बौलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार अपने स्टंट्स को ले कर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. जब भी अक्षय को स्टंट सीन करने का मौका मिलता है वे उस सीन में अपनी जी-जान लगा देते हैं. हाल-फिलहाल अक्षय अपनी आने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग में बिजी हैं.

‘सूर्यवंशी’ का शूट करते हुए अक्षय कुमार ने एक ऐसा स्टंट कर दिखाया जिसे देख कोई भी दंग रह जाएगा. शूट के दौरान अक्षय एक हेलीकौप्टर से लटके दिखाई दिए. अक्षय ने सूर्यवंशी के सेट का एक वीडियो खुद अपने फैंस के साथ शेयर किया जिसमें वे जबरदस्त एक्शन सीन्स करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आप अक्षय को खतरनाक स्टंट करते हुए देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बोल्ड सीन से नहीं डरती छत्तीसगढ़ी फिल्मों की ये हीरोइन

नहीं किया डुप्लीकेट का यूज…

अक्सर ये देखा जाता है कि बौलीवुड एक्टर्स एक्शन सीन्स करने के लिए डुप्लीकेट्स का यूज करते हैं लेकिन अक्षय को स्टंट्स करने में इतना मजा आता है कि वे किसी भी डुप्लीकेट का इस्तेमाल ना करते हुए खुद ही सारे स्टंट्स परफौर्म करते हैं, शायद यही वजह है कि अक्षय कुमार स्टंटमैन के नाम से भी जाने जाते हैं.

‘सूर्यवंशी’ के सेट से अक्षय कुमार की एक फोटो भी सामने आई है जिसमें वे रोहित शेट्टी के साथ कुछ बात कर रहें है और चारों तरफ काफी सारी गाड़ियां दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें- अब अपने नए गाने से सभी का दिल लूटेंगी सपना चौधरी

बता दें अक्षय कुमार की ये फिल्म अगले साल यानी 2020 में रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म के जरिए रोहित शेट्टी और अक्षय की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर दर्शकों को देखने को मिलेगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...