Bigg Boss 13: ‘हिन्दुस्तानी भाऊ’ के साथ-साथ घर में लगेगा भोजपुरी तड़का, पढ़ें खबर

टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टी.आर.पी गेन करने वाला कलर्स टी.वी का रीएलिटी शो बिग बौस के सीजन 13 में अब मामला गंभीर होता दिखाई दे रहा है. जहां एक तरफ बीते शनिवार को वीकेंड के वौर में सलमान खान नें सभी मुद्दों को लेकर घरवालों की जमकर क्लास लगाई तो वहीं दूसरी तरफ सलमान नें एक बहुत बड़ा खुलासा भी किया. सलमान खान नें दो वाइल्डकार्ड एंट्रीज का स्वागत काफी अच्छे से किया जिसमें हिन्दुस्तानी भाऊ (विकास पाठक) और तहसीन पूनेवाला का नाम शामिल था.

ये भी पढ़ें- Housefull 4: इस दीवाली ना करें समय और पैसों की बर्बादी, पढ़ें रिव्यू

आदित्य नारायण, हर्ष लंबाचिया के साथ-साथ ढिंचैक पूजा भी आईं नजर…

रविवार यानी कल के वीकेंड के वौर में घरवाले खूब मस्ती करते नजर आए. बिग बौस के घर में जाकर आदित्य नारायण, हर्ष लंबाचिया के साथ-साथ ढिंचैक पूजा ने सभी कंटेस्टेंट्स के साथ कई टास्क दिए और उन्हीं टास्क में सबने जमकर मस्ती की. जहां एक तरफ ढिंचैक पूजा ने अपने गानों से सबको गुदगुदाया तो वहीं दूसरी तरफ आदित्य नारायण और हर्ष लंबाचिया नें रश्मि देसाई और देवोलिना भट्टाचार्जी को एक टास्क दिया जिसमें दोनों को डांस करना था और उसी दौरान पूजा और शहनाज़ गिल नें गाना गाकर सभी को एंटरटेन किया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट ने दी सिद्धार्थ शुक्ला को ‘Me Too’ की धमकी, पढ़ें खबर

सुपरस्टार खेसारी लाल यादव लेंगे वाइल्डकार्ड एंट्री…

बात करें अगर तीसरे वाइल्डकार्ड एंट्री की तो उनका नाम सुनते ही दर्शक काफी खुश हो गए. जी हां बिग बौस के घर में भोजपुरी तड़का लगाने आ रहे हैं भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव. बीते दिन खेसारी लाल यादव नें बिग बौस में सलमान खान के सामने ग्रैंड एंट्री ली और दर्शकों को खूब हसाया. खेसारी लाल यादव के फैंस उनका इंतजार काफी वक्त से कर रहे थे. खेसारी ने इस मौके का फयदा उठाते हुए सलमान से उनकी फिल्मों के डायलौग्स भोजपुरी में भी बुलवाए.

ये भी पढ़ें- छठ पर रिलीज होगी भोजपुरी सुपरस्टार ‘खेसारीलाल यादव’ की ये फिल्म, पढ़ें खबर

अब देखने वाली बात ये होगी की घर के अंदर खेसारी लाल यादव का कौनसा रूप हमें देखने को मिलेगा और किस तरह वे अपने फैंस को एटरटेन करेंगे.

Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट ने दी सिद्धार्थ शुक्ला को ‘Me Too’ की धमकी, पढ़ें खबर

बिग बौस सीजन 13 की शुरूआत से ही दर्शकों को लड़ाई झगड़े देखने को मिले और इसका सबसे बड़ा कारण था कि इस सीजन का फिनाले सिर्फ 4 ही हफ्तों में आने वाला है. फिनाले के चलते हर कंटेस्टेंट इसी उम्मीद में लगे हैं कि उन्हें हर हाल में सबको पीछे छोड़ फिनाले तक पहुंचना है. ये बात तो हम सब जानते हैं कि बिग बौस का ऐसा कोई एपिसोड नहीं जाता जब घर में लड़ाई झगड़े देखने को ना मिलें, लेकिन इस बार कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला पर काफी बड़ा बोम्ब गिरा है.

सिद्धार्थ शुक्ला ने तोड़ीं सभी घरवालों की सीढियां…

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने दी सिध्दार्थ शुक्ला को मात, पढ़ें पूरी खबर

दरअसल, बीते एपिसोड में बिग बौस नें सभी घरवालों को सांप-सीढ़ी का टास्क दिया था जिसे पूरा करने के लिए सभी घरवाले अपनी सारी हदें पार करते दिखाई दिए. इस दौरान कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला काफी गुस्से में आ गए और उन्होनें सभी घरवालों की सीढियां तोड़ दीं और इतनी ही नहीं बल्कि उन्होनें टेबल तक पलत दी. इस बार सिद्धार्थ के गुस्से की वजह टेलिविजन क्वीन देवोलीना भट्टाचार्य बनीं.

माहिरा के साथ मिलकर रश्मि और शेफाली ने सुनाई खूब खरी-खोटी…

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: पारस की इस हरकत पर भड़के फैंस, ट्वीट कर बोला ‘फट्टू’

जहां एक तरफ घर की लड़कियां पारस छाबड़ा से खफा थीं तो इस दौरान सभी ने पारस की गलतियां भुला कर सिद्धार्थ शुक्ला को टारगेट किया. टास्क के दौरान घर की सबसे हौट कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा सिद्धार्थ तो धक्का मारती दिखाई देती हैं और सिद्धार्थ उन्हें साइड करने की कोशिश करते हैं और इसी कोशिश में माहिरा को सिद्धार्थ का धक्का लग जाता है. इसके बार घर की सभी लड़कियां सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ हो जाती हैं और माहिरा के साथ मिलकर रश्मि देसाई और शेफाली बग्गा उनको खूब खरी-खोटी सुनाती हैं.

देवोलीना ने दी ‘Me Too’ की धमकी…

बता दें, जब सिद्धार्थ शुक्ला ने टास्क में देवोलीना भट्टाचार्य की सीढियां तोड़ी थीं तब कंटेस्टेंट आसिम रियाज ने सिद्धार्थ को रोकने की खूब कोशिशें की पर वे सिद्धार्थ के गुस्से के आगे कुछ ना कर पाए. इसी दौरान सिद्धार्थ और देवोलीना में खूब लड़ाई होती नजर आती है और गुस्से में देवोलीना कहती हैं कि,- “अगर सिद्धार्थ ने मुझे दोबारा टच किया तो मैं उस पर Me Too लगा दूंगी”. अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर ये लड़ाई अब किस मोड़ पर जा कर रुकती है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: स्वीमिंग पूल में उतरी घर की हसीनाएं, लड़कों का हुआ ये हाल

Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने दी सिध्दार्थ शुक्ला को मात, पढ़ें पूरी खबर

सुपरस्टार सलमान खान के बिग बौस होस्ट करने की वजह से बिग बौस के हर सिजन की फैन फौलोविंग बहुत ज्यादा होती हैं. साथ ही, अब की बार का सिजन थोडा ‘तेढा’ होने की वजह से और ज्यादा दिलचस्प बन गया हैं. 13वें सीजन में पहले से ज्यादा ट्विस्ट रहें और इस बार चुने गये सेलिब्रिटीज की वजह से भी इस सिजन की लोकप्रियता अधिक बढ़ गयी है.

बिग बौस के 13 प्रतियोगियों की रैंकिंग पर नजर डाले तो, सारे प्रतियोगीयों में सबसे ज्यादा लोकप्रियता टेलिविजन की फेवरेट ‘बहु’ रश्मि देसाई को मिली दिखाई दे रही हैं. बिग बौस शुरू होने से पहले रश्मि के एक्स बौयफ्रेंड अभिनेता सिध्दार्थ शुक्ला नंबर वन स्थान पर थे. सिध्दार्थ को पिछे छोड कर रश्मि अब बिग बौस के 13 कंटेस्टंट्स में अव्वल स्थान पर पहुंच गयी हैं. रश्मि 100 अंकों के साथ चार्ट पर पहले स्थान पर हैं, तो सिद्धार्थ 80.39 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: पारस की इस हरकत पर भड़के फैंस, ट्वीट कर बोला ‘फट्टू’

टेलीविजन सीरियल्स की लोकप्रिय अभिनेत्री दलजीत कौर ने 71.93 अंकों के साथ तिसरा स्थान हासिल किया हैं. तो पारस छाबड़ा 71.64 अंको के साथ चौथे स्थान पर हैं. दलजीत कौर दूसरे सप्ताह में ही बाहर हो गई थीं. लेकिन टेलिविजन की इस लोकप्रिय बहु की पौपुलैरिटी फिर भी बरकरार हैं. पांचवें स्थान पर हैं, बौलीवुड अदाकारा कोएना मित्रा. कोयना ने 69.87 अंक हासिल करके शेफाली बग्गा को पिछे छोड दिया हैं.

बिग बौस की सिजलिंग हौट कंटेस्टंट माहिरा शर्मा 56.49 अंकों के साथ सांतवें स्थान पर हैं. तो, टेलिविजन के लोकप्रिय लेखक सिद्धार्थ डे 52.14 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं. टेलिविजन के दुनिया के सबसे ज्यादा लोकप्रिय हास्य कलाकार और अभिनेता कृष्णा अभिषेक की बहन अभिनेत्री आरती सिंह बिग बौस का सिजन लांच होते वक्त चौथे स्थान पर थी. लेकिन सिजन शुरू होने के बाद अब वह आंठवें स्थान पर पहुंच गई हैं.

ये भी पढ़ें- इंडियन आइडल 11 के सेट पर फिर रो पड़ीं नेहा कक्कड़, लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक

बिग बौस शो लांच होने से पहले और बाद अभी भी शहनाज गिल दसवें स्थान पर ही बनी हुए हैं. लेकिन देवोलिना भट्टाचार्य के लोकप्रियता में काफी गिरावट देखी गई हैं. लौन्च से पहले पाचवें स्थान पर रही देवोलिना अब ग्यारहवे स्थान तक पहुंच गई हैं. पिछले हफ्ते बिग बौस से बाहर हुए अबु मलिक 12वें स्थान पर हैं. तो कश्मीरी मौडल असीम रियाज़ लोकप्रियता में 13 वे स्थान पर हैं.

यह आंकड़े अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित किए गयें हैं. स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक, अश्वनी कौल कहतें हैं, “सलमान खान तो निर्विवाद सुपरस्टार हैं. साथ ही, उनका शो बिग बौस 13 और उनके प्रतियोगी भी काफी लोकप्रिय हैं. शो शुरू होने से पहले हमने मीडिया का विश्लेषण किया.  14 भाषाओं में 600 से अधिक समाचार स्रोतों से डेटा एकत्र किया. इनमें फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, सोशल मीडिया, वायरल खबरें, और डिजिटल प्लेटफौर्म भी शामिल हैं.”

ये भी पढ़ें- 4 साल तक डिप्रेशन में थीं TV की ये हौट एक्ट्रेस, करना चाहती थीं सुसाइड

अश्वनी कौल आगे कहतें हैं, “हमने यह शो लांच होने के बाद भी उनकी रैंकिंग जांची, और उनकी रैंकिंग में भारी बदलाव भी पाया. कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में हमें सहायता करते हैं. जिससे बौलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं”

Bigg Boss 13: पारस की इस हरकत पर भड़के फैंस, ट्वीट कर बोला ‘फट्टू’

बिग बौस सीजन 13 की शुरूआत से ही दर्शकों को लड़ाई झगड़े देखने को मिले और इसका सबसे बड़ा कारण था कि इस सीजन का फिनाले सिर्फ 4 ही हफ्तों में आने वाला है. फिनाले के चलते हर कंटेस्टेंट इसी उम्मीद में लगे हैं कि उन्हें हर हाल में सबको पीछे छोड़ फिनाले तक पहुंचना है. ये बात तो हम सब जानते हैं कि बिग बौस का ऐसा कोई एपिसोड नहीं जाता जब घर में लड़ाई झगड़े देखने को ना मिलें, लेकिन इस बार कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा पर काफी बड़ा बोम्ब गिरा है.

शेफाली ने पूछा पारस से ये सवाल…

दरअसल, बीते एपिसोड में बिग बौस नें सभी घरवालों को एक टास्क दिया था जिसमें कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा को एक पत्रकार की भूमिका निभाने को कहा था और शेफाली को सभी घरवालों के इंटरव्यू लेने थे. इसी दौरान जब बारी पारस छाबड़ा की आई तो शेफाली ने पारस पर कड़े सवालों की बारिश कर दी. जब शेफाली नें पारस से पूछा कि वे लड़कियों के पीछे छिपकर क्यों गेम खेल रहे हैं?

ये भी पढ़ें- इंडियन आइडल 11 के सेट पर फिर रो पड़ीं नेहा कक्कड़, लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक

पारस ने बोला लड़कयों के बारे में ये…

इस सवाल का जवाब देते हुए पारस ने लड़कयों के बारे में काफी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. पारस के ऐसे शब्दों को सुन शेफाली अपना आपा खो बैठीं और पारस के साख जमकर लड़ाई और बहस की. इसी के चलते खुद को सही साबित करने के चक्कर में पारस छाबड़ा को अब लोगों कि खरी खोटी सुनने को मिल रही है. बिग बौस और खुद पारस के फैंस को पारस की ये हरकत काफी बुरी लगी और अब वे सब पारस छाबड़ा को सोशल मीडिया पर काफी भला बुरा बोल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 4 साल तक डिप्रेशन में थीं TV की ये हौट एक्ट्रेस, करना चाहती थीं सुसाइड

करनवीर बोहरा नें किया ये ट्वीट…

बीते दिनों पारस छाबड़ा नें मीडिया को लेकर भी काफी बुरा बोला था और पारस कि इन दोनों हरकतें देख और शेफाली की तारीफ करते हुए खुद टेलिविजन इंडस्ट्री के स्टार करनवीर बोहरा नें एक ट्वीट करते हुए लिखा कि,- “Not impressed with Paras Chabra for demeaning the media in BB13 media shud shunn him away completely. Awesome interview by Shefali Bagga. She didn’t care what the HM’s would think in the house.”

चलिए आपको दिखाते हैं फैंस के गुस्से भरे ट्वीट्स जिन्हें पारस छाबड़ा का बिग बौस के घर में ये बिहेवियर बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है.-

Bigg Boss 13: स्वीमिंग पूल में उतरी घर की हसीनाएं, लड़कों का हुआ ये हाल

बिग बौस सीजन 13 की शुरूआत से ही दर्शकों को लड़ाई झगड़े देखने को मिले और इसका सबसे बड़ा कारण था कि इस सीजन का फिनाले सिर्फ 4 ही हफ्तों में आने वाला है. फिनाले के चलते हर कंटेस्टेंट इसी उम्मीद में लगे हैं कि उन्हें हर हाल में सबको पीछे छोड़ फिनाले तक पहुंचना है. जहां एक तरफ फिनाले तक पहुंचने की दौड़ लगी है वहीं दूसरी तरफ घर के सदस्य अपना मनोरंजन भी करते नजर आए.

स्विमिंग पूल में डुबकियां लगाते दिखाई दिए ये कंटेस्टेंट…

जी हां, बीते दिनों घर के कुछ कंटेस्टेंट बिग बौस के घर में बने स्विमिंग पूल में डुबकियां लगाते दिखाई दिए. इन कंटेस्टेंट में से आरती सिंह, शहनाज गिल, माहिरा शर्मा, सिद्धार्थ डे, पारस छाबड़ा और देवोलीना भट्टाचार्य स्विमिंग पूल में चिल करते नजर आए. थोड़े दिनों पहले जहां माहिरा शर्मा ने शो के अंदर बिकिनी पहनने से इंकार किया था वहीं दर्शकों को माहिरा का स्विमिंग पूल में हौट अवतार देखने को मिला.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: जब सिद्धार्थ डे ने किया आरती सिंह पर ये कमेंट, तो भड़के भाई कृष्णा

कूद पड़े सिद्धार्थ डे और पारस छाबड़ा…

जब बिग बौस के घर की हसीनाओं ने स्विमिंग पूल के अंदर जाने की पहल की तो सिद्धार्थ डे और पारस छाबड़ा इन हसीनाओं को देख खुद को रोक ना पाएं और वे दोनों भी स्विमिंग पूल में कूद पड़े. इसी मौके पर चौका मारते हुए शहनाज गिल ने अपने प्यार पारस छाबड़ा से उन्हें स्विमिंग सिखाने की गुजारिश की और उसी वक्त पारस ने शहनाज का हाथ पकड़ा और फट से उन्हें स्विमिंग सिखाने लगे.

ये भी पढ़ें- अरविन्द अकेला कल्लू की ‘प्रतिबन्ध’ के ट्रेलर को मिला अच्छा रिस्पांस, जानें फिल्म में क्या है खास

शहनाज को स्विमिंग सिखाना पड़ा पारस पर भारी…

पारस छाबड़ा और शहनाज गिल को साथ में स्विमिंग करता देख माहिरा का मुंह बनने में देर ना लगी और पारस को अंदाजा हो गया था कि माहिरा को ये सब बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहे है. जैसे ही पारस ने माहिरा की ओर देखा, उसी वक्त पारस नें शहनाज का हाथ छोड़ दिया और माहिरा की तरफ चल पड़े.

ये भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधीं भोजपुरी एक्ट्रेस सोनालिका, देखें फोटोज

सिद्धार्थ डे और आरती सिंह ने बिताया अच्छा समय…

बता दें, इन सब के बीच सबसे अच्छी बात जो दर्शकों को देखने को मिली वो ये थी कि, बीते नोमिनेशन टास्क में जहां आरती सिंह और सिद्धार्थ डे के बीच जमकर टकरार हुई थी वहीं ये दोनों भी स्विमिंग पूल में अच्छा समय बिताते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘वो मेरी स्टूडेंट है’ में  दिखेगी बिग बौस की ये जोड़ी, देखें फोटोज

Bigg Boss 13: जब सिद्धार्थ डे ने किया आरती सिंह पर ये कमेंट, तो भड़के भाई कृष्णा

बिग बौस का दूसरा नाम ही लड़ाईयां और एंटरटेनमेंट है और इसी के साथ बिग बौस के सीजन 13 में हमें ये लड़ाई झगड़े शुरूआत से ही देखने को मिले लेकिन अब तक ये लड़ाई झगड़े खाने जैसी छोटी-मोटी बातों के लेकर हो रहे थे लेकिन अब मामला गंभीर होता दिखाई दे रहा है. बीते दिनों कंटेस्टेंट सिद्धार्थ डे और आरती सिंह के बीच काफी लड़ाई देखने तो मिली जिसका कारण सिद्धार्थ का आरती के चरित्र के बारे में गलत बोलना था.

सिद्धार्थ डे ने किया आरती सिंह के बारे में ये कमेंट…

ये भी पढ़ें- अरविन्द अकेला कल्लू की ‘प्रतिबन्ध’ के ट्रेलर को मिला अच्छा रिस्पांस, जानें फिल्म में क्या है खास

नोमिनेशन टास्क के चलते जब आरती सिंह को सिद्धार्थ डे को परेशान करना था तो सबसे पहले आरती ने सिद्धार्थ को गुदगुदी करना शुरू किया को सिद्धार्थ ने आरती के बारे में कुछ ऐसा बोल दिया जिसे उन्हें बिल्कुल नहीं बोलना चाहिए था. वो बाच अलग है कि उसके बाद सिद्धार्थ ने आरती से माफी मांगी और कहा कि उनका इरादा बिलकुल भी गलच नहीं था.

जब सिद्धार्थ डे ने आरती सिंह को चरित्रहीन जैसा शब्द बोला तो भड़के कृष्णा अभिषेक…

ये भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधीं भोजपुरी एक्ट्रेस सोनालिका, देखें फोटोज

जब भी किसी लड़की पर कोई बात आती है तो सबसे पहने उस लड़की का भाई उसके साथ खड़ा होता है और ऐसा ही इस बार भी देखने को मिला. जब सिद्धार्थ डे ने आरती सिंह को चरित्रहीन जैसा शब्द बोला तो आरती के भाई कृष्णा अभिषेक ने भी इस पर सवाल उठाए कि सिद्धार्थ ऐसा कैसे बोल सकते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा अभिषेक ने कहा कि,- ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि, सिद्धार्थ डे ऐसा कर रहा है. वह मुझे और मेरे परिवार को अच्छे से जानता है. वह औरतों के साथ ऐसा कैसे कर सकता है.’

सिद्धार्थ डे से इस मुद्दे पर बात जरूर बात करेंगे कृष्णा अभिषेक…

इसी विषय पर कृष्णा अभिषेक ने आगे बताया कि,- ‘सिद्धार्थ डे अपनी फैन फौलोइंग खुद कम कर रहा है. लोग उसको ही गालियां दे रहे हैं. मैं जब भी सिद्धार्थ डे से मिलूगां तो उससे ऐसा करने की वजह जरूर पूछूंगा. आरती मेरी बहन है. मैं सलमान खान के सामने भी सिद्धार्थ डे से इस मुद्दे पर बात करुंगा. सिद्धार्थ डे को इसका जवाब देना ही पड़ेगा.’

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘वो मेरी स्टूडेंट है’ में  दिखेगी बिग बौस की ये जोड़ी, देखें फोटोज

बता दें, कृष्णा अभिषेक द्वारा दिए गए इस इंटरव्यू से साफ पता चल रहा है कि वे सिद्धार्थ डे से काफी नाराज हैं और हो भी क्यों ना अखिर सिद्धार्थ ने कृष्णा की बहन आरती पर जो कमेंट किया था वे बेहद खराब था और उनको ऐसा नहीं बोलना चाहिए था.

फिल्म ‘वो मेरी स्टूडेंट है’ में  दिखेगी बिग बौस की ये जोड़ी, देखें फोटोज

पिछले वर्ष सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो बिग बौस की सबसे चर्चित और विवादित जोड़ी थी अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की. उस समय इन दोनों के रिलेशनशिप में होने की बातें सामने आई थीं, लेकिन शो के बाहर आते ही दोनों ने अपने रिश्ते को टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता बता दिया था. हालांकि लोगों को दोनों की जोड़ी बहुत पसंद आई थी. ऐसे में दोनों सितारों के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है.

जसलीन के पिता केसर मथारू ही हैं डायरेक्टर…

अब जसलीन और अनूप जलोटा की जोड़ी एक बार फिर साथ में नजर आएगी और इस बार इनकी जोड़ी टीवी पर नहीं बल्कि सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी. दोनों फिल्म ‘वो मेरी स्टूडेंट है’ में नजर आएंगे. फिल्म के लेखक और डायरेक्टर जसलीन के पिता केसर मथारू हैं.  फिल्म का मुहूर्त शौट मुंबई में शूट किया गया है जहां अनूप और जसलीन समेत मीडिया भी मौजूद थी.

ये भी पढ़ें- ‘‘जैकलीन आई एम कमिंगः अधेड़ उम्र की साधारण प्रेम कहानी’’

हौट अंदाज में नजर आ रही हैं जसलीन…

 

View this post on Instagram

 

💋💋 😘😘

A post shared by Jasleen Matharu (@jasleenmatharu) on

फिल्म के मुहूर्त शौट से अनूप जलोटा और जसलीन की कई सारी तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें जसलीन एक स्कूल स्टूडेंट के रूप में अपने हौट अंदाज में नजर आ रही है. जसलीन सफेद शर्ट और लाल स्कर्ट में कहर ढा रही थीं जबकि अनूप जलोटा भी यहां काफी अलग लुक में नजर आए. बेहद रंगीली टी-शर्ट, हाथ में बंदूक और गले में AJ की लौकेट, कई चैन, सर पे कैप पहने अनूप एक रैपर के रंग में नजर आए.

ये भी पढ़ें- मायानगरी में मौत

दिवाली से पहले का बड़ा धमाका…

इस कौमेडी फिल्म में अनुप जलोटा सिंगर रैपर बनेंगे और जसलीन उनकी शिष्या. मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में फिल्म के मुहूर्त के समय अनूप जलोटा ने कहा कि,- “पिछले साल, दिवाली के पहले बिग बौस में जाकर एक धमाका किया था और अब ये फिल्म इस दिवाली से पहले का बड़ा धमाका है. जसलीन के साथ मेरे रिश्ते को लेकर लोगों के मन में बहुत सारी गलत धारणाएं हैं इस फिल्म से सब क्लियर हो जाएगा. अनूप जलोटा ने कहा कि मूवी में वो मेरे पास म्यूजिक सीखने आती हैं”.

ये भी पढ़ें- KBC 11: ‘रावण’ से जुडे़ इस सवाल ने यूपी के टीचर को हराया, हुआ लाखों का नुकसान

अपने रिलेशन को लेकर जलसीन ने कहा…

बिग बौस में अनूप जलोटा के संग अपने रिलेशन के बारे में जलसीन ने कहा कि,- “उस समय मजाक में कही गईं बात इतनी बड़ी हो जाएगी मुझे अंदाजा नहीं था. उसी रिश्ते के बारे में फैली गलतफहमियां दूर करने के लिए यह फिल्म बनाई जा रही है”. फिल्म के एक सीन के साथ इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है. फहीम कुरैशी द्वारा निर्मित फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: 4 हफ्तों बाद फिनाले में सलमान के साथ धूम मचाएंगे ये भोजपुरी सुपरस्टार

Bigg Boss 13: 4 हफ्तों बाद फिनाले में सलमान के साथ धूम मचाएंगे ये भोजपुरी सुपरस्टार

टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टी.आर.पी गेन करने वाला कलर्स टी.वी का रीएलिटी शो बिग बौस के सीजन 13 में अब मामला गंभीर होता दिखाई दे रहा है. वैसे तो बिग बौस के हर सीजन में औडियंस को कुछ ना कुछ नया और अनोखा को देखने को मिलता ही है लेकिन इस सीजन के ट्विस्ट ने कंटेस्टेंटस को हिला कर रख दिया है. दरअसल बिग बौस सीजन 13 में इस बार सबसे बड़ा ट्विस्ट ये है कि औडियंस को इस बार फिनाले सिर्फ 4 ही हफ्तों में देखने को मिल जाएगा. इसी ट्विस्ट के साथ घरवालों के बीच फिनाले तक पहुंचने की रेस शुरू हो चुकी है.

खेसारी लाल यादव लेंगे एंट्री…

ये भी पढ़ें- रानू मंडल: रेलवे स्टेशन से बौलीवुड

सभी कंटेस्टेंटस खुद को फिनाले तक पहुंचाने के लिए जोर शोर से मेहनत कर रहे हैं. फिनाले में अब कुछ ही दिन बाकी हैं और इसी के साथ उन सितारों के नाम भी सामने आने लगे हैं जो फिनाले में औडियंस को नजर आने वाले हैं. इन सब के बीच एक बहुच बड़ा नाम सामने आया जो इस बार बिग बौस सीजन 13 के फिनाले में एंट्री लेंगे. आप सब को ये जानकर बेहद खुशी होगी कि इस बार फिनाले में भोजपुरी एंजस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एंट्री लेंगे और दर्शकों को एंटरटेन करेंगे.

सलमान खान के साथ करेंगे स्टेज शेयर…

 

View this post on Instagram

 

#iifa2019

A post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on

खबरों की मानें को खेसारी लाल यादव को इससे पहने बिग बौस सीजन 13 का कंटेस्टेंट बनने का औफर दिया गया था जिसे उन्होनें अपने बिजी स्कैड्यूल की वजह से ठुकरा दिया था. अब खबरें कुछ ऐसी हैं कि खेसारी लाल यादव बिग बौस सीजन 13 के फिनाले यानी 25 अक्टूबर को सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करते दिखाई देंगे, इन सब खबरों के बीच ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की खेसारी लाल यादव के आते ही दर्शकों को शो में जबरदस्त भोजपुरी तड़का देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: ‘टिकट टू फिनाले’ पाने के लिए की

बता दें, खेसारी लाल यादव नें अभी तक इस बात पर कोई बयान नहीं दिया है. अब देखने वाली बात ये होगी की बिग बौस सीजन 13 के फिनाले में खेसारी लाल यादव किस तरह औडियंस को एंटरटेन करने नजर आने वाले हैं.

Bigg Boss 13: ‘टिकट टू फिनाले’ पाने के लिए की कंटेस्टेंटस ने पार की सारी हदें, देखें वीडियो

बिग बौस का दूसरा नाम ही लड़ाईयां और एंटरटेनमेंट है और इसी के साथ बिग बौस के सीजन 13 में हमें ये लड़ाई झगड़े शुरूआत से ही देखने को मिले लेकिन अब तक ये लड़ाई झगड़े खाने जैसी छोटी-मोटी बातों के लेकर हो रहे थे लेकिन अब मामला गंभीर होता दिखाई दे रहा है. वैसे तो बिग बौस के हर सीजन में औडियंस को कुछ ना कुछ नया और अनोखा को देखने को मिलता ही है लेकिन इस सीजन के ट्विस्ट ने कंटेस्टेंट को हिला कर रख दिया है.

किसको मिलेगा ‘टिकट टू फिनाले’

दरअसल बिग बौस सीजन 13 में इस बार सबसे बड़ा ट्विस्ट ये है कि औडियंस को इस बार फिनाले सिर्फ 4 ही हफ्तों में देखने को मिल जाएगा. इसी ट्विस्ट के साथ घरवालों के बीच फिनाले तक पहुंचने की रेस शुरू हो चुकी है. सभी कंटेस्टेंट ‘टिकट टू फिनाले’ को पाने के लिए सर से ऐड़ी तक को जोर लगा रहे हैं और ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि किसको मिलता है ‘टिकट टू फिनाले’ और कौन होगा घर से बेघर.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: शो से बाहर होते ही कोएना ने सुनाई

सिद्धार्थ शुक्ला ने देबोलीना पर कसा ताना…

बीते एपिसोड के शुरूआत में सिद्धार्थ शुक्ला, देवोलीना भट्टाचार्जी को टास्क में उनकी मदद ना करने पर ताना मारते दिखाई देते हैं और उनकी बात सुन देवोलीना रो पड़ती हैं और शांत होने के बाद वे सिद्धार्थ को काफी खरी खोटी सुनाती हैं. इसके चलते सिद्धार्थ देवोलीना को शांत करने के कोशिश करते नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें- महारानी बनीं भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे, फोटोज

रोटियों को लेकर रश्मि और असीम के बीच तू तू मैं मैं…

इतना ही नहीं बल्कि रोटियों को लेकर रश्मि देसाई और असीम रियाज के बीच भी तू तू मैं मैं होती दिखाई दी. असीम का गुस्सा रश्मि बिल्कुल सहन ना कर पाईं और उनके भी सबर का बांध टूट गया. रश्मि ने भी असीम को खूब खरी खोटी सुनाईं और इस लड़ाई के बाद रश्मि खूब रोईं. इन सब के बाद जहां एक तरफ देवोलीना रश्मि को चुप करवाने के कोशिश कर रही थीं वहीं दूसरी तरफ बाकी घरवाले असीम के गुस्से को शांत करते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें- दुल्हन बनीं सपना चौधरी, फोटोज से उड़ाए फैंस के होश

बिग बौस ने दिया टौस फैक्टरी टास्क…

एपिसोड में बिग बौस ने घरवालों को टौस फैक्टरी का टास्क दिया जिसमें दोनों टीमों को बिग बौस के हुक्म अनुसार सोफ्ट टौय बनाने थे और जो टीम इस टास्क को बिग बौस के दिए समय अनुसार पूरा कर लेगा वही टीम इस टास्क की विनर रहेगी. इस टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा को बिग बौस ने जज बनने का हुक्म दिया और ये चैक करने के लिए बोला कि किस टीम के सोफ्ट टौयज सही हैं और किस टीम के नहीं.

बता दें, आज के एपिसोड में दोनों जज यानी सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा बताएंगे कि टौस फैक्टरी टास्क में कौन सी टीम विनर रहेंगी. जैसे जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है वैसे वैसे सभी कंटेस्टेंट के दिलों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: शो से बाहर हो जाएंगी ये 2 स्ट्रांग

Bigg Boss 13: शो से बाहर होते ही कोएना ने सुनाई सलमान को खरी-खोटी

टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टी.आर.पी गेन करने वाला कलर्स टी.वी का रीएलिटी शो बिग बौस का सीजन 13 इन दिनों काफी सुर्खियों में है. दरअसल ऐसा हर बार देखने को मिलता है कि बिग बौस के घर में लड़ाई झगडे और एंटरटेनमेंट का तड़का लगता ही रहता है लेकिन इस बार सीजन की शुरूआत से ही घरवालों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहां. बिग बौस सीजन 13 की शुरूआत से ही घरवालों ने अपने असली रूप दिखाने शुरू कर दिए थे.

कोएना मित्रा को है सलमान से शिकायत…

हाल ही में बिग बौस के घर से दो सदस्य बाहर निकल हए थे जिनके नाम हैं दलजीत कौर और कौएना मित्रा. लेकिन खबरों की मानें तो कंटेस्टेंट कोएना मित्रा को सलमान खान ने कुछ शिकायतें रह गई हैं जिसे वे शो से बाहर आ कर सबको बता रही हैं. कोएना ने बताया कि सलमाल खान शुरू से ही उनके खिलाफ रहे हैं और वीकेंड के वार में उन्हें कुछ बोलने का मौका नहीं दिया जाता था.

 

View this post on Instagram

 

Sofia Maria Hayat Message For #bigboss13 & Unfair Eviction Of #koenamitra

A post shared by Team Koena Mitra (@koenaofficial) on

ये भी पढ़ें- महारानी बनीं भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे, फोटोज देखकर फैन्स ने किए ये कमेंट्स

मुझे नहीं मिला बोलने का मौका- कोएना मित्रा

एक एंटरव्यू के दौरान कोएना ने इस बात का विस्तार से खुलासा करते हुए कहा कि,- “पहले वीकेंड के वार में मुझे लगा कि सलमान मुझसे दूरी बनाकर रखना चाहते थे. जब सिद्धार्थ डे ने मेरे खिलाफ बातें करना शुरु की और झूठ बोला तो मैं लगातार अपना प्वाइंट रखने की कोशिश करती रही लेकिन सलमान ने मुझे मेरी बात रखने का मौका नहीं दिया. उनके मेरे खिलाफ ऐसे बिहेवियर से मैं काफी दुखी हुई थी, मुझे लगा कि वो एकतरफा व्यवहार कर रहे हैं.”

सलमान ने की शेहनाज को बचाने की कोशिश…

कोएना मित्रा ने इसी बारे में आगे बात करते हुए बताया कि,- दूसरे वीकेंड में जब शेहनाज ने मेरी नकल उतारी तो सलमान ने उसे ये कहकर बचाने की कोशिश की कि लोगों को ये सब पसंद आ रहा है, लेकिन जब मैं शो से बाहर आई तब मुझे पता लगा कि सच्चाई आखिर है क्या. लोगों को ये सब बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. हर कोई शेहनाज को खरी-खोटी सुना रहा है और पूछ रहा है कि वो सेलेब कैसे हुई जब उसने कुछ काम नहीं किया है. शेहनाज को बिग बौस 13 से पहले कोई भी नहीं जानता था. जब मैं घर से बाहर आई तो मुझे पता चला कि लोग सलमान खान के बारे में यही कह रहे हैं कि वे बार बार शेहनाज की साइड ले कर उसे बचा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘‘खुद को ग्लोबली स्थापित करना है’’- नीतू चंद्रा

 

View this post on Instagram

 

I request you all please support #koenamitra #bigboss13 #bollywood #mumbai #actress #model

A post shared by Team Koena Mitra (@koenaofficial) on

क्या होगा भाईजान का रिएक्शन…

बता दें, दलजीत कौर और कोएना मित्रा एक साथ बिग बौस के घर से बारह हुए थे लेकिन जहां एक तरफ कोएना मित्रा नें सलमान खान के खिलाफ इतना कुछ कह दिया है वहीं दूसरी तरफ दलजीत कौर ने अब तक कोई सफाई नहीं दी है. अब देखने वाली बात ये होगी कि कोएना के इस बयान पर भाईजान कैसे रिएक्ट करेंगे.

ये भी पढ़ें- मैथिली भाषा की फिल्म ‘लव यू दुल्हिन’ की आखिर क्यों

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें