‘‘फास्ट एंड फ्यूरियस 7’’ और ‘‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’’ जैसी अंतरराष्ट्रीय ख्याति और औस्कर पुरस्कृत फिल्में करने के बाद अब बौलीवुड एक्टर अली फजल हौलीवुड फिल्म ‘‘डेथ औन द नाइल’’ में नजर आएंगे. फिल्म ‘‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’’ में अली फजल ने विश्व प्रसिद्ध ब्रिटिश अदाकारा जूडी डिंच के साथ अभिनय किया था, तो वहीं वह अपकमिंग हौलीवुड फिल्म ‘‘डेथ औन द नाइल’’ में ‘वंडर वुमन’ के रोल से मशहूर हुई अदाकारा गैल गैडोट के साथ मुख्य किरदार में नजर आएंगे.

34 साल की गैल गैडोट मूलत इजरायली एक्ट्रेस, मौडल, गायक, मार्शल आर्ट एक्सपर्ट है, जो कि दो साल तक ‘इजरायली डिफेंस फोर्स’ में कोम्बाट प्रशिक्षक के रूप में कार्य कर चुकी हैं. उन्होंने सबसे पहले 2009 में ‘फास्ट एंड फ्यूरिस’ में अभिनय किया था, जिसकी सातवीं सीरीज में अली फजल ने अभिनय किया. अब तक वह 15 फिल्में कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- युवराज सिंह की एक्स भाभी ने दिखाया बोल्ड अवतार

केनेथ ब्रानघ निर्देशित फिल्म ‘‘डेथ औन द नाएल’’, मशहूर ब्रिटिश लेखक अगाथा क्रिस्टी के मशहूर उपन्यास ‘‘डेथ औन द नाइल‘ का आधुनिक एडप्टेशन है. निर्देशक केनेथ ब्रानघ इससे पहले ‘थोर सीरीज’, ‘हैमलेट’,‘ऐज यू लाइक इट’,‘मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस’ सहित कई बेहद लोकप्रिय व सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.

अगाथा क्रिस्टी के उपन्यास ‘‘डेथ औन द नाइल’’ की कहानी इजिप्ट की नील नदी में एक क्रूज शिप पर होने वाले कुछ रहस्यमय घटनाक्रमों, हत्या और उसके बाद उसकी जांच की है. जैसे जैसे जांच आगे बढ़ती है, वैसे वैसे कई लोग शक के दायरे में आते हैं. पर अचानक एक के दायरे में आने वाले कुछ लोगों की मौत के साथ रहस्य और अधिक गहरा जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...