई एपिसोड नहीं जाता जब घर में लड़ाई झगड़े देखने को ना मिलें, लेकिन इस बार कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला पर काफी बड़ा बोम्ब गिरा है.
सिद्धार्थ शुक्ला ने तोड़ीं सभी घरवालों की सीढियां…
दरअसल, बीते एपिसोड में बिग बौस नें सभी घरवालों को सांप-सीढ़ी का टास्क दिया था जिसे पूरा करने के लिए सभी घरवाले अपनी सारी हदें पार करते दिखाई दिए. इस दौरान कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला काफी गुस्से में आ गए और उन्होनें सभी घरवालों की सीढियां तोड़ दीं और इतनी ही नहीं बल्कि उन्होनें टेबल तक पलत दी. इस बार सिद्धार्थ के गुस्से की वजह टेलिविजन क्वीन देवोलीना भट्टाचार्य बनीं.
माहिरा के साथ मिलकर रश्मि और शेफाली ने सुनाई खूब खरी-खोटी…
जहां एक तरफ घर की लड़कियां पारस छाबड़ा से खफा थीं तो इस दौरान सभी ने पारस की गलतियां भुला कर सिद्धार्थ शुक्ला को टारगेट किया. टास्क के दौरान घर की सबसे हौट कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा सिद्धार्थ तो धक्का मारती दिखाई देती हैं और सिद्धार्थ उन्हें साइड करने की कोशिश करते हैं और इसी कोशिश में माहिरा को सिद्धार्थ का धक्का लग जाता है. इसके बार घर की सभी लड़कियां सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ हो जाती हैं और माहिरा के साथ मिलकर रश्मि देसाई और शेफाली बग्गा उनको खूब खरी-खोटी सुनाती हैं.
बता दें, जब सिद्धार्थ शुक्ला ने टास्क में देवोलीना भट्टाचार्य की सीढियां तोड़ी थीं तब कंटेस्टेंट आसिम रियाज ने सिद्धार्थ को रोकने की खूब कोशिशें की पर वे सिद्धार्थ के गुस्से के आगे कुछ ना कर पाए. इसी दौरान सिद्धार्थ और देवोलीना में खूब लड़ाई होती नजर आती है और गुस्से में देवोलीना कहती हैं कि,- “अगर सिद्धार्थ ने मुझे दोबारा टच किया तो मैं उस पर Me Too लगा दूंगी”. अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर ये लड़ाई अब किस मोड़ पर जा कर रुकती है.