सलमान खान की अपकमिंग फिल्म दबंग-3 एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल, इस फिल्म के जरिए बौलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूस, डायरेक्ट और एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर डेब्यू करने वाली हैं. खबरों की माने तो महेश की बेटी सई मांजरेकर इस फिल्म से बौलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं.

सलमान से 23 साल छोटी हैं सई...

सई इसी साल फिल्म दबंग 3 में सलमान खान के साथ नज़र आने वाली हैं और इसी फिल्म के चलते सई मांजरेकर चर्चा का विषय बनती जा रही हैं. फिल्म रfलीज़ से पहले सई की कुछ फोटोज भी वायरल हो रही हैं जिसमे वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दिलचस्प बात ये है कि सई उम्र में सलमान से करीब 23 साल छोटी हैं. सलमान जहां 53 साल के हैं वही सई 30 की हैं.

पोस्टर किया शेयर...

सई मांजरेकर ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म दबंग 3 का पोस्टर भी शेयर किया जिसके कैप्शन में उन्होनें लिखा कि, “चुलबुल इज बैक”. सई के इस पोस्टर से साफ पता चल रहा है कि वे इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

सलमान खान के साथ करेंगी रोमांस...

 

View this post on Instagram

 

fearlessly authentic🤞🏻 #saieemanjrekar

A post shared by Saiee M Manjrekar (@saieemmanjrekar) on

सई मांजरेकर ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक भी बोल्ड फोटो शेयर नहीं की पर फिर भी उन्होनें फैंस के दिलो में अपनी जगह बना ली है. सई अपनी डेब्यू फिल्म दबंग 3 में सलमान खान के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी. खबरो की मानें तो सई फिल्म दबंग 3 की अपने हिस्से शूटिंग सलमान के साथ पूरी कर चुकी हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...