बिग बौस का दूसरा नाम ही लड़ाईयां और एंटरटेनमेंट है और इसी के साथ बिग बौस के सीजन 13 में हमें ये लड़ाई झगड़े शुरूआत से ही देखने को मिले लेकिन अब तक ये लड़ाई झगड़े खाने जैसी छोटी-मोटी बातों के लेकर हो रहे थे लेकिन अब मामला गंभीर होता दिखाई दे रहा है. वैसे तो बिग बौस के हर सीजन में औडियंस को कुछ ना कुछ नया और अनोखा को देखने को मिलता ही है लेकिन इस सीजन के ट्विस्ट ने कंटेस्टेंट को हिला कर रख दिया है.

किसको मिलेगा ‘टिकट टू फिनाले’...

दरअसल बिग बौस सीजन 13 में इस बार सबसे बड़ा ट्विस्ट ये है कि औडियंस को इस बार फिनाले सिर्फ 4 ही हफ्तों में देखने को मिल जाएगा. इसी ट्विस्ट के साथ घरवालों के बीच फिनाले तक पहुंचने की रेस शुरू हो चुकी है. सभी कंटेस्टेंट ‘टिकट टू फिनाले’ को पाने के लिए सर से ऐड़ी तक को जोर लगा रहे हैं और ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि किसको मिलता है ‘टिकट टू फिनाले’ और कौन होगा घर से बेघर.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: शो से बाहर होते ही कोएना ने सुनाई

सिद्धार्थ शुक्ला ने देबोलीना पर कसा ताना...

 

View this post on Instagram

 

Task mein unhe save na karne par @devoleena se roothe @realsidharthshukla! Dekhiye inki yeh anban aaj raat 10:30 baje. Anytime on @voot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 #BiggBoss #SalmanKhan

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...