इन दिनों IIFA अवार्ड 2023 सुर्खियों में बना हुआ है जहां कई सितारे पहुंच रहे है ऐसे में सलमान खान से लेकर विक्की कौशल भी पहुंचे थे, लेकिन यहां कुछ ऐसा वाक्या हुआ कि सलमान और विक्की को लेकर खबरें छपने लगी है. जी हां, दोनों का एक वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया था कि सलमान, विक्की को इग्नोर कर देते है और उनके बॉडीगार्ड विक्की को आम लोगों की तरह धक्का भी मार देते है लेकिन अब इस वीडियों पर विक्की ने चुप्पी तोड़ी है. आइए जानते है पूरा मामला क्या था.
He is the most caring and loving person so the hate against him is none of use - @BeingSalmanKhan GEM OF A PERSON #SalmanKhan #VickyKaushal pic.twitter.com/z2INE4FQwq
— Salmans Soldier (@SalmansSoldier) May 26, 2023
आपको बता दें, कि आईफा अवार्ड में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहुंची है जहां विक्की कौशल औऱ सलमान खान भी दिखाई दिए. ऐसे में जब विक्की फैंस के साथ सेल्फी लेने में बीजी थे, तभी सलमान खान वहा पहुंच जाते है विक्की हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ाते है कि सलमान खान उन्हे इग्नोर कर देते है जिसके बाद सलमान के बॉडीगार्ड विक्की को आम लोगों की तरह धक्का मार देते है जिसपर लोगों का गुस्सा भी फूंटा औऱ सलमान को ट्रोल करना शुरु कर दिया. लेकिन अब इस मामले में एक ओर वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान खान, विक्की कौशल को गले लगाते हुए नजर आ रहे है, साथ ही विक्की ने इस पूरे मामले पर कुछ वाक्या कहे है.