आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल' दर्शकों को एंटरटेन करने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एक के बाद एक हिट फिल्में करने के बाद आयुष्मान खुराना अपनी इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. नुसरत भरूचा द्वारा दिए गए इंटरव्यू में एक एसी बात सामने आई है जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए. फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान लड़की बन लड़कियों वाला किरदार निभा रहे हैं, तो इसी के चलते जब नुसरत भरूचा से पूछा गया कि क्या उन्हें भी ऐसी कुछ अजीबो-गरीब समस्या का सामना करना पड़ा तो उन्होनें शर्माते हुए बताया कि एक बार वे गलती से जेन्टस टोयलेट में घुस गई थीं. आखिर क्या थी वजह..
गलती से घुसी जेन्टस टौयलेट में
नुशरत भरुचा ने आगे बताया कि मुझे इस बात कि खुशी है कि जब मुझसे ये गलती हुई तब वहां जेन्टस टौयलेट में कोई नहीं था, और ना ही किसी ने मुझे अंदर या बाहर आते हुए देखा नहीं तो उस सिचुएशन में मुझे काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता. नुसरत ने अपनी सफाई देते हुए आगे कहा कि, “कई बार रेस्टोरेंट या सार्वजनिक जगहों पर टौयलेट्स के बाहर इतना आर्टवर्क कर दिया जाता है कि ये उल्टा कन्फ्यूज कर देते हैं कि ये मेल टोयलेट है या फीमेल.”
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल