आखिर क्यों बिग बौस की इस कंटेस्टेंट ने शेयर की ऐसी फोटोज

कलर्स टी.वी. के सबसे पौपुलर शो बिग बौस सीजन 11 फेम अर्शी खान इन दिनों काफी चर्चा मे हैं. अर्शी खान खान को सोशल मीडिया क्वीन भी कहा जाता है क्योंकि वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अर्शी कमाल की अदाकारा होने के साथ साथ एक बहतरीन मौडल भी रह चुकी हैं. वे शुरू से ही अपने बोल्ड और हौट अवतार के कारण जानी जाती थीं लेकिन इन दिनों उन्होनें अपने बोल्ड किरदार को छोड़ कर सिंपल किरदार अपना लिया है.

भारतीय महिला अंदाज…

 

View this post on Instagram

 

THE GOAL ISNT MONEY. THE GOAL IS LIVING YOUR LIFE ON UR TERMS. #dadasaheb #dadasahebphalkeaward #arshikhan LOVE U AWAAM

A post shared by ARSHI KHAN BEGUM SAHIBA (@arshikofficial) on

दरअसल बीते दिनों अर्शी खान ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ ऐसी फोटोज शेयर की थी जिसमें वे काफी सिंपल और अच्छी दिख रही थीं. इस फोटोज में अर्शी ने अपना बोल्ड अंदाज ना दिखा कर एक भारतीय महिला का अंदाज दिखाया. आखिर क्या वजह रही होगी जो अर्शी खान ने अपना हौट अंदाज दर्शकों को ना दिखाया जिसका उनके फैंस बेसबरी से इंतजार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- पहले से और ज्यादा हौट हो गई हैं सपना चौधरी, देखें लेटेस्ट Photos

इंडियन आउटफिट में आईं नजर…

 

View this post on Instagram

 

“Meri shakhsiyat kya hai agar tum ye jaan logay…. Apni auqaat ko phir tum pehchaan logay… Mujh say dushmani k liye chahiye ek alagsa hunar… Us kay qaabil nahi ho tum ye jaan logay….!!! #arshikhan🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🥀🥀🥀🥀🥀🥀🌹🌹🌹🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎉🎉🎉🎉🎉🎉♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥🎊🎊🎊🎊🎊🎊🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥 #arshikofficial #arshikhan

A post shared by ARSHI KHAN BEGUM SAHIBA (@arshikofficial) on

हैरान कर देने वाली बात ये भी है कि अर्शी खान अपनी इन फोटोज में भी काफी सुंदर लग रही हैं. इन फोटोज में अर्शी ने इंडियन आउटफिट पहने हैं जबकि पहले वे सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट में ही नजर आया करती थीं. पर चाहे इंडियन आउटफिट हों या वेस्टर्न आउटफिट अर्शी के फैंस उनके हर अंदाज को खूब प्यार देते हैं. इन फोटोज पर भी उनके फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- विवादों के बीच श्वेता तिवारी की बेटी ने शेयर की बोल्ड

फैंस के दिलों में आया सवाल…

 

View this post on Instagram

 

🙏🏻🕉🙏🏻 *|| या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: ||* 1. *माँ शैलपुत्री* *मां शैलपुत्री पर्वतों के राजा हिमालय की पुत्री हैं। नवरात्र का पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित होता है। मां शैलपुत्री अखंड सौभाग्य देनेवाली माता हैं। कार्य सिद्धि और सफलता के लिए मां के इस स्वरूप का पूजन किया जाता है। भगवान की साधना में हमारा मन पर्वत की तरह अडिग रहे, इसी भाव के साथ नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है।* *•||नवरात्री||•* की *” हार्दिक शुभकामनाएं !!!* *माता रानी अपनी कृपादृष्टि आप पर हमेशा बनाये रखें!!* #arshikhan🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🥀🥀🥀🥀🥀🥀🌹🌹🌹🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎉🎉🎉🎉🎉🎉♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥🎊🎊🎊🎊🎊🎊🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥 @sneha_gogoi_eiluza

A post shared by ARSHI KHAN BEGUM SAHIBA (@arshikofficial) on

अर्शी खान जो कि अपने हौट और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती थीं, उनका अब एक ऐसा रूप देखने को मिला है जिसने फैंस के दिलों में एक सवाल पैदा कर दिया कि आखिर अर्शी खान की क्या मजबूरी रही होगी जो उन्होनें ऐसी फोटोज शेयर की. अर्शी खान के हौट अंदाज की दुनिया काफी दिवानी है और हर कोई उनको उसी अंदाज में देखना पसंद करता है. लेकिन इतना तो तय है कि अर्शी अपने पर रूप में किसी का भी दिल जीत सकती हैं.

बता दें, अर्शी खान कुछ समय पहले कांग्रेस पार्टी का हिस्सा भी बनी थीं लेकिन अपनी प्रोफेशनल लाइफ और बिजी स्कैड्यूल के चलते उनको पार्टी छोड़नी पड़ी.

ये भी पढ़ें- दिशा पटानी को मिला एकता कपूर का सहारा

अपने लुक्स से सभी एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ेगी BIGG BOSS 12 की ये कंटेस्टेंट, देखें फोटोज

कलर्स टी.वी के सबसे पौपुलर शो बिग बौस में आना नए कलाकारों के करियर के लिए काफी दिलचस्प मोड़ रहता है. इस शो के जरिए कई कलाकारों ने अपने करियर की शुरूआत की है, और उन्ही कलाकारों में से एक नाम है सबा खान. सबा ने इंडिया के सबसे बड़े रीएलिटी शो में से एक शो बिग बौस सीजन 12 में अपनी बहन सोमी खान के साथ एंट्री मारी थी और इस शो से निकलने के बाद सबा को टेलिविजन इंजस्ट्री में काम करने का काफी अच्छा मौका मिला. अपने सिंपल अंदाज से सबका दिल जीतने वाली सबा खान इन दिनों काफी ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं.

सबा खान का ग्लैमरस लुक…

 

View this post on Instagram

 

Just be you 💓 . . Outfit – @sassy_chalet

A post shared by Saba Khan (@sabakhan_ks) on

ये भी पढ़ें- असहज करने वाले किरदार निभाना चाहते हैं सिद्धार्थ बोडके

दरअसल सबा खान अपने औफिशियल इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और इसी के साथ वे अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सबा ने अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिससे की वे फैंस के बीच चर्चा में आ गई हैं. उनका ग्लैमरस लुक देख कर फैंस काफी हैरान रह गए और हैरानी के साथ-साथ उनके फैंस को उनका ऐसा लुक काफी पसंद भी आया है.

बाकी एक्ट्रेसेस को पीछे छोडेंगी सबा…

 

View this post on Instagram

 

Dare to live the life you have always wanted ⭐️ . . 📸 – @karan_jinwal . 📷 edited by @ayan_david_

A post shared by Saba Khan (@sabakhan_ks) on

ये भी पढ़ें- ‘चंद्रमुखी चौटाला’ ने दिखाया अपना बोल्ड अवतार, समुंदर

ऐसा देखने से लग रहा है कि सबा खान बहुत ही जल्द कामयाबी के शिखर पर चड़ जाएंगी. सबा की एंक्टिंग ने तो लोगों का दिल जीता ही था पर अब वे अपने लुक से बाकी एक्ट्रेसेस को पीछे छोडने की तैय्यारी में लगी हुई हैं. बिग बौस सीजन 12 के बाद अब वे अपने ग्लैमरस अवतार में लोगों को नजर आ रही हैं. सबा के फैंस भी उनकी ऐसी फोटोज पर जमकर लाइक्स बरसा रहे हैं और लाइक्स के साथ-साथ उनकी तारीफ में प्यार भरे कमेंट्स भी कर रहे हैं.

बिग बौस से पहले रिसेप्शनिस्ट थीं सबा खान…

बता दें, सबा खान ने एक्टिंग करियर की शुरूआत सीरियल द्वारकाधीश – भगवान श्रीकृष्ण के दूसरे सीजन से कर रही हैं. बिग बौस सीजन 12 में आने से पहले सबा एक होटल में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थीं और देखा जाए तो बिग बौस ने उनके करियर को काफी अच्छे मोड़ पर ला कर खड़ा कर दिया है.

ये भी पढ़ें- पंगेबाज कंगना की बदजबानी

बिग बौस 13: घर में होगी अमीषा पटेल की एंट्री, बोल्ड अदाओं से मचाएंगी धूम

कलर्स टी.वी. के सबसे बड़े रियलिटी शो “बिग बौस” का 13वां सीजन 29 सितम्बर 2019 को दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहा है. हर बार की तरह बौलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे. खबरें कुछ ऐसी हैं कि बौलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी इस बार बिग बौस का हिस्सा बनने जा रही हैं. इस बात का खुलासा अमीषा ने खुद अपने औफिशियल इंस्टाग्राम से किया जिसमें उन्होनें एक वीडियो सलमान खान के साथ स्टेज पर मस्ती करते हुए अप्लोड की और कैप्शन में लिखा- ‘फन विद माय डार्लिंग’. देखने वाली बात ये होगी कि अमीषा बिग बौस के घर में किस तरह दर्शकों को एंटरटेन करेंगी पर हाल ही में अमीषा के नए फोटोशूट देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वे इस बार पूरे फोर्म में घर के अंदर एंट्री मारेंगी.

शेयर किया बोल्ड अवतार…

जी हां, हाल ही में अमीशा पटेल ने अपना एक बोल्ड फोटोशूट करवाया है जिसमें वे अपनी अदाओं से फैंस के होश उडाती नजर आ रही हैं. वैसे तो अमीषा पटेल अक्सर ही फैंस के साथ अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं पर इस बार जो उन्होनें अपना बोल्ड अवतार शेयर किया है वो वाकई सबको हिला देने वाला है. फैंस के दिलों में तो अभी से हलचल मचनी शुरू हो गई है कि अमीषा पटेल को ऐसा अवतार बिग बौस के घर के अंदर कैसी कयामत लाने वाला है.

ये भी पढ़ें- 29 साल की हुईं सपना चौधरी, असली नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

ऋतिक रोशन के साथ किया डेब्यू…

अमीषा पटेल अपने ग्लैमरस अवतार से पहले ही काफी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं और अब फिर से वे उसी अवतार में वापस आईं हैं. अमीषा की इस फोटोज को फैंस जमकर प्यार दे रहे हैं और उनके इस अवतार की काफी तारीफ कर रहे हैं. फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ में अमीषा पटेल ने ऋतिक रोशन के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी और उसके बाद से वे कामयाबी की सीढ़ियां चढती ही गईं. इस बार सलमान खान के गुस्से और अमीषा पटेल की अदाएं दर्शकों को साथ में देखने को मिलेंगी.

ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर के बच्चों की इस फोटो पर आ जाएगा

अवार्डस की हकदार भी बनीं अमीषा पटेल…

 

View this post on Instagram

 

Neon and pink kinda day 💗💗💘💛

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9) on

बता दें, अमीषा पटेल ने कई सुपरहिट फिल्में की हैं जैसे कि ‘कहो ना… प्यार है’, ‘गदर-एक प्रेम कथा’, ‘भूल भुलैया’, आदि. और इतना ही नहीं अमीषा पटेल ने अपनी बहतरीन एक्टिंग के चलते कई अवार्डस भी जीते हैं जिन अवार्डस में से एक नाम ‘फिल्मफेयर स्पेशन परफोर्मेंस अवार्ड’ है. अब देखना ये होगा कि कैसे एक बौलीवुड दीवा टी.वी शो में अपनी भूमिका निभाती हैं.

ये भी पढ़ें- करीना कपूर को पसंद नहीं भांजी की ये आदत, दी ये

नेहा कक्कड़ के एक्स बौयफ्रेंड ने किया ‘बिग बौस’ में आने से इंकार, जाने क्यों

कलर्स टी.वी. के सबसे बड़े रियलिटी शो “बिग बौस” का सीजन 13 जल्द ही दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहा है. हर बार की तरह बौलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे. खबरें कुछ ऐसी हैं कि ‘बिग बौस’ सीजन 13 सितम्बर महीने के आखिर में छोटे पर्दे पर लौंच किया जाएगा. इसी बीच ‘बिग बौस सीजन 13’ के कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आए जिनमें से चंकी पांडे, राजपाल यादव, माहिका शर्मा और मुग्धा गोडसे जैसे कलाकारो शामिल है. बीते दिनों खबर आई थी कि नेहा कक्कड़ के एक्स बौयफ्रेंड और बौलीवुड अभिनेता हिमांश कोहली भी इस शो में नजर आने वाले हैं.

‘बिग बौस सीजन 13’ में आने से किया इंकार

खबरो की माने तो हिमांश कोहली ने ‘बिग बौस सीजन 13’ का हिस्सा बनने से साफ मना कर दिया है. हिमांश ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि, ‘मुझे ये शो बेहद पसंद है, यह काफी अच्छा कौन्सेप्ट है और जिस तरह से भाईजान यानी कि सलमान खान इस शो को होस्ट करते है और लोगों को एंटरटेन करते है, मुझे उनका ये अंदाज बहुत अच्छा लगता है, लेकिन फिलहाल मैं अपनी बाकि चीज़ों पर ज्यादा फोकस कर रहा हूं और उसी के चलते मैं अभी बिग बौस का हिस्सा नहीं बन सकता पर मैं आगे इसके बारे में जरूर सोचूंगा.’

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों जेन्टस टौयलेट घुसीं आयुष्मान की ‘ड्रीम गर्ल’, पढ़ें पूरी खबर

फैंस का तोड़ा दिल

 

View this post on Instagram

 

Delhi Monsoon ❤️ Photographer: @vinaysharmaofficiaal #HimanshKohli #NewDelhi #Monsoon ☔️😍

A post shared by Himansh Kohli (@kohlihimansh) on

जहां एक तरफ दर्शक बिग बौस सीजन 13 में हिमांश कोहली के आने का इंतजार कर थे तो वहीं उन्होंने इस शो में आने से इंकार कर अपने फैंस का दिल तोड़ दिया है. हिमांश के फैंस उनको इस शो में शायद इसलिए भी देखना चाहते थे क्यूंकि उन्हे एसा लग रहा था कि इस शो के जरिए घर के अंदर उनके निजी जिंदगी को लेकर कई राज़ खुलेंगे. हिमांश ने इस शो के लेकर कहा कि, ‘मुझे ये शो काफी शानदार लगता है लेकिन उस चीज की आदत खराब है जोकि आपका समय ज्यादा जाया करती है. यही वजह है कि मैं इसे रेगुलर फौलो नहीं करता हूं.’

बता दें, कुछ समय पहले ही सिंगिंग क्वीन नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली के ब्रेक-अप की खबरों ने उनको फैंस को निराश कर दिया था. वहीं नेहा ने हिमांश के ऊपर धोखाधड़ी करने का इल्जाम भी लगाया था और उसके बाद फैंस के रिएक्शन को देख नेहा ने हिमांश को भला-बुरा कहने से साफ मना कर दिया था.

Written By: Karan Manchanda

ये भी पढ़ें- आखिर कैसे बदहाली का शिकार हुआ बौलीवुड का ये

‘दबंग-3’ में इस लड़की के साथ रोमांस करेंगे सलमान, उम्र में हैं 23 साल छोटी

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म दबंग-3 एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल, इस फिल्म के जरिए बौलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूस, डायरेक्ट और एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर डेब्यू करने वाली हैं. खबरों की माने तो महेश की बेटी सई मांजरेकर इस फिल्म से बौलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं.

सलमान से 23 साल छोटी हैं सई…

सई इसी साल फिल्म दबंग 3 में सलमान खान के साथ नज़र आने वाली हैं और इसी फिल्म के चलते सई मांजरेकर चर्चा का विषय बनती जा रही हैं. फिल्म रfलीज़ से पहले सई की कुछ फोटोज भी वायरल हो रही हैं जिसमे वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दिलचस्प बात ये है कि सई उम्र में सलमान से करीब 23 साल छोटी हैं. सलमान जहां 53 साल के हैं वही सई 30 की हैं.

पोस्टर किया शेयर…

सई मांजरेकर ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म दबंग 3 का पोस्टर भी शेयर किया जिसके कैप्शन में उन्होनें लिखा कि, “चुलबुल इज बैक”. सई के इस पोस्टर से साफ पता चल रहा है कि वे इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

सलमान खान के साथ करेंगी रोमांस…

 

View this post on Instagram

 

fearlessly authentic🤞🏻 #saieemanjrekar

A post shared by Saiee M Manjrekar (@saieemmanjrekar) on

सई मांजरेकर ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक भी बोल्ड फोटो शेयर नहीं की पर फिर भी उन्होनें फैंस के दिलो में अपनी जगह बना ली है. सई अपनी डेब्यू फिल्म दबंग 3 में सलमान खान के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी. खबरो की मानें तो सई फिल्म दबंग 3 की अपने हिस्से शूटिंग सलमान के साथ पूरी कर चुकी हैं.

बता दें, महेश मांजरेकर से कोई भी शख्स अंजान नही है. महेश ने काफी फिल्मों मे काम किया है जैसे कि, ‘जय हो’, ‘रेड्डी’, ‘दबंग’ ‘बौडीगार्ड’, आदी. भले ही महेश फिल्मो में ज्यादातर नेगेटिव किरदार निभाते दिखाई दिए लेकिन उनकी एक्टिंग के टेलेंट को सबने प्यार दिया. फिल्म दबंग 3 इसी साल 20 दिसम्बर 2019 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी तो अब देखना ये होगा कि जिस प्रकार दर्शको ने महेश मांजरेकर को पसंद किया उसी तरह सई मांजरेकर भी दर्शको का प्यार लेने में सफल होंगी या नही.

सलमान खान ने औनस्क्रीन मां के साथ मनाया रक्षाबंधन

बौलीवुड स्टार सलमान खान को यू ही भाई के नाम से नहीं जाना जाता, किसी भी रिश्ते को निभाना सलमान भली भाती जानते है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला रक्षाबंधन के दिन, जब सलमान अपनी औनस्क्रीन मां यानी बीना काक जिनको आपने फिल्म “मैंने प्यार क्यों किया” में सलमान की मां के रोल में देखा होगा उनके घर रक्षाबंधन बनाने पहुंचे. कहना गलत नहीं होगा कि, सलमान खान एक बार जिसे दिल से अपना मानते हैं उसका साथ कभी नहीं छोड़ते.

राजस्थान पहुंचकर बनाया रक्षाबंधन

एक्ट्रेस बीना काक एक्टिंग के अलावा राजस्थान की राजनीति में भी काफी सक्रिय रहती हैं. जयपुर पहुंचकर सलमान खान ने बीना की बेटी से भी राखी बंधवाई. इस दौरान सलमान खान के चेहरे की खुशी देखने लायक थी. सलमान खान ने अपनी रक्षाबंधन बीना के घर पर मनाई. सलमान खान पहले भी कई बार बीना के साथ नजर आ चुके हैं.

बीना ने भी बांधा रक्षासूत्र

इस खास मौके पर बीना ने भी सलमान खान को राखी बांधी, जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सलमान खान की फोटोज शेयर करके बताया कि, सलमान खान उनकी जिंदगी में कितना महत्व रखते है. सलमान के इसी लगाव के कारण लोग उनको भाई कहते हैं.

काफी करीब है अपनी औनस्क्रीन मां से

आपको बता दे कि, फिल्म में सलमान खान की मां के किरदार में नजर आ चुकी बीना काक असल जिंदगी में भी सलमान के बेहद करीब हैं. सलमान को बीना की बेटी की शादी की हर रस्म को अटेंड करते हुए देखा गया था.

 

View this post on Instagram

 

SK ,Kabir n Jawahar !!! My life line !!

A post shared by Bina Kak (@kakbina) on

फिल्म दबंग 3’ के चलते थे राजस्थान में

सलमान इस समय अपनी फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग के लिए जयपुर पहुंचे हुए हैं. ऐसे में अपने काम से समय निकालकर सलमान खान बीना के घर रक्षाबंधन मनाने जा पहुंचे.  जहां उन्होंने काफी एंजौय किया. सलमान की इन राखी फोटोज को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस सलमान की इन्हीं अदाओं पर मर मिटते है.

Ex-गर्लफ्रेंड की बर्थडे पार्टी में यूलिया के साथ पहुंचे सलमान, फोटोज वायरल

बौलीवुड के भाईजान अक्सर ही अपने जलवों से लोगों को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. हाल ही में 9 जुलाई को सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी का 54वां बर्थडे था. दिलचस्प बात ये है कि इस बर्थडे पार्टी में सलमान यूलिया वंतूर के साथ पहुंचे थे, जिन्हें उनकी रयूमर्ड गर्लफ्रेंड कहा जाता है. इस पार्टी की कुछ फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं.

एक ही छत के नीचे एक्स और करंट गर्लफ्रेंड…

सलमान खान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता के बर्थडे पार्टी में प्रेजेंट गर्लफ्रेंड यूलिया के साथ पहुंचे. देखा जाए तो एक ही छत के नीचे सलमान खान अपनी गर्लफ्रेंड और एक्स गर्लफ्रेंड के साथ थे. इस पार्टी में सलमान खान खूब मस्ती करते नजर आए. यहां तक की सलमान ने प्रभुदेवा के फेमस सौंग उर्वशी पर ठुमके लगाए. डांस करते समय सलमान का साथ खुद प्रभुदेवा, साजिद नाडियाडवाला और साउथ फिल्मों के सुपरस्टार सुदीप ने भी दिया.

ये भी पढ़ें- किराए के घर के लिए हर महीने इतने लाख खर्च करते हैं आयुष्मान

संगीता बिजलानी के बर्थडे पार्टी में सलमान खान, यूलिया सहित और भी बौलीवुड सलैब्स नजर आए जैसे की- साजिद नाडियाडवाला, प्रभुदेवा, डेजी शाह और मोहनीश बहल.

बतो दें, संगीता बिजलानी अपनी बर्थडे पार्टी में ब्लैक आउट-फिट पहनीं नजर आईं. वो बेहद खूबसूरत दिख रही थीं शायद इसी वजह से वे कैमरे के सामने अलग अलग पोज देती नजर आईं.

ये भी पढ़ें- झगड़े के बाद कंगना के खिलाफ हुआ मीडिया

मलाइका अरोड़ा का ‘दबंग अंदाज’, ‘चुलबुल’ सलमान को यूं किया COPY

बौलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रैस मलाइका अरोड़ा अक्सर ही अपने लुक्स से फैंस को इम्प्रेस करती रहती हैं. मलाइका अच्छी एक्ट्रैस होने के साथ-साथ एक बेहतरीन मौडल, डांसर और प्रोड्यूसर भी हैं. मलाइका ने “इंडियाज़ गोट टेलैंट”, “झलक दिखला जा”, “नच बल्लिए” जैसे कई रिएलिटी शो में जज की भूमिका भी निभाई है.

न्यूयार्क में दिखा दबंग अंदाज…

हाल-फिलहाल मलाइका अरोड़ा ने अपने फैंस के साथ कुछ ऐसी फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. मलाइका इन फोटोज में दिल की आकार वाला चश्मा पहने दिखाई दे रही है जैसा चश्मा सलमान खान ने दबंग फिल्म में पहना था. मलाइका की इन फोटोज को देख फैंस को दबंग फिल्म की याद आ गई होगी. मलाइका की इन फोटोज को फैंस ने खूब पसंद किया और जमकर कमेंट्स कर उनकी तारीफ भी की.

ये भी पढ़ें- ‘सूर्यवंशी’ के लिए अक्षय ने किया ये खतरनाक स्टंट, 

 

View this post on Instagram

 

Hey Wat u lookin at ???👀👀👀

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

‘दबंग’ में बनी थीं ‘मुन्नी’…

मलाइका अरोड़ा ने दबंग फिल्म में एक आइटम सौंग किया था जिसका नाम “मुन्नी बदनाम हुई” था और ये आइटम सौंग बेहद पसंद किया गया था और काफी फेमस भी हुआ था. मलाइका ने ना सिर्फ दबंग फिल्म में आइटम सौंग परफोर्म किया था बल्कि मलाइका दबंग फिल्म की प्रोड्यूसर भी रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

Happy bday my crazy,insanely funny n amazing @arjunkapoor … love n happiness always

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

अर्जुन के साथ छुट्टी मना रही हैं मलाइका…

वैसे देखा जाए तो मलाइका इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ खुल कर एन्जौय कर रही है. मलाइका इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ न्यूयार्क में छुट्टियां मना रही हैं. जहां दोनों अर्जुन के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए गए थे. मलाइका ने अर्जुन के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी किया था. साथ ही उनके साथ एक रोमांटिक फोटो भी शेयर की थी.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों नेहा धूपिया और अंगद बेदी से नाराज हैं युवराज सिंह?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें