‘बिग बौस 13’ के घर में मचा घमासान, लेकिन ‘मालकिन’ अमीषा हैं जिम में बिजी

बौलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल इन दिनों कलर्स टी.वी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस सीजन 13 से जुड़ी हुई हैं. बीते दिनों अमीषा ने बिग बौस के घर में सलमान खान और घरवालों के साथ काफी अच्छा समय बिताया था. ऐसा देखने में आया है कि अमीषा इस बार घर की मालकिन की भूमिका निभा रही हैं और समय समय पर वे घरवालों का हाल चाल पूंछने व घरवालों पर अपना हुक्म चलाने आ जाती हैं. लेकिन इस समय जहां एक तरफ बिग बौस के घर में कंटेस्टेंट के बीच गरमा-गरमी का माहौल बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ घर की मालकिन अमीषा इन सब से बेखबर जिम में पसीना बहाने में लगी हुई हैं.

बीज़ी स्कैड्यूल से टाइम निकाल कर दे रही हैं बौडी पर ध्यान…

 

View this post on Instagram

 

Pull downs 💖💖💖🌈🌈🌈💪🏾💪🏾🤛🏻🤛🏻🤙🏻🤙🏻 @klinton81 @unitedstrength

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9) on

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने साड़ी में शेयर की अपनी ऐसी फोटो, सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

काफी समय से अमीषा पटेल बिग बौस में घरवालों से रूबरू नहीं हो पा रहीं और इसका कारण हैं उनका फिटनेस फ्रीक होना. इन दिनों अमीषा काफी जोश से जिम में एक्सरसाइज़ करती दिखाई दे रहीं हैं. अमीषा अपने बीज़ी स्कैड्यूल से टाइम निकाल कर अपनी बौडी पर ध्यान दे रहीं हैं.

इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की फोटोज और वीडियोज…

 

View this post on Instagram

 

Warm ups 💖💖💖

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9) on

बीते दिनों अमीषा ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ फोटोज शेयर की थी जिससे इस बात का खुलासा हो गया था कि वे इन दिनों बिना कुछ सोचे समझे लगकर अपनी बौडी पर ध्यान दे रही हैं. इन फोटोज में अमीषा हेवी वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. फोटोज के साथ साथ उन्होनें एक्सरसाइज़ करते हुए अपनी कुछ वीडियो भी शेयर की जिसमें वे अपने जिम कोच के साथ वर्कआउट कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- बौलीवुड एक्ट्रेसेस को मात देने के लिए तैयार हैं बिग

नए ही रूप में आएंगी नजर…

 

View this post on Instagram

 

Another day .. another gym session .. push ups 💪🏾💪🏾 .. @klinton81 @unitedstrength 💖🌈

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9) on

इन वीडियोज को देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वे अपने कोच की बात और तरीके काफी अच्छे से अपना रही हैं. वे अपने कोच के कहने के अनुसार ही सारी एक्सरसाइज़ कर रही हैं. इन वीडियोज के देख ऐसा लग रही है कि अगली बार बिग बौस में रह रहे घरवालों को अमीषा का एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने ब्लैक बिकिनी में दिखाया

बता दें, अमीषा पटेल ने कई सुपरहिट फिल्में की हैं जैसे कि ‘कहो ना… प्यार है’, ‘गदर-एक प्रेम कथा’, ‘भूल भुलैया’, आदि. और इतना ही नहीं अमीषा पटेल ने अपनी बहतरीन एक्टिंग के चलते कई अवार्डस भी जीते हैं जिन अवार्डस में से एक नाम ‘फिल्मफेयर स्पेशन परफोर्मेंस अवार्ड’ है. अब देखना ये होगा कि कब बिग बौस 13 की मालकिन दोबारा घर में नजर आएंगी.

बिग बौस के इस विनर को अपने स्टाइल की वजह से मिल चुके हैं कई अवार्डस, देखें लुक्स

छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर्स में से एक गौतम गुलाटी अपनी एक्टिंग और लुक्स को लेकर फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. गौतम ने साल 2014 में "स्टाइलिश मेल इन ए रिएलिटी शो" और 2015 में "मोस्ट स्टाइलिश मेल इन ए रिएलिटी सीरीज़" का खिताब जीता था. गौतम गुलाटी के बारे में ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि उनके लुक्स के चर्चे लड़कियों में काफी पौपुलर है. तो आज हम आपको बताएंगे गौतम गुलाटी के कुछ ऐसे लुक्स जिसे देख आप उनहें फौलो करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.

गौतम गुलाटी का फंकी लुक…

 

View this post on Instagram

 

Back in Bay wearing my bespoke #customDust from @styledbygg9 #customeverything #london #canada #customjackets #dubai #fashion

A post shared by (@welcometogauthamcity) on

आज के जमाने में हर कोई अपने कपड़ों से लेकर हेयरस्टाइल तक फंकी दिखना चाहता है. तो अगर आपको भी है फंकी दिखने का शौंक तो जरूर ट्राय करें गौतम का ये फंकी लुक. इस लुक में गौतम ने डार्क ब्लू कलर की जींस के साथ ब्लैक कलर की टी-शर्ट और उसके ऊपर कार्गो प्रिंटेड जैकेट पहनी हुई है. इस लुक में वे काफी डैशिंग नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में किसी से कम नहीं बिग बौस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा, देखे फोटोज

गौतम गुलाटी का फिल्मफेयर लुक…

 

View this post on Instagram

 

#Repost @filmfare with @get_repost ・・・ @welcometogauthamcity looked Uber cool at the #TAATG2019 last night. Outfit: @bharat_reshma

A post shared by (@welcometogauthamcity) on

आजकल हर कोई अपने लुक्स से सबको इम्प्रेस करना चाहता है और खास तौर पर जब बात फिल्मफेयर फंक्शन की आती है. इस लुक में गौतम ने ब्लैक प्लेन टी-शर्ट के ऊपर ब्राउन कलर का कोट और सेम कलर का ट्राउसर पहना हुआ है. इस लुक के साथ उन्होनें ब्लैक फोर्मल शूज पहने हुए हैं जो काफी सूट कर रहे हैं. आप भी गौतम का ये लुक अपने किसी भी फंक्शन में ट्राय कर सबको इम्प्रेस कर सकते हैं.

फाइन लुक…

 

View this post on Instagram

 

Wearing @amishilondon Photography @yosscinematic

A post shared by (@welcometogauthamcity) on

इस फाइन लुक में गौतम ने व्हाइट कलर की प्लेन टी-शर्ट के ऊपर ब्लैक लौंग जैकेट और साथ ही लाइट ब्लू कलर की जींस पहनी हुई है. इस लुक में गौतम काफी स्मार्ट लग रहे हैं तो अगर आप चाहते हैं गौतम जैसे स्मार्ट दिखना तो जरूर ट्राय करें ये लुक.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल: हर तरह की पार्टीज के लिए परफेक्ट

कैसुअल लुक…

 

View this post on Instagram

 

Love kids❤️ Wearing my Dusted Red Velvet Soon on www.StyledByGG.com @styledbygg9 Quality matters✌

A post shared by (@welcometogauthamcity) on

इस कैसुअल लुक में गौतम गुलाटी ने ब्लू फेडिड जींस के साथ ब्लैक प्लेन टी-शर्ट और उसके ऊपर उन्होनें रेड चैक प्रिंटेड शर्ट पहनी हुई है. इस लुक के साथ उन्होनें ब्लैक बूट पहन रखे हैं जो काफी सूट कर रहे हैं. गौतम का ये लुक आप अपनी डेली रूटीन में कैरी कर सकते हैं और साथ ही ये लुक आप अपने कौलेज में भी ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में ट्राय करें सिद्धार्थ मल्होत्रा के ये लुक्स

बता दें, गौतम गुलाटी कलर्स टी.वी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस सीजन 8 के विनर रह चुके हैं. गौतम छोटे पर्दे के साथ साथ बड़े पर्दे पर भी अपनी अदाकारी दिखा चुके हैं. उन्होनें टी.वी. सीरियल्स, रिएलिटी शो के साथ कई फिल्में भी की है.

फैशन के मामले में किसी से कम नहीं बिग बौस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा, देखे फोटोज

एम.टी.वी स्प्लिट्सविला फेम पारस छाबड़ा इस दिनों बिग बौस के घर में सबको खूब एंटरटेन कर रहे हैं. पारस एक एक्टर होने के साथ साथ एक बहतरीन मौडल भी हैं. देखते ही देखते पारस ने खुद की इतनी जबरदस्त फैन फौलोविंग हासिल कर ली है और इस फैन फौलोविंग का एकमात्र कारण है उनके लुक्स. पारस छाबड़ा मौडल होने की वजह से काफी ट्रेंडी हैं और अपने लुक्स के मामले में काफी पौपुलर भी. तो आज हम आपके दिखाएंगे पारस छाबड़ा के कुछ लक्स जिसे देख आप ट्राय करने पर मजबूर हो जाएंगे.

ब्लैक चैक लुक…

पारस छाबड़ा का ये लुक काफी ट्रेंडी है. चैक के ट्रेंड ने आज भी लोगों के दिलों में अपनी अलग ही जगह बनाई हुई है तो अगर आप भी हैं चैक पहनने के शौकीन तो जरूर ट्राय करें पारस छाबड़ा का ये ब्लैक चैक लुक. इस लुक में पारस ने व्हाइट राउंड नैक टी शर्ट के ऊपर ब्लैक चैक ब्लेजर और सेम डिजाइन का ही ट्राउसर पहना हुआ है.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल: हर तरह की पार्टीज के लिए परफेक्ट हैं मनीष पौल के ये लुक्स

कैसुअल लुक…

पारस छाबड़ा ने अपने इस कैसुअल लुक में ग्रीन कलर की टी शर्ट और साथ ही ब्लू ‘rugged’ जींस पहनी हुई है. पारस का ये लुक काफी कूल दिखाई दे रहे हैं तो अगर आप भी चाहता हैं सबसे कूल दिखना तो जरूर ट्राय करें ये लुक अपने कौलेज या इंस्टीट्यूट में और करें इस लुक से अपनी क्रश को इम्प्रेस.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में ट्राय करें सिद्धार्थ मल्होत्रा के ये लुक्स

लाइनिंग शर्ट…

आजकल लाइनिंग शर्ट काफी ट्रेंड में है और इसी ट्रेड को फौलो करते हुए पारस छाबड़ा ने अपना एक लुक शेयर किया है जिसमें वे वाकई एक मौडल नजर आ रहे हैं. इस लुक में पारस ने यैल्लो और ब्लैक लाइनिंग वाली शर्ट और उसके साथ ब्लू ‘rugged’ जींस पहनी हुई है. आप भी पारस छाबड़ा का ये लुक ट्राय कर किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं.

फंकी लुक…

आज के जमाने में हर कोई अपने कपड़ों से लेकर हेयरस्टाइल तक फंकी दिखना चाहता है. तो अगर आपको भी है फंकी दिखने का शौंक तो जरूर ट्राय करें पारस छाबड़ा का ये फंकी लुक. इस लुक में पारस ने व्हाइट प्लेन टी शर्ट के ऊपर ब्लैक एंड व्हाइट चैक जैकेट और सेम डिजाइन का जोगर पहना हुआ है. इस लुक में पारस काफी फंकी और कूल दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 55 की उम्र में भी कम नहीं हुआ गोविंदा का स्टाइल,

बता दें, पारस छाबड़ा इस दिनों बिग बौस सीजन 13 में दिखाई दे रहे हैं. पारस ने इंडस्ट्री में आने की शुरूआत 2012 में स्प्लिट्सविला सीजन 5 से की थी और पारस उस शो के विनर भी रहे थे. उसके बाद पारस ने बौलीवुड में फिल्म ‘मिडसमर मिडनाइट मुंबई’ से डेब्यू किया था. फिर उन्होने कई सीरियल्स में अपनी भूमिका निभाई.

आखिर क्यों बिग बौस की इस कंटेस्टेंट ने शेयर की ऐसी फोटोज

कलर्स टी.वी. के सबसे पौपुलर शो बिग बौस सीजन 11 फेम अर्शी खान इन दिनों काफी चर्चा मे हैं. अर्शी खान खान को सोशल मीडिया क्वीन भी कहा जाता है क्योंकि वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अर्शी कमाल की अदाकारा होने के साथ साथ एक बहतरीन मौडल भी रह चुकी हैं. वे शुरू से ही अपने बोल्ड और हौट अवतार के कारण जानी जाती थीं लेकिन इन दिनों उन्होनें अपने बोल्ड किरदार को छोड़ कर सिंपल किरदार अपना लिया है.

भारतीय महिला अंदाज…

 

View this post on Instagram

 

THE GOAL ISNT MONEY. THE GOAL IS LIVING YOUR LIFE ON UR TERMS. #dadasaheb #dadasahebphalkeaward #arshikhan LOVE U AWAAM

A post shared by ARSHI KHAN BEGUM SAHIBA (@arshikofficial) on

दरअसल बीते दिनों अर्शी खान ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ ऐसी फोटोज शेयर की थी जिसमें वे काफी सिंपल और अच्छी दिख रही थीं. इस फोटोज में अर्शी ने अपना बोल्ड अंदाज ना दिखा कर एक भारतीय महिला का अंदाज दिखाया. आखिर क्या वजह रही होगी जो अर्शी खान ने अपना हौट अंदाज दर्शकों को ना दिखाया जिसका उनके फैंस बेसबरी से इंतजार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- पहले से और ज्यादा हौट हो गई हैं सपना चौधरी, देखें लेटेस्ट Photos

इंडियन आउटफिट में आईं नजर…

 

View this post on Instagram

 

“Meri shakhsiyat kya hai agar tum ye jaan logay…. Apni auqaat ko phir tum pehchaan logay… Mujh say dushmani k liye chahiye ek alagsa hunar… Us kay qaabil nahi ho tum ye jaan logay….!!! #arshikhan🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🥀🥀🥀🥀🥀🥀🌹🌹🌹🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎉🎉🎉🎉🎉🎉♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥🎊🎊🎊🎊🎊🎊🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥 #arshikofficial #arshikhan

A post shared by ARSHI KHAN BEGUM SAHIBA (@arshikofficial) on

हैरान कर देने वाली बात ये भी है कि अर्शी खान अपनी इन फोटोज में भी काफी सुंदर लग रही हैं. इन फोटोज में अर्शी ने इंडियन आउटफिट पहने हैं जबकि पहले वे सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट में ही नजर आया करती थीं. पर चाहे इंडियन आउटफिट हों या वेस्टर्न आउटफिट अर्शी के फैंस उनके हर अंदाज को खूब प्यार देते हैं. इन फोटोज पर भी उनके फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- विवादों के बीच श्वेता तिवारी की बेटी ने शेयर की बोल्ड

फैंस के दिलों में आया सवाल…

 

View this post on Instagram

 

🙏🏻🕉🙏🏻 *|| या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: ||* 1. *माँ शैलपुत्री* *मां शैलपुत्री पर्वतों के राजा हिमालय की पुत्री हैं। नवरात्र का पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित होता है। मां शैलपुत्री अखंड सौभाग्य देनेवाली माता हैं। कार्य सिद्धि और सफलता के लिए मां के इस स्वरूप का पूजन किया जाता है। भगवान की साधना में हमारा मन पर्वत की तरह अडिग रहे, इसी भाव के साथ नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है।* *•||नवरात्री||•* की *” हार्दिक शुभकामनाएं !!!* *माता रानी अपनी कृपादृष्टि आप पर हमेशा बनाये रखें!!* #arshikhan🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🥀🥀🥀🥀🥀🥀🌹🌹🌹🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎉🎉🎉🎉🎉🎉♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥🎊🎊🎊🎊🎊🎊🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥 @sneha_gogoi_eiluza

A post shared by ARSHI KHAN BEGUM SAHIBA (@arshikofficial) on

अर्शी खान जो कि अपने हौट और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती थीं, उनका अब एक ऐसा रूप देखने को मिला है जिसने फैंस के दिलों में एक सवाल पैदा कर दिया कि आखिर अर्शी खान की क्या मजबूरी रही होगी जो उन्होनें ऐसी फोटोज शेयर की. अर्शी खान के हौट अंदाज की दुनिया काफी दिवानी है और हर कोई उनको उसी अंदाज में देखना पसंद करता है. लेकिन इतना तो तय है कि अर्शी अपने पर रूप में किसी का भी दिल जीत सकती हैं.

बता दें, अर्शी खान कुछ समय पहले कांग्रेस पार्टी का हिस्सा भी बनी थीं लेकिन अपनी प्रोफेशनल लाइफ और बिजी स्कैड्यूल के चलते उनको पार्टी छोड़नी पड़ी.

ये भी पढ़ें- दिशा पटानी को मिला एकता कपूर का सहारा

अपने लुक्स से सभी एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ेगी BIGG BOSS 12 की ये कंटेस्टेंट, देखें फोटोज

कलर्स टी.वी के सबसे पौपुलर शो बिग बौस में आना नए कलाकारों के करियर के लिए काफी दिलचस्प मोड़ रहता है. इस शो के जरिए कई कलाकारों ने अपने करियर की शुरूआत की है, और उन्ही कलाकारों में से एक नाम है सबा खान. सबा ने इंडिया के सबसे बड़े रीएलिटी शो में से एक शो बिग बौस सीजन 12 में अपनी बहन सोमी खान के साथ एंट्री मारी थी और इस शो से निकलने के बाद सबा को टेलिविजन इंजस्ट्री में काम करने का काफी अच्छा मौका मिला. अपने सिंपल अंदाज से सबका दिल जीतने वाली सबा खान इन दिनों काफी ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं.

सबा खान का ग्लैमरस लुक…

 

View this post on Instagram

 

Just be you 💓 . . Outfit – @sassy_chalet

A post shared by Saba Khan (@sabakhan_ks) on

ये भी पढ़ें- असहज करने वाले किरदार निभाना चाहते हैं सिद्धार्थ बोडके

दरअसल सबा खान अपने औफिशियल इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और इसी के साथ वे अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सबा ने अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिससे की वे फैंस के बीच चर्चा में आ गई हैं. उनका ग्लैमरस लुक देख कर फैंस काफी हैरान रह गए और हैरानी के साथ-साथ उनके फैंस को उनका ऐसा लुक काफी पसंद भी आया है.

बाकी एक्ट्रेसेस को पीछे छोडेंगी सबा…

 

View this post on Instagram

 

Dare to live the life you have always wanted ⭐️ . . 📸 – @karan_jinwal . 📷 edited by @ayan_david_

A post shared by Saba Khan (@sabakhan_ks) on

ये भी पढ़ें- ‘चंद्रमुखी चौटाला’ ने दिखाया अपना बोल्ड अवतार, समुंदर

ऐसा देखने से लग रहा है कि सबा खान बहुत ही जल्द कामयाबी के शिखर पर चड़ जाएंगी. सबा की एंक्टिंग ने तो लोगों का दिल जीता ही था पर अब वे अपने लुक से बाकी एक्ट्रेसेस को पीछे छोडने की तैय्यारी में लगी हुई हैं. बिग बौस सीजन 12 के बाद अब वे अपने ग्लैमरस अवतार में लोगों को नजर आ रही हैं. सबा के फैंस भी उनकी ऐसी फोटोज पर जमकर लाइक्स बरसा रहे हैं और लाइक्स के साथ-साथ उनकी तारीफ में प्यार भरे कमेंट्स भी कर रहे हैं.

बिग बौस से पहले रिसेप्शनिस्ट थीं सबा खान…

बता दें, सबा खान ने एक्टिंग करियर की शुरूआत सीरियल द्वारकाधीश – भगवान श्रीकृष्ण के दूसरे सीजन से कर रही हैं. बिग बौस सीजन 12 में आने से पहले सबा एक होटल में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थीं और देखा जाए तो बिग बौस ने उनके करियर को काफी अच्छे मोड़ पर ला कर खड़ा कर दिया है.

ये भी पढ़ें- पंगेबाज कंगना की बदजबानी

स्वीमिंग पूल के पास बिकिनी पहने दिखाई दीं ‘किन्नर बहू’, देखे फोटोज

जी टी.वी. के फेमस सीरियल ‘छोटी बहू’ में राधिका का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और इसी के साथ वे अपने फैंस को अपने से जुड़ी ताजा खबरें और अप्डेट्स देती रहती हैं. जहां एक तरफ रुबीना दिलाइक ने सीरियल ‘छोटी बहू’ में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था तो अब वहीं उन्होनें अपने बोल्ड लुक्स और अदाओं से फैंस को पागल कर दिया हैं. वैसे तो रुबीना अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फोटोज शेयर करती ही रहती हैं लेकिन हाल ही में उनका एक बोल्ड फोटोशूट सामने आया है जिसने फैंस के दिलो में हलचल पैदा कर दी है.

कलरफुल बिकिनी पहनी दिखीं रुबीना…

अपने इस नए फोटोशूट में रुबीना दिलाइक एक कलरफुल बिकिनी पहनी दिखाई दे रही हैं. ऐसा पहली बार नही हुआ जब रुबीना अपने इस बिकिनी अंदाज में नज़र आई हों, इससे पहले भी कई बार रुबीना ने बिकिनी पहने फोटोज शेयर की है और अपने इस कातीलाना अंदाज और अदाओं से फैंस को पागल किया है.

ये भी पढ़ें- हौलीवुड की ‘वंडर वुमन’ के साथ काम करेगा ये बौलीवुड हीरो

 

View this post on Instagram

 

Enough of monsoons……….. I Need some Sun time now 😎 . . . . #bikinigirls #summer #love #pool #poolside #rubinadilaik

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

आग की तरह वायरल होती है फोटोज…

रुबीना दिलाइक ने अपने इस लुक के साथ सन शेड्स भी लगाए हुए है जिसमें वे काफी अच्छी दिख रही हैं. रुबीना का ये बोल्ड अवतार फैंस को बहुत कम ही देखने को मिलता है लेकिन जब भी वे ऐसे अंदाज में फोटोज शेयर करती हैं तो उनके फैंस उनकी फोटो वायरल करने में ज़रा भी देर नही करते. जी हां, रुबीना दिलाइक की फोटोज आग की तरह वायरल होती है और हर तरफ से उनके फैंस उनकी तारीफ करने में जुट जाते हैं. रुबीना की हर फोटो को उनके फैंस काफी प्यार देते हैं और जमकर कमेंट्स की बरसात कर देते हैं.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी का ऐसा डांस देख फैंस बोले वन्स-मोर,

 

View this post on Instagram

 

🖤

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

बता दें, इन दिनों रुबीना दिलाइक कलर्स टी.वी. के सीरियल ‘शक्ति- अस्तित्व के एहसास की’ में सौम्या का किरदार निभाती दिखाई दे रही हैं. इससे पहले भी रुबीना ने कई डेली-सोप्स किए हैं जैसे कि, ‘देवों के देव… महादेव’, ‘पुनर विवाह- एक नई उम्मीद’, आदि. इसी के साथ रुबीना ने टेलीविजन के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बौस’ सीजन 12 में भी भाग लिया था और दर्शको को एंटरटेन किया था.

ये भी पढ़ें- मेकअप रुम में इस गाने पर झूमती दिखीं हिना खान, देखें

नेहा कक्कड़ के एक्स बौयफ्रेंड ने किया ‘बिग बौस’ में आने से इंकार, जाने क्यों

कलर्स टी.वी. के सबसे बड़े रियलिटी शो “बिग बौस” का सीजन 13 जल्द ही दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहा है. हर बार की तरह बौलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे. खबरें कुछ ऐसी हैं कि ‘बिग बौस’ सीजन 13 सितम्बर महीने के आखिर में छोटे पर्दे पर लौंच किया जाएगा. इसी बीच ‘बिग बौस सीजन 13’ के कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आए जिनमें से चंकी पांडे, राजपाल यादव, माहिका शर्मा और मुग्धा गोडसे जैसे कलाकारो शामिल है. बीते दिनों खबर आई थी कि नेहा कक्कड़ के एक्स बौयफ्रेंड और बौलीवुड अभिनेता हिमांश कोहली भी इस शो में नजर आने वाले हैं.

‘बिग बौस सीजन 13’ में आने से किया इंकार

खबरो की माने तो हिमांश कोहली ने ‘बिग बौस सीजन 13’ का हिस्सा बनने से साफ मना कर दिया है. हिमांश ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि, ‘मुझे ये शो बेहद पसंद है, यह काफी अच्छा कौन्सेप्ट है और जिस तरह से भाईजान यानी कि सलमान खान इस शो को होस्ट करते है और लोगों को एंटरटेन करते है, मुझे उनका ये अंदाज बहुत अच्छा लगता है, लेकिन फिलहाल मैं अपनी बाकि चीज़ों पर ज्यादा फोकस कर रहा हूं और उसी के चलते मैं अभी बिग बौस का हिस्सा नहीं बन सकता पर मैं आगे इसके बारे में जरूर सोचूंगा.’

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों जेन्टस टौयलेट घुसीं आयुष्मान की ‘ड्रीम गर्ल’, पढ़ें पूरी खबर

फैंस का तोड़ा दिल

 

View this post on Instagram

 

Delhi Monsoon ❤️ Photographer: @vinaysharmaofficiaal #HimanshKohli #NewDelhi #Monsoon ☔️😍

A post shared by Himansh Kohli (@kohlihimansh) on

जहां एक तरफ दर्शक बिग बौस सीजन 13 में हिमांश कोहली के आने का इंतजार कर थे तो वहीं उन्होंने इस शो में आने से इंकार कर अपने फैंस का दिल तोड़ दिया है. हिमांश के फैंस उनको इस शो में शायद इसलिए भी देखना चाहते थे क्यूंकि उन्हे एसा लग रहा था कि इस शो के जरिए घर के अंदर उनके निजी जिंदगी को लेकर कई राज़ खुलेंगे. हिमांश ने इस शो के लेकर कहा कि, ‘मुझे ये शो काफी शानदार लगता है लेकिन उस चीज की आदत खराब है जोकि आपका समय ज्यादा जाया करती है. यही वजह है कि मैं इसे रेगुलर फौलो नहीं करता हूं.’

बता दें, कुछ समय पहले ही सिंगिंग क्वीन नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली के ब्रेक-अप की खबरों ने उनको फैंस को निराश कर दिया था. वहीं नेहा ने हिमांश के ऊपर धोखाधड़ी करने का इल्जाम भी लगाया था और उसके बाद फैंस के रिएक्शन को देख नेहा ने हिमांश को भला-बुरा कहने से साफ मना कर दिया था.

Written By: Karan Manchanda

ये भी पढ़ें- आखिर कैसे बदहाली का शिकार हुआ बौलीवुड का ये

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें