अब फैंस को हरियाणवी सिखाएगी सपना चौधरी, वायरल हुआ वीडियो

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी लाखो दिलों की जान बन चुकी हैं. सपना चौधरी ने अब तक कई स्टेज शो किए है और हर स्टेज शो में वे अपने डांस से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. सपना का हर वीडियो इंटरनेट पर बड़ी ही तेज़ी से वायरल होता है फिर चाहे वे उनका डांस वीडियो हो या फिर उनके द्वारा कही गई कोई बात हो.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: टीवी की ‘नागिन’ के सामने पोल डांस करने पर मजबूर हुए सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा

सपना की हरियाणवी डिक्शनेरी…

इन दिनों सपना चौधरी अपने हरियाणवी भाषा को ले कर फैंस को काफी ग्यान देती दिखाई दे रही हैं. दरअसल, कुछ समय पहले सपना ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वे अपने फैंस को कुच हरियाणवी शब्द सिखा रही थीं और इस वीडियो को उन्होनें “हरियाणवी डिक्शनेरी। Week 1” का नाम दिया था. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होनें लिखा कि, “राम राम इंडिया हरियाणवी लोगों की आवाज़ को, हमारा ऐंडी ढंग को, अब दुनिया दुनिया में गूँजवाँना है। प्रस्तुत है हरियाणवी डिक्शनेरी। पेहला शब्द: धब्बन”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss: 13 दिवाली के मौके पर इस कंटेस्टेंट पर भड़क उठे ‘भाईजान’, जानें क्यों

इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की वीडियो…

इस कैप्शन से साफ पता चल रहा है कि उनका अपनी हरियाणवी भाषा से काफी लगाव है और वे चाहती हैं कि पूरे भारत में लोग हरियाणवी भाषा का सम्मान करें. इसी के चलते सपना नें अपनी दूसरी वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होनें लिखा कि, “हरियाणवी डिक्शनेरी। Week 2 राम राम इंडिया। एक शब्द, कयी प्रयोग! आप कैसे बावली बूच का इस्तेमाल करते हो बताओ.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: ‘हिन्दुस्तानी भाऊ’ के साथ-साथ घर में लगेगा भोजपुरी तड़का, पढ़ें खबर

हरियाणवी इतने भी बावले नहीं होते…

इन वीडियोज से सपना चौधरी के फैंस को नए नए शब्द सीखने का मौका तो जरूर मिलेगा, जैसे कि सपना ने अपने पहले वीडियो में शब्द ‘धब्बन’ का मतलब सिखाया. उन्होनें बताया कि, धब्बन का मतलब दोस्त होता है. इसी बीच उनके साथ मौजूद एक शख्स नें कहा कि इसकी परिभाषा भी बताओ, जिसपर सपना चौधरी ने जवाब दिया कि यह उदाहरण भी समझ जाएंगे,  हरियाणवी इतने भी बावले नहीं होते. सपना चौधरी की डिक्शनेरी वीडियो उनके फैंस उनकी हर वीडियो की तरह काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Housefull 4: इस दीवाली ना करें समय और पैसों की बर्बादी, पढ़ें रिव्यू

दुल्हन बनीं सपना चौधरी, फोटोज से उड़ाए फैंस के होश

हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी आज कल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सपना अपनी ग्लैमरस और हौट फोटोज शेयर कर सोशल मीडिया पर गदर मचा रही हैं. सिंपल और सूट सलवार में दिखने वालीं सपना अब काफी ग्लैमरस हो गई हैं. अब हाल ही में सपना ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे एक दुल्हन बनीं नजर आ रही हैं.

इंस्टाग्राम अकाउंट से किया ब्राइडल लुक शेयर…

जी हां हाल ही में सपने चौधरी ने अपना एक ब्राइडल लुक शेयर किया है जिसमें वे बेहद सुदर लग रही हैं. बीते दिन सपना ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना एक ब्राइडल फोटोशूट शेयर किया है. अपने डांस से सबका दिल जीतने वाली सपने चौधरी इन दिनों अपने फोटोशूट से भी सबके होश उडा रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: शो से बाहर होते ही कोएना ने सुनाई सलमान को खरी-खोटी

फैंस दे रहे हैं जमकर प्यार…

सपना चौधरी का चाहे डांस वीडियो हो या फिर उनकी फोटोज, सपना के फैंस उनकी हर अदा पर अपनी जान छिडकते हैं. सपना अपने इस ब्राइडल लुक में इतनी सुंदर दिखाई दे रही हैं कि वे किसी को भी अपने प्यार में डाल सकती हैं. सपना के फैंस उनकी हर फोटो पर जमकर प्यार बरसाते हैं और लाइक्स और कमेंट्स में तो जैसे उनके पास शब्द ही कम पड जाते हैं सपना की तारीफ के लिए. और हो भी क्यों ना आखिर सपना चौधरी है ही तारीफ के काबिल.

ये भी पढ़ें- महारानी बनीं भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे, फोटोज

ब्राइडल लुक शेयर कर कैप्शन में लिखा…

अपना ब्राइडल लुक शेयर करते हुए सपने ने कैप्शन में लिखा कि,- “क़ेसे कह दूं की थक गयी हूं मैं” ना ज़ाने किसका होसला हूं मैं….”. कुछ दिनों पहले हमें सपना चौधरी का ग्लैमरस अवतार भी देखने को मिला था जिसमें वे ट्रांसपेरेंट टौप और शौर्ट्स पहने दिखाई दी थीं. इस लुक में तो सपना ने जैसे लोगों के दिलों में हलचल ही पैदा कर दी थी.

ये भी पढ़ें- ‘‘खुद को ग्लोबली स्थापित करना है’’- नीतू चंद्रा

ब्राइडल लुक के साथ ये लुक भी किया शेयर…

ब्राइडल लुक के साथ सपना चौधरी ने अपना एक बोल्ड लुक भी फैंस के साथ शेयर किया जिसमें उन्होनें लाइट पिंक कलर की मिडी पहनी हुई है. इस लुक में सपना की अदाएं देख कोई भी अपने होश खो सकता है.

बता दें, सपना को पौपुलैरिटी बिग बौस शो में आने के बाद से मिली है. सपना भले ही ये शो नहीं जीत पाईं लेकिन इस शो के बाद से उनकी पौपुलैरिटी काफी बढ़ गई थी. बिग बौस से निकलते ही सपना एक के बाद एक कामयाबी की सीढियां चढ़ती गईं.

ये भी पढ़ें- मैथिली भाषा की फिल्म ‘लव यू दुल्हिन’ की आखिर क्यों

सपना चौधरी ने साड़ी में शेयर की अपनी ऐसी फोटो, सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी आज कल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सपना अपनी ग्लैमरस और हौट फोटोज शेयर कर सोशल मीडिया पर गदर मचा रही हैं. सिंपल और सूट सलवार में दिखने वालीं सपना अब काफी ग्लैमरस हो गई हैं. अब हाल ही में सपना ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं.

साड़ी में भी दिखा हौट अवतार…

इन तस्वीरों में सपना ने भले ही साड़ी पहनी हुई है, लेकिन इसमें भी वो बेहद हौट लग रही हैं. सपना ने ब्राउन कलर की साड़ी पहनी हुई है. सपना ने इसके साथ ही अपने बैक की फोटो शेयर की है जिसमें वो अपना बैक टैटू फ्लौंट करती नजर आ रही हैं. सपना की ये फोटो शेयर होते ही तेजी से वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ें- बौलीवुड एक्ट्रेसेस को मात देने के लिए तैयार हैं बिग बौस की ये कंटेस्टेंट, कराया ऐसा फोटोशूट

ट्रांसपेरेंट टौप पहनें शेयर की थी फोटो…

इससे पहले सपना ने ट्रांसपेरेंट टौप पहने अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं. सपना इन फोटोज में काफी हौट लग रही थीं. वैसे सपना के इस ग्लैमरस अवतार को फैन्स से मिक्स रिस्पौंन्स मिल रहे हैं. कुछ को सपना का ये हौट अवतार पसंद आ रहा है तो कुछ का कहना है कि वो सिर्फ सूट सलवार में अच्छी लगती हैं.

बौडी पर देनें लगी हैं ज्यादा ध्यान…

सपना अब अपनी बौडी का काफी ध्यान रख रही हैं. वो खुद को फिट रखने के लिए जिम भी जाती हैं. वो वर्कआउट करते हुए अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने ब्लैक बिकिनी में दिखाया

स्टेज परफौर्मेंस देना नहीं भूलतीं…

सपना भले ही आज कितनी बड़ी स्टार हो गई हैं, लेकिन वो अभी भी स्टेज परफौर्मेंस देती रहती हैं. हाल ही में सपना ने जबरदस्त स्टेज परफौर्मेंस दी जिसके वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं. वीडियो में सपना ने रेड कलर का सूट पहना हुआ है. सपना जितना जबरदस्त डांस कर रही हैं उतने ही शानदार उनके एक्स्प्रेशन हैं. सपना का डांस देखने खूब भीड़ आई थी.

वैसे सपना की पौपुलैरिटी बिग बौस शो में आने के बाद से मिली है. सपना भले ही ये शो नहीं जीत पाईं लेकिन इस शो के बाद से उनकी पौपुलैरिटी काफी बढ़ गई थी.

ये भी पढ़ें- ‘साहो’ की इस एक्ट्रेस ने की सगाई की अनाउंसमेंट, KISS

पहले से और ज्यादा हौट हो गई हैं सपना चौधरी, देखें लेटेस्ट Photos

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी लाखो दिलों की जान बन चुकी हैं. सपना चौधरी  ने अब तक कई स्टेज शो किए है और हर स्टेज शो में वे अपने डांस से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. हर बार वे अपने डांस को लेकर चर्चा में आ जाति हैं लेकिन इस बार वे अपने डांस की वजह से नहीं बल्कि अपने हौट एंड ग्लैमरस फोटोशूट की वजह से चर्चा में आ गई हैं.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया ग्लैमरस लुक…

सपना चौधरी के करोड़ों फैंस उनके हर डांस वीडियो को वायरल करने का एक भी मौका हाथ से नहीं जाने देते लेकिन इस बार सपनी के फैंस ने उनके हौट अवतार को प्यार दिया है. हाल ही में सपना ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे काफी हौट अंदाज में दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- विवादों के बीच श्वेता तिवारी की बेटी ने शेयर की बोल्ड फोटोज

सपना का ब्लैक ट्रांसपेरेंट लुक…

सपना चौधरी ने अपने 3 ग्लैसरस लुक्स शेयर किए हैं जिनमें से एक में तो सपना ने ब्लैक ट्रांसपेरेंट टौप और साथ ही शोर्टस पहने हुए हैं. इस ट्रांसपेरेंट टौप वाली लुक में सपना सचमुच कहर बरसा रही हैं. सपना इस लुक में काफी हौट लग रही हैं और उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

सपना का साड़ी लुक…

सपना चौधरी ने अपने दूसरे लुक में ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई है. ग्रीन कलर की साड़ी के साथ सपना ने सिल्वर के ऊपर गोल्डन प्रिंटेड ब्लाउज़ पहना हुआ है. सपना अपने इस साड़ी लुक में काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- दिशा पटानी को मिला एकता कपूर का सहारा

व्हाइट ड्रैस अवतार…

सपना अपने तीसरे लुक में व्हाइट ट्रांस्पेरेंट ड्रैस में नजर आ रही हैं. इस लुक में सपना अपनी अदाओं से सबको दीवाना कर रही हैं. इस हौट अंदाज और ग्लैमरस लुक की तारीफ सपना के फैंस जमकर कर रहे हैं. फैंस उनकी इन फोटोज को काफी प्यार दे रहे हैं और जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं.

बता दें, सपना चौधरी ने अपने डांस और अपने ग्लैमरस अवतार से सबको दीवाना बना रखा है और यही कारण है कि उनके फैंस उनकी फोटोज और डांस का काफी इंतजार करते हैं और फोटोज और वीडियो आते ही उन्हे काफी वायरल कर देते हैं. सपना की फैन फौलोविंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके 2 मिलियन से भी ज्यादा फैंस हैं.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों वायरल हो रहा है सपना चौधरी का ये डांस,

आखिर क्यों वायरल हो रहा है सपना चौधरी का ये डांस, देखें वीडियो

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी लाखो दिलों की जान बन चुकी हैं. सपना चौधरी  ने अब तक कई स्टेज शो किए है और हर स्टेज शो में वे अपने डांस से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. वैसे तो सपना के नए वीडियो के साथ-साथ पुराने वीडियो भी वायरल होते रहते हैं और इसी के चलते हाल ही में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. उनके फैंस बस इसी उम्मीद में बैठे रहते हैं कि कब सपना का कोई वीडियो आए और वे उस वीडियो को जमकर प्यार दें लेकिन जब सपना के नए वीडियो आने में थोड़ी देरी हो जाती है तो उनके फैंस उनके पुराने वीडियो ही देखना शुरू कर देते हैं और उन्हे वायरल करने में लग जाते हैं.

सपना चौधरी का एक वीडियो दुबारा सामने आ रहा है जिसमें वे साड़ी पहन पर खूब वाहवाही लूट रही हैं. इस वीडियो में सपना गाने ‘तेरी लत लग जागी’ पर जमकर ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो से साफ पता चलता है कि सपना अच्छे से जानती हैं कि किस तरह उन्हें अपने फैंस को खुश करना है. सपना ने इस वीडिसो में प्रिंटेड साड़ी के साथ लाल कलर का ब्लाउज पहना हुआ है.

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव की ‘‘भाग खेसारी भाग’’ का फर्स्ट लुक लौंच

करीब 2 मिनट 49 सैकेंड के इस वीडियो में सपना ने अपने फैंस के दिलों में जैसे तुफान ही ला दिया है. इस वीडियो की सबसे खास बात ये है कि इस वीडियो में सपना चौधरी ने साड़ी पहनी हुई है. ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि सपना साड़ी पहन कर डांस करें क्योंकि वे ज्यादातर सूट में ही डांस करना पसंद करती हैं. लेकिन देखा जाए तो सपना साड़ी में भी कहर बरसा रही हैं और काफी सुंदर लग रही हैं.

बता दें, हाल ही में सपना ने एक पंजाबी सिंगर आर. नेत के साथ म्यूजिक वीडियो में काम किया था जिसका नाम था “लूटेरा”. इस वीडियो ने तो जैसे यू-ट्यूब पर तबाही ही मचा दी थी. इस गाने के व्यूज़ कुछ ही देर में मिलियंस पार कर गए थे.

ये भी पढ़ें- वर्कआउट के दौरान इस एक्ट्रेस ने पार की हौटनेस

वीडियो लिंक-

29 साल की हुईं सपना चौधरी, असली नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी लाखो दिलों की जान बन चुकी हैं. सपना चौधरी  ने अब तक कई स्टेज शो किए है और हर स्टेज शो में वे अपने डांस से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. सपना चौधरी का नाम सुनते ही उनके फैंस के दिलों में हलचल मच जाती है. सपना आज अपना 29वां बर्थ-डे सैलिब्रेट कर रही हैं और उसी के साथ आज हम आपको सपना चौधरी से जुड़ी की एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.

सपना चौधरी का असली नाम है…

 

View this post on Instagram

 

every pain gives a lesson and every lesson changes a person. #life #workholic #loveyourself #positivevibes #desiqueen #goforit #albums

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

रोहतक शहर में जन्मी सपना चौधरी इस समय कामयाबी के शिखर पर हैं. आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी की जिस सपना चौधरी के डांस की दुनिया दीवानी है उसका असली नाम सपना चौधरी नहीं बल्कि कुछ और है. जी हां यह जानकर आपको काफी हैरानी होगी की सपना चौधरी का असली नाम कुछ और है जो कि अब तक सामने नहीं आया था. दरअसल जब सपना बिग बौस सीजन 11 की शूटिंग में व्यस्त थीं तब उनकी मां नीलम चौधरी से हुए एक इंटरव्यू में हमें पता लगा कि उनका असली नाम सपना नहीं बल्कि सुष्मिता है और उनका ये नाम उनकी भुआ ने रखा था.

ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर के बच्चों की इस फोटो पर आ जाएगा आपका दिल, मीरा ने की शेयर

सुष्मिता सेन को देख रखा ये नाम…

जिस समय सपना का जन्म हुआ उस समय बौलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी कामयाबी की सीढ़ियां चड़ चकीं था और उसी समय एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने फेमिना मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स का अवार्ड हासिल किया था और यही सब देख सपना चौधरी की भुआ ने उनका नाम सुष्मिता रख दिया पर सपना की मां को यह नाम बिल्कुल पसंद ना आया शायद इसीलिए उनकी मां ने स्कूल में उनका नाम सुष्मिता से बदलकर सपना रख दिया.

ये भी पढ़ें- करीना कपूर को पसंद नहीं भांजी की ये आदत, दी ये

सरनेम भी किया चेंज…

इतना ही नहीं बल्कि आपको यह भी बता दें की सपना चौधरी का सरनेम चौधरी नहीं ‘अटरी’ (Attri) था पर जैसे जैसे सपना कामयाब होती गईं तो उन्होनें अपनी कामयाबी को देखते हुए सरनेम ‘अटरी’ से बदलकर चौधरी रख लिया. हाल ही में सपना चौधरी ने एंटरटेनमेंट की दुनिया के साथ-साथ राजनीती में भी अपने कदम रखे हैं. कुछ समय पहले ही सपना ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है.

ये भी पढ़ें- बिकिनी में दिखीं कपिल शर्मा की औनस्क्रीन वाइफ

बता दें, सपना चौधरी ने अपनी फैमिली को सपोर्ट करने के चक्कर में बहुत ही छोटी उम्र से नाचना और गाना शुरू कर दिया था और फिर उन्होने अपने टेलेंट के दम पर काफी फैन फौलोविंग हासिल की. हाल ही में सपना ने म्यूजिक वीडियो में काम किया है जिसका नाम है ‘लूटेरा’ और इस गाने को पंजाबी सिंगर आर.नेत और अफसाना खान ने गाया है.

सपना चौधरी का ऐसा डांस देख फैंस बोले वन्स-मोर, वीडियो वायरल

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी लाखो दिलों की जान बन चुकी हैं. सपना चौधरी  ने अब तक कई स्टेज शो किए है और हर स्टेज शो में वे अपने डांस से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. सपना का हर हांस वीडियो इंटरनेट पर बड़ी ही तेज़ी से वायरल होता है और हर बार की तरह इस बार भी उनके लेटेस्ट डांस वीडियो ने तबाही मचा दी है. हाल ही में हुए सपना चौधरी के स्टेज शो में उनका डांस फैंस लोग पागल हो गए.

फैंस ने की वन्स मोर की रिक्वेस्ट…

सपना चौधरी इस वीडियो में ऐसा डांस कर रही हैं जिसे देख लोगो ने अपने होश खो दिए और उनके डांस में ही झूम उठे. इस दौरान अनके फैंस ने उन्से एक बार फिर डांस करने रिक्वेस्ट की और हर बार उनके फैंस वन्स मोर-वन्स मोर कहते गए. सपना चौधरी की फैन फौलोविंग देख हर कोई हैरान रह जाता है और उनकी इतनी ज्यादा फैन फौलोविंग का राज़ उनके डांस का टेलेंट ही तो है. सपना को अपने फैंस को खुश करना अच्छे से आता है और सिर्फ खुश करना ही नहीं बल्कि वे अपने फैंस को अपने साथ नचाना भी अच्छे से जानती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Tu sabne hi hot laage🔥🔥@itssapnachoudhary #sapnachaudhary #sapna #sapnachoudhary

A post shared by SAPNA FAN CLUB (@sapna__choudhary___) on

ये भी पढ़ें- मेकअप रुम में इस गाने पर झूमती दिखीं हिना खान, देखें वीडियो

जोश में ठुमके लगाती दिखीं सपना चौधरी…

सपना चौधरी जिस अंदाज में डांस करती हैं वे वाकई में काबिल-ए-तारीफ है. उनका इतना जोश देख हर कोई हैरान रह जाता है और उनके इसी जोश के साथ वे फैंस को सब कुछ भुला कर अपने डांस में खोने पर मजबूर कर देती हैं. उनके इस नए डांस वीडियो में वे काफी जोश में ठुमके लगा रही हैं और उनके ठुमके लगाने के अंदाज ने तो हर किसी को पागल किया हुआ है. सपना जैसे ही स्टेज हर डांस करने उतरती हैं, उसी समय उनके फैंस उनकी वीडियो बनाने में ज़रा भी देर नही करते, और शायद यही कारण है कि उनकी हर वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल जाती है.

 

View this post on Instagram

 

🔥🔥🔥🔥 @itssapnachoudhary #sapnachaudhary #sapna #sapnachoudhary #desiqueen

A post shared by SAPNA FAN CLUB (@sapna__choudhary___) on

फैन फौलोविंग के चलते आईं बिग बौस में नज़र…

बता दें, सपना चौधरी ने अपनी फैमिली को सपोर्ट करने के चक्कर में बहुत ही छोटी उम्र से नाचना और गाना शुरू कर दिया था और फिर उन्होने अपने टेलेंट के दम पर काफी फैन फौलोविंग हासिल की. सपना की फैन फौलोविंग इतनी बढ़ गई थी कि उन्हें कलर्स टी.वी के सबसे बड़े रीएलिटी शो बिग बौस सीजन 11 में आने का मौका मिला और वहां भी सपना ने दर्शको को काफी एंटरटेन किया.

ये भी पढ़ें- ‘कुंडली भाग्य’ की इस एक्ट्रेस ने दिखाया बोल्ड

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें