कंगना राणावत का जन्म 23 मार्च, 1987 को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हुआ था. साल 2014 में आई पहली हिंदी फिल्म ‘गैंगस्टर’ में अपनी जबरदस्त ऐक्टिंग के चलते उन्हें दर्शकों ने रातोंरात स्टार बना दिया और देखते ही देखते वे बौलीवुड की ‘क्वीन’ कही जाने लगीं.

कंगना राणावत ने कम उम्र में ही अपना घर छोड़ दिया था और दिल्ली में अस्मिता थिएटर ग्रुप के साथ उन्होंने अपने ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत की थी. रंगमंच डायरैक्टर अरविंद गौड़ के साथ उन्होंने कई नाटकों में काम किया और अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया. वैसे, अरविंद गौड़ के साथ उन का पहला नाटक गिरीश कर्नाड का ‘रक्त कल्याण’ था.

बौलीवुड में कंगना राणावत ने थ्रिलर फिल्म ‘गैंगस्टर’ से कदम रखा था. उस के बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. ‘क्वीन’, ‘फैशन’, ‘कृष 3’, ‘तनु वैड्स मनु’, ‘रिवौल्वर रानी’, ‘मणिकर्णिका-द क्वीन औफ झांसी’, ‘जजमैंटल है क्या’ जैसी तमाम फिल्मों में काम करने के बाद वे आज की टौप हीरोइनों में गिनी जाती हैं.

ये भी पढ़ें- स्वीमिंग पूल किनारे इस एक्ट्रेस ने दिखाया बोल्ड अवतार, देखें वीडियो

एक तरफ कंगना राणावत की फिल्में हिट हो रही थीं, तो वहीं उन का दिमाग बदगुमानी पर था. वे फिल्मों में नाम कमा ही रही थीं कि फिल्म ‘जजमैंटल है क्या’ के एक गीत ‘द वखरा...’ के प्रमोशन के दौरान उन का पीटीआई के एक पत्रकार जस्टिन राव से पंगा लेना भारी पड़ गया. वजह थी, फिल्म ‘मणिकर्णिका - द क्वीन औफ झांसी’ को ले कर घटिया बातें लिखने की.

कंगना राणावत के मुताबिक, पत्रकार जस्टिन राव ने घटिया बातें लिख कर उन की इमेज खराब की है. एक प्रैस कांफ्रैंस में कंगना राणावत पत्रकार का नाम सुनते ही भड़क उठीं, ‘‘जस्टिन, तुम तो हमारे दुश्मन बन गए हो यार. बड़ी घटिया बातें लिख रहे हो. कितनी ज्यादा गंदीगंदी बातें लिख रहे हो. इतना गंदा सोचते कैसे हो?’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...