बौलीवुड फिल्मों के एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहतें हैं. इस Lockdown में वह अपने घर में रहते हुए भी सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स का मनोरंजन करते रहतें हैं. इसको लेकर वह अपने फनी (Funny) वीडियोज शेयर करते रहें हैं. जिसमें वह बर्तन धुलने से लेकर कोरोना को लेकर जागरुक करते नजर आये.
ये भी पढ़ें- Chahatt Khanna ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, डिलीट किया इंस्टग्राम अकाउंट
इसी कड़ी में उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह “कबीर सिंह” के लुक में नजर आ रहें हैं. इस वीडियो में वह काफी प्रोफेशनल तरीके से गिटार बजाते नजर आ रहें हैं जिसे लोग काफी एंजौय कर रहें हैं.
इस वीडियो में वह एक रौकस्टार की तरह गिटार बजा रहे थे. लेकिन तभी उनके फोन की घंटी बज उठती है और गिटार से धुन निकलना बंद हो जाता है. ऐसे में और उनकी चोरी पकड़ ली गई क्यों की वह गिटार की धुन को अपने मोबाइल फोन से प्ले कर रहे थे. इस वीडियो में उनके फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. कार्तिक इस वीडियो में जानबूझ कर ऐसा कर रहें थे जिससे वह अपने फैन्स का मनोरंजन कर पायें. उन्होंने पोस्ट किये अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा की “मुझसे नफरत करने वाले तो यही कहेंगे कि मैं सच में गिटार नहीं बजा रहा हूं” (Haters gonna say i am not really playing it).